mAadhar app – हम सभी के दैनिक जीवन में आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। क्योंकि आधार कार्ड के बिना आज के समय में कोई भी ऐसा काम नहीं जो संभव हो।
- फॉर्म भरना हो तो आधार कार्ड जरूरत।
- वोटर आईडी कार्ड बनाना हो तो आधार कार्ड जरूरत।
- पैन कार्ड बनाना हो तो आधार कार्ड की जरूरत।
- राशन कार्ड बनाना हो तो आधार कार्ड की जरूरत।
- ड्राइविंग लाइसेंस बनाना होता आधार कार्ड की जरूरत।
यहां तक कि हर एक काम के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है। आधार कार्ड के बिना कोई भी काम नहीं हो सकता और वह भी आज के टाइम में,
लेकिन प्रॉब्लम तब होता है। जब हमारे पास आधार कार्ड होते हुए भी हम अपने आधार कार्ड को कहीं पर लेकर जा नहीं सकते। क्योंकि जब हम अपने आधार कार्ड को कहीं पर लेकर जाते हैं। तो हमेशा डर यही रहता है। कि कहीं पर आधार कार्ड गिर ना जाए। इसलिए हम हमेशा अपनी पोकेट को देखते रहते हैं। आधार कार्ड हैं या नहीं।
mAadhar app का क्या उपयोग है।
उपयुक्त सभी बातों का ध्यान में रखते हुए यूआईडीईएआई ( UIDAI ) ने सभी एंड्राइड यूजर के लिए mAadhar app लांच किया। जिसके जरिए व्यक्ति अपने आधार कार्ड को mAadhaar app में ऐड करके कहीं पर भी ले जा सकते हैं। और उसे डिजिटली यूज कर सकते हैं। और यह सभी जगह मान्य है।
लेकिन mAadhaar app को सही तरीके से यूज करने के लिए आपको एम आधार एप्लीकेशन के बारे में सही जानकारी प्राप्त करना होगा। नहीं तो mAadhaar app के जरिए लोग आप के आधार कार्ड के साथ मिस यूज भी कर सकते हैं। जो कि आपके लिए बहुत ही खतरनाक होगा।
मान लीजिए
आपने अपना आधार कार्ड mAadhaar app में लॉगिन करके रखा है। और उसमें अपने पासवर्ड ऐड नहीं किया। ऐसे में किसी के पास आपका मोबाइल जाएगा। तो वह आपके आधार कार्ड के जरिए लोन, फ्रॉड, फेक सिम भी निकाल कर के आप के आधार कार्ड का मिस यूज कर सकता हूं। इसीलिए आपको एम आधार एप्लीकेशन यूज करने के लिए mAadhaar app के बारे में सही जानकारी लेना पड़ेगा की
mAadhar क्या है।
mAadhar एक मोबाइल एप्स हैं। जिसे एंड्रॉयड यूजर और आईफोन यूजर यूज कर सकते हैं। इसे यूआईडीएआई (
UIDAI ) ने सभी यूजर के प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए बनाया है। ताकि यूजर अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल के जरिए कहीं पर भी ले जा सकते हैं। और उसे यूज कर सकते हैं। और अपने आधार कार्ड को पूरी तरह से सुरक्षित और sequre रख सकते हैं।
mAadhar Download कैसे करें?
अगर आप android user हैं। तो प्ले स्टोर से या फिर अगर आप आईफोन यूजर है। तो एप स्टोर से आप mAadhaar App download कर पाएंगे। प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर में टाइप करें। mAadhaar App
mAadhar app से रिलेटेड बहुत सारे एप्लीकेशन आपके सामने ओपन होंगे। जिसमें से आपको UIDAI के official एम आधार एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा।
लेकिन अगर वहां पर आप एप्लीकेशन का सही तरह से पहचान नहीं कर पाए तो आप यूआईडीएआई के ऑफिसियल एप्लीकेशन mAadhaar App को आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट अपने फोन में download कर सकते हो।
mAadhar App में लॉगिन कैसे करें?
एम आधार एप्स में लॉगिन करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से mAadhaar App download करके इंस्टॉल करें।
स्टेप 2. mAadhar App को ओपन करें। और जो भी परमिशन मांगे सभी को Allow कर दें। क्योंकि एम आधार गवर्नमेंट द्वारा चलाए गए सिक्योर एप्लीकेशन जिसमें आपका डाटा पूरी तरह से सिक्योर रहता है।
स्टेप 3. एप्लीकेशन को ओपन करके अपने आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर को एंटर करके नेक्स्ट करें।
स्टेप 4. आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा ओटीपी फील करें।
स्टेप 5. अब आप mAadhaar app में login सफलतापूर्वक हो जाओगे।
mAadhar Apps में Aadhar Card Link कैसे करें?
एम आधार एप्लीकेशन में आधार कार्ड लिंक करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को अच्छी तरीके से फॉलो करें।
स्टेप 1. सबसे पहले Register my aadhar पर क्लिक करें।
स्टेप 2. 4 अंक का नया पासवर्ड सेलेक्ट करें। जिससे आपका आधार कार्ड सिक्योर रह सके।
स्टेप 3. अब अपने आधार कार्ड का 12 डिजिट नंबर एंटर करें। और कैप्चा फील करके सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4. आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा ओटीपी फील करें।
अब आपका आधार कार्ड एम आधार एप्लीकेशन में सक्सेसफुली लिंक हो जाएगा। जहां पर आप अपना आधार कार्ड के सभी डिटेल्स देख पाएंगे।
mAadhar App से mAadhar Download कैसे करें?
mAadhar App से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको एम आधार एप्लीकेशन में रजिस्टर प्रोफाइल के नीचे Download Aadhar का बटन सो होगा। उस पर क्लिक करना। आपके सामने Regular Aadhar और masked Aadhar का ऑप्शन शो होगा।
Regular आधार क्या है।
रेगुलर आधार जिसके अंदर आपकी आधार कार्ड का 12 डिजिट नंबर 100 होता है उसे हम रेगुलर आधार कार्ड कहते हैं।
Masked आधार कार्ड क्या है
Masked आधार कार्ड के अंदर आपके आधार कार्ड का 12 डिजिट नंबर में से सिर्फ अंतिम के 4 डिजिट नंबर दिखाई देते हैं। बाकी के 8 डिजिट नंबर छिप जाता है। उसे मास्केट आधार कार्ड कहते हैं। ज्यादातर ऑनलाइन कामों के लिए मास्केट आधार कार्ड ही देना चाहिए। क्योंकि यह Safe और Sequre होते हैं।
अब अगर आप अपने आधार कार्ड को सभी नंबर के साथ डाउनलोड करना चाहते हो। तो रेगुलर आधार पर क्लिक करें। या फिर अगर आप मस्कड आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हो। जिसके अंदर आप के आधार कार्ड का अंतिम चार डिजिट ही दिखाई देते हैं। तो आप Masked Aadhar पर क्लिक करें।
आपके सामने तीन और ऑप्शन सो होगा Aadhar Number, Virtual Number और Enrollment Number इन तीनों नंबर में से आपके पास कोई भी नंबर हो तो, आप उस पर क्लिक करेंगे। और अपना नंबर एंटर करके कैप्चा फिल करेंगे।
आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा। ओटीपी फिल करना। आपके मोबाइल में आधार कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। जिसके अंदर पासवर्ड लगा होगा। आधार कार्ड को ओपन करने के लिए पासवर्ड देना अनिवार्य है।
mAadhar App से डाउनलोड आधार कार्ड ओपन कैसे करें?
mAadhar App से डाउनलोड किए गए आधार कार्ड को ओपन करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1. एम आधार से डाउनलोड किए गए आधार कार्ड पर क्लिक करें
स्टेप 2. पासवर्ड में आप अपने आधार कार्ड में उपस्थित नाम के शुरू के 4 latter और अपने डेट ऑफ बर्थ का अंतिम चार अंक दर्ज करें।
जो कि आप निम्नलिखित इमेज से समझ सकते हैं।
उपयुक्त इमेज को देखकर आप अपने आधार कार्ड को आसानी से ओपन कर पाएंगे।
mAadhar App से क्या-क्या कर सकते हैं।
- mAadhar Apps से आप अपने आधार कार्ड को डिजिटली अपने मोबाइल में सिक्योर रख सकते हैं।
- mAadhar Apps में आप पांच आधार कार्ड को ऐड कर सकते हैं।
- mAadhar Apps से आप अपने आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।
- एम आधार से आप अपने आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट के बारे में जान सकते हैं।
- mAadhar Apps से आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।
- एम आधार से आप अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
- एम आधार एप से आप अपने आधार कार्ड की बाय मेट्रिक को ब्लॉक किया अनब्लॉक कर सकते हैं।
- एम आधार एप से आप अपने आधार कार्ड का क्यूआर कोड जनरेट कर सकते हैं।
- एम आधार से आप अपने आधार कार्ड का इनरोलमेंट नंबर चेंज कर सकते हैं।
- mAadhar Apps से आप अपने आधार कार्ड का पीवीसी कार्ड ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं।
- mAadhar Apps से आप अपने आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई कर सकते हैं।
mAadhar Apps से PVC Card ऑर्डर कैसे करें।
mAadhar Apps से पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1. mAadhar Apps में दिए गए सर्विस Order PVC Card पर क्लिक करके टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट कर OK करें।
स्टेप 2. Anregister Mobile Number पर क्लिक करके Aadhar Number पर क्लिक करें।
स्टेप 3. आधार कार्ड नंबर, कैप्चा और अपना मोबाइल नंबर एंटर करें।
note – आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन आर्डर करने के लिए यह जरूरी नहीं है। कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना ही चाहिए। आप कोई सा भी नंबर दे सकते हो। चाहे वह आधार में रजिस्टर हो या ना हो।
स्टेप 4. आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा ओटीपी फील करना।
स्टेप 5. अब आप make payment पर क्लिक करके ₹50 का पेमेंट करें।
जैसे आप पेमेंट करते हो आपका ऑर्डर हो जाएगा। अब 6 से 7 दिन के अंदर आपके घर तक आपका आधार पीवीसी कार्ड पोस्टमैन के द्वारा आ जाएगा।
mAadhar Apps से आधार कार्ड को लॉक अनलॉक कैसे करें।
mAadhar Apps से आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक करने के लिए आपको एम आधार एप्लीकेशन में अपने आधार कार्ड के प्रोफाइल को ओपन करना होगा। नीचे में आपको आधार कार्ड लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना।
कंफर्मेशन को tick करना आधार लॉक पर क्लिक कर देना। आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। ओटीपी फिल करना। और OK कर देना आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा। इस प्रोसेस को दोबारा करके आप अपने आधार कार्ड को अनलॉक कर सकते हैं।
mAadhar Apps से आधार कार्ड का बायोमेट्रिक लॉक कैसे करें?
mAadhar Apps से आधार कार्ड का बायोमैट्रिक लॉक करने के लिए आप अपने आधार कार्ड की प्रोफाइल पर जाए। बायोमेट्रिक लॉक पर क्लिक करें। फिर लॉक बायोमेट्रिक पर क्लिक करें। आपके आधार कार्ड का बायोमेट्रिक 10 सेकंड के लिए लॉक हो जाएगा। और 10 सेकड बाद आपके आधार कार्ड का बायोमेट्रिक ऑटोमेटिक ही अनलॉक हो जाएगा।
mAadhar Apps में आधार लॉक और बायोमैट्रिक लॉक क्या है
आधार लॉक – आधार लॉक करने से आपका आधार कार्ड ही लॉक हो जाता हैं। आपका आधार कार्ड का नंबर कहीं पर काम करेगा। नहीं आपकी आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर किसी भी तरह का कोई ओटीपी आएगा मतलब कि आधार कार्ड में लॉक लगने से आधार पर पूरी तरह से लॉक हो जाता इसे आप कहीं पर भी यूज नहीं कर पाओगे।
Other Wise अगर आपके द्वारा आपका आधार कार्ड कहीं पर लीक हो गया है। और आपको लगता है। कि आप के आधार कार्ड के साथ कोई गलत कर सकता है। तो आप अपने आधार कार्ड में आधार लॉक लगाकर रख सकते हो। किसी का बाप भी आपके आधार कार्ड के साथ कुछ भी गलत नहीं कर सकता।
बायोमैट्रिक लॉक – आधार कार्ड में बायोमेट्रिक लॉक लगाने से आपका फिंगर कहीं पर काम नहीं करेगा। अगर आपको यह लगता है। कि कोई व्यक्ति आपके फिंगर से आपके बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर लेगा। तो आप अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक लॉक लगा सकते हो।
इससे किसी का मजाल नहीं कि, वह आपके आधार कार्ड के ज़रिए आपके बैंक अकाउंट से किसी भी तरह का कोई राशि निकाल पाए।
Consolation
उम्मीद करता हूं। की ये आर्टिकल mAadhar Apps क्या है? इसे डाउनलोड और यूज कैसे करें? – हिंदी में आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित हुआ होगा इस आर्टिकल से शायद आपको कुछ नया सीखने को जरूर मिला होगा।
अगर आपको इस पोस्ट एम आधार क्या है? इसे डाउनलोड और यूज कैसे करें? में दिए गए जानकारी यूज़फुल लगे। तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। और इसी तरह के नॉलेजेबल और इंटरेस्ट किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल पाने के लिए आप इस आर्टिकल के नीचे कमेंट करें। और फॉलो जरूर कर ले। Good Bye Take Hear
सुरक्षित रहे। घर पर रहे। और इस तरह के पोस्ट पढ़कर अपना नॉलेज बढ़ाते रहें।
FAQ mAadhar App क्या है। और इसे कैसे यूज़ करें।
प्रश्न – आधार कार्ड चेक करने वाला एप्स कौन सा है?
उत्तर – आधार कार्ड चेक करने वाला एप्स mAadhar जिसे भारत सरकार ने uidai के माध्यम से बनाया। जिससे आप अपने आधार कार्ड का सभी डाटा चेक कर सकते हैं।
कहां पर आपने आधार कार्ड यूज़ किया है। आधार कार्ड लॉक है। या अनलॉक है। आधार कार्ड का क्यूआर कोड कैसा है। मतलब कि सब कुछ एम आधार एप्लीकेशन के जरिए अपने आधार कार्ड का चेक कर सकते हैं।
प्रश्न आधार कार्ड कौन से सन में बने थे?
उत्तर – आधार कार्ड सबसे पहले 29 सितंबर 2010 को महाराष्ट्र के नंदू जिले के छोटे से गांव में उपस्थित एक महिला रंजना सोनवने का बना था।
प्रश्न – आधार कार्ड के जनक कौन थे?
उत्तर – आधार कार्ड के जनक नंदन नीलेकणी हैं। जिसने 28 जनवरी 2009 को आधार प्रोजेक्ट को भारत सरकार के सामने प्रस्तुत किया। और 29 सितंबर 2010 को महाराष्ट्र के नंदूरबार जीले के एक छोटे से गांव के रहने वाली महिला रंजना सोनवाने का पहला आधार कार्ड बना था।
Aadhar Card Correction - घर बैठें आधार कार्ड सुधार कैसे करें। - Hindi Me 4 Sep 2024
[…] […]