Blog Post

Pan Card कैसे बनाएं। – सिर्फ 2 घंटे में Pan नंबर मिलेगा।

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि अपने मोबाइल से घर बैठे Pan Card कैसे बनाएं कि सिर्फ दो घंटे में पैन कार्ड प्राप्त हो जाए। जी हां, यहां पर पेन कार्ड बनाने का जो तरीका मैंने बताया है। उसे फॉलो कर आप सिर्फ 2 घंटे में पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। तो देर किस बात की चलिए जानते हैं। कि सिर्फ 2 घंटे में पैन नंबर के साथ Pan Card कैसे बनाएं।

दोस्तों आज हमारी सरकार भी टेक्नोलॉजी को बहुत ही तेजी से आगे बढ़ा रही है। क्योंकि कुछ वर्ष पूर्व हम सभी डिजिटल इंडिया का नाम सुनते थे लेकिन आज हमारा देश डिजिटल इंडिया बन चुका है। यहां पर हर एक वह चीज टेक्नोलॉजी हो चुकी है। जिसके बारे में हम पहले सोचा करते थे। 
 
पहले के समय में हम सभी को पैन कार्ड के विषय में मालूम भी नहीं था की Pan Card क्या है। लेकिन आज हमारी सरकार ने हर एक व्यक्ति के लिए पैन कार्ड आवश्यक कर दिया है। क्योंकि Pan Card के बिना आज हम कोई भी ऑनलाइन काम नहीं कर सकते हैं। जैसे कि 
  • आधार कार्ड करेक्शन में पैन कार्ड चाहिए 
  • वोटर आईडी कार्ड करेक्शन में पैन कार्ड चाहिए। 
  • जन्म प्रमाण पत्र बनाने में पैन कार्ड चाहिए। 
इत्यादि पैन कार्ड का उपयोग बहुत ही प्रकार के सरकारी दस्तावेज में क्या जाता है। तो आइए सबसे पहले जानते हैं। कि –

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

Pan Card क्या है।

Pan Card इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का एक सर्विस है। जिसका फुल फॉर्म Permanent Account Number ( स्थाई खाता संख्या  ) होता है। इसे आप अपने सरकारी या ऑनलाइन सेवाओं के लिए Use कर सकते हैं। प्रत्येक Pan Card धारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अंदर रहकर कोई Online काम करता है। Pan Card आप अपने लाइफ में सिर्फ एक ही बार बना सकते हैं। 

Pan Card से क्या-क्या होता है।

आज के टाइम में हर एक व्यक्ति के पास Pan Card का होना अनिवार्य है। क्योंकि Pan Card के बिना कोई भी सरकारी या ऑनलाइन काम नहीं कर सकते हैं। जैसे कि 
 
  • बैंक में 50,000 से अधिक राशि का निकासी करते हो तो, उसमें आपको पैन कार्ड चाहिए।
  • आधार में नाम जन्मतिथि, एड्रेस, जेंडर चेंज करना हो तो पैन कार्ड चाहिए।
  • जन्म प्रमाण पत्र बनाना हो तो, उसमें पैन कार्ड चाहिए।
  • वोटर आईडी कार्ड करेक्शन कराना हो तो, उसमें पैन कार्ड चाहिए।
  • बैंक से लोन लेना हो तो, इसमें भी आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
 
किसी एप्लीकेशन जैसे Amazon, Mynta, Flipcart इस तरह के और भी ब्रांडेड एप्लीकेशन में भी साइन इन करने के लिए पैन कार्ड होना आवश्यक है। इस तरह के और भी अन्य सरकारी या ऑनलाइन काम है। जिसमें पैन कार्ड मौजूद रहना अनिवार्य हैं। पैन कार्ड के बिना आज के टाइम में आप कोई भी सरकारी या ऑनलाइन काम नहीं होगा। 
 
नोट – यहां पर Pan Card Apply करने का जो तरीका मैंने आपको बताया है। उसमें ना ही आपका फोटो लगेगा और ना ही आपका सिग्नेचर लगेगा, फोटो आपका आधार कार्ड से ले लेगा। और सिग्नेचर आपको पोस्टमैन के द्वारा पैन कार्ड आने पर करना होगा।

Pan Card बनाने के लिए Require

Pan Card बनाने के लिए सबसे पहले और महत्वपूर्ण आपका Age 18 प्लस होना चाहिए। तभी आप Pan Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और इसके साथ ही आधार कार्ड और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए। आज के टाइम में तो आधार कार्ड और मोबाइल नंबर सभी व्यक्ति के पास है। तो आपके भी पास होगा। ही, 
 
 
अगर आपके आधार कार्ड में किसी तरह का कोई प्रॉब्लम है। जैसे ( जन्मतिथि कम है। या आधार कार्ड कहीं खो गया है। ) तो आपको Identity Proof, Address Proof और Date of Birth Proof के लिए निम्नलिखित Documents में से कोई एक Documents देना होगा। 

Proof of Identity

  • आर्मी लाइसेंस 
  • किसी भी बैंक के मेन ब्रांच का ओरिजिनल पासबुक होना चाहिए। ना की किसी सीएसपी का
  • स्वास्थ्य योजना कार्ड  
  • लेबर कार्ड 
  • सांसद या विधायक के द्वारा हस्ताक्षरित पहचान पत्र 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • पेंशनर कार्ड जिस पर पेंशनर का फोटो लगा हो
  • राशन कार्ड जिसका पैन कार्ड बना रहे हो उसका फोटो राशन कार्ड पर उपस्थित होना चाहिए
  • वोटर आईडी कार्ड

Proof of Address

  • केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी आवास प्रमाण पत्र 3 साल से पुराना नहीं होना चाहिए
  • 3 महीने पुराना बैंक का स्टेटमेंट जिस पर आपका हस्ताक्षर भी हो
  • ओरिजिनल पता प्रमाण पत्र जिस पर आपका हस्ताक्षर भी हो
  • गैस का बिल जो 3 महीने से अधिक पुराना ना हो।
  • बिजली का बिल जो 3 महीने से अधिक पुराना ना हो
  • ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल या टेलीफोन बिल 3 महीने से अधिक पुराना ना हो।
  • क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट जो 3 महीने से अधिक पुराना ना हो
  • जिस अकाउंट में मनी डिपॉजिट किया जाता है। उस अकाउंट का स्टेटमेंट जो 3 महीना से अधिक पुराना न हो।
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • Employer का ओरिजिनल प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • पोस्ट ऑफिस का पासबुक जिस पर आपका एड्रेस लिखा हो
  • जमीन का रसीद
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • पानी का बिल जो 3 महीना से अधिक पुराना ना हो।

Proof Of Date of Birth

  • शपथ प्रमाण पत्र जिसमें आपका जन्म तिथि लिखा हो 
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • स्वास्थ्य योजना कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • विवाह सर्टिफिकेट
  • दसवीं कक्षा का मार्कशीट
  • पासपोर्ट
  • पेंशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
शायद आपको पता चल गया होगा। कि Identity Proof, Address Proof और Date of Birth Proof के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास आधार कार्ड के सिवा इन सभी डॉक्यूमेंट में से कोई भी डॉक्यूमेंट है। तो आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
 
तो आइए जानते हैं। की Pan Card कैसे बनाएं की सिर्फ 2 घंटे में Pan नंबर मिल जाए। 

Pan Card Kaise Banaye

सबसे पहले आप इस डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लीजिए। एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद उसमें आप अपना ईमेल आईडी मोबाइल नंबर यूजरनेम और पासवर्ड डालकर साइन इन कर लीजिए। इस एप्लीकेशन में आपको वन टाइम 1000 रूपये का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। 

यह एक आईपीएस एप्लीकेशन है। तो अगर आप इसमें 1000 रूपये का सब्सक्रिप्शन लेते हो तो। आप अपने मोबाइल से किसी भी बैंक का आधार के द्वारा पैसा निकासी, डिपॉजिट या ट्रांसफर कर सकते हो। और इस एप्लीकेशन से आप अनलिमिटेड पैन कार्ड खुद का और दूसरे व्यक्ति का भी बना सकते हो। 
 
इस एप्लीकेशन को मैं 6 साल से यूज कर रहा हूं। तो 6 साल के एक्सपीरियंस के साथ मैं इस एप्लीकेशन का रेटिंग वन ऑफ द बेस्ट एप्लीकेशन फॉर AEPS कहूँगा। AEPS के क्षेत्र में यह एक बेस्ट एप्लीकेशन है। 
 
 
ऐसा मत सोचना कि, मैं इस एप्लीकेशन का स्पॉन्सर कर रहा हूं। तो इसीलिए मैं इस एप्लीकेशन के बारे में बढ़ा चढ़ा कर बोल रहा हूं। नहीं यार, इस एप्लीकेशन का परफॉर्मेंस ही ऐसा है। अगर आप भी यूज करोगे तो आप भी मेरी तरह इस एप्लीकेशन की विशेषता दूसरों को भी बताओगे।
 
अगर एप्लीकेशन में साइन इन लॉगइन या यूज करने में कोई प्रॉब्लम आए तो Contact Us में मेरा ईमेल आईडी दिया हुआ है। आप मुझे Email कर देना। 
 
 
एप्लीकेशन में आपको Pan Card का एक ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर टाइप करना और अपना मोबाइल नंबर और Otp डाल कर सबमिट करना। आपके सामने ये पेज ओपन होगा।

यहां पर अपना नाम और ईमेल आईडी डालना और नीचे में आपको Physical ePan Card और e-Pan कार्ड दिखाई दे रहा होगा। तो आइए जानते हैं।Physical ePan Card और e-Pan Card क्या है।

Physical ePan Card और e-Pan Card क्या है।

Physical ePan Card – इसमें आपको एक Pan Card आपके पोस्टमैन के द्वारा मिलेगा जिसे आप वर्चुअल ई-पैन कार्ड भी कह सकते हो और उसके साथ ही एक पेन कार्ड आपको अपने ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा। 
 
ePan Card – e-pan कार्ड सिर्फ आपको अपने ईमेल आईडी पर ही प्राप्त होगा आपको पोस्टमैन के द्वारा आपके घर पर कोई भी Pan Card रिसीव नहीं होगा e-pan कार्ड को आप किसी मोबाइल शॉप पर जाकर निकलवा सकते हो। 
 
 
मेरे हिसाब से आपको फिजिकल पैन कार्ड ही सेलेक्ट करना चाहिए और उसके बाद ₹107 का पेमेंट करना होगा पेमेंट करने के बाद आप ऑटोमेटिक की इस पेज पर पहुंच जाओगे। 
Application Type – इसमें न्यू पैन इंडियन क्रिश्चियन फॉर्म 49a सेलेक्ट कर लेना
 
Category – इसमें आप इंडिविजुअल सेलेक्ट कर लेना
 
Aadhaar – यहां पर आप अपना आधार नंबर एंटर करना
 
Name as Par Aadhar – जो नाम आपके आधार कार्ड पर हैं। सेम वही नाम यहां पर एंटर करना
 
Tital – पुरुष के लिए Siri महिला के लिए Smt और कुमारी लड़की के लिए miss सेलेक्ट करना
 
Last Name/Surname – यहां पर आप अपना सरनेम सेलेक्ट करना अगर आपका नाम राम कुमार तांती है। तो यहां पर आप तांती सेलेक्ट करना
 
First Name – यहां पर आप अपना फर्स्ट नेम सेलेक्ट करना जैसे राम
 
Middle Name – यहां पर आप अपना मेडल नाम सेलेक्ट करना जैसे कुमार
 
Date of Birth – इसमें आप अपना जन्मतिथि सेलेक्ट करना जो आपकी आधार कार्ड या अन्य डॉक्यूमेंट पर हैं।
 
Gender – यहां पर आप अपना लिंग सेलेक्ट करना।
 
फिर नीचे में बॉक्स को चेक मार्क करके सबमिट पर क्लिक कर देना। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपका सारा डिटेल ऑटोमेटिक ही आ जाएगा 
नीचे में आपको Have you over been known by any other name?अगर आप किसी अन्य नाम से जाने जाते हैं। तो Yes पर चेक करना अगर आप आधार कार्ड में दिए गए नाम से जाने जाते हैं। तो No पर क्लिक करना फिर सबमिट कर देना। आपके सामने फिर से कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा
 
 
यहां पर आप से पूछा जाएगा कि अब अपने Pan Card में अपने माता का नाम रखना चाहते हैं। या फिर अपने पिताजी का नाम, बेहतर यही होगा कि आप अपने Pan Card में अपने पिताजी का ही नाम रखें इसके लिए आप पर No पर क्लिक कर दें। 
Fathers Name – इसमें आप अपने पिताजी का नाम डालें
 
Re Enter Fathers Name –  इसमें भी आप पुनः अपने पिताजी का नाम डाले।
 
Mother Name – आप इसे छोड़ भी सकते हो। क्योंकि आपने पहले से ही अपने पिताजी का नाम इसमें Add कर रखा है। पेज को ऊपर स्क्रोल करने के बाद नीचे में आपको
 
Parents name to be printed on the Pan Card का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आप अपने पिताजी का नाम सेलेक्ट कर लेना। और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना। 
 
आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म ओपन होगा।
 
यहां पर आपको अपना एरिया कोड डालना है। इसके लिए आप For help on AO code select form the following में अगर आप इंडिया से हैं। तो इंडियन क्रिश्चियन सेलेक्ट कर लेना और नीचे में अपना राज्य और शहर का नाम सेलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना। 
 
 
आपके सामने Google Map ओपन हो जाएगा उसमें आप अपने घर का लोकेशन देख कर अच्छी तरह से जूम इन करके सेलेक्ट कर लेना और ऑटोमेटिक यहां पर सारा कोड फील हो जाएगा। सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
 
यहां पर आपको अपना Identity Proof, Address Proof और Date of Birth Proof के लिए डॉक्यूमेंट देना होगा। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो ऊपर में मैंने बताया है। तो उसमें से अगर कोई भी डॉक्यूमेंट अगर आपके पास है। तो वह आप यहां पर add कर सकते हो और 
 
उस डॉक्यूमेंट का कॉपी यहां पर अपलोड करना होगा। Place में आप जहां से अपना Pan Card Apply कर रहे हैं। उस जगह का नाम सेलेक्ट करना Date सेलेक्ट करना और Submit पर क्लिक कर देना। 
 
आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगा जिसमें आपका सारा डिटेल होगा। उसमें आप चेक कर लेना कि कोई डीटेल्स आपने गलत तो नहीं फिल कर दिए हैं। सभी डीटेल्स सही होने के बाद आप कंफर्म पर क्लिक कर देना।
 
ईकेवाईसी ऑथेंटिकेशन लिए एक पेज ओपन होगा। अगर आप के आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक है। तो आप OTP Based Sign in पर क्लिक करके ऑथेंटिकेट कर सकते हैं। अगर आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। तो आप Biometric Based Sign in पर क्लिक करके किसी बायोमेट्रिक डिवाइस पर फिंगर लगाकर अब अपना ऑथेंटिकेट कर सकते हैं।
 
 
ईकेवाईसी ऑथेंटिकेशन सक्सेसफुल होने के बाद आपके सामने ई साइन इन ऑथेंटिकेशन का पेज ओपन होगा। इसमें भी आपको वही प्रोसेस करना है। अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है। तो ओटीपी बेस ई साइन इन क्लिक करना 
अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो बायोमेट्रिक बेस इ-साइन इन पर क्लिक करके अपना ऑथेंटिकेशन दे देना। अब आपके सामने पैन कार्ड का रिसिप्ट शो होगा तो उसे आप स्क्रीनशॉट या प्रिंट कर ले। 
 
अब आप से 2 घंटे का इंतजार करें 2 घंटे पूर्ण होते ही आपके ईमेल आईडी पर आपका पैन कार्ड Email कर दिया जाएगा और दो से 3 दिन के अंदर में पोस्टमैन के द्वारा आपके घर पर आपका पैन कार्ड आ जाएगा 
 
तो आप कुछ इस तरह से अपने मोबाइल या लैपटॉप से Pan Card Apply करके 2 घंटे में e-pan कार्ड अपने ईमेल आईडी पर प्राप्त कर सकते हैं। और उसे कहीं पर भी यूज कर सकते हैं। 

Q/A Pan Card कैसे बनाएं। - सिर्फ 2 घंटे में पैन नंबर मिलेगा

Ques – 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं?
Ans – अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी ब्राउजर को open करके NSDL Pan Card की वेबसाइट पर जाकर जो भी आप से डिटेल मांगे सारा डिटेल्स फील करके आप सिर्फ 5 मिनट में पैन कार्ड बना सकते हैं।

Ques – फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं।
Ans – आप efilling की वेबसाइट पर जाकर Instant Pan Card पर क्लिक करके फ्री में आप पैन कार्ड बना सकते हैं। 
 
Ques – आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं?
Ans – अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी गूगल ब्राउज़र को ओपन करके Nsdl Pan Card की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप अपने सिर्फ आधार कार्ड से अपना पैन कार्ड बना सकते हैं।

Ques – क्या पैन कार्ड कोई भी व्यक्ति बना सकता है ?
Ans – नहीं, पैन कार्ड वही व्यक्ति बना सकता है। जिसका उम्र 18 वर्ष से अधिक हो।

 Ques – पैन कार्ड कितने रुपए में बनेगा?
Ans – पैन कार्ड दो प्रकार का होता हैैै। एक ई पैन कार्ड और दूसरा फिजिकल पैन कार्ड, e-pan कार्ड का प्राइस 75 से ₹80 पड़ेगा। और वर्चुअल पैन कार्ड ₹101 से ₹107 के अंदर बनेगा। 

Ques – पैन कार्ड फॉर्म कैसे भरे Online
Ans – आपसे जो जो डिटेल्स मांगे उन सभी को आप अपने आधार कार्ड के जरिए अच्छी तरह से fill करें।

Ques – ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई
Ans – इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हो आप इसमें nsdl Pan card कि वेबसाइट या Uti Pan की वेबसाइट पर जाकर अपना पैन कार्ड अपने आधार कार्ड, मोबाइल नंबर सिग्नेचर और एक फोटो के जरिए बना सकते हो।

Ques – पैन कार्ड बनाने वाला ऐप
Ans – पैन कार्ड बनाने वाले एप्लीकेशन को आप इस डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो और इससे आप पैन कार्ड बना सकते हो।
 
Ques – ओरिजिनल पैन कार्ड
Ans – आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बनाओ या फिर कई मोबाइल शॉप पर जाकर बनाओ पैन कार्ड हमेशा ओरिजिनल ही बनता है। 

Ques – पैन कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र चाहिए?
Ans – पैन कार्ड बनाने के लिए कम से कम 18 वर्ष उम्र होना चाहिए। तभी आप पैन कार्ड बना सकते हैं। अगर इससे कम उम्र है। तो आपका पैन कार्ड माइनर पैन कार्ड के लिस्ट में आएगा।
 

Consultation

उम्मीद करता हूं। कि मेरे द्वारा बताए गए यह पोस्ट Pan Card कैसे बनाएं आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित हुआ होगा। अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताना मैं आपके कमेंट का रिप्लाई अवश्य दूंगा।
 
अगर Pan Card कैसे बनाएं यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कर दें। ताकि अगर वह भी सिर्फ 2 घंटे में अपना Pan Card बनाना हैं। तो इस आर्टिकल को पढ़कर अर्जेंट अपना पैन कार्ड बना कर अपना कोई ऑनलाइन या सरकारी काम कर सकें।
यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *