India Post Payment Bank Account Opening के लिए Require?
India Post Bank में अकाउंट Open करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर का होना बहुत जरूरी है। तभी आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल से India Post Payment Bank में अपना Account Open कर सकते हो, अगर ये तीनौ चीज आपके पास नहीं है। तो, आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना खाता नहीं खोल सकते हैं।
क्या आपके पास Pan Card या Mobile नंबर नहीं है।
मौबाईल से India Post Payment Bank में खाता कैसे खोले।
एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है। एप्लीकेशन ओपन होने के बाद इसका इंटरफस कुछ इस तरह से आपके सामने show होगा।
Personal Information
Nominee Details कैसे Add करें ?
अगर आप अपने बैंक में Nominee Details Add करना चाहते हो तो आपको Yes- Wish Nominate पर Type करके Nominee के आधार कार्ड पर उपस्थित Address Fill करना होगा
मुझे Nominee Details Add नहीं करना है।
अगर आपको अपने Account में Nominee नहीं Add करना है तो आपको No-Do Not Wish To Nominate पर Check Mark करके सेव कर देना है, आप Nominee Details बाद में भी Fill कर सकते हो।
Additional Information
Account Information
पासबुक Email द्वारा ले, या डाक द्वारा
Q/A मौबाईल से India Post Payment Bank में खाता कैसे खोले।
Consultation
उम्मीद करता हूं। कि आपको यह पोस्ट मौबाईल से India Post Payment Bank में खाता कैसे खोले। काफी ज्यादा हेल्पफुल लगा होगा अगर इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी तरह का सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं य पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कर देना। ताकि वह भी अपने मोबाइल से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना बैंक ओपन कर सकें।
Mutual Fund में Demat Account कैसे खोले। - पूरी जानकारी हिन्दी में, 10 Sep 2024
[…] […]