Blog Post

Google Assistant क्या है। और Use कैसे करें। – पूरी जानकारी हिन्दी में,

Google hey, Google Assistant क्या है। और Use कैसे करें। के विषय में इस पोस्ट में मैंने कंप्लीट जानकारी दिया है। जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से Google hey और Google Assistant का Use कर सकते हैं। इसीलिए अगर आप जानना चाहते हैं। कि 

Google Assistant क्या है। और Use कैसे करें। तो इस पोस्ट को आपको Counties लास्ट तक जरुर पढ़ लेना। and आपको पता चल जाएगा। कि Google Assistant क्या है। और Use कैसे करें।
 
दोस्तों आपने कभी ना कभी Google Assistant के विषय में Socal Media प्लेटफॉर्म या अपने दोस्तों से सुना ही होगा। आज इस डिजिटल इंडिया में बहुत सारे लोग Google Assistant का इस्तेमाल Entertainment के लिए करते हैं। 
 
और वहां पर कुछ Person ऐसे भी है। जिसे लिखने के लिए नहीं आता है। तो वह YouTube या Google पर Google Assistant का इस्तेमाल करके कोई चीज Search करता है। या फिर देखता है। इसी कारण आज पूरे वर्ल्ड में टेक्नोलॉजी का विस्तार बहुत ही तेजी से हो रहा है।

आज से कुछ वर्ष पहले की दुनिया ऐसी थी

एक समय था जब लोग इस तरह के टेक्नोलॉजी के बारे में सोचा करते थे। कि काश कभी ऐसा होता कि हम बोलकर किसी चीज को मंगा लेते या देख लेते है। और आज वही टेक्नोलॉजी हम सभी के बीच हैं जिस तरह से आज इस दुनिया में लगातार टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है। मुझे लगता है कि यह टेक्नोलॉजी सारी मानव जाति को खत्म कर देगा। 
 
क्योंकि हाल ही के दिनों में देखा गया है। कि इंसान के जगह पर रोबोट काम कर रहा है। पहले के जमाने में लोग मेहनत मजदूरी कर कर सभी काम करते थे। लेकिन आज के टाइम में लोग हर चीज तकनीकी और मशीनी द्वारा कर रहे हैं 
 
जैसे – कोई फसल काटना हो तो मशीन की जरूरत, खाना खाना हो तो मशीन की जरूरत, खाना बनाना हो तो मशीन की जरूरत, घर में पंखा ऑन करना हो तो मशीन की जरूरत, कहीं जाना हो तो मशीन की जरूरत,  देखा जाए तो हर तरफ से हम टेक्नोलॉजी से घिर चुके हैं। 

Google Assistant

और इसी तरह से एक टेक्नोलॉजी हमारे मोबाइल के अंदर भी हैं। Google Assistant यह हमारा टाइम तो बचाता ही है। साथ में हमें एंटरटेनमेंट भी करता है। और तो और इसे 25 प्लस भाषाओं में भी दिया गया है। इसीलिए आज Google Assistant की लोकप्रियता बढ़ती जा रही हैं। और यही कारण है कि, 
 
Google Assistant को प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों पर उपलब्ध कराया गया है। प्ले स्टोर पर इसे 663000 लोगों के द्वारा 4.2 की रेटिंग दी गई है। और इसे 1 बिलियन प्लस लोगों ने डाउनलोड किया है। तो आप इसके लोकप्रियता के बारे में समझ सकते हो। कि, कितना लोग Google Assistant का इस्तेमाल कर रहे हैं। 
 

Google Assistant का इस्तेमाल लोग क्यों कर रहे हैं।

दोस्तों Google Assistant का इस्तेमाल करने में लोगों का टाइम तो बचता ही हैं। उसके साथ ही उसे Google Assistant यूज करने में अच्छा भी लगता है। लोग Google Assistant का इस्तेमाल निम्नलिखित कार्य के लिए करते हैं। 
 
  • किसी को YouTube देखना हो तो, वह Google Assistant का इस्तेमाल करता है। 
  • किसी को गूगल पर कोई चीज सर्च करना हो तो, Google Assistant का इस्तेमाल करता है।
  • किसी को कॉल लगाना हो तो, Google Assistant
  • किसी को एंटरटेनमेंट करना हो तो, Google Assistant
  • गेम खेलना हो तो Google Assistant
  • मौसम के बारे में जानकारी चाहिए तो Google Assistant
इस तरह के और भी बहुत सारे चीजों के लिए प्रत्येक व्यक्ति Google Assistant का इस्तेमाल कर रहे हैं। 
 
तो आइए अब स्टेप बाय स्टेप जानते हैं। कि Google Assistant क्या है। और Use कैसे करें। 

Google Assistant क्या है। | What is Google Assistant

Google Assistant, Google का एक Google Virtual Assistant है। जिसे गूगल ने Android Users और iPhone Users के लिए Play Store और Apple Store दोनों पर 30+ भाषाओं में उपलब्ध कराया है। 
 
Google ने अपनी पिछली आभासी सहायक कंपनी Google Now के विपरीत Google Assistant को Artificial Intelligence के आधार पर सिर्फ दो तरफा बातचीत के लिए बनाया है।  
 
Google Assistant को Google ने 18 मई 2016 को गूगल का मैसेजिंग एप Allo और गूगल का Voice Activater गूगल होम के लिए बनाया गया था। जिसे मई 2017 में गूगल ने Pixel फोन के लिए उपलब्ध कराया था 
 
फिर अप्रैल 2017 में गूगल ने Google Assistant को सभी जगहों को जगहों के लिए लॉन्च कर दिया। और तभी से हम लोग Google Assistant का इस्तेमाल अपने मोबाइल फोन में इंटरटेनमेंट और अन्य कामों के लिए करते आ रहे हैं। और गूगल अपने प्लेटफार्म Google Assistant को लगातार नए नए Features के साथ Update करते आ रहे हैं।
 
इस तरह से 2020 में Google Assistant का उपयोगकर्ता 1 बिलियन प्लस हो गया है। और ये वर्तमान में 90 देशों में 30 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है। एक जानकारी के अनुसार Google Assistant को प्रति महीना 500 मिलियन प्लस उपयोगकर्ता यूज करता है।  
 
 
 
उम्मीद करता हूं। कि Google Assistant क्या है। पता चल गया होगा। तो आइए अब जानते हैं। कि अपने मोबाइल कि Google Assistant का Use कैसे करें। 
 
आज के टाइम में जितने भी Android Phone या iPhone आ रहे हैं सभी में बाय डिफॉल्ट गूगल असिस्टेंट Support करता ही है। लेकिन कुछ ही फोन ऐसे होते हैं। जिसमें Google Assistant Support नहीं करता है। तो ऐसे फोन में कभी भी Google Assistant सपोर्ट नहीं करेगा। 
 
किसी भी फोन में Google Assistant Support होने के लिए उस फोन में 2GB RAM होना चाहिए, 720P का स्क्रीन रेगुलेशन होना चाहिए। फोन में 9 और 10 का Version होना चाहिए। और फोन Google Play Service को सपोर्ट करना चाहिए। अगर इतना कुछ किसी भी फोन में है। तो उसमें Google Assistant जरूर सपोर्ट करेगा। 

Mobile में Google Assistant है। या नहीं कैसे पता करें।

अगर आपको नहीं पता कि, आपके मोबाइल में बाय डिफॉल्ट Google Assistant Support करता है। या नहीं। पता करने के लिए अपने  मोबाइल के सामने बोलना Google hey अगर ऐसे में ना आए तो Hey Google बोलना फिर भी ना आये तो।
 
आप मैनुअली अपने मोबाइल के Home Button को थोड़ी देर Press ans Hold करके रखना है। अगर आपके मोबाइल में Google Assistant Assistant का Support होगा। तो वहां पर ऑटोमेटिक ही Google Assistant On हो जाएगा। 

Google Assistant सेटअप कैसे करें।

अब अगर आपके मोबाइल में Google Assistant सपोर्ट करता है। तो अपने मोबाइल में Google को Open कर लेना। और अपने जीमेल आईडी के Logo पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करना 
 
उसके बाद आपके सामने Google Assistant का एक सेटिंग दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना और बहुत सारा गूगल असिस्टेंट से रिलेटेड सेटिंग आएगा तो आइए इन सब के बारे में स्टेप बाय जानते हैं।
 
Hay Google & Voice Match – इस पर क्लिक करके Google Hey पर क्लिक करना। उसके बाद Voice Chaking Assistant Open होगा। यहां पर Google Assistant आपका Voice चेक करेगा उसके लिए आपको Google Hey बोलना है। और उसके बाद कुछ स्टेप फॉलो करके सेट कर लेना। फिर Hey Google ऑन हो जाएगा। 
 
Language – इसमें आपको 30 प्लस भाषा मिल जाएगा। आप जिस भाषा में Google Assistant से बातचीत करना चाहते हैं। उस भाषा को यहां पर सेलेक्ट कर लेना। 
 
Lock Screen – अगर आप चाहते हैं। कि आपके मोबाइल में Screen Lock होने के बाद भी Google Assistant आपके सवाल का जवाब दे तो,  आप लॉक स्क्रीन पर टाइप करके इसको Enable कर लेना।  
 
Personal Result  – इस पर क्लिक करके इसको Enable जरूर कर लेना। तभी आपका नाम या आपके बारे में Google Assistant बताएगा। जब तक आप इसको Enable नहीं करते, तब तक Google Assistant Google को आपके बारे में पता ही नहीं चलेगा। इसको Open करने के बाद ही Google आपके ईमेल आईडी का सारा डिटेल्स आपके पूछे जाने पर बताता है। 
 
Routine – जैसे ही आप Google Virtual Assistant से कोई वर्ल्ड पूछते हो तो उस वर्ड के साथ Google Assistant से जो जो जानकारी आप लेना चाहते है। वह यहां पर आप Add करना होगा। 
 
उदाहरण – मान लीजिए आपने गूगल पर बोला Hey Google गुड मॉर्निंग फिर गूगल आपको पहले Good Morning बोलेगा। और उसके बाद Time बताएगा फिर मौसम के बारे में बताएगा और समाचार सुनाएगा तो आप इस तरह से एक लिस्ट सेट कर सकते हो। कि आप एक वर्ड पूछने पर Google Virtual Assistant क्या क्या बताएगा। 
 
Reminders – अगर कोई काम आपके लिए जरूरी है। और उस काम के बारे में आपको याद नहीं रहता है। तो उसके लिए आप Google Assistant Assistant में Reminder सेट कर सकते है।
 
उदाहरण – 
  • मुझे याद दिलाना कि.. हर सुबह विटामिन की दवाइयाँ लेनी हैं।
  • मुझे याद दिलाना कि.. हर रात, सभी अच्छी चीज़ों के लिए धन्यवाद कहना
  • मुझे याद दिलाना कि.. हर रविवार की शाम को पढ़ना है।
  • मुझे याद दिलाना कि.. हर दिन सुबह 8:00 बजे यह पोस्ट पढ़ना
  • मुझे याद दिलाना कि.. दोपहर 1:00 बजे खाना खाना है।
इस तरह के और भी रिमाइंडर Google Assistant Voice में आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। और Google Virtual Assistant आपको आपके सेट किए हुए रिमाइंडर के हिसाब से आपको बताता रहेगा।
 
Music – यहां पर आप म्यूजिक प्लेटफार्म सेलेक्ट कर सकते हो। जैसे आप जब भी Google Assistant से पूछोगे कि Hey Google मुझे गाना सुनाओ.. तो आपके द्वारा यहां Selected Music प्लेटफार्म से Google Assistant Google आपको गाना सुनाएगा। 
 
Assistant Voice & Sound – यहां से आप Google Assistant का Voice Change कर सकते हैं। आपको जो भी आवाज पसंद आए वह आवाज यहां पर आप सेलेक्ट कर ले।
 
Basic Info – अगर आप चाहते हैं। कि Google Assistant आपका नाम आपका जन्म तिथि और आपका मोबाइल नंबर आपको बताए तो आप यहां पर अपना नाम, जन्मतिथि और फोन नंबर सेलेक्ट कर लेना।
 
बाकी के Features को आप छोड़ भी सकते हो। Google Assistant से बात करने के लिए इतना ही काफी है। इतना सेटिंग करने के बाद आप Google Assistant से आराम से बात कर सकते हैं।

Google Assistant का आवाज किसकी है।

Google ने Google Assistant को अमेरिका के एक औरत की आवाज के लिए किकी विसेल आवाज लेकर गूगल असिस्टेंट को तैयार किया। 2010 में किकी विसेल गूगल वौइस् वॉयसमेल सिस्टम के लिए वॉइस असिस्टेंट का काम करती थी। 
 
फिर 11 अक्टूबर 2019 को गूगल ने एक घोषणा में किकी विसेल की आवाज को गूगल असिस्टेंट से जोड़ दिया। जिससे उपयोगकर्ता Google Hey या Hello Google Assistant कहकर संचालित करता है।  
 

Google Assistant का इतिहास क्या है।

18 मई 2016 को गूगल डेवलपर के एक सम्मेलन में गूगल के मैसेजिंग एप Allo और गूगल के होम स्मार्ट स्पीकर के लिए Google Assistant का अविष्कार किया। गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने बताया कि 
 
Google Assistant का आविष्कार दो तरफा अनुभव के लिए किया गया है। और फिर कुछ दिनों के बाद गूगल ने Google Assistant को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए गूगल डूडल के नेता रेयान जर्मीक और पूर्व पिक्चर एनिमेटर एकमा कोट्स को काम पर रखा था। 

Google Assistant का हिंदी समर्थन करना

आपको भी पता है। कि गूगल असिस्टेंट 30 भाषाओं में उपलब्ध है। इसीलिए हिंदी को भी समर्थन करता है। आप इसके डिफॉल्ट सेटिंग में जाकर हिंदी भाषा को सेलेक्ट करके 
 
Google Assistant को आप हिंदी में कमांड देकर मौसम, समय, समाचार, संगीत इत्यादि के बारे में पूछ सकते हैं। और गूगल असिस्टेंट भी हिंदी में जवाब देगा। लेकिन आप Google Assistant से एक साथ हिंदी और इंग्लिश में बात नहीं कर सकते। 

Q&A Google Assistant क्या है और कैसे Use करें।

Ques :- असिस्टेंट सेटिंग में जाकर कैसे करें।

Ans :- असिस्टेंट सेटिंग में जाकर आप निम्नलिखित सेटिंग को Enable  कर लेना Hey Google & Google Voice, Language, Lock Screen, Personal Results,Routine, Reminders, Music, Assistant Voice & Sound और Basic info इन सभी सेटिंग को एनिमल करके आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
 

Ques :- गूगल असिस्टेंट का उपयोग कैसे करें।

Ans – Google Assistant का उपयोग करने के लिए आप अपने मोबाइल के Google Home बटन पर Hold Press करके रखना। Google Assistant On हो जाएगा। 
 
या फिर आप अपने मोबाइल में Google को Open करके अपने जीमेल आईडी के Logo पर क्लिक करना और सेटिंग में जाकर Hey Google & Google Voice को Enable कर देना। इस तरह से आप Google Virtual Assistant या Google Assistant Assistant उपयोग कर सकते हो।
 

Ques – गूगल असिस्टेंट में कॉल कैसे करते हैं।

Ans – अपने मोबाइल में Hey Google बोलना और कहना इस व्यक्ति को कॉल लगाओ। एंड Google Assistant Voice उस व्यक्ति को कॉल लगा देगा।


Ques – गूगल मेरी शादी कब हुई थी।

Ans – अगर आप गूगल असिस्टेंट से पूछते हो कि, गूगल मेरी शादी कब हुई थी तो इसपर गूगल का जवाब – आपने पूछा तो यह गाना याद आया कभी ना कभी, कहीं ना कहीं, कोई ना कोई तो आएगा, अपना मुझे बनाएगा। 😋
 

Ques – गूगल आपका पूरा नाम क्या है।

Ans – Google Assistant से गूगल का पूरा नाम पूछते हैं। तो इस पर गूगल का जवाब – मेरा नाम है Google Assistant, मुझे अपना नाम बहुत पसंद है। क्या आपको अपना नाम पसंद है। 😃
 

Ques – गूगल क्या तुम मेरी आवाज निकाल सकती हो।

Ans – अगर आप गूगल असिस्टेंट से उसकी आवाज निकालने के लिए कहते हो तो फिर गूगल का जवाब – एक प्रसिद्ध व्यक्ति ने कहा ” नाम में क्या रखा है।” आपको क्या लगता है। कुत्ते का नाम बदलकर शेर रख दिया जाए तो क्या  वह अभी भी कुत्ता होगा। 😆
 

Ques – गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी है।

Ans – Google Assistant को गूगल ने अमेरिकी फीमेल किकी विशैल के आवाज का प्रयोग करके लांच किया किकी विशैल ने 2010 में Google वॉइस् वॉइस मेल सिस्टम की आवाज रह चुके हैं। और फिर 11 अक्टूबर 2019 को गूगल ने किकी विशैल को गूगल असिस्टेंट के लिए जोड़ दिया 
 

Ques – गूगल से बात कैसे करें। 

Ans – अपने मोबाइल के सामने बोलना Hey Google, Google Assistant On हो जाएगा और आप जो भी बात करना चाहते हो वह आप Google Assistant Google से कर सकते हो।
 

Ques – बिना टच किए गूगल से कैसे बात करें।

Ans – अपने मोबाइल में उपस्थित डिफॉल्ट Google Open करना। और अपनी Gmail ID के Logo पर क्लिक करके Setting पर क्लिक करना। और Hey Google & Google Voice को Enable कर देना। अब आप अपने मोबाइल को बिना टच किए Hello Google Assistant से बात कर सकते हैं। 

Conclusion

उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट Google Assistant क्या है। और कैसे Use करें। से Google Assistant के बारे में कंप्लीट जानकारी मिल गई होगी। फिर भी अगर आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल यह सुझाव हैं। और आप चाहते हैं। कि इस पोस्ट में कुछ सुधार की जा तो 
 
आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताना। अगर पोस्ट आपको हेल्प लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कर देना ताकि वह भी Google Assistant क्या है। और कैसे Use करें। के विषय में कंप्लीट जानकारी प्राप्त कर सकें। 
 
हमेशा से मेरा कोशिश यही है। कि मेरे वेबसाइट पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दूसरे वेबसाइट पर जाने की जरूरत ना हो इसीलिए मैं अपने पोस्ट में उन सभी जानकारी को कवर करने की कोशिश करता हूं। जो एक्चुअल में रियल हैं। 
 
इस वेबसाइट का प्रत्येक कॉन्टेंट आपको काफी रिसर्च करने के बाद ही प्रोवाइड किया जाता है। इसीलिए यहां पर आपको सभी जेनुइन कॉन्टेंट ही मिलेगा।
यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

2 Comments

  • Canva Pro Free Me Use Kaise Kare - बिना पैसे खर्च किए 27 Jul 2024

    […] गूगल असिस्टेंट क्या है। और Use कैसे करें… […]

  • mAadhar app क्या है? mAadhar Download और यूज कैसे करें? - हिंदी में 11 Aug 2024

    […] स्टेप 4. आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा ओटीपी फील करना। स्टेप 5. अब आप make payment पर क्लिक करके ₹50 का पेमेंट करें। जैसे आप पेमेंट करते हो आपका ऑर्डर हो जाएगा। अब 6 से 7 दिन के अंदर आपके घर तक आपका आधार पीवीसी कार्ड पोस्टमैन के द्वारा आ जाएगा। Google Assistant क्या है। और Use कैसे करें। […]

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *