Kinemaster Me Video Kaise Banaye | KineMaster Tutorial for beginners – in Hindi

पोस्ट के Tital से आपको पता चल ही गया होगा। कि आप इस आर्टिकल में क्या सीखने वाले हो। आप सोच रहे होंगे कि यह तो सभी को पता है। कि Kinemaster Me Video Kaise Banaye मैं आपको बता दूं कि, जो तरीका मैंने इस पोस्ट में काइन मास्टर से वीडियो एडिटिंग करने के विषय में बताया है। 

kinemaster video editor
शायद ही आप पहले से उस तरीके के बारे में जानते होंगे। मेरा Guaranty अगर आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते हो तो आपको Kinemaster Video Editing से Realited कुछ नया सीखने को जरूर मिलेगा। 
 
अगर आप Biggneer हो और Kinemaster के बारे में कुछ भी नहीं पाता है। तो आप इस पोस्ट को कंटिन्यू लास्ट तक जरूर पढ़ना या फिर अगर आपको काइन मास्टर से वीडियो एडिटिंग के बारे में कुछ पता है। तो आप इस Content Of Table का इस्तेमाल करके जो भी जानकारी आपको नहीं है। वह टॉपिक आप पढ़ सकते हो।
 
आइए सबसे पहले जानते हैं। कि Kinemaster क्या है? और उसके बाद जानेंगे कि Kinemaster Me Video Kaise Banaye?
 

Kinemaster क्या है। | What is Kinemaster

Kinemaster एक वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है। जो Android User और iPhone User के लिए Apps Store और Play Store दोनों पर इसका एप्लीकेशन उपलब्ध है। 
 
Kinemaster अपने एप्लीकेशन के अंदर कंप्यूटर और लैपटॉप के जैसा वीडियो एडिटिंग करने का फीचर्स यूजर को प्रोवाइड करता है। जिसका यूज़ करके यूज़र Professional तरह का वीडियो एडिटिंग कर सकता है। 
 
Kinemaster अपने एप्लीकेशन को बहुत ही Simple और Easy तरह से डिजाइन किया है। जिससे Biggneer भी बहुत ही प्रोफेशनल तरह से वीडियो एडिटिंग कर सकता है। अगर इसके लोकप्रियता की बात करें तो प्ले स्टोर पर 5 मिलियन लोगों के द्वारा 4.2 की रेटिंग और 100 मिलियन प्लस लोगों ने इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रखा है। 
 
तो आप इसी बात से इसके लोकप्रियता के बारे में पता लगा सकते हो। कि कितने आदमी इसे पसंद करते हैं। शायद आप भी करते होंगे।
 
क्योंकि आज के टाइम में जितने भी YouTuber या फिर Video Editor हैं। उन सभी को काइन मास्टर के बारे में तो जरूर पता होगा। क्योंकि वीडियो एडिटिंग का नाम आते ही सभी के मन में काइन मास्टर का नाम तो जरूर आता है। 
 
अगर किसी के पास लैपटॉप या PC है। तो वह पीसी या लैपटॉप से दूसरे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके Video Editing कर लेते हैं। लेकिन आज भी इंडिया में 87% व्यक्ति है। जो अपने मोबाइल से ही वीडियो एडिटिंग करते हैं। और वह भी प्रोफेशनल तरह से।

Video Editing मोबाइल में करें या लैपटॉप में,

अगर आपके पास टाइम है। तो आप लैपटॉप या PC से वीडियो एडिटिंग कर सकते हो। क्योंकि आप तो जानते ही हो। कहां लैपटॉप और कहाँ  मोबाइल, अगर आपके पास टाइम है। तो आप लैपटॉप से बहुत ही प्रोफेशनल तरह से वीडियो एडिटिंग कर सकते हो।
 
लेकिन अगर आपके पास उतना टाइम नही है। और आप जल्दी चाहते हो कि एक प्रोफेशनल तरह का वीडियो एडिटिंग हो जाए। तो आप मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आप लैपटॉप या पीसी के मुकाबले बहुत ही जल्द वीडियो एडिटिंग करके एक्सपोर्ट कर सकते हो। 
 
हां स्टार्टिंग में आपको थोड़ा टाइम लग सकता है। लेकिन आप लगातार मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करोगे तो इससे आप बहुत ही जल्दी वीडियो एडिटिंग कर पाओगे।
 
तो आइए बिना टाइम बर्बाद कर जानते हैं। कि Kinemaster Me Video Kaise Banaye
 

Kinemaster Me Video Kaise Banaye

अगर आप बिना Watermark वाला Kinemaster App डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप इस डाउनलोड बटन पर क्लिक करके वो Kinemaster डाउनलोड कर सकते हो। इस 
 
Kinemaster App में आपको किसी भी तरह का कोई प्रॉब्लम नहीं होगा। ना ही वीडियो एडिटिंग करने में, और ना ही वीडियो को एक्सपोर्ट करने में, तो आप इस काइन मास्टर को डाउनलोड कर लेना।
Kinemaster App डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके ओपन कर लेना। नीचे Create का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करना। New Projects पर क्लिक करना। अलग-अलग वीडियो एडिटिंग के लिए अलग-अलग Ratio दिया जाएगा। Ratio Select करना। 
 
आपके मोबाइल में जितना भी फोटो वीडियो होगा। सभी आपके सामने ओपन होगा। आप जिस जिस वीडियो यह फोटो को एडिटिंग करना चाहते हो। सेलेक्ट करना एण्ड आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा।

Video में Color Grading कैसे करें।

वीडियो में Color Grading करने के लिए वीडियो टाइमलाइन पर क्लिक करना। Right साइड में Filter और Adjustment का ऑप्शन मिलेगा। आप इन दोनों से वीडियो में कलर ग्रेडिंग बहुत ही अच्छी तरह से कर सकते हो। फिल्टर से आपको बने बनाए कलर ग्रेडिंग मिल जाता है। 
 
जस्ट आपको फिल्टर पर क्लिक करके जो भी कलर आपको अच्छा लगता है। उस कलर को आप सेलेक्ट कर सकते हो। और एडजस्टमेंट पर क्लिक करके आप अपनी वीडियो के हिसाब से कलर को अच्छी तरह से एडजस्टमेंट कर सकते हो।
 

Kinemaster Me Voice Editing Kaise Kare

कलर ग्रेडिंग करने के बाद वीडियो में वॉइस एडिटिंग की बात आती है जिससे वीडियो काफी ज्यादा Professional और Interesting बनता है। तो वॉइस एडिटिंग करने के लिए काइन मास्टर में बहुत सारा फीचर्स दिया गया है जिसे आप इस इमेज में देख सकते हो।

राइट साइड में आप देख सकते हो यह सभी फीचर्स Voice को Attractive और Professional बनाने के लिए दिया गया है। आइए इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।
 
MIXER – वीडियो में अगर आपका वॉइस कम है। तो ज्यादा कर सकते हो। और ज्यादा है। तो कम कर सकते हो। और इसके साथ ही Mixer का इस्तेमाल करके आप अपने वॉइस को पतला और अट्रैक्टिव भी बना सकते हो।
 
VOLUME – अगर आपके वीडियो में कहीं पर ज्यादा वॉइस है। तो कहीं पर कम है। तो आप इस Volume का इस्तेमाल करके अपने वीडियो के वॉइस को सही तरह से एडजस्टमेंट कर सकते हो। 
 
EQ – इसका इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो के वॉइस में एको इफेक्ट लगा सकते हो जिससे आप एक बार बोलोगे तो इसमें पाँच या छ: बार सुनाई देगा। तो आप इसका इस्तेमाल करके अपने वॉइस को बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते हो।
 
REVERB – यह फीचर्स भी EQ के ही तरह है। लेकिन इसमें थोड़ा सा अलग है। अगर आप अपने वीडियो में Reverb ऐड करते हो। तो आपकी वीडियो का पूरा ऑडियो Reverb हो जाएगा। जिससे आपकी वीडियो का पूरा ऑडियो आपके एक बार बोलने पर बार-बार वही शब्द सुनाई देगा।
 
VOICE CHANGER – इसका इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो के वॉइस को अलग-अलग आवाज में चेंज कर सकते हो। अगर आपने वीडियो में अपना आवाज हटाकर दूसरे का आवाज लगाना चाहते हो। तो वह आप वॉइस चेंजर के माध्यम से लगा सकते हो।
 
EXTRACT AUDIO – इस Features का इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो से ऑडियो को अलग कर सकते हो। और उसे अपने अनुसार एडिटिंग कर सकते हो। 

Kinemaster Me Video Cut Kaise Kare

Audio Editing करने के बाद वीडियो में कट लगाना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि वीडियो में हो सकता है। कोई ना कोई पाठ गलत हो। या उससे आप तो लोगों को दिखाना नहीं चाहते तो उसमें आपको कट लगाना पड़ेगा ही। तो कट लगाने के लिए आप वीडियो के टाइमलाइन पर क्लिक करना।

Trim / Cut पर क्लिक करना आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस ओपन हो जाएगा। यहां पर आप Trim Left Cut से वीडियो के बाएं साइड वाले भाग को कट कर सकते हो। Trim Right Cut से वीडियो के दाएं साइड वाले भाग को कट कर सकते हो। Split पर क्लिक करके वीडियो के बीच में कट कर सकते हो। 
 
Slipt and Insert Freeze Frames पर क्लिक करके वीडियो के बीच वाले भाग को कट करके वीडियो के बीच में फोटो ऐड कर देगा। तो आप कुछ इस तरह से अपने वीडियो में Cut लगा सकते हो। और इसी तरह से आप ऑडियो को भी कट करके उसे अच्छी तरह से कस्टमाइज कर सकते हो। 

Kinemaster Me Video Kaise Banaye?

अपने वीडियो में अलग से कोई फोटो वीडियो इफेक्ट क्लिप्स ऐड करने के लिए Layer पर क्लिक करना आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा।

MEDIA  यहां से आप अपने मोबाइल में उपस्थित कोई भी वीडियो फोटो को अपने वीडियो में ऐड कर सकते हो। 
 
EFFECT – यहां से आप अपने वीडियो में कोई भी इफेक्ट ऐड कर सकते हो जिससे आपका वीडियो काफी ज्यादा प्रोफेशनल बनेगा।
 
STICKER – यहां से आप अपने वीडियो में किसी भी तरह का स्टीकर डाउनलोड करके ऐड कर सकते हो।
 
TEXT – अगर आपको अपने वीडियो में किसी भी तरह का कोई Text ऐड करना हो। तो वह आप पर इस पर क्लिक करके किसी भी तरह का Text Add कर सकते हो।
 
HANDWRITING – इस पर क्लिक करके आप अपनी वीडियो में किसी भी फोकस चीज को Drow करके हाईलाइट कर सकते हो। 

Video का अगला Clip ऐड कैसे करें।

अगर आप अपने वीडियो के स्टार्टिंग में कोई क्लिप ऐड करना चाहते हो। तो अपने वीडियो के टाइमलाइन पर क्लिक करके स्टार्टिंग में आना और मीडिया के ऑप्शन पर क्लिक करना। उस पर क्लिक करने के बाद आप अपने गैलरी से कोई भी फोटो या वीडियो अपनी वीडियो के स्टार्टिंग में लगा सकते हो।
 
या फिर अगर आप अपनी वीडियो के End में कोई क्लिप ऐड करना चाहते हो। तो टाइमलाइन पर क्लिक करके वीडियो के एंड में जाना और मीडिया पर क्लिक करके कोई भी वीडियो फोटो ऐड कर सकते हो। तो आप कुछ इस तरह से अपने वीडियो के Starting और End में वीडियो का अगला क्लिप ऐड कर सकते हैं।

Video में Transaction Effect कैसे लगाऐ।

वीडियो के मल्टीपल लेयर में Transaction Effect ऐड करने के लिए आप वीडियो के दो लेयर के बीच बने आइकन पर क्लिक करना जैसा आपको इस इमेज में दिखाया जा रहा है।

दोनों लेयर के बीच बने आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Transaction Effect खुलकर आ जाएगा। तो जितने भी आपके Kinemaster के अंदर ट्रांजैक्शन इफ़ेक्ट होगा। 
 
सभी आपको दिखाई देगा। उसमें से आपको जो भी पसंद आए उस पर क्लिक करना। और वह आटोमेटिक ही ऐड हो जाएगा। जिससे आपका वीडियो और भी काफी ज्यादा प्रोफेशनल दिखने लगेगा।
 
इस तरह के बहुत सारे फीचर्स Kinemaster ऐप के अंदर है। जिसका इस्तेमाल करके आप इससे भी और ज्यादा प्रोफेशनल तरह से Video Editing कर सकते हो। इस पोस्ट में आपको यही तक बताने वाला हूं। 
बाकी के अगले पोस्ट में आपको Kinemaster का संपूर्ण जानकारी मिलेगा। जिससे आप काइन मास्टर के विषय में सब कुछ जान सकते हो। तो आप मेरी वेबसाइट को फॉलो जरूर कर लेना। 

Kinemaster Me Video Export Kaise Kare

वीडियो एडिटिंग करने के बाद वीडियो का Export करने के लिए राइट साइड में ऊपर की ओर Aero का निशान आएगा उस पर क्लिक करना। आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा।
 
जितना Regulations आपका मोबाइल सपोर्ट करेगा। उस हिसाब से Regulations आ जाएगा। और Frame Rate को आप 30 या 48 ही रखना। और वीडियो सेव कर लेना। अगर वीडियो Save करने में किसी तरह कोई प्रॉब्लम आता है। 
 
तो आप अपने मोबाइल के डिस्प्ले लाइट को Full कर लेना। और आपका वीडियो आसानी से Export हो जाएगा। यानी कि जब तक वीडियो एक्सपोर्ट ना हो तब तक मोबाइल का डिस्प्ले लाइट बंद होने के लिए नहीं देना।
 
अगर फिर भी Video Exporting में आपको किसी तरह का कोई प्रॉब्लम आ रहा हो। तो इस पोस्ट के नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना मैं आपके अनुसार इस पर भी एक आर्टिकल लेकर आ जाऊंगा। जिसमें मैं Kinemaster से रिलेटेड सभी प्रॉब्लम को सॉल्व करके बताऊंगा। 

FAQ - Kinemaster Me Video Kaise Banaye?

Ques – काइन मास्टर से वीडियो एडिटिंग कैसे करें?
Ans – अपने मोबाइल में काइन मास्टर ऐप को ओपन करना। न्यू प्रोजेक्ट पर क्लिक करना। अपने वीडियो के अनुसार Ratio सेलेक्ट करना। जो भी Video Editing करना चाहते हो। 
 
वीडियो ऐड करना। और काइन मास्टर में दिए गए सभी फीचर्स का इस्तेमाल करके आप  कैन मास्टर से प्रोफेशनल तरह का वीडियो एडिट कर सकते हो। और उसे अपने मोबाइल में एक्सपोर्ट कर सकते हो।
 
Ques – काइन मास्टर को कैसे चलाया जाता है?
Ans – Kinemaster को मोबाइल में चलाने के लिए प्ले स्टोर से या गूगल से काइन मास्टर एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल करना और ओपन करना 
 
Kinemaster में दिए गए सभी फीचर्स का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल में काइन मास्टर एप्लीकेशन को यूज कर सकते हो। और इससे वीडियो एडिटिंग बहुत ही प्रोफेशनल तरह से कर सकते हो।
 
Ques – वीडियो कैसे बनाया जाता है?
Ans – काइन मास्टर में वीडियो बनाने के लिए अपना वीडियो फोटो सेलेक्ट करना। उससे आप अपने अनुसार Kinemaster में दिए गए फीचर्स का इस्तेमाल करके अपने वीडियो या अपने फोटो को बहुत ही अच्छी तरह से एडिटिंग करके एक प्रोफेशन तरह का वीडियो क्रिएट कर सकते हो। और उसे अपनी गैलरी में Export करके सेव कर सकते हो।
 
Ques – Kinemaster Me Photo Se Video Kaise Banaye 
Ans – अपने मोबाइल में Kinemaster को ओपन करना न्यू प्रोजेक्ट पर क्लिक करके Ratio सेलेक्ट करना और आप जिस जिस फोटो का वीडियो बनाना चाहते हो उस फोटो को सेलेक्ट करना। उसमें आप जो भी ट्रांजैक्शन इफेक्ट लगाना चाहते हो। उसे ऐड करना जो भी Music ऐड करना चाहते हो। 
 
अपने मन पसंद का म्यूजिक ऐड कर लेना। फोटो में कलर ग्रेडिंग करना अगर आपको लगे कि वीडियो Ready है। तो आप एक्सपोर्ट पर क्लिक करके वीडियो को अपने मोबाइल में सेव कर सकते हो। इस तरह से आप काइन मास्टर में फोटो से वीडियो बना सकते हो।
 
Ques – Kinemaster Me Video Cut Kaise Kare
Ans – वीडियो में कट आउट लगाने के लिए वीडियो के टाइमलाइन पर क्लिक करना Cut/Spite का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करना एंड Split पर क्लिक करना आपके वीडियो के बीच में कट आउट लग जाएगा। तो आप कुछ इस तरह से अपने वीडियो में कटआउट लगा सकते हो।
 
Ques – Kinemaster Video Editing Beckground 
Ans – काइन मास्टर में किसी भी वीडियो का Beckground Remove करने के लिए किसी भी तरह का कोई बैकग्राउंड इमेज या कोई वीडियो सेलेक्ट करना। Layer पर क्लिक करना। वहां से जिस वीडियो का बैकग्राउंड आप रिमूव करना चाहते हैं। उस वीडियो को सेलेक्ट करना 
 
सेलेक्ट किए गए वीडियो पर टाइप करना Chroma Key का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करना क्रोमा की को इनेबल करना वीडियो का बैकग्राउंड ऑटोमेटिक ही रिमूव हो जाएगा। लेकिन हूॅ, वीडियो के बैकग्राउंड में ग्रीन स्क्रीन का होना बहुत जरूरी है।
 
Ques – Kinemaster Video Effects Free Download 
Ans – Kinemaster में किसी भी इफेक्ट को आप फ्री में ही डाउनलोड कर सकते हो। इसमें आपको किसी भी तरह का कोई रुपया देने की जरूरत नहीं पड़ती है। जस्ट आप Kinemaster के Store में जाना वहां पर बहुत सारे इफेक्ट आपको मिल जाएंगे। 
 
तो वहां से आप किसी भी Effect को Free में डाउनलोड कर सकते हो। और उसे अपनी वीडियो में ऐड कर के Professional तरह का वीडियो एडिटिंग कर सकते हो।
 

Consultation

उम्मीद करता हूं। कि आपको यह आर्टिकल Kinemaster Me Video Kaise Banaye? काफी ज्यादा हेल्प लगा होगा। और आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर आर्टिकल हेल्प लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर देना।
 
ताकि वह भी आपके ही तरह जान सके कि Kinemaster Me Video Kaise Banaye? और इस आर्टिकल से रिलेटेड आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल यह सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें

Leave a Comment