मेरे ख्याल से शायद आप भी Navi Apps से अपने घर बैठे पार्ट टाइम काम करके कुछ ना कुछ रूपया कमाने की सोच रहे हो। तो ये मेरा पोस्ट Navi App Se Paisa Kaise Kamaye
आपको Navi App से पैसा कमाने में बहुत ही ज्यादा मदद करेेगा। क्योंकि इस पोस्ट में मैने Navi App से पैसा कमाने की वह सभी तरीके के विषय में बताया हैं। जहां से आप बहुत ही आसनी से Navi App के जरिए पैसा कमा सकते हो।
क्या नवी एप सेफ हैं या नहीं?
कोई भी एप्लीकेशन उपयोग करने से पहले हम सभी के मन में यह क्वेश्चन जरूर आता है। कि क्या जो एप्लीकेशन हम उपयोग करेंगे। वह safe है। या नहीं, वह हमारे डाटा को Sequre रखेगा या फिर नहीं, तो सबसे पहले हम इसी के ऊपर बात करते हैं। कि Navi App सेफ है या नहीं।
नेवी एप सेफ है या नहीं इसका पता तो इसी बात से लग जाता है। कि यह एप्लीकेशन आरबीआई रजिस्टर्ड एप्लीकेशन है। जो आरबीआई के अंदर रहकर काम करता है। अब आरबीआई एक गवर्नमेंट बैंक है। जिसका फुल फॉर्म होता है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया – जो पैसे बनाने का काम करता है।
RBI क्या करता है?
हमारे हाथों में जो भी रुपया आता है। वह सभी यहीं से बनता है। और यहीं से बनकर भारत के सभी बैंकों में पहुंचता है। और बैंक से हम लोग वही रुपया प्राप्त करते हैं। जो आरबीआई बनाता है। आरबीआई का काम सिर्फ रुपया बनाना ही नहीं, बल्कि इनका काम यह भी है। कि
जितने भी बैंकिंग प्रणाली वाले एप्लीकेशन मौजूद है। उन सभी का देखरेख करना। जैसे कि Google Pay, Phonepe, Paytm, Bhim UPI और Navi App इत्यादि जो जो एप्लीकेशन पैसे का लेनदेन करता है। वह सभी आरबीआई के अंदर रहकर ही काम कर सकता है।
RBI नियमों का उल्लंघन करने वाले App
जो यूपी आई एप्लीकेशन आरबीआई के नियमों के उल्लंघन करता है। तो उन्हें आरबीआई के द्वारा Ben कर दिया जाता है। जैसा की एक एग्जांपल आप देख सकते हो। Paytm Payment Bank का जो आरबीआई के नियमों के उल्लंघन किया था। जिसको आरबीआई ने Ben कर दिया है। पेटीएम पेमेंट बैंक को बैन होने का बहुत कारण है।
अब आरबीआई ने क्यों पेटीएम पेमेंट बैंक को बैन किया है। इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हो। तो कुछ दिनों में यहां पर एक लिंक आएगा। जिस पर क्लिक करके आप पेटीएम पेमेंट बैंक के बन होने के कारण के बारे में जान सकते हो। कि आखिर क्यों आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को बैन किया है। ऐसा क्या गलती किया था। पेटीएम ने।
अब Navi App भी आरबीआई के वेबसाइट पर रजिस्टर्ड है। जिससे ये साबित हो जाता हैं। कि Navi App पूरी तरह से Safe है। क्योंकि जो एप्लीकेशन गवर्नमेंट के वेबसाइट पर उपस्थित हो। वह कभी भी फेक हो ही नहीं सकता। अब यह तो क्लियर हो गया कि Navi App का उपयोग हम बिना डरे कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं Navi App से हम किन-किन तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।
Raffer करके पैसा कैसे कमाए।
उपयुक्त इमेज को देखकर आप पता कर सकते हो कि मैंने Navi App में रेफर एंड अर्न करके कितना ज्यादा रुपया कमाया है। और यह रुपया आप भी कमा सकते हो। यहां पर करना कुछ नहीं है।
बस आपको Navi App के अंदर अपना अकाउंट क्रिएट करने के बाद पैन कार्ड डालकर Navi का केवाईसी कंप्लीट कर लेना है। और कम से कम ₹10 का गोल्ड बाय करना। गोल्ड बाय करने के बाद आपका Navi अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
अब आपको अपने फ्रेंड अपने रिलेटिव के मोबाइल में अपने Navi App को रेफर करना है। रेफर करने के बाद आपका फ्रेंड आपके रेफरल लिंक से Navi App डाउनलोड करता है। और उसमें अपना अकाउंट क्रिएट करके Pan Card डालकर, केवाईसी कंप्लीट करके, मिनिमम ₹10 का गोल्ड बाय करता है। तो आपको मिलेगा ₹100 कैश और 100 कॉइन के रूप में,
Navi App में Coin का उपयोग कैसे करें।
अब ₹100 तो आप अपने अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हो। लेकिन 100 कॉइन को आपको Navi App के अंदर ही खर्च करना पड़ेगा। जैसे कि अगर आप
Navi App से अपना मोबाइल रिचार्ज करते हो तो उसमें कर सकते हो।
गोल्ड बाय करते हो तो उसमें कर सकते हो म्यूचुअल
Mutual Fund में निवेश करते हो तो उसमें कर सकते हो।
बिजली बिल का भुगतान करते हो तो उसमें कर सकते हो।
बहुत सारे तरीके हैं। जहां पर आप Navi App के अंदर ही 100 कॉइन का उपयोग बहुत ही आसानी से कर सकते हो।
अब अगर इस तरह से आप Navi App का रेफर एंड अर्न प्रोग्राम का उपयोग करके पैसा कमाते हो तो, आप बहुत ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि यहां पर मैंने कमाया है। इसलिए मैंने आपको बताया।
Navi App का उपयोग करके मैंने एक-एक दिन में हजार से ₹1500 कमाया है। इसका रिजल्ट आपको पहले नहीं मिलेगा। लेकिन धीरे-धीरे अगर आप अपने फ्रेंड सर्कल में Navi App को शेयर करोगे। इसका फायदा बताओगे तो आप भी मेरी तरह यहां पर पैसा कमा सकते हो।
Navi App के UPI Payment से पैसा कैसे कमाए।
यूपी आई पेमेंट करने पर Navi App के सिवा किसी भी एप्लीकेशन से कुछ भी प्राप्त नहीं होते हैं। लेकिन Navi App से अगर आप किसी दुकान या फिर जहां पर कोई सामान खरीदते हैं।
वहां पर यूपी आई के जरिए पेमेंट करते हो तो हर एक पेमेंट पर आपको कुछ ना कुछ कॉइन जरूर मिलेगा। और उसे कॉइन को आप रुपया में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट में डायरेक्ट विड्रोल कर सकते हो।
इस यूपी आई पेमेंट का उपयोग करके आप बहुत ज्यादा रुपया तो नहीं कमा सकते But अन्य किसी भी Upi ऐप को Use करने बदले, आप इस एप्लीकेशन के जरिए पेमेंट करते हो तो यहां पर आपको कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
जिससे आप अपने मोबाइल रिचार्ज या फिर बिजली बिल का भुगतान करने या फिर किसी भी ऑनलाइन पेमेंट करने पर कुछ रुपया का बचत कर सकते हो।
Navi App में Gold खरीद कर पैसा कमाए।
Navi App में डिजिटल Gold खरीद कर आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। बिल्कुल ही निवेश की तरह काम करता है मान लीजिए आपने अभी के टाइम में हजार रुपए का डिजिटल गोल्ड बाय किया है।
अब आने वाले कुछ दिनों में अगर डिजिटल गोल्ड का प्राइस बढ़ेगा। तो आपका पैसा उतना ज्यादा बढ़ जाएगा। या फिर हो सकता है। डिजिटल गोल्ड का प्राइस घटेगा तो आपका उतना लॉस भी होगा।
इसलिए कहते हैं। निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। कृपया योजना से जुड़े सभी दस्तावेज ध्यान पूर्वक पढ़ें।
Navi App में Mutual Fund से पैसा कैसे कमाए।
Navi App से आप म्युचुअल फंड में निवेश करके भी बहुत ज्यादा income कर सकते हो। यहां पर आप Mutual Fund के अंदर कितना इन्वेस्ट करना चाहते हैं। अच्छे funds देखकर उसमें इन्वेस्ट कर दो और आने वाले कुछ दिनों या फिर कुछ सालों के बाद आप अच्छी खासी रिटर्न ले सकते हो। म्युचुअल फंड में आपको समय देना पड़ेगा। जितना समय तक आप रुकोगे उतना ज्यादा रिटर्न ले पाओगे।
म्युचुअल फंड में भी बहुत प्रकार के funds है। Low Risk वाला और दूसरा High Risk वाला। लेकिन आप किसमें इन्वेस्ट करना चाहते हैं। रिस्क ज्यादा लोगे तो रिटर्न ज्यादा मिलेगा। और Low Risk लोगे तो रिटर्न कम मिलेगा। इसलिए कहते हैं। जिंदगी में बिना Risk लिए, कोई भी आगे बढ़ नहीं सकता। चाहे वह आप हो या मैं।
Navi में Cashback से पैसा कैसे कमाए।
जैसा कि आपको पता है। कि Navi App अभी मार्केट में अपना UPI लांच किया है। तो यह अभी भरपूर कैशबैक दे रहा है। अगर आप कोई यूपी आई पेमेंट करते हो या फिर मोबाइल रिचार्ज करते हो या मनी ट्रांसफर करते हो या फिर बिल पेमेंट करते हो तो navi app आपको बहुत ही ज्यादा कैशबैक देगा। जिससे आप डायरेक्ट सिर्फ एक क्लिक में अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।
नवी ऐप से लोन लेकर पैसा कैसे कमाए।
Navi App से लोन लेकर पैसा कमाने के लिए आपको बिजनेस करना पड़ेगा। या फिर आप बिजनेस के अलावा कुछ और भी कर सकते हो लेकिन पैसा आना चाहिए। मान लीजिए अपने Navi App से 50000 का लोन 24 महीने के लिए ले लिया है। जिसमें आपका EMI बना है। ₹3500 का
अब आप ₹50000 का कोई बिजनेस या फिर कोई रिक्शा खरीद लिए हो। अब आप बिजनेस या फिर रिक्शा से दिन का 600 या ₹700 कमाते हो। तो महीने का 18000 से ₹20000 हुआ है। जिसमें आपको 3500 का Emi चुकाना है। और बाकी के बचे रुपए से अपने घर का खर्चा चलाना है।
और इस तरह से आप 2 साल तक कंटिन्यू काम करेंगे। तो 50000 का लोन आसानी से Clear हो जाएगा। और आपका बिजनेस या फिर रिक्शा आपका ही हो जाएगा। तो आप कुछ इस प्रकार से Navi App लोन लेकर भी आसानी से पैसा कमा सकते हो।
अभी के टाइम में, मैं यही काम करके अच्छी खासी इनकम कर रहा हूं। मैने 50000 का लोन लिया और इसको मैं बिजनेस में लगा दिया। आज मुझे बिजनेस से Daily का 800 से ₹900 हो जाता है। और इसी बिजनेस को करते हुए मैं ब्लॉगिंग भी कर रहा हूं।
Diwali Photo Editing कौन सा ऐप है। आपके लिए खास।
FAQ – Navi App से पैसा कैसे कमाए?
क्या Navi App से पैसे कमाए जा सकते हैं?
जी हां, Navi App से रियल में पैसा कमाया जा सकता है। यहां पर आप Raffer करके बहुत ही अच्छी खासी इनकम कर सकते हो।
क्या नवी ऐप सेफ है?
जी हां नवी बिल्कुल ही safe है। क्योंकि यह RBI ( Reserve Bank of India ) रजिस्टर्ड यूपी आई पेमेंट एप है।
नवी ऐप से लोन कैसे लें।
सबसे पहले नवी ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। अकाउंट क्रिएट करें। और अपना पैन कार्ड डालकर केवाईसी कंप्लीट कर ले।
अब आप लोन के लिए आवेदन करे। और अपना जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। कुछ दिन इंतजार करने के बाद लोन स्वीकृत होने के बाद आपको नवी की तरफ से लोन राशि मिल जाएगी।
क्या हम नवी ऐप से लोन ले सकते हैं?
जी हां आप नवी एप से लोन प्राप्त कर सकते हो। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है। और आपका डॉक्यूमेंट सभी सही है। तो आप नवी ऐप से 50000 से ज्यादा का भी लोन ले सकते हो।
नवी में 50000 लोन की ब्याज दर क्या है?
नवी ऐप से मिलने वाले 50000 पर्सनल लोन की ब्याज दर है। 9.9% प्रतिवर्ष , अब अगर आप नवी से लोन लेते हो। तो आपके क्रेडिट स्कोर और आपके डॉक्यूमेंट के हिसाब से पर्सनल लोन की ब्याज दर होगी।
नवी में 10,000 लोन की ब्याज दर क्या है
नवी में 10000 लोन की ब्याज दर 9.9 रुपया प्रति वर्ष हैं।
Conclusion
मुझे आशा है। कि मेरा यह पोस्ट Navi App Se Paisa Kaise Kamaye आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित हुआ होगा। आप कुछ इस प्रकार से Navi App का उपयोग करके अच्छी खासी इनकम कर सकते हो। क्योंकि Navi App से मैने बहुत ही अच्छी खासी इनकम किया है।
इसलिए मैंने आपको Navi App से पैसा कमाने के बारे में बताया है। ताकि आप भी मेरी तरह Navi App से अच्छी खासी इनकम कर सको। अभी मौका है। Navi App से इनकम करने का कर लो। बाकी आपकी मर्जी है। मेरे दोस्त।