Blog Post

Instagram Se Paisa Kaise Kamae

इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए | Instagram Se Paisa Kaise Kamae – In Hindi

Instagram Se Paisa Kaise Kamae अगर आप वाकई में Instagram से पैसा कमाना चाहते हैं। तो इस पोस्ट में Instagram से पैसा कैसे कमाए कंप्लीट जानकारी मिल जाएगी। जिसे पढ़ने के बाद आप Instagram से काफी रुपया कमा सकते हैं। तो आइए जानते हैं। कि Instagram Se Paisa Kaise Kamae

मुझे लगता है। Instagram Se Paisa Kaise Kamae से रिलेटेड आप YouTube पर काफी ज्यादा वीडियो देखकर और Google पर काफी ज्यादा आर्टिकल पढ़कर थक चुके हो। लेकिन वहां से अभी तक आपको कोई भी अच्छी नॉलेज शायद नहीं मिली है। तो 
Instagram Se Paisa Kaise Kamae
Don’t Worry इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप एण्ड में Instagram से पैसा कमाना स्टार्ट कर दोगे। यह मेरा गारंटी है। लेकिन हां इस पोस्ट को आप बिना Skip किए Continue जरूर पढ़ना। 
 
 
क्योंकि किसी भी चीज के विषय में अधूरी जानकारी बहुत ही खतरनाक होती है। इसीलिए!
 
 
दोस्तों आज के टाइम बहुत सारे ऐसे युवा है जो अपने घर बैठे इंस्टाग्राम से काफी ज्यादा रुपया Earn कर रहे हैं। लेकिन ऐसे बहुत सारे युवा भी हैं। जो इंस्टाग्राम से पैसा तो कमाना चाहता है। लेकिन उसे अच्छी नॉलेज ना मिलने के कारण वह सिर्फ जानकारी ढूंढने में ही लग जाता है। कि Instagram Se Paisa Kaise Kamae
 
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए इस तरह के बहुत सारे प्रश्नों का सही उत्तर न मिलने के कारण वह अपना टाइम व्यर्थ करता ही जाता है। लेकिन कभी कुछ कर नहीं पाता 
 
क्योंकि उसे अच्छी जानकारी मिलती ही नहीं है। तो करे क्या। तो इसलिए मैंने सोचा कि क्यों ना इस पोस्ट पर एक ऐसा आर्टिकल लिखा जा जिसकी मदद से आप जैसे व्यक्ति हैं। इंस्टाग्राम से अच्छी खासी रुपया कमाना करना स्टार्ट कर सकें। 
 
देखो यह बात मैं अपने हर उस पोस्ट में बताता हूं। जिसमें मैं ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए से रिलेटेड जानकारी देता हूं। कि अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो आपको स्टार्टिंग में पेसेंस और टाइम दोनों देना ही पड़ेगा। तभी आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो। अन्यथा यहां पर आपका टाइम ही व्यर्थ होगा। 

 

    उम्मीद करता हूं। कि आपके पास पेसेंस और समय दोनों हैं। तो आइए इस Instagram Se Paisa Kaise Kamae पोस्ट में आगे बढ़ते हैं। और इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के सभी तरीके के बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं। 
     
    सबसे पहला प्रॉब्लम सभी को यही होता है। कि फेसबुक और यूट्यूब के जैसे इंस्टाग्राम पर जल्दी फॉलोवर ही नहीं बढ़ता है। जो Instagram से पैसा कमाने के लिए सबसे बड़ा नेगेटिव प्वाइंट है। क्योंकि Instagram से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले instagram followers का होना बहुत जरूरी है। तो सबसे पहले जानते हैं। कि Instagram Followers कैसे बढ़ाए। एंड उसके बाद Instagram से पैसा कमाने के तरीके के बारे में बात करेंगे। 

    Table of Contents

    इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए।

    आज के टाइम में बहुत सारे YouTuber और Blogger है। जो अपने वीडियो और आर्टिकल में फेंक instagram followers बढ़ाने के विषय में बात करते हैं। जिसकी मदद से सिर्फ 1 मिनट में लाखो हजारों instagram followers बढ जाते हैं। लेकिन मेरा सजेशन है। कि आप इस तरह के फेक Instagram Followers के चक्कर में नहीं पड़ना।
     
    अगर आप अपने Instagram पर Fake Instagram Followers बढ़ाते हो। तो वह किसी भी काम का नहीं रहेगा। उससे आप सिर्फ दूसरे व्यक्ति को दिखा सकते हो कि मेरे Instagram पर इतना Followers हैं। लेकिन वह रियल में होता नहीं है। इससे आपका Instagram id भी Ban हो जाएगा। 

    इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए।

    अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर Real फॉलोअर बढ़ाना चाहते हो। तो मेहनत तो करना ही पड़ेगा Boss सबसे पहले आप अपना Interest चुने कि आपको कौन सा काम करने में मजा और सबसे अच्छा लगता है। जिसमें आपको कभी भी बोरिंग फील नहीं होता है। जिस काम को आप बिना रुपया के भी कर सकते हो। 
     
     
    For Example – 
    Technology से Related कार्य, ब्लॉगिंग करना, खाना बनाना, वीडियो बनाना, कॉमेडी करना, Short Video बनाना, ग्राफिक डिजाइन करना, फोटो एडिटिंग करना, कंप्यूटर की नॉलेज देना और पढ़ाना e.t.c.
     
     
    ऐसे बहुत सारे काम है। तो अगर आपको इनमें से जो भी काम करने में अच्छा लगता है। सिर्फ उसी के ऊपर Instagram id बनाना और उसी से रिलेटेड वीडियो और फोटो पोस्ट करना। अगर आप अपने Instagram ID पर जल्दी Instagram Followers Increase करना चाहते हो। 
     
    तो ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 1 वर्ष तक प्रति दिन दो से तीन वीडियो अपलोड करना एंड फोटो पोस्ट करना। और स्टोरी भी डालना और उसके बाद देखना कि कैसे Instagram Followers Increase होता है। 
     
    और भी बहुत सारे तरीके हैं। आप सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर सकते हो। लेकिन यह जो तरीका मैंने आपको बताया है। अगर आप ऐसा करते हो तो आपके अपने Interest के अनुसार Followers आएगा। और एक बार Follow करने के बाद वह कभी भी Unfollow नहीं करेगा। ट्राई करना 100 प्रतिशत बढ़ेगा। मेरा गारंटी है। Boss
     
    उम्मीद है। कि आप इस तरह से अपने Instagram ID पर Followers Increase कर पाएंगे। तो आइए अब जानते हैं। कि Instagram से पैसा कमाने के वह सभी तरीके के बारे में, जिससे Instagram से पैसा कमाया जा सके।
     

    Sponsorship से पैसा कैसे कमाए।

    आज के टाइम में जितने भी व्यक्ति Instagram से पैसा कमाते हैं। उन सभी में से 85% व्यक्ति Sponsorship से ही पैसा कमाते हैं। क्योंकि Instagram पर Sponsor काफी ज्यादा होता है। अगर आपके Instagram I’d  पर 10000 50000 या एक लाख, दो लाख Followers है। तो आप अपना Business Email ID अपने प्रोफाइल में सेट कर देना। और मैसेज देना कि 
     
    जो भी कंपनी या व्यक्ति अपने Product का Promotion करवाना चाहते हो। तो इस ईमेल आईडी पर कांटेक्ट करें। तब भी जिस भी कंपनी को अपना प्रोडक्ट आपसे प्रमोशन कराना होगा। तो वह कंपनी आपसे कांटेक्ट करेगी। 
     
    और अपना प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए कहेगा। तो आप अपने Instagram Followers के अनुसार उस कम्पनी से रुपया चार्ज कर सकते हैं। कि मैं एक के प्रमोशन का इतना रुपया लूंगा। तो आप स्पॉन्सर करके काफी ज्यादा रुपया कमा सकते हो। 
     
    आज के टाइम में एक Instagram User काइली जेनर हैं। जो एक पोस्ट प्रमोशन के लिए लगभग  9.5 करोड़ से भी ज्यादा रूपया डिमांड करती है। तो आप समझ सकते हो। कि Instagram से कितना कमाया जा सकता है।
     

    Instagram ID प्रमोशन करके पैसा कैसे कमाए।

    आज के टाइम में भी बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं। जो मेहनत ना करते हुए भी अपने Instagram पर Followers चाहता है। तो आप ऐसे व्यक्ति का insta Id प्रमोट करके काफी रुपया कमा सकते हो। बस आपको करना कुछ नहीं है। 
     
    जो भी व्यक्ति आपसे अपना insta आईडी Parmot करवाना चाहते हैं। उस व्यक्ति का insta id अपने पोस्ट, विडियो या Story के जरिए अपने इंस्टाग्राम पर ऐड कर देना। तो उसका Followers जरूर बढ़ जाएगा इससे आप उस व्यक्ति से रुपया ले सकते हो। 
     
    सब कुछ नेटवर्क का पावर है। दोस्त आज जिसके पास नेटवर्क है। उसके पास पैसा ही पैसा है। कोशिश हमेशा यही करना कि ऑफलाइन हो चाहे ऑनलाइन नेटवर्क जरूर बनाना। 
     
     

    Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए।

    YouTuber हो चाहे Facebook User आज के टाइम में जिसके पास है। नेटवर्क वह Affiliate Marketing को नहीं छोड़ रहा है। वो YouTube,  Facebook और Instagram से पैसा कमाने के साथ-साथ भी Affiliate Marketing के जरिए भी रुपया कमा रहे हैं। तो अगर आपके पास Instagram पर काफी ज्यादा Followers हैं। तो आप Affiliate Marketing करके भी बहुत सारा रुपया कमा सकते हो। 
     
    आज के टाइम में बहुत सारे प्लेटफार्म अपना Affiliate प्रोग्राम लॉन्च किया है। जैसे – Amazon, Flipkart, Mantra, Big Rock, Messu यह सभी Platform, व्यक्ति को अपने एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके पैसा कमाने का मौका देती है। तो आप इन सभी कंपनी के साथ ज्वाइन होकर इसके प्रोडक्ट का Affiliate लिंक बनाकर, 
     
    जब अपने Instagram पर प्रमोट करते हो। तो उस लिंक के द्वारा जो भी व्यक्ति प्रोडक्ट Buy करता है। तो उस प्रोडक्ट का कुछ परसेंट आपको कमीशन दिया जाएगा। तो आप इस तरह से भी Instagram पर Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते हो। 
     

    बिजनेस प्रमोशन करके पैसा कैसे कमाए।

    अभी के टाइम में ऐसे बहुत सारे व्यक्ति हैं। जो जॉब को छोड़कर बिजनेस करना चाह रहा है। क्योंकि पढ़ने लिखने के बाद भी जब नौकरी ना मिलने की संभावना हो तो ऐसे में युवा बिजनेस करना ही पसंद करते हैं। वह खुद को आत्मनिर्भरता बनाने की कोशिश करता है। 
     
    क्योंकि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। इसलिए जो भी युबा बिजनेस करते हैं। तो उसे ऑनलाइन लाने की कोशिश करता ही है। तो ऐसे में आप अपने इंस्टाग्राम आईडी पर अपने पोस्ट वीडियो ए स्टोरी के जरिए यह मैसेज दे सकते हो। कि जो भी व्यक्ति अपने बिजनेस को प्रमोशन करवाना चाहते है। तो वह हमसे कांटेक्ट करें। 
     
    तब जिसे भी अपने बिजनेस का प्रमोशन करवाना होगा। तो वह आपसे कांटेक्ट करेगा। और आप उससे रुपया चार्ज कर सकते हो। कि मैं इस बिजनेस को प्रमोशन करने के लिए आपसे इतना रुपया लूंगा। तो आप कुछ इस तरह से अपने Instagram से दूसरे व्यक्ति का बिजनेस प्रमोशन करके भी पैसा कमा सकते हो।
     
     

    टैलेंट और स्किल शेयर करके पैसा कैसे कमाए।

    जैसा कि मैंने आपको उपर बताया है कि आप अपने इंटरेस्ट क्या अनुसार काम करना तो आपको जिस भी चीज में इंटरेस्ट हैं। तो आप उस चीज को अपने इंस्टाग्राम के जरिए दूसरे को शेयर करके भी पैसा कमा सकते हो 23 को एक एग्जांपल से समझते हैं। की Instagram Se Paisa Kaise Kamae
     
    Example – मान लीजिए मुझे वेबसाइट डिजाइन करना बहुत अच्छी तरह से आता है। और आप अपना वेबसाइट डिजाइन करवाना चाहते हैं। तो आप क्या करेंगे। YouTube, Facebook और Instagram पर जाकर ऐसे व्यक्ति को ढूंढेगे। जो आपका वेबसाइट बहुत ही प्रोफेशनल तरह से डिजाइन कर सके। तो 
     
    आपने मुझे Instagram पर ढूंढ लिया है। और आपको पता चल गया कि मैं बहुत ही अच्छी तरह से वेबसाइट डिजाइन करता हूं। तो आप मुझसे कांटेक्ट करेंगे। कि मुझे अपना वेबसाइट डिजाइन करवाना है। तो मैं आपसे कहूंगा। कि एक वेबसाइट डिजाइन कराने का मैं इतना रुपया लूंगा। तो आप कुछ इस तरह से भी कार्य करके Instagram से पैसा कमा सकते हो। 
     

    इंस्टाग्राम आईडी Sell करके पैसा कैसे कमाए।

    आज के टाइम में से बहुत सारे व्यक्ति हैं। जो खुद मेहनत ना करके ऐसे Instagram या YouTube Channel,  Facebook Page, और Facebook Group इस तरह के बहुत सारे सोशल मीडिया जिस पर अच्छी खासी फॉलोवर हो उसे खरीदना चाहता है। तो आप अपने Instagram जिस पर अच्छी खासी Followers हो। उसे सेल करके भी काफी ज्यादा रुपया कमा सकते हो। 
     
    बस आपको अपने एक मेन Instagram आईडी के जरिए ये सभी काम कर सकते हो। सबसे पहले आपको अपने New Email ID से Instagram Id क्रिएट कर लेना और उसे अपने मेन Instagram के जरिए प्रमोट कर देना है। जिसके कारण आपके उस Instagram पर काफी ज्यादा Followers आ जाएगा। तो आप उसे Sell कर देना। 
     
    इससे आप काफी ज्यादा रुपया कमा सकते हो। जो आज बहुत सारे व्यक्ति कर रहा है। क्योंकि आज के टाइम में किसी के पास इतना टाइम नहीं कि वह सोशल मीडिया पर लंबा टाइम देकर Followers Increase कर पाए। तो आप कुछ इस तरह से Instagram आईडी Sell करके भी पैसा कमा सकते हो।
     

    फोटो सेलिंग करके पैसा कैसे कमाए।

    अगर आपके पास एक अच्छा मोबाइल या कैमरा है। तो आप उनसे फोटो खींच कर Instagram पर शेयर करके अच्छी खासी इनकम कर सकते हो। Google पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट है। जहां पर आपको Pad फोटो मिलता है। जिसे Purchase करने के बाद ही आप उस फोटो को यूज कर सकते हो। लेकिन आप शायद सोच रहे होंगे। कि यह फोटो यूज़ कौन करता होगा।
     
    मैं आपको बता दूं। कि बहुत सारे कंपनी और ब्रांड अपने प्रोडक्ट एडवर्टाइजमेंट के लिए अच्छी फोटो, वीडियो को तलाशते रहता है। और जो भी फोटो वीडियो अच्छा लगता है। उसे वह Purchase करके ही यूज करता है। तो आप अपने मोबाइल या कैमरे से अच्छे-अच्छे जगह का सीन कैप्चर करके Watermark के साथ इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देना है। 
     
    अब जैसे इनके से कंपनियां ब्रांड को आपका फोटो पसंद आएगा। तो वह आपसे कांटेक्ट करेगा। तो आप उससे रुपया लेकर बिना Watermark वाला फोटो दे सकते हो। तो आप कुछ इस तरह से Instagram से पैसा कमा सकते हो। 
     

    FAQ Instagram Se Paisa Kaise Kamae

    Ques – इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है?

    Ans – Instagram Followers का पैसा नहीं देती है। लेकिन हां यह बात जरूर है। कि अगर आपके Instagram पर अच्छी खासी Followers हो जाती है। तो आप अपने Instagram से Followers का इस्तेमाल करके अच्छी खासी Revenue जनरेट कर सकते हैं।

    Ques – इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं?

    Ans – जब आपके Instagram पर अच्छी खासी फॉलो वर हो जाती हैं। जिसके कारण आपके Instagram पर बरी बरी कंपनी अपने Product का Promotion करवाती हैं। या Advertisement करवाती हैं। तब से आप Instagram से पैसा जनरेट कर सकते हो।
     
     

    Ques – इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स के लिए कितना भुगतान करता है?

    Ans – इंस्टाग्राम Followers का पैसा कभी भी नहीं देती है। लेकिन आप Followers की मदद से पैसा जरूर कमा सकते हैं। क्योंकि अगर आपके Instagram पर Followers होंगे। तो हर फोटो, विडियो और स्टोरी पर Like के साथ साथ अच्छा Response भी मिलेगा। जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।
     
     

    Ques – इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं?

    Ans – अच्छी खासी फॉलो बार अच्छे खासे ब्रांड का प्रमोशन आने के बाद आप Instagram से प्रतिदिन के बहुत ज्यादा रुपए कमा सकते हो एक इंस्टाग्राम यूजर हैं वह अपने Instagram पर एक पोस्ट प्रमोशन का करीब ₹100000000 चार्ज करता है तो आप समझ सकते हो कि आप Instagram से कितना रुपए कमा सकते हो।
     
     

    Ques – ₹ 1000 रोज कैसे कमाए ?

    Ans – आप YouTube चैनल खोल करके रोज के हजार रुपए कमा सकते हो। Instagram पर वर्क करके रोज के हजार रुपए कमा सकते हो। Facebook पर वीडियो अपलोड करके और उसे Monetize करके प्रतिदिन के हजार रुपए कमा सकते हो ब्लॉगग करके हजारों पैसे ज्यादा कमा सकते हो बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप हजार रुपए से ज्यादा कमा सकते हो।

    निष्कर्ष - Instagram Se Paisa Kaise Kamae

    इस पोस्ट में मैंने बताया है कि Instagram Se Paisa Kaise Kamae उम्मीद करता हूं। कि यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा हेल्प फुल साबित हुआ होगा अगर आप चाहते हैं। कि इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना। 
     
    तो बेझिझक अपने दोस्तों को सोशल मीडिया के जरिए इस पोस्ट को शेयर कर सकते हो। ताकि वह भी आपकी तरह जान सके कि Instagram Se Paisa Kaise Kamae

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *