मैं मंजेश तांती Tranding Tech का Author and Founder हूं। पढ़ाई की बात करें। तो मैंने पिछले वर्ष 2020 में 12th कंप्लीट किया था। और अगर मेरे रहन-सहन की बात करें। तो मैं बिहार राज्य के सहरसा जिले में स्थित एक छोटे से गांव से ब्लॉग करता हूं।
मेरे Blogging करने का Resion?
मुझे Technology से रिलेटेड इन सभी Category में बहुत ही ज्यादा गहरी नॉलेज हैं। जैसे की –
* ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए।,
* मोबाइल / फोन रिलेटेड कोई भी समस्या,
* यूट्यूब चैनल से रिलेटेड किसी भी तरह का प्रॉब्लम,
* ब्लॉगिंग से रिलेटेड प्रॉब्लम,
* किसी भी एप्लीकेशन को सही तरह से Use कैसे करें।
* मोबाइल बैंक से रिलेटेड प्रॉब्लम इत्यादि और भी बहुत कुछ जिसे मैं आप लोगों को बहुत ही अच्छी तरह से समझा सकता हूं। और इन सभी से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम को फिक्स कर सकता हूं।
बट यह सभी कुछ मैं आपको फ्री में सीखना चाहता हूं। और इसके लिए मैंने दो प्लेटफार्म को चुना है। पहला तो जहां पर आप यह पढ़ रहे हो। Blogging और दूसरा YouTube इन दोनों प्लेटफार्म पर मैं आपको फ्री में इन सभी से रिलेटेड प्रॉब्लम को फिक्स करना सिखाता हूं। तो आप इन दोनों प्लेटफार्म विजिट करके आप हमारा वीडियो और पोस्ट पढ़ कर अपने किसी भी प्रॉब्लम को फिक्स कर सकते हो।
आप मुझे Support क्यो करेंगे।
अगर आपको हमारे वेबसाइट पर उपस्थित पोस्ट को पढ़कर थोड़ी सी भी नॉलेज मिलती हैं। तो आप हमें फॉलो जरूर कर लेना। ताकि जब भी मैं अपनी वेबसाइट पर न्यू पोस्ट अपलोड करू। उसका नोटिफिकेशन आपके पास जाए और उसे आप पढ़ पाए।
ऊपर मैंने जिस भी कैटेगरी के बारे में जिक्र किया है। अगर उस से रिलेटेड आपके पास कोई भी प्रॉब्लम है। और उसका सॉल्यूशन जानना चाहते हों। तो आप मुझे किसी भी पोस्ट के नीचे कमेंट कर सकते हैं।
मैं आपके कमेंट के अनुसार पोस्ट पब्लिक करने की पूरी कोशिश करूंगा धन्यवाद।