मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये। अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है। और आप अपने मोबाइल से ही Blog बनाने की सोच रहे हो। तो यह पोस्ट आपको मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये के बारे में कंप्लीट जानकारी देगा। जिससे आप बिना किसी लैपटॉप, कंप्यूटर का उपयोग किये। आप सिर्फ अपने मोबाइल के जरिए ही बहुत ही अच्छी तरह का Blog बना सकते हैं।
क्योंकि आज के टाइम में दुनिया का लगभग 87% व्यक्ति मोबाइल का उपयोग करके Blogging कर रहा है। कारण आजकल मोबाइल हर किसी के पास उपलब्ध है। लेकिन लैपटॉप और पीसी नहीं, और मेरे ख्याल से शायद आप भी इसी तरह के व्यक्ति में से हैं।
मतलब आपके पास भी ब्लॉगिंग करने के लिए लैपटॉप और पीसी नहीं है। और आपके पास उतना बजट भी नहीं है। कि लैपटॉप या फिर पीसी खरीद सके। तो यह Blog Post सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है। इसे आप लास्ट तक पढ़ना।
आपके मोबाइल से फ्री ब्लॉग कैसे बनाये के बारे में कंप्लीट जानकारी मिल जाएगी। जिससे आपका एक अच्छी तरह का ब्लॉग पेज अपने मोबाइल से ही बना सकते हो। तो आइए विस्तार पूर्वक जानते हैं। कि मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये। बट इससे पहले मैं आपको मोबाइल से ब्लॉग बनाने से रिलेटेड कुछ कंफ्यूजन को दूर कर देता हूं। जैसे कि अगर आप सोच रहे हो कि।
कंफ्यूजन – मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये।
क्या मोबाइल से ब्लॉग बनाया जा सकता है?
जी हां मोबाइल से ब्लॉग बनाया जा सकता है। क्योंकि आज के टाइम में प्रत्येक टेलीकॉम कंपनी अपने मोबाइल को इतना ज्यादा एडवांस कर चुका है।
कि जो काम आप लैपटॉप और कंप्यूटर में करते हो वही काम आप मोबाइल का उपयोग करके भी कर सकते हो। इसीलिए मोबाइल का उपयोग करके Blog बनाया जा सकता है।
क्या मोबाइल से ब्लॉग डिजाइन किया जा सकता है?
मोबाइल से ब्लॉग को कंप्यूटर के जैसा डिजाइन किया जा सकता है। जिस तरह से आप कंप्यूटर की मदद से अपने ब्लॉग को कस्टमाइज या डिजाइन करते हो। उसी तरह से आप अपने मोबाइल का उपयोग करके भी अपने किसी भी प्रकार के ब्लॉग को Leptop के जैसा Customize कर सकते हो।
ब्लॉग डिजाइन के लिए मोबाइल बेहतर है। या कंप्यूटर?
हम यह तो नहीं कह सकते हैं। कि और कंप्यूटर नहीं है। तो मोबाइल से ब्लॉग अच्छी तरह से डिजाइन नहीं कर सकते। मोबाइल का उपयोग करके भी हम Blog को अच्छी तरह से डिजाइन कर सकते हैं।
लेकिन अगर हमारे पास कंप्यूटर हैं। तो मोबाइल के मुकाबले बहुत ही आसानी से blog design हो सकता है। कारण कंप्यूटर का स्क्रीन बड़ा होता है। और मोबाइल का स्क्रीन छोटा होने के कारण उसमें थोड़ा बहुत प्रॉब्लम होता है।
मतलब कभी जूम और आउट होने लगता है। जिससे हम कंप्यूटर में जो काम 1 घंटे में कर सकते हैं। वही काम मोबाइल से करने में 2 घंटे का समय लगेगा। लेकिन काम वही होगा।
ब्लॉगिंग करने के लिए बेस्ट है मोबाइल या कंप्यूटर।
मेरे ख्याल से Blogging करने के लिए मोबाइल सबसे बेस्ट है। क्योंकि मोबाइल को आप कहीं पर भी कैरी कर सकते हो। मतलब कहीं पर भी ले जा सकते हो। और कहीं से भी Blog Post लिखकर Public कर सकते हो।
बट अगर मोबाइल का उपयोग न करके अगर कंप्यूटर से हम ब्लॉगिंग करें तो हमें एनी टाइम घर पर रहकर कंप्यूटर के सामने बैठना पड़ेगा। फिर जाकर हम Blogging कर सकते हैं। इसीलिए मेरे हिसाब से कंप्यूटर से ज्यादा अच्छा है। मोबाइल।
मोबाइल से ब्लागिंग क्यों करें।
मोबाइल से ब्लॉगिंग करने का बहुत सारा बेनिफिट है। जो निम्नलिखित है। अगर आप मोबाइल से ब्लागिंग करते हैं। तो।
- कभी भी कहीं पर भी और कहीं से भी मोबाइल के जरिए ब्लॉग लिख कर blog post कर सकते हो।
- कंप्यूटर के सामने बैठने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- कहीं पर भी जा रहे हो। कुछ भी कर रहे हो। तो अपने मोबाइल का उपयोग करके ब्लॉगिंग कर सकते हो।
- कहीं पर भी हम जाते हैं। या कहीं पर रहते हैं। तो उस टाइम अचानक हमारे मन में कोई टॉपिक या थॉट दिमाग में आता है। तो उस पर हम मोबाइल के जरिए आसानी से ब्लॉग लिखकर पोस्ट कर सकते है।
- पुराने ब्लॉग में कोई नई जानकारी बहुत ही आसानी से Update कर सकते हैं।
- जो मोबाइल के सिवा कंप्यूटर में करना बहुत ही कठिन होता है।
- ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर आसानी से शेयर कर सकते हैं। और यह काम कंप्यूटर में करना इंपॉसिबल है।
इसीलिए मोबाइल से ब्लागिंग करना बहुत ही ज्यादा अच्छा है। और यह हमारे ब्लॉगिंग को बहुत ही ज्यादा आसान बना देता है।
मेरे ख्याल से अब आपको मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के बारे में सभी कन्फ्यूजन का सॉल्यूशन मिल गया होगा। और अब आप मोबाइल से Blogging करने के बारे में सोच रहे हो। तो आईए अब जानते हैं। कि मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये।
मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये।
ब्लॉग बनाने के लिए कई सारे Pad और Free प्लेटफार्म है। जैसे गूगल ब्लॉगर और वर्ल्ड प्रेस आप इन सभी प्लेटफार्म का उपयोग करके अपने मोबाइल के जरिए ही Blog बना सकते हो। तो आइए इन दोनों Best Platform पर मोबाइल से ब्लॉग बनाने के बारे में जानते हैं।
गूगल ब्लॉगर यह गूगल का फ्री ब्लॉग प्लेटफार्म है। यहां पर आप बिल्कुल फ्री में अपने मोबाइल से एक अच्छी तरह का ब्लॉग बना सकते हो। तो इसके लिए मोबाइल से गूगल ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाएं जानते है।
- Step 1. अपने मोबाइल में उपस्थित किसी भी गूगल ब्राउज़र में blogger.com सर्च करें।
- Step 2. गूगल सर्च में सबसे टॉप पर आने वाले blogger.com के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना। जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से दिखाई देगा।
- Step 3. यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा एक Signin दूसरा Create Your Blog
- Sign In – अगर आपने पहले से ब्लॉगर अकाउंट पर अपना ब्लॉग क्रिएट कर चुके हो। तो आप इस पर क्लिक करके अपने ब्लॉग को लॉगिन कर सकते हो।
- Create Your Blog – अगर आपने पहले कभी भी गूगल ब्लॉगर पर वेबसाइट नहीं बनाई हो। तो आप New Website बनाने के लिए Create Your Blog पर क्लिक करना।
- Step 4. ब्लॉग बनाने के लिए Gmail ID Choose करना पड़ेगा और यहां पर आप वह Gmail ID Choose करना जिस पर कुछ भी ऐड ना हो।
मेरे हिसाब से आप New Blog बनाने के लिए एक New Gmail ID Create करके उसे यूज करना। New Gmail ID सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा।
- Step 5. Choose a name for your blog – जो नाम आप अपने Blog Website का रखना चाहते हो। वह नाम डालना फिर Next बटन पर क्लिक कर देना। फिर से आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा।
- Step 6. Choose a URL for your blog – अपने ब्लॉग का जो भी यूआरएल रखना चाहते हो। वह यूआरएल यहां पर टाइप करना जैसे यहां पर मैंने टाइप किया trandingtech1.blogspot.com
- Step 7. Confirm your display name – यहां पर जो नाम आप टाइप करोगे वह आपके ब्लॉग के लेआउट पर दिखाई देगा जैसे कुछ इस तरह से।
- Step 8. Finish – फिनिश पर जैसे क्लिक करोगे थोड़ी देर प्रोसेसिंग के बाद आपका ब्लॉग क्रिएट हो जाएगा। जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से दिखाई देगा।
तो इस तरह से आप अपने मोबाइल से ब्लॉगर पर Free Blog बना सकते हो।
ब्लॉग में Custom Domin add करें।
अगर आप ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग वेबसाइट बनाते हो। तो आपको Blogger की तरफ से blogspot.com डोमेन फ्री में प्रोवाइड किया जाता है। जिस पर आप Google Adsense का Approval नहीं ले सकते हो। अगर आप Google Adsense का अप्रूवल लेकर Earning करना चाहते हो। तो आपको एक Top Leval Domin अपने Blogger के अंदर ऐड करना ही पड़ेगा। इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें।
- Step 1. Blogger के डैशबोर्ड में सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करके Custom Domin पर क्लिक करना।
- Step 2. जो भी Custom Domin आपने Buy किया है। उसे यहां पर टाइप करना। फॉर एग्जांपल www.trandingtech.com यह एक Custom Domin है।
- Step 3. Save के बटन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का Earrer दिखाई देगा।
अगर आपने अपना Custom Domin, GoDaddy से Buy किया है। तो आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके उपयुक्त प्रॉब्लम को Fix कर सकते हो।
- Step 4. GoDaddy में अपने प्रोफाइल का आइकन पर क्लिक करके My Product पर क्लिक करना।
- Step 5. Domin के सामने उपस्थित DNS पर क्लिक करना।
- Step 6. Domin के dns सेटिंग में उपस्थित CNAME में Name नाम के अंदर www, और Destination के अंदर यह कोड डालना।
- Step 7. फिर दूसरे CNAME में Name के अंदर और Destination – के अंदर या कोड डालना।
- Step 8. 2 से 3 मिनट इंतजार करने के बाद कस्टम डोमेन ऐड करने में प्रॉब्लम वाले पेज पर क्लिक कर देना कस्टम डोमेन ऐड हो जाएगा।
ब्लॉगर पर पहला ब्लॉग पोस्ट लिखने का तरीका।
कहते हैं। ना, फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन। इस तरह से आपके ब्लॉग का पहला blog post यह तय करेगा। कि आपका ब्लॉग कैसा आगे परफॉर्म करेगा। क्योंकि जो भी विजिटर आपके पहले Blog Post पर आएगा। और उसे आपका पहला ब्लॉग ही अच्छा नहीं लगेगा।
तो वह दुबारा आपके वेबसाइट पर क्यों ही आएगा। इसीलिए अपने ब्लॉग पर पहला ब्लॉग ऐसा लिखो। जैसे कि लोगों को बहुत ही अच्छी तरह से पसंद आना चाहिए। तो आइए विस्तार पूर्वक जानते हैं। की ब्लॉगर पर पहला ब्लॉग लिखने का तरीका।
पहले Blog Post लिखने का तरीका बहुत ही आसानी से समझने के लिए मैं आपको इसी Blog के टॉपिक के ऊपर पर ब्लॉग लिखने का तरीका बताता हूं। कि अगर आप मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये इस टॉपिक पर ब्लॉग लिखते तो किस तरह से लिखेंगे हैं।
मान लीजिए आपने एक टॉपिक कवर किया है। मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये आप इस टॉपिक पर एक अच्छी खासी ब्लॉक लिखना चाहते हो। तो कैसे लिखेंगे।
Blog Ke Liye Article Kaise Likhe – Seo Friendly Post in Mobile
Focus Keyword Select करे।
किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग लिखने से पहले ब्लॉग का Focus Keyword चयन करना अति आवश्यक है। और ऐसे Focus Keyword चयन करना। जिस पर कंपटीशन बहुत ही ज्यादा कम हो क्योंकि नए ब्लॉगर अगर High Comptiton Keyword पर ब्लॉग लिखेगा।
तो कभी भी वो Google Search में नहीं आ पाएगा। इसीलिए ऐसे फॉक्स कीवर्ड को सेलेक्ट करना। जिस पर कंपटीशन सबसे ज्यादा Low हो। और Search Volume कम से कम 100 और ज्यादा से ज्यादा 1000 हो।
Google Blog के लिए Focus Keyword Find करने का पहला तरीका है। गूगल जिसे मैं पर्सनली यूज करता हूं। आपका टॉपिक है। मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये। इसे Google में Search करना। अगर यह कीबोर्ड गूगल में सर्च करने के बाद Google Search में कहीं पर भी अगर Quora जैसे साइट्स आ रहा है।
तो मेरा Focus Keyword होगा। मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये। और फिर कहीं और इस कीबोर्ड को सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि अगर Quora जैसे लो अथॉरिटी साइट इस कीवर्ड पर आ रहा है। तो आप समझ जाना कि
इस कीवर्ड पर रैंक कर पाना बहुत ही ज्यादा इजी है। अगर आप इस कीबोर्ड पर अच्छी तरह से एक, 2000 या 3000 वर्ड का blog पोस्ट तैयार कर देते हो। तो आपका गूगल में रैंक कर पाना बहुत ही ज्यादा आसान हो जाएगा।
बट अगर यह Keyword गूगल में सर्च करने पर Quora साइट ना आए तो। फिर आपको focus keyword find करने के लिए निम्नलिखित free keyword research site का उपयोग करना पड़ेगा।
- Ahrf
- Keyword research tool
- Google keyword planner
- Wordstreem
तो मैने Ahref Free Keyword research tool में मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये सर्च किया तो निम्नलिखित रिजल्ट सामने आया।
तो यहां पर इस टॉपिक का Keyword Difficulty Esey है। और Search Volume 100 है। मतलब इस Keyword पर एक New Blogger का रैंक कर पाना बहुत ही ज्यादा इजी तब है। जब वह एक अच्छी और लंबी आर्टिकल लिखकर अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर दे तो।
अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए फॉक्स कीवर्ड सेलेक्ट करने के बाद उस फॉक्स कीवर्ड को गूगल में डालकर सर्च करना। फॉक्स कीवर्ड से रिलेटेड जितने भी लोगों के द्वारा पूछा गया प्रश्न और लोगों के द्वारा सर्च किया गया कीबोर्ड।
सभी को अपने नोटबुक में लिखना। और Blog लिखते टाइम लोगों के द्वारा सर्च किए गए कीवर्ड को अपने ब्लॉग पोस्ट के अंदर indirectly ऐड करना। मतलब पाठक को पता नहीं चलना चाहिए कि आपने Keyword का use किया।
एक काम और करना अपने फोकस कीवर्ड से रिलेटेड जितने भी Top 5 Blog Post होगा। उन सभी को अच्छी तरह से एनालिसिस करना। मतलब देखने की कितने शब्द का है। कौन-कौन सा कीबोर्ड। सबसे ज्यादा यूज किया गया है। और किस-किस टॉपिक को फोकस किया गया है।
मतलब अच्छी तरह से अपने अनुसार एनालिसिस कर लेना। ताकि आप उनसे बेहतर अपना आर्टिकल लिख सको। और Top 5 Blog Post के Tital में देखना कि ऐसा क्या है। जिसे Top 5 Blog Post के टाइटल में यूज किया गया है। और उसे अपने Blog के टाइटल में Add कर लेना।
मोबाइल से ब्लॉग कैसे लिखें।
मोबाइल से ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आप इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हो इस ऐप के अंदर आपको हर चीज दिखाई देगा। जैसे कितने Word का पोस्ट हुआ। कितना पैराग्राफ हुआ। कितना वार्ड हुआ। सब कुछ पता चलेगा।
और बहुत ही फास्ट में आप लिख भी पाओगे। या फिर आप ब्लॉगर के ऑफिशल एप में Blog Post लिख सकते हो। लेकिन मेरा Recomandetion रहेगा। कि आप अपने मोबाइल के नोटबुक में ही Blog Post लिखो। जिसमें आप बिना इंटरनेट के भी Blog Post लिख सकते हो।
ब्लॉग लिखने का सही तरीका।
किसी भी Blog Post को लिखने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें जिससे आपका Blog काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनेगा।
पहला चरण – ब्लॉग में जो जानकारी देना चाहते हो। उसे कम से कम 150 या 200 वर्ल्ड में लिखो। जिससे पाठक को अपने Blog के अंदर रोक सको। जैसे इस ब्लॉग के Top Hooks को देख लो। जिसमें मैंने आपकी प्रॉब्लम के बारे में बताया है। और यह मैं तभी लिख पाया हूं। जब मैं अपने आप को पाठक समझा कि अगर मैं Blog पढ़ने वाला होता तो मैं क्या चाहता।
जैसे कि मान लीजिए आप एक ब्लॉग लेखक हो। आपको मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये। इस टॉपिक पर ब्लॉग लिखना है। तो blog का Hook लिखने के लिए आपको अपने आप को पाठक मानना पड़ेगा। आप सोचो कि अगर आपको मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाएं पता नहीं होता तो
आप यह गूगल पर सर्च करते। कई सारे ब्लॉग पोस्ट आपके सामने ओपन होता। किसी भी ब्लॉग पोस्ट के सबसे ऊपर आप क्या पढ़ना पसंद करते जिससे आप पूरे आर्टिकल को पढ़ें। बिना नहीं छोड़ते। तो आपको वही लिखना है।
अगर आप चाहे तो इसके लिए आप ChetGPT और Google Gemini या फिर कई सारे AI Tool का भी इस्तेमाल कर सकते हो। और उससे सजेशन लेकर एक अच्छा अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए हुक क्रिएट कर सकते हो। क्योंकि अगर आपके blog post का हूक लोगों को अट्रैक्ट कर पाए। तो वह आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ें बिना नहीं जाएगा।
Heading और Sub Heading कैसे लिखें।
किसी भी ब्लॉग पोस्ट में 6 Heading पाए जाते हैं। Heading 1 आपका टाइटल हो गया। 1 Heading को ब्लॉग पोस्ट के अंदर Use नहीं किया जाता हैं। और 2 Heading से लेकर 6 Heading के अंदर ब्लॉग पोस्ट को लिखा जाता है। सभी हेडिंग का प्रयोग निम्नलिखित तरह से आप कर सकते हो।
- H2 – Blog Kaise Banaye
- H3 – Blog Banane Ke Tarike
- H4 – Blogger Par Banaye
- H5 – Blogger Theme Design Kaise Karen
- H6 – Blogger Theme Me HTML Kiya Hai
इस उदाहरण से शायद आप समझ गए होंगे। की H2, H3, H4, H5 और H6 हेडिंग का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। H2 हेडिंग के अंदर H3 को लिखा जाता है। H3 के अंदर H4, H4 के अंदर H5, H5 के अंदर H6 इस तरह से हेडिंग का उपयोग करके एक कंपलीट Blog Post तैयार किया जाता है।
ब्लॉग पोस्ट पब्लिक करने का सही तरीका।
Blog Post को पब्लिक करने से पहले आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना तब जाकर आपकी ब्लॉग परफेक्ट होगा। फिर आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करेगा अन्यथा नहीं।
- ब्लॉग लगभग 1000 से 4000 शब्द का होना चाहिए।
- Blog में photo, Video का उपयोग करना चाहिए।
- ब्लॉग में उपयोग किए गए इमेज और वीडियो में Blog का टाइटल जो All Text के अंदर ऐड होना चाहिए।
- फॉक्स कीवर्ड से रिलेटेड जितने भी लोगों के द्वारा सर्च किया गया कीबोर्ड हो। वह सभी टैग में ऐड होना चाहिए।
- एक क्लिक केबल एंड अट्रैक्टिव टाइटल होना चाहिए। और उसमें ब्लॉग का फोकस कीवर्ड भी ऐड होना चाहिए।
- मेटा डिस्क्रिप्शन में ब्लॉग का फोकस कीबोर्ड एड रहना चाहिए।
- सुनिश्चित करना कि Blog का Focus Keyword सभी जगह एक समान होना चाहिए अर्थात कॉपी पेस्ट कर सकते हो।
- ब्लॉग के अंदर इंटरनल लिंकिंग भी होना चाहिए। जैसे आपने किसी दूसरे पोस्ट का लिंक अपने एक ब्लॉग पोस्ट के अंदर ऐड होना चाहिए
- ब्लॉग में Dofollow लिंक भी ऐड करना चाहिए जैसे किस दूसरे प्लेटफार्म का लिंक।
ब्लॉगर में कस्टम थीम ऐड कैसे करें।
ब्लॉगर के लिए कई सारे ऐसे Custom Free Theme है। जो Adsence Friendly है। जिसे आप सिर्फ एक क्लिक में अपने ब्लॉगर वेबसाइट के अंदर ऐड कर सकते हो। आइए जानते हैं। इसका प्रोसेस…
Theme Download कैसे करे।
Adsense Free Theme को डाउनलोड करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें।
- Step 1. Google में Blogger Best Adsence Friendly Template लिखकर सर्च करना।
- Step 2. कई सारे वेबसाइट आएंगे। जो ब्लॉगर के लिए Adsence Friendly Template बिल्कुल ही फ्री में प्रोवाइड करेगा। उस वेबसाइट पर क्लिक करके जो भी Theme आपको अच्छा लगे उसे डाउनलोड कर लेना। जो xml फाइल के रूप में अपनी गैलरी में Save होगा।
- Step 3. Blogger के Deshbord में लेफ्ट कॉर्नर में 3 लाइन पर क्लिक करना।
- Step 4. Theme के ऑप्शन पर क्लिक करके Custmize के साइड में Down Arrow पर क्लिक करना
- Step 5. Restore क्लिक करके डाउनलोड किए गए Custom Theme के xml फाइल को सेलेक्ट कर लेना।
इस तरह से यहां पर ब्लॉगर में अपने मन चाहे कस्टम थीम फ्री में ऐड कर सकते हो। और अपने ब्लॉक को एक आकर्षक लुक प्रदान कर सकते हैं।
Custom Theme को Custmize कैसे करें।
ब्लॉगर अब इतना ज्यादा एडवांस हो चुका है। कि आप ब्लॉगर के किसी भी Custom Theme को Layout के जरिए ही आसानी से Custmize कर पाओगे। तो लिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं। ब्लॉगर के कस्टम थीम को कस्टमाइज कैसे करें।
Menu को Custmize करे।
Home Page को Custmize करे।
Footer को Custmize करे।
इस तरह से आप ब्लॉगर पर फ्री में अपने मोबाइल से ब्लॉग बना सकते हो।
WorldPress Site कैसे बनाएं
मोबाइल से वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको होस्टिंग और डोमिंग की जरूरत होती है। फिर आप अपने मोबाइल से Worldpress पर आसानी से Blog बना सकते हो। तो लिए मोबाइल से WorldPress Blog बनाने से पहले Hosting और Domin के बारे में भी जान लेते हैं।
Domin और Hosting क्या है।
Blog वेबसाइट बनाने से पहले उसका नाम हम डिफाइन करते हैं। कि अपने ब्लॉग पेज का क्या नाम रखें। तो हम जो भी नाम रखते हैं। उस नाम को हम Domin नाम कहते हैं। इस तरह मेरा ब्लॉग का डोमेन नाम है। trandingtech.com
हम जो भी ब्लॉग पोस्ट अपनी वेबसाइट पर करते हैं। वह सभी इंटरनेट पर कुछ ना कुछ जगह कवर करता है। और उसी जगह को होस्टिंग कहा जाता है। इसे एक एग्जांपल के द्वारा बहुत ही अच्छी तरह से समझते हैं।
Hosting क्या है। उदाहरण
मान लीजिए आप दिल्ली में एक इलेक्ट्रॉनिक का दुकान खोलना चाहते हैं। लेकिन दिल्ली में आपका कोई अपना दुकान नहीं है। तो दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक का दुकान खोलने के लिए आपको कोई खाली दुकान किराए पर लेना होगा।
अब दिल्ली में ऐसे बहुत सारे मलिक के पास खाली दुकान है। जो अपने-अपने दुकान को रेंट पर देने चाहते हैं। और सभी दुकान का प्राइस अलग-अलग है। जो दुकान छोटा है। उसका कम प्राइस है। जो दुकान उससे बड़ा है। इसका थोड़ा ज्यादा प्राइस है। जो दुकान सबसे बड़ा है। उसका उतना ज्यादा प्राइस है।
आपको अपना इलेक्ट्रॉनिक शॉप ओपन करने के लिए छोटे दुकान की आवश्यकता है। आपका और मालिक की आपस में बातचीत।
- आप – मुझे इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलने के लिए छोटे दुकान की आवश्यकता है।
- मालिक – कोई बात नहीं, अगर आप एक महीना के लिए छोटे दुकान बुक करना चाहते हैं। तो दुकान का रेंट प्रति महीना ₹60 पड़ेगा। लेकिन अगर आप 4 साल के लिए एक बार में ही दुकान बुक करेंगे तो आपको प्रति महीना ₹35 का पड़ेगा।
- आप – तो ठीक है। 4 साल के लिए मैं दुकान बुक कर रहा हूं। तो कितना रुपया पड़ेगा।
- मालिक – अगर आप 4 साल के लिए दुकान बुक करेंगे तो आपको 35 x 48 = 1680 रुपया पड़ेगा।
- आप – ठीक है यह लो 1680 रुपया अब यह दुकान 4 साल के लिए मेरा हुआ।
- मालिक – Congratulation आप 4 साल तक इस दुकान के अंदर कुछ भी कर सकते हो। मैं आपको कुछ भी नहीं बोलूंगा। आप इसमें दुकान करो या ना करो आपका यह जगह 4 साल के लिए आपका हो गया।
इसी तरह से हम होस्टिंगर पर भी अलग-अलग प्राइस के Hosting (दुकान) देखते हैं। जो हमें अच्छा लगता है। और जो होस्टिंग हमारे जरूरत के हिसाब से सही है। उसे हम खरीद लेते हैं।
Domin नाम क्या हैं। उदाहरण
अब दुकान खोलने के लिए जगह तो आपने खरीद लिया। लेकिन दुकान का नाम भी आपको रखना पड़ेगा। तो दिल्ली जैसे बड़े शहर में बहुत सारे ऐसे इलेक्ट्रॉनिक का दुकान है। जिसका नाम अलग-अलग है। अब प्रॉब्लम यह है। आप किसी दूसरे दुकान का नाम कॉपी नहीं कर सकते है। अगर आप ऐसा करेंगे। तो दूसरे दुकानदार जिसका नाम आप कॉपी करेंगे वह आप पर पुलिस कंप्लेंट कर देगा।
जिससे आपको अपना दुकान बंद करना पड़ेगा। तो इसीलिए दिल्ली में आपको इलेक्ट्रॉनिक का दुकान खोलने के लिए अपने दुकान का एक ऐसा नाम रखना पड़ेगा जो दिल्ली में उपस्थित किसी भी इलेक्ट्रॉनिक दुकान का नाम ना हो। तो यह आपको पता कैसे चलेगा कि अपने दुकान का नाम क्या रखें। जो दिल्ली में उपस्थित किसी भी इलेक्ट्रॉनिक दुकान का नाम ना हो।
इसी तरह से गूगल पर भी जो वेबसाइट पहले से मौजूद हैं। उसका नाम आप अपनी वेबसाइट का नहीं रख सकते। क्योंकि यह Unligal है। जिससे Website Owner आप पर करवाई कर सकता है। आपको अपनी वेबसाइट का नाम सबसे अलग और यूनिक रखना होगा जो google पर उपस्थित किसी भी वेबसाइट का नाम ना हो।
Domin Name खरीदने का उदाहरण
इसका पता आपने जिस मालिक से दुकान खरीदा है। वही बताएगा क्योंकि वहीं दुकान भी रेंट पर देता है। और दुकान का नाम भी। इसके लिए वह मालिक आपसे दुकान के नाम का भी पैसा लेगा। फिर आप उस मलिक के पास जाते हो। और उससे यह बातचीत करते हो।
- आप – मुझे एक अपने इलेक्ट्रॉनिक दुकान का नाम रखना है जो दिल्ली में उपस्थित किसी भी इलेक्ट्रॉनिक दुकान का नाम ना हो।
- मलिक – ठीक है। बताओ आप अपने इलेक्ट्रॉनिक दुकान का क्या नाम रखना चाहते हैं।
- आप – मैं अपनी दुकान का नाम इलेक्ट्रॉनिक शॉप रखना चाहता हूं।
- मलिक – नहीं यह नाम दूसरे किसी इलेक्ट्रॉनिक दुकान का है। आप दूसरा नाम ले सकते हैं। या फिर इसी नाम के आगे या पीछे कुछ और लगाकर रख सकते हो।
- आप – तो ठीक है जो भी दुकान का नाम शो कर रहा है। वही नाम बता दो।
- मलिक – आप अपनी दुकान का नाम इलेक्ट्रॉनिक दुकान रख लो यह नाम दिल्ली में उपस्थित किसी भी दुकानदार के दुकान का नाम नहीं है।
- आप – ठीक है। यही नाम दे दो।
- मालिक – यह नाम 1 साल के लिए खरीदोगे तो ₹499 पड़ेगा।
- आप – ये लो 499 रुपया।
- मालिक – कंग्रॅजुलेशन दुकान का नाम प्राप्त करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अब 1 साल के लिए यह नाम आपका हुआ।
अब इस एग्जांपल को आप ब्लॉगिंग के बारे में इस तरह से समझ सकते हो।
- दिल्ली = Google
- मालिक = Hosting और Domin Provider Site – Hostinger, GoDaddy
- दुकान का जगह = Hosting
- दुकान का नाम = Domin
- दुकान का सामन = Blog Post, Photo, Video
इसी तरह से गूगल में भी हमें ब्लॉगिंग करने के लिए एक जगह खरीदना पड़ता है। जिसे होस्टिंग कहते हैं। और जो नाम अपने वेबसाइट का रखते हैं। उसे domin कहते हैं।
नोट – वर्ल्ड प्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको डोमेन और होस्टिंग दोनों खरीदना पड़ता है। और ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको सिर्फ Domin ही खरीदना पड़ता है। Hosting ब्लॉगर की तरह से आपको फ्री में प्रोवाइड किया जाता है। क्योंकि ब्लॉगर गूगल का है। तो गूगल अपने ब्लॉगर को फ्री में होस्टिंग प्रोवाइड करता है।
बेस्ट होस्टिंग और डोमेन प्रोवाइडर।
कम प्राइस में Hosting और Domin में खरीदने के लिए आप Hostinger जैसे पॉपुलर प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हो। यहां पर आपको Domin और Hosting बहुत ही कम प्राइस में मिल जाएगा।
होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने पर फायदा।
अगर आप Hostinger के अलावा किसी भी प्लेटफार्म में से अपने वेबसाइट Bild करने के लिए होस्टिंग खरीदने हो। तो आपको कोई बेनिफिट नहीं मिलता है। लेकिन Hostinger से अगर आप Hosting खरीदते हो तो। आपको किसी भी प्लान में 1 साल के लिए डोमेन फ्री में मिल जाएगा। मतलब आपको सिर्फ होस्टिंग का पैसा पे करना है। Domin फ्री में मिलेगा। इसीलिए Hostinger सबसे बेस्ट है।
Hostinger से Hosting और Domin कैसे खरीदें।
होस्टिंगर से Hosting और Domin खरीदने करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
- Step 1. इस लिंक पर क्लिक करके आप होस्टिंगर अकाउंट क्रिएट कर लेना।
- Step 2.आपको जो भी Hosting का प्लान अच्छा लगता है। उसे सेलेक्ट कर लेना।
नोट – मेरा एडवाइस रहेगा। की अब जो भी होस्टिंग लेना चाहते हो। उसमें अपना बेनिफिट देखना की आपको क्या-क्या बेनिफिट मिल रहा है। जैसे अगर आप Singal Web Hosting 4 साल के लिए Purchase कर रहे हो। तो आप उसमें सिर्फ एक ही वेबसाइट ऐड कर सकते हो। अगर वहीं पर प्रीमियम वेब होस्टिंग 4 साल के लिए ले रहे हो। तो वहां पर 100 वेबसाइट ऐड कर सकते हो।
- Step 3. Choose Plan पर क्लिक करोगे तो इस तरह का इंटरफेस ओपन होगा।
- Step 4. जितने दिनों के लिए लेना चाहते हो। सेलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक कर देना
- Step 5. अपना Billing Address Fill करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर देना।
- Step 6. नेट बैंकिंग, यूपीआई, पेटीएम, डेबिट कार्ड और Paypal से Payment कर देना।
Payment Successful होने के बाद आपके होस्टिंगर अकाउंट में होस्टिंग Add हो जाएगा। जिसमें आपको एक साल का Top Leval Domin मिलेगा। आप अपने अनुसार कोई सा भी टॉप लेवल डोमेन फ्री में ले सकते हो। पूरे 1 साल के लिए।
WorldPress वेबसाइट कैसे बनाएं।
अपने होस्टिंगर के डैशबोर्ड को ओपन करना। और इस निम्नलिखित स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करना उसके बाद आप Worldpress वेबसाइट आसानी से बना सकते हो।
- Step 1. उपयुक्त इमेज में Hosting के साइड में Manage के बटन पर क्लिक करोगे तो नेक्स्ट पेज में सबसे टॉप लेफ्ट कॉर्नर में थ्री लाइन पर क्लिक करना आपके सामने इस तरह का न्यू पेज ओपन होगा।
- Step 2. उपयुक्त इमेज में दिखाए गए Add Website पर क्लिक करके नेक्स्ट करना
- Step 3. न्यू पेज में Create a Website पर क्लिक करके नेक्स्ट कर देना।
- Step 4. WorldPress पर क्लिक करके Next बटन पर टाइप करना।
- Step 5. वेबसाइट का भाषा क्या रहेगा। सेलेक्ट करना
- Step 6. अपने वेबसाइट का User Name Add करके पासवर्ड क्रिएट करना और नेक्स्ट कर देना।
- Step 7. जो वेबसाइट बनाना चाहते हो वह सेलेक्ट करना। बिजनेस, ऑनलाइन स्टोर या फिर ब्लॉग।
- Step 8. अगले पेज पर आपको थीम सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा जो थीम आपको अच्छा लगे उसे सेलेक्ट कर लेना।
- Step 9. फिर अगले पेज पर आपको कुछ Plagin इंस्टॉल करने के लिए बोला जाएगा। जिससे आप Skip कर देना क्योंकि बाद में आपको प्लगइन इंस्टॉल करना है।
- Step 10. नेक्स्ट पेज पर आपको अपना Domin Name Enter करना जो भी Domin Enter करेंगे। वह बिल्कुल फ्री में ले पाएंगे। उसके लिए कोई भी पेमेंट नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि होस्टिंग के साथ आपको एक फ्री Domin 1 साल के लिए मिला है। जिसमें आप कोई सा भी डोमेन सेलेक्ट कर सकते हो। वह बिल्कुल फ्री होगा।
- Step 11. नेक्स्ट पेज में आपको अपना पर्सनल इनफॉरमेशन देना है। जैसे कंट्री, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, विलेज और नाम,
- Step 12. अगले स्टेप में Finish के बटन पर जैसे टाइप करोगे आपका Worldpress वेबसाइट बनकर तैयार हो जाएगा।
तो इस तरह से आप अपने मोबाइल से ही WorldPress वेबसाइट आसानी से बना सकते हो। जिसमें ना आपको किसी लैपटॉप या पीसी की जरूरत पड़ता है। आप मोबाइल के द्वारा ही Theme Design भी कर सकते हो। वह मैं अगले पोस्ट में आपको बता दूंगा या फिर अगर मेरे इस साइट पर Worldpress वेबसाइट डिजाइन का पोस्ट आएगा। तो मैं उसका लिंक यहां पर ऐड कर दूंगा।
Conculation
तो उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे इस पोस्ट मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये से पता चल गया होगा। कि किस तरह से आप अपने मोबाइल का उपयोग करके ब्लॉगर और वर्ल्ड प्रेस पर आसानी से वेबसाइट बना सकते हो। और थीम को डिजाइन भी मोबाइल के द्वारा ही कर सकते हो।
अगर मेरा यह पोस्ट मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये आपको हेल्पफुल लगे तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करना ताकि वह भी अपने मोबाइल से Blogger चाहे Worldpress पर आसानी से वेबसाइट बनाकर के काम कर सके और पैसा कमा सकते हैं।
5 Best Seo Friendly Blogger Templates – Adsense Responsive Templates Free Download 2025
किसी भी बैंक का Swift Code या Swift Bic Code कैसे पता करें। – हिंदी में
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसा कैसे कमाए – महीने का ₹50000 हजार