Diwali Photo Editing बात दिवाली की ही नहीं हैं। दोस्तों जब भी कोई त्यौहार आने वाला होता है तो त्यौहार आने से पहले ही उसे त्यौहार के मुताबिक हम लोग अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी फोटो को अच्छी तरीके से एडिटिंग करके अपलोड करते हैं।
फॉर एग्जांपल अगर दिवाली का त्यौहार आने वाला होता है तो Diwali Photo Editing करके इंस्टाग्राम फेसबुक पर स्टोरी के रूप में शेयर करते हैं। छठ पूजा आने वाला होते हैं। तो छठ पूजा के अनुरूप फोटो एडिटिंग करके अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं।
और यह शायद आप भी करते होंगे। तो आइए जानते हैं। इस पोस्ट के अंदर Top 5 Apps for Diwali Photo Editing दिवाली फोटो एडिटिंग के लिए 5 सबसे बेहतरीन एप्स जो आपकी फोटो में चार चांद लगा देगा।
Top 5 Apps for Diwali Photo Editing
5. Happy Diwali Photo Frame
इस एप्लीकेशन के अंदर आपको बहुत सारे हैप्पी दिवाली फोटो फ्रेम मिल जाएंगे। जिसका उपयोग करके आप अपने फोटो को बहुत ही अच्छे अच्छे दिवाली फ्रेम में सजा करके अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो।
और यह बहुत ही ज्यादा आकर्षक लगेगा। और इस एप्लीकेशन के अंदर आप सिर्फ एक क्लिक में अपने फोटो को अच्छे फ्रेम में सजा सकते हो क्योंकी इसमें पहले से बने बनाया फ्रेम आता है। जिसमें सिर्फ आपको अपना फोटो एड करना है। और आपका फोटो तैयार।
4. Festival Poster Maker, Diwali
अगर आप किसी त्योहार के लिए फोटो एडिटिंग करके सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हो तो शायद इस एप्लीकेशन से बेहतर आपको कोई एप्लीकेशन नहीं मिलेगा इस एप्लीकेशन में आपको प्रत्येक त्यौहार के लिए फोटो और वीडियो टेंप्लेट मिलेगा। जिसका उपयोग करके आप अच्छी तरह का फोटो डिजाइन कर सकते हो।
GB WhatsApp क्या है। GB WhatsApp Use करें। या नहीं? – Hindi Me
मौबाईल से India Post Payment Bank में खाता कैसे खोले। – पूरी जानकारी हिन्दी में,
- फेस्टिवल के लिए फोटो डिजाइन करना।
- दिवाली के लिए फोटो डिजाइन करना।
- छठ पूजा के लिए फोटो बनाना।
- Logo डिजाइन करना।
- बर्थडे के लिए फोटो बनाना
3. PicsArt
इस एप्लीकेशन के बारे में शायद आप पहले से ही जानते होंगे क्योंकि यह एप्लीकेशन बहुत ही ज्यादा प्रचलित है। फोटो एडिटिंग के लिए। देखा जाए तो यह एप्लीकेशन Diwali Photo Editing के लिए नंबर 1 पर आता है। इसलिए इस एप्लीकेशन के अंदर आप दिवाली ही नहीं बल्कि किसी भी त्यौहार के लिए अपनी फोटो को किसी भी तरह से एडिटिंग कर सकते हो। वह भी हाई क्वालिटी में
Picart में इतना सारा featurs है।
अब चाहे आपको अपनी फोटो में कलर ग्रेडिंग करना हो या फिर अनवांटेड पार्ट को रिमूव करना हो अपना कपड़े चेंज करना हो
अपना बैकग्राउंड रिमूव करना हो अपनी फोटो में कुछ ऐड करना हो यह सभी कुछ आप फ्री में कर सकते हो। यह एप्लीकेशन एंड्राइड और आईफोन यूजर दोनों के लिए ही ऐप स्टोर और प्लेस्टोर पर फ्री में उपलब्ध है।
दिवाली फोटो एडिटिंग करने के लिए जो फीचर्स आपको तीन चार एप्लीकेशन को use करने के बाद मिलेगा वह सभी फीचर्स आपको इस एक एप्लीकेशन के अंदर मिल जाएगा। क्योंकि मेरे हिसाब से किसी भी टाइप के फोटो का एडिटिंग करने के लिए Picsart एप्लीकेशन के अंदर ऐसा कोई भी फीचर्स ना हो कि इसके अंदर मौजूद न हो।
अब सरल भाषा में कहे तो जो काम आप 10 एप्लीकेशन का उपयोग करके कर सकते हो वह काम आप पर इस एक एप्लीकेशन का उपयोग करके कर सकते हो।
2. Snapseed
यह गूगल का हीं फोटो एडिटिंग ऐप है। जिसके अंदर आप अपनी फोटो को अच्छी तरह से एडजस्टमेंट कर सकते हो
जैसे की फोटो में कलर ग्रेडिंग करना हो फोटो में लाइटिंग ऐड करना हो फोटो को Enhance करना हो फोटो को फुल एचडी में कन्वर्ट करना हो इसके लिए आपका Snapseed एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हो और अपनी फोटो को बेहतर बना सकते हो।
1. Remini
इस एप्लीकेशन का उपयोग करके आप अपने Low Quality या फिर पुराने फोटो को हाई क्वालिटी में कन्वर्ट कर सकते हो। जब आप अपने फोटो को किसी भी एप्लीकेशन में एडिटिंग करते हो। तो उसका क्वालिटी थोड़ा बहुत low हो जाता है।
तो लास्ट में आप अपने फोटो का क्वालिटी बढ़ाने के लिए आप Remini एप्लीकेशन के अंदर अपने फोटो डाल करके उसकी क्वालिटी Enhance कर सकते हो। इसीलिए Remini एप्लीकेशन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है अपने फोटो का क्वालिटी इंक्रीज करने के लिए।
तो यह था Diwali Photo Editing के लिए सबसे बेस्ट एप्स इन 5 apps का उपयोग करके आप दिवाली के लिए बहुत ही अच्छी तरह से अपनी फोटो को एडिटिंग कर सकते हो और उसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके लाइक कमेंट पा सकते हो।
Diwali Photo Editing के टिप्स और ट्रिक
- दिवाली फोटो एडिटिंग करने के लिए सबसे पहले आप PicsArt एप्लीकेशन का उपयोग करके अपने फोटो को अच्छी तरह से एडिटिंग कर लो। जैसे फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना, फोटो का कपड़ा चेंज करना और फोटो का चेहरा साफ करना इत्यादि करने के बाद फोटो को एक्सपोर्ट कर लो।
- अब फोटो को दिवाली फोटो एडिटिंग करने के लिए हैप्पी दिवाली फोटो फ्रेम एप की मदद से आप अपने अनुसार अपने फोटो में दिवाली वाला फ्रेम ऐड कर लो। जैसे लगे कि आपका फोटो दिवाली के लिए कुछ इस प्रकार से तैयार हैं।
- अब फोटो में थोड़ा वोट लाइटिंग होने के लिए आप Snapseed एप्लीकेशन का उपयोग करके अपने फोटो में अच्छी लाइटिंग दे दो इससे आपका फोटो कॉपी ज्यादा यूनिक और क्लियर दिखाई देगा ऐसा लगा कि अपने किसी पीसी या Laptop का उपयोग करके अपने फोटो को एडिटिंग किया है।
- फोटो बनने के बाद लास्ट में प्रेमी एप्लीकेशन का उपयोग करके अपने फोटो को अच्छे लेवल में अनाउंस कर लो जिससे आपका फोटो काफी ज्यादा हाई क्वालिटी में दिखने लगेगा।
अब इतना सब कुछ करने के बाद आप अपनी फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हो और तब देखना आपके फोटो पर कितना ज्यादा लाइक और कमेंट्स और कितना ज्यादा आपका फोटो वायरल होता है।
क्यों है। Diwali Photo Editing जरूरी।
दिवाली के शुभ अवसर पर फोटो एडिटिंग करना इसलिए जरूरी है। क्योंकि जब आप दिवाली आने वाले टाइम में अपनी फोटो को अच्छी तरह से एडिटिंग करके अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हो तो
आपका फ्रेंड आपके रिलेटिव आपको देख देख कर अपने फोटो को भी आपके जैसा बनना चाहेगा। और एक तरह का यह एक Wishs हो सकता है। कि दिवाली आने से पहले आप Photo Editing करके सोशल मीडिया के जरिए आप अपने फ्रेंड्स अपने दोस्त को विश कर रहे हो।
C.T.R. क्या है! जाने| और अपने Adsense Account को Deceble होने से बचाऐ।
FAQ – Top 5 Apps for Diwali Photo Editing
प्रश्न – दीपावली की शुभकामनाएं कैसे बनाते हैं?
उत्तर – दीपावली की शुभकामनाएं आप इस Happy Diwali Photo Editing एप्लीकेशन का उपयोग करके बना सकते हो। जस्ट यहां पर आपको अपनी एक फोटो अपलोड करना है। और दिवाली की शुभकामनाएं वाली फोटो तैयार हो जाएगी।
प्रश्न मैं दिवाली के लिए फोटो कैसे क्लिक करूं?
उत्तर – दिवाली रात्रि में होता है। इसलिए रात्रि में फोटो शूट करने के लिए आप अपने मोबाइल में नाइट मोड पर कैमरा को ऑन करे। और हो सके तो किसी ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें।
जो आपके मोबाइल को हिलने ना दे अब एक्स्पोज़र को ऑन करके अपने आप को फोकस करके फोकस लॉक कर ले। और अपना फोटो क्लिक करें। इस प्रकार आप दिवाली के लिए एक अच्छी तरह का फोटो शूट कर सकते हो।
Conclusion
इस पोस्ट में मैंने आपको Top 5 Apps for Diwali Photo Editing के बारे में बताया है। जिसका उपयोग करके आप अपनी फोटो को बहुत ही अच्छी तरीके से एडिटिंग करके अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हो। और इस एप्लीकेशन के माध्यम से सिर्फ आप दिवाली का ही फोटो नहीं बल्कि प्रत्येक त्यौहार का फोटो एडिटिंग कर सकते हो।
उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित हुआ होगा। अब इस पोस्ट से रिलेटेड आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है। तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे। मैं आपके सवाल का रिप्लाई देने की पूरा कोशिश करूंगा। इस पोस्ट को पढ़कर कुछ सीखने में अपना कीमती समय देने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।