Irctc Se Ticket Kaise Book Kare जानना चाहते हैं। तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना एंड आपको पता चल जाएगा कि आप किस तरह से अपने घर बैठे अपने मोबाइल से Irctcs के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।
अपने मोबाइल से घर बैठे Irctcs से टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको Irctc log in आइडी और Password जनरेट करना होगा। उसके बाद ही आप Irctcs प्लेटफार्म के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं। तो इस पोस्ट में आपको Irctc log in आइडी और Password कैसे बनाए और Irctc Se Ticket Kaise Book Kare कंप्लीट जानकारी दिया है।
तो आप इस पोस्ट को Continue लास्ट तक जरूर पढ़ना। उसके बाद आप अपने मोबाइल से irctc login id और Password बनाने के साथ-साथ आप टिकट बुक करना भी सीख जाएंगे।
Irctc Se Ticket Kaise Book Kare ?
एक गणना के अनुसार प्रतिदिन भारतीय रेलवे द्वारा 231 लाख यात्रियों और 33 लाख टन माल ढोया जाता है। तो आप इसी बात से अनुमान लगा सकते हो कि भारतीय रेल हम सभी व्यक्ति के लिए कितना जरूरी है। एक तरह से Indian Railway हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका है।
दूरी सफर करने में जेसै – दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, मुंबई, हरिद्वार और देहरादून इत्यादि जगहो पर जाने के लिए हम रेलवे का प्रयोग करते हैं।
क्योंकि अगर हम इन सभी जगहों पर गाड़ी, सवारी गाड़ी और बस से चले तो उसमें टाइम और खर्चा ज्यादा लगेगा। लेकिन अगर इसी जगह हम ट्रेन से चले तो रुपया और समय यह दोनों बहुत कम नहीं लगेगा।
इसलिए दुनिया का अधिकांश लोग दूरी सफर के लिए रेलवे का ही प्रयोग करते हैं। लेकिन आज के टाइम में भी रेलवे टिकट लेने में बहुत से व्यक्तियो को बहुत ही कठिनाइयां का सामना करना पडता है।
रेलवे टिकट लेने के लिए व्यक्तियों को लंबी लंबी लाइन में लगना पड़ता है। तब कितने इंतजार, कितने घंटे के बाद टिकट मिलता है। लेकिन आपको तो पता ही आज हमारा डिजिटल इंडिया कितने आगे जा चुका है।
लेकिन आज भी कुछ ऐसे लोग है। जिसे ऑनलाइन टिकट बुक करना नहीं आने के कारण वह आज भी रेलवे टिकट लेने के लिए लंबी लंबी लाइन में खड़ा होते हैं। इसीलिए मैंने सोचा कि क्यों ना इस तरह के लोग को यह बताएं कि Irctc Se Ticket Kaise Book Kareताकि वह भी अपनी मोबाइल अपने घर बैठे irctcs टिकट बुक कर के अपना यात्रा शुरू कर सकें।
दोस्तों अगर आप भी कुछ इस तरह के लोगों में से आते हैं। और आपको भी रेलवे टिकट लेने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ता है। तो आप यह पोस्ट Irctc Se Ticket Kaise Book Kare पढ़कर अपने घर बैठे अपने मोबाइल से अपना टिकट बुक कर सकते हैं। और वह भी फ्री में,
तो जैसा कि मैंने आप आपको ऊपर बताया कि irctc टिकट बुक करने से पहले आपको Irctc log in आइडी और Password बनाना होगा। तो आइए सबसे पहले जानते हैं। कि Irctc log in आइडी और Password कैसे बनाए।
Irctc log in आइडी और Password कैसे बनाए?
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी Google Browser को ओपन करके उसमें आपको irctc.co.in लिखकर सर्च कर लेना है। सर्च करने के बाद आप इसके ऑफिशियल साइट पर पहुंच जाओगे। जिसका इंटरफेस आपके सामने कुछ इस तरह से Show होगा।
राइट साइड में आपको फोर लाइन दिख रहा होगा। तो आपको उस पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद log in का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके रजिस्टर और लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा। तो आपको रजिस्टर पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने कुछ इस तरह का रजिस्टर फॉर्म ओपन होगा। यहां पर आपको सभी डिटेल सावधानीपूर्वक फिल करना है।
Irctc Se Ticket Kaise Book Kare
Irctcs से टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल साइट के होम स्क्रीन पर आना है। और राइट साइड में 4 लाइन पर क्लिक करके लॉगइन बटन पर क्लिक करके अपना यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके आईआरसीटीसी वेबसाइट में लॉगिन कर लेना है। फिर आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा।
- Anubhuti Class (EA)
- AC First Class (1A)
- Vistadome AC (EV)
- Exec. Chair Car (EC)
- AC 2 Tier (2A)
- First Class (FC)
- AC 3 Tier (3A)
- AC 3 Economy (3E)
- Vistadome Chair Car (VC)
- AC Chair car (CC)
- Sleeper (SL)
- Vistadome Non AC (VS)
- Second Sitting (2S)
यहां पर आपको सभी ट्रेनों का लिस्ट मिल जाएगा। यहां से पता कर सकते हो कि किस बोगी में कितना सीट खाली है। और कौन सा ट्रेन कितने बजे खुलेगा। सब कुछ यहां से आप पता कर सकते हैं। जिस भी बोगी का आप टिकट बुक करना चाहते हो। उस बोगी पर क्लिक करना एण्ड Book Now पर क्लिक कर देना। आपके सामने पैसेंजर डिटेल का ये फॉर्म ओपन होगा।
उसके बाद आप My Account पर क्लिक करना, My Transaction पर क्लिक करना Booked History पर क्लिक करना आपने जितने भी टिकट irctcs के माध्यम से Book किया होगा। वह सभी आ जाएगा। तो आपको Upcoming वाले ऑप्शन पर क्लिक करना। वहां पर जो भी आगे आने वाला टिकट होगा। वह सभी टिकट आ जाएगा। उस पर क्लिक करना।
Irctc Se Ticket Cancel kaise Kare
Q/A Irctc Se Ticket Kaise Book Kare
Ques – आईआरसीटीसी से टिकट कैसे बुक कर सकते हैं?
Ques – आईआरसीटीसी एप से 1 महीने में कितने टिकट बुक कर सकते हैं?
Ques – रिजर्वेशन कैसे किया जाता है?
Ques – ट्रेन का टिकट कितने दिन पहले बुक होता है?
Conclusion
दोस्तों यही थी आज कि मेरी पोस्ट Irctc Se Ticket Kaise Book Kare उम्मीद करता हूं। कि आपको यह पोस्ट काफी ज्यादा हेल्पफुल लगा होगा अगर इस पोस्ट से रिलेटेड आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करना। ताकि वह भी जान सके कि Irctc Se Ticket Kaise Book Kare