Blog Post

ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें।

ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें। हिन्दी में

क्या आप जानना चाहते हैं। कि ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें। तो आप इस आर्टिकल को एंड तक अच्छी तरह से जरूर पढ़ना। ताकि आपको अपने फोटो का बैकग्राउंड Online चेंज करने में कोई प्रॉब्लम ना हो,

फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप

अगर आपको अपने किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना है। तो आज के टाइम में फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप प्ले स्टोर और गूगल पर बहुत सारा है। जो भी एक फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए काफी है। जैसे कि फोटो रूम, पिक्स आर्ट, फोटोशॉप, पिक्सल्लब, बैकग्राउंड इरेज़र और कैनवा इसी तरह के बहुत सारा प्लीकेशन प्ले स्टोर और गूगल में मौजूद है। जिससे आप अपने फोटो का Beckground आसानी से चेंज कर पाएंगे लेकिन ?

Apps से फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने में

अगर हम किसी ऐप मैं जाकर अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज करते हैं। तो हमारे फोटो के साइड में थोड़ा ब्लैक – ब्लैक आ जाता है। जिससे कि हमारा फोटो हमारे बैकग्राउंड के साथ मैच नहीं कर पाता है।
 
तो इसीलिए इस आर्टिकल में, मैं आपको ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें। इसके बारे में बताऊंगा। अगर आप अपने फोटो का बैकग्राउंड ऑनलाइन चेंज करके, अपने फोटो को दूसरे बैकग्राउंड के साथ ऐड करते हो तो आपका फोटो उस बैकग्राउंड के साथ बहुत अच्छी तरह से मैच हो जाएगा। किसी को ऐसा लगेगा ही नहीं कि, आपने अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज किया है।

ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने में, ये फायदा।

यहां पर सबसे अच्छी बात यह है। आप जिस फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हो। उस फोटो का बैकग्राउंड प्लेन हो या ना हो, आपका वह फोटो कैसा भी क्यों ना हो, उसके बैकग्राउंड में कुछ भी क्यों ना हो, 
 
अगर आप ऑनलाइन अपने फोटो का बैकग्राउंड Erase करते हैं। तो आपके फोटो का बैकग्राउंड सिर्फ 10 सेकंड  में बिल्कुल क्लीयरली अच्छी तरह से Erase हो जाएगा। इससे आपके टाइम का भी बचत होगा।
 

ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड चेंज कैसे करें?

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी Google Browser  को ओपन करके उसके Search Menu में remove.bg लिखकर सर्च करना है। Search करने के बाद सबसे ऊपर remove.bg का ऑफिशल साइट show होगा। तो आपको उस पर क्लिक कर देना। क्लिक करने के बाद इस साइट का इंटरफेस कुछ इस तरह से आपके सामने सो होगा।

या फिर आप इस लिंक ( Remove.bg ) पर क्लिक करके डायरेक्ट इस साइट पर जा सकते हैं।
 
यहां Upload Image पर क्लिक करके आप जिस फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं। उस फोटो को सेलेक्ट करके अपलोड कर दीजिए। फोटो अपलोड करने के बाद background.bg वेबसाइट का आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस अल्गोरिथम के द्वारा ऑटोमेटिक आपके फोटो का बैकग्राउंड सिर्फ 10 सेकंड में रिमूव कर दिया जाएगा। 
 
फोटो का बैकग्राउंड रिमूव होने के बाद आपके सामने आपका फोटो कुछ इस तरह Show होगा। फोटो के साइड में डाउनलोड करने के लिए आपको दो ऑप्शन मिलेगा
• Download :- यहां पर क्लिक करके आप अपने फोटो को फ्री में डाउनलोड कर सकते हो
 
• Download High-Res :-  यहां से आप इस वेबसाइट में अपने Gmail ID से Sign-in करके High quality का इमेज डाउनलोड कर सकते हो। इसके लिए आपको यहां पर कुछ रूपया Pay करना होगा।
 
 
अगर आप चाहते हैं। कि Remove.bg के साइट से ही अपने फोटो के बैकग्राउंड को Blur या कोई अन्य बैकग्राउंड ऐड करना, तो आपको अपने फोटो के राइट कॉर्नर में Edit का ऑप्शन दिखाई देगा। तो आपको उस पर क्लिक कर देना। फिर आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस Show होगा।
 
online photo ka background kaise change kare
 
1. Blur :- यहां पर आपको 4 तरह का blur बैकग्राउंड सेट करने के लिए मिलता है। यहां पर आप जितना चाहे उतना अधिक आप अपने फोटो का बैकग्राउंड ब्लर कर सकते हैं।
 
2. Select Photo :- यहां से आप अपने गैलरी में उपस्थित बैकग्राउंड इमेज को सेलेक्ट करके अपने फोटो में ऐड कर सकते हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट के द्वारा डिफॉल्ट बैकग्राउंड आपको अपने इमेज में यूज करने के लिए पहले से प्रोवाइड किया जाता है। जिसे आप चाहे तो इनमें से किसी बैकग्राउंड को अपने फोटो में ऐड कर सकते हो।
 
3. Color :-  यहां से आप अपने फोटो के बैकग्राउंड में किसी कलर का बैकग्राउंड यूज कर सकते हो।
 
4. Erase / Restore :- अगर आपके फोटो में कोई भाग Erase नहीं हुआ है। और आप उसे Erase करना चाहते हैं। तो आप Erase / Restore पर क्लिक करके आप अपने फोटो के उस छुटे हुए भाग को अपने हिसाब से Erase कर सकते हो

फोटो को गैलरी में सेव कैसे करें?

और उसके बाद आप अपने फोटो को डाउनलोड करना चाहते हो तो, आपके फोटो के नीचे में डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर क्लिक करके आप आसानी से अपनी फोटो को अपनी गैलरी में सेव कर सकते हो। और आप अपने अनुसार अपने इस पीएनजी इमेज में किसी भी मोबाइल ऐप के जरिए। बैकग्राउंड लगा सकते हो। जो काफी बेहतरीन दिखेगा।
 
बस आपको अपने फोटो के एडिटिंग के लिए इस वेबसाइट के द्वारा सिर्फ इतना ही tools दिया जाता है। जिसे आप उपयुक्त तरह से यूज कर सकते हो।

Conclusion

तो दोस्त आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है। कि ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें। मैं उम्मीद करता हूं। कि, मेरे द्वारा बताए गए फोटो का बैकग्राउंड चेंज कैसे करें। जानकारी आपको काफी अच्छा लगा होगा। और आप आसानी से अपने फोटो का बैकग्राउंड Change कर पाओगे। अगर आपको अपने फोटो का बैकग्राउंड ऑनलाइन Erase करने में कोई प्रॉब्लम हो तो आप इस आर्टिकल के नीचे हमें कमेंट करके पूछ सकते हो और मैं आपके कमेंट का रिप्लाई अवश्य दूंगा।
 
अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा हो। तो आपको अपने फ्रेंड को भी सेंड कर देना चाहिए। ताकि उन्हें भी पता चल सके कि ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें। और वह भी अपने फोटो को काफी अच्छी तरह से एडिटिंग कर सके। आगे आपकी मर्जी है। दोस्त
 
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने और अपना मूल्यवान समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

FAQ - ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें।

Ques – फोटो का बैकग्राउंड कैसे निकाले?

Ans – किसी फोटो का बैकग्राउंड निकालने के लिए आपसे निम्नलिखित स्टेप का फॉलो करें।
 
Step 1. अपने मोबाइल में उपस्थित किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें।
 
Step 2. Search बार में टाइप करें। remove.bg एंड Search करें। 
 
Step 3. Uplode Image पर क्लिक करके उस इमेज को सेलेक्ट करें जिसका बैकग्राउंड आप Remove करना चाहते हैं। 
 
Step 4. अब थोड़ी देर प्रोसेसिंग के बाद आपके फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा।
 
 
 

Ques – अपने फोटो में दूसरा बैकग्राउंड कैसे लगाएं।

Ans – किसी भी फोटो में दूसरा बैकग्राउंड लगाने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप का फॉलो करें।
 
Step 1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें। लाइक Chrome Browser, EDGE Browser, Opera Mini, Firefox Browser e.t.c.
 
Step 2. Search बार में टाइप करें remove.bg आपके सामने remove.bg का ऑफिशल साइट ओपन होगा।
 
Step 3. Upload image पर क्लिक करके आप वह image सेलेक्ट करें। जिसका बैकग्राउंड आप चेंज करना चाहते हैं।
 
Step 4. थोरी देर Prosseing के बाद आपके इमेज का बैकग्राउंड हट जाएगा। अपनी इमेज में दूसरा बैकग्राउंड लगाने के लिए।
 
Step 5. Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें नीचे में बहुत सारा बैकग्राउंड शो करेगा। जो भी बैकग्राउंड आपको अच्छा लगा। बैकग्राउंड को सेलेक्ट कर लो।
 
 

Ques – फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करते है?

Ans – किसी भी फोटो का बैकग्राउंड आप ऑनलाइन और प्ले स्टोर पर उपस्थित बहुत सारे एप्लीकेशन की मदद से Change कर सकते हैं। जैसे – PhotoRoom, Beckground Eraser, PicsArt, Pixellab e.t.c.
 
 
 

Ques – मैं किसी पिक्चर का बैकग्राउंड फ्री में ऑनलाइन कैसे बदल सकता हूं। 

Ans – किसी पिक्चर का बैकग्राउंड फ्री में ऑनलाइन आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके बदल सकते हैं।
 
Step 1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर में उपस्थित क्रोम ब्राउज़र में टाइप करें। remove.bg
 
Step 2. आपके सामने Remove.bg का ऑफिशल साइट ओपन होगा।
 
Step 3. अपलोड इमेज पर क्लिक करके आप वह image select करे। जिसका बैकग्राउंड आप फ्री में Remove करना चाहते हैं। 
 
Step 4. थोड़ी देर Wait करना आपकी फोटो का बैकग्राउंड Remove हो जाएगा।
 
Step 5. डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप अपनी फोटो को डाउनलोड कर पाएंगे।
 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *