Blog Post

Jio Ko BSNL Me Port Kaise Kare – अपने मोबाइल से,

दोस्तों जुलाई 2024 से Jio Sim के साथ-साथ Airtel और Vodaphone सभी टेलीकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान को बहुत ही ज्यादा बढ़ा दिया। जिसके कारण से सभी गरीब मजदूर के सीधा जब पर असर पड़ा है।

Jio, Airtel और Vi कर रहा है। मनमानी?

मैं सही बोल रहा हूं की ये सभी टेलीकॉम कम्पनी अपनी मनमानी कर रहा है। जहां पर वह 28 दिन के रिचार्ज वाले प्लान में 239 का रिचार्ज करवाता था। वहीं पर अब 299 रुपए देना पड़ता है। अगर हम सभी इसके खिलाफ आवाज ना उठाए तो आने वाले टाइम में यह Rechage Plan और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। क्योंकि पहले तो इसने अपने कस्टमर बढ़ाने के लिए हम सभी को फ्री कॉलिंग और डाटा दिया।

और उसके बाद जैसे इसका नेटवर्क बढ़ा तो इसने बिना रिचार्ज आउटगोइंग कॉल बंद कर दिया। अब कॉल आने और कॉल करने के लिए भी रिचार्ज करना पड़ता है। फिर यह सभी टेलीकॉम कंपनी ने लगभग 400 में 84 दिन का रिचार्ज प्लान दिया। अब इतना तक तो सही था।

लेकिन अब इसने अपने रिचार्ज प्लान को सीधा डबल कर दिया। यानी कि जो रिचार्ज हम 400 में 84 दिन के लिए करते थे। उसको अब हम 800 में 84 दिन के लिए करेंगे। और इसी को कहते हैं। किसी मजबूर के मजबूरी का फायदा उठाना। और वह सभी टेलीकॉम कंपनी शिवाय BSNL SIM के हमारे साथ अपनी मनमानी कर रहे हैं।

हमलोग क्या कर सकते हैं।

यह सभी टेलीकॉम कंपनी हम सभी ग्राहक को क्या समझ रखा है। मतलब कि यह सभी जैसा कहेंगे। वैसा हम सभी को करना पड़ेगा। नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा। इन सभी कंपनी को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। हम सभी को, अगर चुप रहेंगे तो आप समझ सकते हो। आगे आने वाले टाइम में क्या हो सकता है।

इसीलिए हम सभी के पास इन सभी टेलीकॉम कंपनी को जवाब देने का सिर्फ एक ही रास्ता है। इन सभी टेलीकॉम कंपनी के सिम को दूसरे टेलीकॉम कंपनी में पोर्ट करना चाहिए। तब जाकर के आगे आने वाले टाइम हो सकता है। कि इन सभी टेलीकॉम कंपनी को अकल ठिकाने में आ जाए कि उसे क्या करना चाहिए। और क्या नहीं। ऐसे ही अगर वह अपनी मनमानी करेगा। तो हम सभी चुप नहीं बैठेंगे।

Jio Ko BSNL Me Port Kiyo Kare

अब सभी टेलीकॉम कंपनी ने तो Jio के साथ-साथ अपने रिचार्ज प्लान को बढ़ा दिया। लेकिन एक टेलीकॉम कंपनी अभी भी सही है। BSNL
अभी के टाइम में तो BSNL Recharge Plan बहुत ही ज्यादा सस्ता है। और इसलिए हम सभी ग्राहक को सभी टेलीकॉम कंपनी के सिम को बीएसएनल में पोर्ट करा लेना चाहिए। अब रही बात BSNL Network Speed की तो देखो जिस तरह से jio ने पहली बार अपने नेटवर्क बढ़ाने के लिए फ्री में रिचार्ज प्लान दिया इस तरह से BSNL का भी अगर नेटवर्क ज्यादा होगा तो आगे आने वाले टाइम में हो सकता हैं। कि इसका भी नेटवर्क स्पीड बढ़ जाए।

तो इसीलिए अगर आप भी ये जानना चाहते है। कि Jio Ko Bsnl Me Port Kaise Kare तो बिल्कुल परफेक्ट आर्टिकल पर क्लिक किए हों। इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल से अपने जिओ एयरटेल वोडाफोन सिम को बीएसएनल में पोर्ट करा सकते हो बट कैसे करना है। तो आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं। कि जिओ सिम को बीएसएनल में पोर्ट कैसे करें।

Jio Ko Bsnl Me Port Kaise Kare

इसके लिए आपको अपने मोबाइल से 1900 नंबर पर एक एसएमएस भेजना होगा। लेकिन ध्यान रहे की जिस सिम को आप बीएसएनल में पोर्ट करा रहे हो। उसी नंबर से आपको 1900 पर एसएमएस करना है।
एसएमएस टाइप करना – PORT – 1234567890 Mobile Number सेंड कर देना। अब 10 वर्किंग डेज के अंदर आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा। और उस एसएमएस के अंदर 6 डिजिट का Otp कोड होगा।

Jio ko bsnl me port kaise kare

Porting Sim Kaise Milega

उस कोड के साथ-साथ जिस सिम को बीएसएनल में पोर्ट करा रहे हो। वह सिम लेते टाइम आपने जिसका भी आधार नंबर डाला था। आधार कार्ड के साथ उस व्यक्ति को भी लेकर आपको अपने नजदीकी मोबाइल रिटेलर के पास जाना है। जहां पर बीएसएनल का सिम मिलता हो। वहां पर जाने के बाद आप बीएसएनल का सिम प्राप्त कर सकते हो। इतना तो आपको करना ही होगा तब जाकर के बीएसएनल का पोर्टिंग सिम प्राप्त होगा।

अभी के टाइम में इसी प्रक्रिया के साथ आपको बीएसएनल का Porting Sim मिलेगा। बाकी आगे आने वाले टाइम में हो सकता है। कि रिटेलर आपके घर पर सिम लेकर आ जाए बट अभी यह अपडेट नहीं आया है। जब आएगा तो मैं आपको इसी पोस्ट के साथ वह भी मेंशन कर दूंगा कि किस तरह से अब घर बैठे BSNL SIM प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ - Jio Ko Bsnl Me Port Kaise Kare

Qua – BSNL सिम को jio में पोर्ट कैसे करें?

Ans – Step 1. मोबाइल में Massege App Open करे।

Step 2. 1900 पर Sms करे PORT – ( Your Mobile No ) और Send कर दो।

Step 3. Mobile No पर 6 Digit OTP आएगा। Opt और Mobile No Me Register Aadhar Card लेकर अपने नजदीकी jio Retailer के पास जाना है।

Step 4. वहा पर आपको Sim मिल जाएगा।

Qua – सिम जिओ को बीएसएनएल में पोर्ट कैसे करें?

Ans – Step 1. मोबाइल में Massege App Open करे।

Step 2. 1900 पर Sms करे PORT – ( Your Mobile No ) और Send कर दो।

Step 3. Mobile No पर 6 Digit OTP आएगा। Opt और Mobile No Me Register Aadhar Card लेकर अपने नजदीकी Bsnl Retailer के पास जाना है।

Step 4. वहा पर आपको Sim मिल जाएगा।

Qua – बीएसएनएल पोस्टपेड को पोर्ट कैसे करें?

Ans – जिस तरह से बाकी टेलीकॉम कंपनियों की सिम Port होता है। Same उसी तरह से कर सकते हों।

Qua – बीएसएनएल को पोर्ट कैसे करें?

Ans – Bsnl को जिस भी टेलीकॉम कंपनियों के सिम में पोर्ट करना चाहते हैं। उसके Reatilar के पास जाकर बीएसएनएल को किसी भी Sim Me Port करा सकते हैं।

Conclusion

उम्मीद करता हूं। कि आपको मेरे इस पोस्ट Jio Ko Bsnl Me Port Kaise Kare कंप्लीट जानकारी मिल गया होगा। jio to bsnl port से रिलेटेड अगर आपके पास कोई प्रॉब्लम है। तो मुझे जरूर बताएं।

2 Comments

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *