Blog Post

Free में बिना Ads के YouTube विडियो कैसे देखै। – पूरी जानकारी हिन्दी में,

क्या आप YouTube Video Ads से परेशान हैं। आप नहीं चाहते कि आपके यूट्यूब वीडियो पर किसी भी प्रकार का कोई YouTube Ads आए तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही हैं। इस पोस्ट में मैंने बताया है। कि Free में बिना Ads के YouTube विडियो कैसे देखै। 

इसीलिए अगर आप फ्री में बिना Ads के YouTube Video देखना चाहते हैं। तो आप इस पोस्ट को कंटिन्यू लास्ट तक जरूर पढ़ना एण्ड आप Youtube का कोई भी वीडियो बिना Ads के देख पाएंगे। 

Free में बिना Ads के YouTube विडियो कैसे देखै।

दोस्तों इस दुनिया में जितने भी व्यक्ति हैं। सभी यूट्यूब के बारे में जानते हैं। और सभी यूट्यूब पर वीडियो भी देखते हैं। लेकिन बहुत सारे व्यक्ति हैं। जिन्हें यूट्यूब पर वीडियो देखने में ऐड का सामना करना पड़ता है। एक वीडियो में तीन चार Ads आ जाता है। 
 
जिसके कारण वीडियो देखने में मजा ही नहीं आता। और अगर आप YouTube Prime Membership लेते हैं। तो इसमें आपको प्रति महीना या साल के हिसाब से YouTube को रुपया देना होगा। जो किसी भी तरह के व्यक्ति के लिए पॉसिबल नहीं है। क्योंकि यूट्यूब कोई तीन-चार दिनों के लिए यूज करने का प्लेटफार्म नहीं है। जो कि तीन-चार दिनों के लिए यूट्यूब का Prime Membership लिया और उसके बाद छोड़ दिया।
 

Table of Contents

 
YouTube को हम लाइफ टाइम तक यूज करते हैं। इसीलिए लाइफ टाइम तक YouTube Prime Membership लेना किसी के बस की बात नहीं, क्योंकि एक तो हमें प्रति महीना अपने मोबाइल का रिचार्ज करना होता है और दूसरा यूट्यूब का प्राइम मेंबरशिप के लिए रुपया पे करना, इंपॉसिबल है। 
 
 
तो इसीलिए मैंने सोचा कि क्यों ना Free में बिना Ads के YouTube विडियो कैसे देखै। इसके विषय में आपको कंप्लीट जानकारी दी जाए। ताकि आप भी लाइफ टाइम तक यूट्यूब पर बिना किसी Ads के वीडियो देख सके। और आपके जेब से ₹1 भी ना लगे।
 
तो अगर आप वाकई में बिना किसी ऐड के यूट्यूब वीडियो देखना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ लेना। तो आइए स्टेप बाय जानते हैं कि Free में बिना Ads के YouTube विडियो कैसे देखै।

Ad Free YouTube App Download प्रोसेस।

यहां पर मैंने एक Ad Free YouTube App के बारे में बताया है। जिनसे आप कोई भी Youtube Video बिना किसी Ads के देख सकते हैं। यह एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है। तो इसे आप प्ले स्टोर से तो नहीं, लेकिन गूगल से जरूर डाउनलोड कर सकते हो। या फिर आप इस Download Now पर क्लिक करके अपने मौबाईल में डायरेक्ट ही डाउनलोड कर सकते हो।

आप डायरेक्ट एप्लीकेशन को डाउनलोड करके यूट्यूब वीडियो नही देख सकते हैं। इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन के अंदर भी बहुत कुछ प्रोसेस करना होगा। और उसके बाद ही आप बिना किसी Ads के यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं। इसलिए आप इस आर्टिकल को कंटिन्यू पढ़ना और उसके बाद इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना।

डायरेक्ट एप्लीकेशन से यूट्यूब वीडियो कैसे देखें?

अगर आप एप्लीकेशन को डाउनलोड करके डायरेक्ट वीडियो देखना चाहते हैं। तो आप इस डाउनलोड बटन पर क्लिक करके एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करके वीडियो देख सकते हो 
 
लेकिन यहां पर प्रॉब्लम यह होगा कि वीडियो में तो आपको ऐड नहीं दिखेगा लेकिन जब जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद यूट्यूब वीडियो देखोगे तो एप्लीकेशन में आपको 5 सेकंड का ऐड देखना पड़ेगा और उसके बाद ही आप वीडियो देख सकते हो।
 
लेकिन यहां पर मैंने जिस एप्लीकेशन के बारे में बताया उसमें किसी भी तरह का कहीं पर भी ऐड सो नहीं करेगा। तो बेहतर होगा कि आप डायरेक्ट यूट्यूब वीडियो देखने वाले एप्लीकेशन को छोड़कर आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में यूज़ करें।
 
एप्लीकेशन को Open करने के बाद इसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह से आपके सामने Show होगा।
इस एप्लीकेशन के अंदर आपको बहुत सारा फीचर्स मिल जाता है। जिसकी मदद से आप बहुत सारे सोशल मीडिया पर बिना ऐड के वीडियो देख सकते हैं। लेकिन इस आर्टिकल का टॉपिक है। Free में बिना Ads के YouTube विडियो कैसे देखै। तो इसीलिए यहां पर आपको सिर्फ यूट्यूब के बारे में पता चलेगा। 
 
उपयुक्त इमेज में आपको तीन टाइप के एप्लीकेशन दिखाई दे रहा होगा। तो सबसे पहले आपको भानसेड माइक्रो जी को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना। भान सेट माइक्रो एप्लीकेशन नहीं है। 
 
इसे जब आप अपने फोन में इंस्टॉल करोगे तो यह आपके फोन के बैकग्राउंड में रनिंग करेगा। लेकिन आपको show नहीं करेगा। भानसेड माइक्रो जी का काम है। Ads ब्लॉक करना, इसकी मदद से आप किसी भी Socal Media प्लेटफार्म का Ads ब्लॉक कर सकते हो।
 
अब आपको यूट्यूब भानसेड पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना। इंस्टॉल होने के बाद आपके फोन के होम स्क्रीन पर यूट्यूब भानसेड एप्लीकेशन शो करेगा। इसे ओपन करना ओपन करने के बाद इसमें आपको निम्नलिखित पॉप अप दिखाई देगा।
#1. SponcerBlock – बहुत सारे यूट्यूबर अपने वीडियो में किसी भी एप्लीकेशन या किसी ब्रांड का स्पॉन्सर वीडियो ऐड कर लेता तो अगर आप चाहते हैं। कि वह जो स्पॉन्सर अपने वीडियो में किया है। आप उस स्पॉन्सर को ना देखें। तो आप इसे अनेबल जरूर कर ले। 
 
इसे अनेबल करने के बाद किसी भी यूट्यूबर के वीडियो में किया गया स्पॉन्सर आपको नहीं दिखेगा। वीडियो में जहां से स्पॉन्सर वीडियो स्टार्ट होगा। वहां पर जैसे ही आप पहुंचोगे तो ऑटोमेटिक की यह उस स्पॉन्सर पाठ को skip कर देगा।
 
 
 
#2. Return YouTube Dislike – यह फीचर उतना तो खास नहीं है। लेकिन जानकारी के लिए मैं आपको बता देता हूं। कि आप जब इस फीचर्स को इनेबल करते हो तो। इसमें आप जिस भी यूट्यूब वीडियो को डिस लाइक करते हो। और उसके बाद उस वीडियो को लाइक करते हो तो 
 
वह वीडियो लाइक नहीं होगा। वह रिटर्न होके डिसलाइक हो जाएगा अगर आप इस फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हो तो कर सकते हो। बाय डिफॉल्ट मैं इस फीचर्स को डिसएबल करना ही बताऊंगा।
 
इतना सब कुछ करने के बाद आप यूट्यूब भान सेड एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हो। इसमें आप कोई भी वीडियो देखोगे तो किसी प्रकार का नाही पॉपअप ओपन होगा और ना ही ऐड दिखाई देगा। 

इस एप्लीकेशन से आपका डाटा सुरक्षित है या नहीं।

आप सोच रहे होंगे कि एप्लीकेशन तो थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है। तो इससे हमारा डाटा सुरक्षित रहने में प्रॉब्लम हो सकता है। इसके लिए मैं आपको बता देता हूं कि यह एप्लीकेशन आपका ना ही किसी तरह का डाटा स्टोरेज करता है। और ना ही किसी तरह का कोई परमिशन लेता है। 
 
यह एप्लीकेशन बिना किसी परमिशन के आपके मोबाइल में वर्क करता है। आप इस एप्लीकेशन के App info में जाना वहां पर परमिशन का ऑप्शन दिखाई देगा तो उस पर क्लिक करके आप चेक कर सकते हो कि एप्लीकेशन आपके मोबाइल का कोई परमिशन भी ले रहा है। अगर ले रहा है। तो आप इसे डिसएबल कर देना। वैसे मुझे नहीं लगता है। कि यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल का कोई भी परमिशन लेगा।
 

Conclusion

उम्मीद करता हूं। कि आपको यह पोस्ट Free में बिना Ads के YouTube विडियो कैसे देखै। काफी ज्यादा हेल्पफुल लगा होगा। फिर भी अगर इस पोस्ट से रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल यह सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताना। मैं आपके कमेंट का रिप्लाई अवश्य दूंगा। और यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगा हो।
 
और आप यह सोच रहे हैं। कि इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना चाहिए तो आप बेझिझक इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो ताकि आपका दोस्त भी बिना किसी ऐड के यूट्यूब पर कोई भी वीडियो देख सके। यहां तक पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।
 

FAQ - Free में बिना Ads के YouTube विडियो कैसे देखै।

Que :- ऐड के यूट्यूब कैसे देखे ?

Ans :- इसके लिए आप अपने मोबाइल में Youtube Vanced एप्लीकेशन का उपयोग करके बिना किसी एड के यूट्यूब वीडियो देख सकते हो। या फिर Chrome Browsers में एड ब्लॉक एक्सटेंशन का उपयोग करके बिना किसी Ads के यूट्यूब वीडियो आसानी से देख सकते हैं।

Ques :- क्या बिना विज्ञापनों के यूट्यूब देखने का कोई तरीका है?

Ans :- बिना विज्ञापन के यूट्यूब वीडियो देखने का कोई तरीका है। इसमें से पहले तरीका है। आपका YouTube Vanced एप्लीकेशन का Use करके बिना किसी Ads के यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं। और दूसरा तरीका आपको क्रोम ब्राउज़र के अंदर एड ब्लॉक एक्सटेंशन का उपयोग करके बिना किसी Ads के कोई सा भी यूट्यूब वीडियो आसानी से देख सकते हैं।

Ques :- यूट्यूब पर फ्री में वीडियो कैसे देखें?

Ans :- अपने मोबाइल में यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन करें। और उसके अंदर आप कोई सा भी वीडियो यूट्यूब का फ्री देख सकते हों। इसमें कोई पैसा लगता है।

Ques :- 2024 में यूट्यूब विज्ञापनों को कैसे ब्लॉक करें?

Ans :- 2024 में यूट्यूब विज्ञापन को ब्लॉक करने के लिए आपको गूगल क्रोम के अंदर एक एक्सटेंशन उसे करना होगा जिसका नाम है एड ब्लॉक एक्सटेंशन इस अनेबल करने के बाद जब भी आप क्रोम ब्राउज़र के अंदर यूट्यूब वीडियो देखोगे तो उसके अंदर कोई भी ऐड नहीं आएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *