फोटो बेचकर पैसा कैसे कमाए? अक्सर यह सवाल हम सभी के मन में रहता है। कि काश कोई ऐसा तरीका आ जाए। जिससे हम फोटो बेच कर भी पैसा कमा सके। तो ऐसा तरीका बिल्कुल आ चुका है। आप ऑनलाइन फोटो भेज कर भी डेली का अच्छी खासी इनकम कर सकते हो।
लेकिन कैसे फोटो भेज कर ऑनलाइन पैसा कमाया जाए अगर आप नहीं जानते हैं। तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल साबित होगा। क्योंकि इस पोस्ट में मैंने फोटो बेचकर पैसा कैसे कमाए? से रिलेटेड कंप्लीट जानकारी दिया है। जिससे आप ऑनलाइन फोटो बेच कर महीने का अच्छी खासी इनकम कर सकते हो।
आइए सबसे पहले जो सवाल हम सभी के मन में खटकता रहता है। कि हम जहां पर ऑनलाइन फोटो बेचेंगे तो उस फोटो को कौन Buy करेगा। और किस लिए Buy करेगा। पैसा कैसे आएगा
हमारे फोटो को कौन खरीदेगा।
यह सवाल सिर्फ हमारे मन में ही रहता है। कि आखिरकार कौन हमारे फोटो को खारीदेगा लेकिन जब हम फोटो को फोटो स्टोर वेबसाइट पर अपलोड करते हैं। तो वहां से फोटो परचेज होना स्टार्ट हो जाता है। आखिरकार कौन यह फोटो परचेज करता है।
आज इंडिया हो या अन्य कोई भी देश बहुत सारे कंपनी को अपने प्रोडक्ट को प्रमोशन करने के लिए फोटो चाहिए होता है। जिससे वह खुद तो क्लिक नहीं कर सकता। क्योंकि उसके पास उतना टाइम नहीं है। तो वह पॉपुलर पॉपुलर वेबसाइट पर Visit करता है। जहां पर उसके प्रोडक्ट से रिलेटेड कोई फोटो मिलता हो।
Blogger की हर Post में Author Box Enabal कैसे करें।
तो उस फोटो को वह परचेस कर लेता है। फ्री में तो उसे नहीं कर सकता क्योंकि इस पर कॉपीराइट स्ट्राइक आ जाता है। इसलिए उस कंपनी और ब्रांड को फोटो परचेज करना पड़ता है। ताकि वह अपने प्रोडक्ट को एडवर्टाइजमेंट के जरिए प्रमोशन कर सके।
इस तरह से ऑनलाइन फोटो सेल होता है। आपका फोटो सिर्फ कंपनी और ब्रांड ही नहीं purchase करता है। जिस जिस व्यक्ति को फोटो की जरूरत होती है। वह सभी खरीदता है। जैसे Youtuber, Freelancer, Thumbnail Designer, Video Editor, Bloggers, Photo Editor, Logo Designer इस तरह की बहुत सारे व्यक्ति हैं।
जो आपके द्वारा अपलोड किए गए फोटो को परचेस करने के लिए बैठा है। लेकिन, हां अगर आपका फोटो इन सभी को उनके प्रोडक्ट के हिसाब से फिट रहेगी तो,
एक अच्छा फोटो कैसे क्लिक करें।
अगर आपके पास कैमरा है तो एक अच्छा फोटो क्लिक करना बहुत ज्यादा आसान हो जाता है क्योंकि मोबाइल के मुकाबले कैमरा में बहुत ही हाई क्वालिटी फोटो क्लिक होता है। इसीलिए अगर आपके पास कैमरा है तो आपको कोई टेंशन ही नहीं है आप उसे हाई क्वालिटी फोटो क्लिक कर ही सकते हो बिना किसी प्रॉब्लम के,
लेकिन अगर आपके पास कैमरा नहीं है। तो भी कोई टेंशन नहीं है। आप अपना मोबाइल का इस्तेमाल करके भी हाई क्वालिटी फोटो क्लिक कर सकते हो। अगर आपके मोबाइल का डिफॉल्ट कैमरा बेहतर है। तो, आप डिफॉल्ट कैमरा का इस्तेमाल करके High Quality फोटो क्लिक कर सकते हो।
लेकिन अगर आपके मोबाइल का डिफॉल्ट कैमरा उतना ज्यादा बेहतर नहीं है तो आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके हाई क्वालिटी फोटो क्लिक कर सकते हो।
मोबाइल से कैमरा जैसा फोटो क्लिक कैसे करें?
अपने मोबाइल से कैमरा जैसा फोटो क्लिक करने के लिए आपको एक फोटोग्राफी लेंस बाय करना पड़ेगा जो आपको अपने बजट के हिसाब से फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर मिल जाएगा तो आप उसे लेंस को परचेस करके कैमरा के जैसा हाई क्वालिटी फोटो आप अपने मोबाइल से ही क्लिक कर सकते हो।
फोटो अपलोड करने से पहले ध्यान रखें यह बातें?
फोटो बेचकर पैसा कैसे कमाए? यह तभी पॉसिबल है। जब आप किसी भी प्लेटफार्म पर फोटो अपलोड करने से पहले अपनी फोटो में यह जरूरी बातें ध्यान रखेंगे तो ही।
- आपके फोटो का Quality High होना चाहिए।
- आपकी फोटो का Colour Grading परफेक्ट होना चाहिए।
- आपका फोटो में फोकस किए गए Object साफ और क्लियर होना चाहिए।
- आपका फोटो का कोई भी भाग ब्लर नहीं होना चाहिए। लेकिन अगर आप के फोटो में किसी एक ऑब्जेक्ट को फोकस किया गया है। तो बाकी भाग ब्लर रह भी सकता है। तो कोई प्रॉब्लम नहीं होगा।
- आपका फोटो ऐसा लगना चाहिए। कि इसमें एडिटिंग किया हुआ नहीं है। यह सिर्फ आपके मोबाइल का खींचा गया फोटो है।
- फोटो अपलोड करने से पहले फोटो का Rename Change कर लेना। क्योंकि जब फोटो एडिटिंग करोगे तो उस एडिटिंग सॉफ्टवेयर के नाम से फोटो का Rename बदल जाएगा। उसे चेंज कर लेना।
अगर आप एडिटिंग किए गए फोटो का Rename Change नहीं करते हो। तो जिस भी प्लेटफार्म पर आप फोटो अपलोड करोगे। तो वह प्लैटफॉर्म आपके फोटो को Find out कर लेगा कि आपने इस फोटो को किसी सॉफ्टवेयर में एडिटिंग करके अपलोड किया है। तो उसे वह रिजेक्ट कर देगा। दोबारा वह फोटो किसी काम का नहीं रहेगा।
फोटो बेचकर पैसा कैसे कमाए?
फोटो बेचकर पैसा कमाने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म हैं। लेकिन उनमें से कुछ-कुछ ही प्लेटफार्म जेनुइन है। बाकी सभी प्लेटफार्म, या तो आपके फोटो का उतना पैसा नहीं देगा जितना देना चाहिए या फिर आपकी फोटो को बार-बार रिजेक्ट करेगा या वह पैसा देने में प्रॉब्लम खड़ी करेगा।
इस तरह के धोखाधड़ी वाले प्लेटफार्म को बगल करते हुए। यहां पर मैंने कुछ ऐसे जेनुइन प्लेटफार्म को लिस्ट किया है। जहां पर आप रियल में फोटो भेज कर पैसा कमा सकते हो।
1. Shutterstock से पैसा कैसे कमाए
Shutterstock फोटो सीलिंग के लिए एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। जहां पर बहुत सारे फोटोग्राफर अपना फोटो वीडियो ग्राफी कार्ड सेल करके बहुत ही अच्छी खासी इनकम करते हैं। तो आप Shutterstock के जरिए अपना फोटो सेल करके बहुत ही अच्छी खासी इनकम कर सकते हो।
Shutterstock पर Account कैसे बनाएं
Shutterstock से पैसा कमाने के लिए आपको सर्वप्रथम अपना एक कंट्रीब्यूटर अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा।
- गूगल में सर्च करना Shutterstock Contributer।
- सबसे ऊपर आने वाले साइट को ओपन कर लेना
- साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना प्रोफाइल कंप्लीट कर लेना।
- इमेज सेल करके जो रुपया कमाओगे। उस रुपए को Withdrow करने के लिए बैंक अकाउंट लिंक कर लेना।
अपनी तस्वीर को अपलोड करना
सबसे अच्छी और हाई क्वालिटी वाली फोटो को अपलोड करना जो भी तस्वीर अपलोड करेंगे। उस तस्वीर में यह देखने की यह Shutterstock के Terms & Conditions को पालन करती हैं।
नहीं, किसी भी तस्वीर को अपलोड करने से पहले उसे तस्वीर से रिलेटेड टैग एंड डिस्क्रिप्शन जरुर डाल देना। ताकि यूजर जिसे फोटो की जरूरत हो वह आपके फोटो को जल्दी खोज पाए।
Shutterstock से ज्यादा पैसा कमाने के तरीके?
- अपने फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करें।
- Shutter Stock में काम करने वाले व्यक्ति के ग्रुप ज्वाइन करें।
- Shutterstock में काम करने वाले फोटोग्राफरों के साथ बातचीत करें।
- Shutterstock पर हाई क्वालिटी वाली इमेज को सदैव शेयर करें
- अलग-अलग लोकेशन और बेहतर बेहतर फोटो अपलोड करें
- अपने फोटो में सही तरह से कीबोर्ड और डिस्क्रिप्शन का प्रयोग करें।
- नियमित रूप से सैटरडे स्टॉप पर फोटो अपलोड करते रहे।
- Shutterstock में उपस्थित फोटो एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करें। जिससे आप फोटो को अच्छी बना सके।
सबसे जरूरी बाते Shutterstock में सफल होने के लिए धैर्य रखना बहुत जरूरी है। ऑनलाइन किसी भी काम में आपको सबसे पहले समय की जरूरत होती हैं। उसके बाद उसका रिजल्ट आपको दिखता है। जितना समय लगेगा, उतना बड़ा रिजल्ट होगा।
2. Adobe Stock से पैसा कैसे कमाए?
बिलकुल Sutterstock की तरह ही Adobe Stock है। यहां पर भी आपको बहुत सारे ऐसे फोटोग्राफरों के प्रोफाइल मिलते हैं। जो यहां से बहुत ही अच्छी खासी इनकम करते हैं। तो यहां पर भी आप अपनी फोटो वीडियो अपलोड करके बहुत ही अच्छी खासी इनकम कर सकते हो।
Adobe Stock में अकाउंट कैसे बनाएं?
- गूगल में सर्च करना है Adobe Stock Contributor
- सबसे ऊपर आने वाली वेबसाइट ओपन करना।
- साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना प्रोफाइल कंप्लीट कर लेना। उसके बाद आप आउट लेने के लिए अपना बैंक अकाउंट लिंक कर लेना
Adobe Stocks पर फोटो अपलोड करने का तरीका?
- जो भी फोटो अपलोड करोगे हाई क्वालिटी फोटो अपलोड होना चाहिए।
- फोटो का टैग और डिस्क्रिप्शन फोटो से रिलेटेड होना चाहिए।
- फोटो लगाना नहीं चाहिए की एडिटिंग किया हुआ है।
- फोटो अपलोड करने से पहले उसका Rename जरूर चेंज करना।
- फोटो आपकी कैमरा या मोबाइल से क्लिक किया हुआ होना चाहिए।
- फोटो का Price सेट कर लेना कितने में फोटो बचोगे।
इस तरह से अगर आप फोटो अपलोड करते हो आपका फोटो 100% अप्रूव होगा। और अप्रूव होने के बाद वह फोटो Adobe Stock प्लेटफार्म पर लाइव हो जाएगा। अब जो भी आपका फोटो को परचेस करेगा। उसका कुछ परसेंट Adobe Stock काट करके आपके Adobe Contributter अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा।
3. Getty Images से पैसा कैसे कमाए?
फोटो भेज कर पैसा कैसे कमाए? करिए आपका सवाल है तो बीपी इमेज प्लेटफार्म को भूल जाना आपके लिए बहुत ही दुखद वाली बात है क्योंकि यह कैसा प्लेटफार्म है जहां पर आपको एक फोटो का सबसे ज्यादा रुपए मिलता है।
अकाउंट क्रिएट करने का प्रक्रिया लगभग सभी प्लेटफार्म में Same ही है। आप यहां पर भी अपने अकाउंट को आसानी से सेटअप कर सकते हो बस जो जो आपसे पूछा जाए उसे फिल करने के बाद आप अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना।
और बैंक अकाउंट को जरूर ऐड कर लेना यह काम आप पहले कर सकते या फिर पे आउट लेने टाइम पर भी कर सकते हो।
Getty Images पर फोटो अपलोड करने का तरीका?
फोटो का क्वालिटी सबसे ज्यादा हाय होना चाहिए अलग-अलग क्वालिटी और अलग-अलग प्लेस का फोटो होना चाहिए। प्रत्येक फोटो में फोटो के हिसाब से कीबोर्ड टैग और डिस्क्रिप्शन होना चाहिए। नियमित रूप से फोटो अपलोड करना। बीपी इमेज में जुड़े लोगों के ग्रुप में आप ज्वाइन करके अपडेट रहना।
इस तरह से अगर आप अपने फोटो से रिलेटेड प्रत्येक बिंदु को अच्छी तरह से देख करके Getty Images पर अपलोड करते हो तो, यहां पर आपका फोटो बहुत ही जल्दी अप्रूव हो जाएगा। और Approve होने के बाद
जब कोई विजिटर आपके फोटो को परचेस करेगा। तो उसका पैसा Getty Imags प्लेटफार्म के द्वारा काटकर आपके अकाउंट में आ जाएगा। तो इस तरह से आप अपने फोटो को Getty Images प्लेटफार्म पर अपलोड करके पैसा कमा सकते हो।
4. iStock photo से पैसा कैसे कमाए?
iStock Photo से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसमें एक कंट्रीब्यूटर अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा। उसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट लिंक कर लेना जिसमें आप इमेज परचेज होने के बाद पेआउट लोगे।
istock photo के टर्म्स एंड कंडीशन के अनुसार यहां पर अपना फोटो अपलोड करना। फोटो का क्वालिटी कैसा होना चाहिए वह तो मैंने आपको ऊपर बता ही दिया है। उन सभी को ध्यान में रखते हुए यहां पर भी अपने फोटो में टैग टाइटल डिस्क्रिप्शन अच्छी तरह से डाल करके अपलोड करना।
Istock Photo के द्वारा जब आपका फोटो अप्रूव हो जाएगा। और जो भी विजिटर आपके फोटो को परचेस करेगा। तो उसका पैसा आपको मिलेगा।
5. 500px से पैसा कैसे कमाए ?
500px भी एक लोकप्रिय फोटो सेलिंग प्लेटफॉर्म है। यहां पर भी बहुत सारे ऐसे फोटोग्राफरों का कंट्रीब्यूटर अकाउंट है। जहां पर अपना फोटो Sell करके पैसा कमाते हैं। 500px प्लेटफार्म के द्वारा भी अपना फोटो सेल करके बहुत ही अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हो।
करना कुछ नहीं, सबसे पहले आपको अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है। अपना बैंक अकाउंट लिंक कर लेना। आगे 500px के टर्म्स एंड कंडीशन के अनुसार यहां पर अपना फोटो अपलोड करना। फोटो अपलोड होने के बाद जितने लोग परचेज करेंगे।
उस अनुसार 500px से आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। तो इस तरह से आप 500px से भी अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हो।
फोटो बेचकर पैसा कमाने के अन्य प्लेटफॉर्म
अब ऑनलाइन फोटो सेल करके पैसा कमाने वाले बहुत सारे ऐसे और भी प्लेटफार्म है। जिसका लिस्ट यहां पर मैंने दिया है। तो इन सब में भी आप पर इस प्रकार से इसके टर्म्स एंड कंडीशन को फॉलो करके फोटो अपलोड करोगे। और फोटो अपलोड होने के बाद फोटो जब लोग परचेज करेंगे।
तो आपको उसका पैसा मिलेगा। तो फोटो बेच कर पैसा कमाने के लिए आप निम्नलिखित प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकते हो। यह बिल्कुल Jainwin प्लेटफार्म है। जो 100% गारंटेड आपको पैसा देता ही देता है।
- alamy
- Dreamstime
- Picfair
Conclusion
उम्मीद करता हूं। कि मेरा यह पोस्ट फोटो बेचकर पैसा कैसे कमाए? आपके लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल साबित हुआ होगा। अगर इस पोस्ट से रिलेटेड आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल यह जवाब है। इस पोस्ट के नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो
मैं आपकी कमेंट का रिप्लाई अवश्य करूंगा। जानकारी अगर हेल्प लगी तो उसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कर देना। ताकि वह भी अपने घर बैठे यह जान सके की फोटो बेचकर पैसा कैसे कमाए? और वह भी इन सभी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके अपना फोटो ऑनलाइन सेल करके पैसा कमा सके।
अपना कीमती और मूल्यवान समय लगाकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इसी तरह से आप हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश करते रहे।
इन्हें भी पढ़ें।
Navi App Se Paisa Kaise Kamaye? प्रतिदिन ₹1500 कमाओ
Voter ID Card बनाने का आसान तरीका – जानें सही तरीका!
Remini App का Ads कैसे बन्द करें? || एक नया तरीका।
FAQ – फोटो बेचकर पैसा कैसे कमाए?
ऑनलाइन फोटो कैसे बेचे जाते हैं?
ऑनलाइन फोटो बचने के लिए आप Shutterstock, Adobe stock, getty image, 500px Alamy, और Picfair इत्यादि इन सभी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप अपना फोटो ऑनलाइन सेल करके काफी अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हो
फोटो अपलोड करके पैसे कैसे कमाएं?
Shutterstock, Getty Images, Istocks और 500px जैसे पॉपुलर पॉपुलर फोटो सेलिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अब बहुत ही अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हो।
बस यहां पर आप अपना एक कंट्रीब्यूटर अकाउंट क्रिएट करके अपने मोबाइल या कैमरा के इस्तेमाल से फोटो क्लिक करके अपलोड करना पड़ेगा।
उसके बाद जब कोई आपकी फोटो को परचेस करेगा तो उसका पैसा आपको मिलेगा इस प्रकार से आप फोटो बेच कर भी Income कर सकते हो।
मैं चित्र बेचकर कितना पैसा कमा सकता हूं?
आप ऑनलाइन कई सारे फोटो सेलिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप प्रतिदिन के लगभग 2000 से 3000 निकाल सकते हो। जितना आपके फोटो पर सेल आएगा उतना आपका income भी बढ़ेगा।
इंस्टाग्राम पर फोटो कैसे बेचें?
आप जो भी फोटो ऑनलाइन सेल करना चाहते हो। उस फोटो का एक स्टोरी क्रिएट कर लेना। इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोई अपने नाम का ऐड लगा सकते हो ताकि कोई भी आपकी फोटो को स्क्रीनशॉट ना ले। और इस तरह से आप इंस्टाग्राम के जरिए Reel और स्टोरी बनाकर अपनी फोटो को बेच सकते हो। और वहां से प्रॉफिट जनरेट कर सकते हैं।
अपने फोन से फोटो कैसे बेचे?
इसके लिए आप Shutterstock , istock और 500px जैसे पॉपुलर पॉपुलर प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके अपने फोन से ही फोटो बेच करके बहुत पैसा कमा सकते हो।
3 thoughts on “फोटो बेचकर पैसा कैसे कमाए? | प्रतिदिन 5$ से 10$ तक।”