Remaker AI क्या है? और यह कैसे काम करता है। अगर आप जानना चाहते हो तो आप बिल्कुल परफेक्ट पोस्ट पर आए हो। यहां पर आपको Remaker AI के बारे में कंप्लीट जानकारी दिया गया है। अगर आपको थोड़ा सा भी फोटो एडिटिंग नहीं आता है। तो फिर आपके लिए यह वेबसाइट बहुत ही ज्यादा यूजफुल साबित होगा।
क्योंकि इस वेबसाइट का टोटल फोटो एडिटिंग का काम AI ही करता है। आपको सिर्फ अपना फोटो सेलेक्ट करना है। और जो भी काम करेगा AI ही करेगा। तो आईए जानते हैं Remaker AI क्या है? और यह कैसे काम करता है। इससे आप किस – किस तरह का फोटो एडिटिंग करवा सकते हो। सब कुछ डिटेल में जानते हैं।
Remaker AI क्या है?
ये एक ऑनलाइन AI फोटो एडिटिंग प्लेटफॉर्म है। यहां पर उपस्थित प्रत्येक Advance Featurs AI Based है। सभी AI के जरिए ही काम करता है। बट Remaker AI वीडियो और फोटो Face Swap के लिए पॉपुलर है। इस साइट को लोग फोटो और वीडियो Face Swap के लिए ज्यादातर Use करते हैं।
Remaker AI ये सिर्फ फोटो फेस स्वैप के लिए नहीं है। यहां पर आप आपने फोटो को किसी भी तरह से AI के जरिए एडिटिंग कर सकते हो। चाहे आपको अच्छी तरह से फोटो एडिटिंग करने के लिए आता हो या ना, कोई मैटर नहीं करता है।
यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जो नए और प्रोफेशनल फोटो एडिटर दोनों के लिए डिजाइन किया गया है। अगर आप कम एफर्ट में अच्छी क्वालिटी का फोटो एडिटिंग करना चाहते हो तो मेरे ख्याल से इस Ai Photo Editing Platform के सिवा शायद ही कोई प्लेटफार्म है।
Remaker Ai से क्या कर सकते हैं?
Remaker AI का उपयोग करके आप अपने किसी भी तरह के
- फोटो का Face Swap कर सकते हो।
- फोटो और वीडियो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हो।
- टेक्स्ट और डिस्क्रिप्शन के अनुसार फोटो Generate कर सकते हो।
- अपने फोटो का Gender Change कर सकते हो।
- किसी Male को Female और Female को Male बना सकते हो।
- multiple फोटो और Video का फेस स्वैप कर सकते हो।
- किसी भी फोटो का Watermark Remove कर सकते हो।
- एक साथ कई सारे फोटो का एक बार में ही Face Swap कर सकते हो।
- एक अपने Face का उपयोग करके कई सारे फोटो जनरेट कर सकते हो।
- फोटो और वीडियो का Quality Improve कर सकते हो।
- बोलने वाला फोटो जनरेट कर सकते हो।
- Ai के जरिए वॉइस क्लोन बना सकते हो।
- Animate करने वाला फोटो जनरेट कर सकते हो।
- वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते हो।
- अपने फोटो को किसी भी फाइल में कन्वर्ट कर सकते हो।
Remaker AI का उपयोग क्यों करें?
अगर आप फोटो एडिटिंग में बहुत ही ज्यादा बिगनर हो। मतलब फोटो एडिटिंग के बारे में आपको ज्यादा कुछ नहीं आता है। तो यह प्लेटफॉर्म सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। क्योंकि यहां पर बहुत ही कम एफर्ट और बहुत ही कम समय में आप प्रोफेशनल लेवल का फोटो एडिटिंग कर सकते हो।
क्योंकि यह सब कुछ AI के जरिए ही काम करता है। तो यहां पर सिर्फ आपको अपना फोटो अपलोड करना पड़ेगा। और AI के जरिए आपका फोटो बनकर तैयार हो जाएगा।
तो आइए Remaker AI क्या है? के सभी एडवांस फीचर के बारे में एक-एक करके जानते हैं। बट इससे पहले अगर हम यह जान ले कि Remaker AI free है। या फिर pad तो सबसे बेहतर होगा न।
क्या Remaker AI Free है?
एक तरह से देखा जाए तो रीमेक आई फ्री नहीं है क्योंकि यहां पर किसी भी टाइप के इमेज को एडिटिंग करने के लिए कुछ ना कुछ क्रेडिट की आवश्यकता होती है। बिना क्रेडिट आप कोई भी इमेज एडिटिंग नहीं कर पाओगे।
लेकिन एक तरह से देखा जाए तो ये बिल्कुल ही फ्री है। अब शायद आप सोच रहे होंगे। कि मैं एक बार बोला हूं। फ्री नहीं है।दूसरी बार में बोल रहा हूं फ्री है। क्या झमेला है। Remaker Ai को मैं फ्री इसलिए बोल रहा हूं। क्योंकि फोटो एडिटिंग करते टाइम जो भी क्रेडिट लगेगा। और Remaker वेबसाइट खुद ही देता है। इसलिए मैं इसको फ्री बोल रहा हूं।
Remaker Ai Free कैसे हैं।
जब आप रेमेकर आई की वेबसाइट पर जीमेल आईडी से अकाउंट क्रिएट करेंगे। तो Remark AI की तरफ से आपको 30 क्रेडिट फ्री में मिलेगा। जिससे आप फोटो एडिटिंग करने में Use कर सकते हो। अब फोटो एडिटिंग करने में 30 क्रेडिट खत्म हो जाता है। तो आपको पैसे लगाकर क्रेडिट लेना पड़ेगा।
लेकिन एक ऐसा भी तरीका है। जिससे आप जितना चाहे उतना फोटो फ्री वाले क्रेडिट से भी एडिटिंग कर सकते हो। इसके लिए आपको इस तरीके का Use करना है।
Remaker AI में एक जीमेल आईडी से लॉगिन करने पर 30 क्रेडिट मिलता है। जब यह 30 क्रेडिट खत्म हो जाए। तो दूसरे जीमेल आईडी से लॉगिन कर लेना। Agen आपको 30 क्रेडिट मिल जाएगा। फिर भी यह क्रेडिट खत्म हो जाए। तो तीसरे जीमेल आईडी से लॉगिन कर लेना।
इस तरह से आप जितने फोटो को एडिटिंग करेंगे। इस तरह से क्रेडिट बढ़ा करके अपना काम कर सकते हैं।अब हम जानेंगे Remaker AI क्या है? के सबसे बेस्ट एडवांस्ड फीचर्स के बारे में।
Remaker AI के Best Advance Features
1. Reamaker AI Face Swap
इस Tool का इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी फोटो का फेस चेंज कर सकते हो। लाइक।
Upload Image – यहां पर अपना वह इमेज ऐड करेंगे। जिसमें आप अपना फेस ऐड करना चाहते हो।
Upload Swap Image – यहां पर अपना वह इमेज अपलोड करेंगे जिसका फेस ऐड करना चाहते हो।
Swap – यहां पर क्लिक करने के बाद थोड़ी देर इंतजार करोगे तो नीचे में फेस स्वैप वाला फोटो आ जाएगा। और उसे आप अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते हो।
इस tools की मदद से आप सिर्फ फोटो का ही नहीं video का भी Face Swap कर सकते हो।
2. Image Uncrop
इस टूल का इस्तेमाल करके आप गलती से क्रॉप किए गए इमेज को दुबारा अन क्रॉप कर सकते हो।
मतलब आपने गलती से किसी इमेज को बहुत ज्यादा क्रॉप कर लिया। जिससे उस इमेज का बैकग्राउंड बहुत ही ज्यादा कट गया। अब अगर फिर से आपको उस इमेज को उस बैकग्राउंड के साथ लाना चाहते हो। तो वह आप इस टूल का इस्तेमाल करके कर सकते हो।
3. Image Upscaler
इस Featurs का इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी टाइप के ब्लर, लो क्वालिटी या फिर पुराने से पुराने फोटो को फुल एचडी क्वालिटी में Enhance कर सकते हो। जैसा कि Remini App का use करके अपनी फोटो को Enhance करते हो। वैसा इस Tool का इस्तेमाल करके अपने फोटो को HD Quality में Enhance कर सकते हो।
4. AI Watermark Remover
इस Tool की मदद से आप अपने किसी भी वाटर मार्क वाली फोटो का वाटर मार्क रिमूव कर सकते हैं। जैसे अगर आप कहीं से कोई वाटर मार्क वाली फोटो डाउनलोड करते हैं। या फिर कहीं पर एडिटिंग करते हैं।
तो उस फोटो के अंदर अगर वाटर मार्क आ जाते हैं। तो आप उस Watermark को इस Tool की मदद से एक क्लिक में रिमूव कर सकते हो। यह टूल आपके फोटो का Quality Low किए बिना। वाटर मार्क अच्छी तरह से रिमूव कर देगा।
5. AI Headshot Generator
ये Remaker AI Tool आपकी एक फोटो के फेस का उपयोग करके 4 अलग-अलग प्रोफेशनल डिजाइन वाले फोटो जनरेट कर देगा। जो देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और प्रोफेशनल लुक का लगेगा। इस Feature का इस्तेमाल करके आप अपने एक फोटो से चार अलग अलग Style वाली फोटो जनरेट कर सकते हो।
6. AI Image Inplant
Remaker Ai के इस Featurs का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो में उपस्थित Object को AI के जरिए बदल सकते हो। या फिर अपनी फोटो में कुछ AI के जरिए ऐड करना चाहते हैं। तो वह ऐड कर सकते हो। जैसे कुत्ता, बिल्ली, तोता, गाड़ी, Tree कुछ भी ऐड कर सकते हैं।
7. Video Background Remover
यह टोल Remaker Ai को और भी ज्यादा फेमस कर रहा है। क्योंकि इस tools की मदद से हम किसी भी टाइप की वीडियो के बैकग्राउंड को आसानी से और अच्छी तरह से सिर्फ एक क्लिक में रिमूव कर सकते हैं।
कोई भी ग्रीन स्क्रीन की जरूरत नहीं होती है। आपका वीडियो जैसा है। उस वीडियो का ऑब्जेक्ट को ट्रैक करके उसके बैकग्राउंड को अच्छी तरह से रिमूव कर देगा।
इस तरह के बहुत सारे AI Features Reamker AI के अंदर मौजूद है। जिसका उपयोग करके आप अपने फोटो ही नहीं, वीडियो को भी अच्छी तरह से एडिटिंग कर सकते हो।
एक शब्द में कहे तो वीडियो, फोटो को Editing करने के लिए इस Website के अलावा दूसरे एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी ही नहीं। इतना AI Featurs इस प्लेटफार्म पर दिया हुआ है।
Conclusion
मुझे उम्मीद है। कि आपको Remaker AI क्या है? के बारे में सब कुछ कंप्लीट जानकारी मिल गया होगा कि किस तरह से इसमें फोटो का Face Swap किया जाता है। और किस तरह से Remaker Ai tools का उपयोग करके आप अपनी फोटो को एडिटिंग कर सकते हो।
वह सभी जानकारी आपको मिल गया होगा। अब ये जानकारी आपको हेल्प लगे तो। इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर कर देना। ताकि वह भी Remaker Ai tools के बारे में विस्तार पूर्वक जान सके। और अपनी फोटो को अच्छी तरह से एडिटिंग करके सोशल मीडिया से कनेक्ट हो सके।
मिलते हैं। एक और नए कमाल के आर्टिकल के साथ तब तक के लिए आप हमारे वेबसाइट पर उपस्थित बहुत सारे रियल जानकारी वाली आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। जिससे आपको कुछ ना कुछ नया सीखने को जरूर मिलेगा।
इन्हें भी पढ़ें।
Remini App का Ads कैसे बन्द करें? || एक नया तरीका।
Navi App Se Paisa Kaise Kamaye? प्रतिदिन ₹1500 कमाओ।
FAQ – Remaker AI क्या है?
रीमेकर एआई इफेक्ट क्या है?
यह एक ऑनलाइन छवि डिजाइन Ai Tools है। जिसकी मदद से एक फोटो को किसी भी प्रकार से एडिटिंग किया जा सकता हैं।
AI कितने प्रकार के होते हैं?
Ai 3 प्रकार के होते हैं। पहला संकीर्ण या कमजोर दूसरा सामान्य या मजबूत तीसरा कृत्रिम या सुपर इंटेलीजेंट Ai,
रिमेक एआई फेस स्वैप फ्री फोटो एडिटिंग कैसे करें?
Google में टाइप करना Remaker AI, सबसे ऊपर आने वाली साइट को ओपन करना। अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन कर लेना। आपको 30 क्रेडिट मिल जाएगा।
फ्री में Face Swap वाले ऑप्शन पर क्लिक करना। जिस फोटो में फेस स्वैप करना चाहते हो। वह फोटो सेलेक्ट करना। जिस फोटो का Face Add करना चाहते हो।
फोटो ऐड करना Swap पर क्लिक करने के बाद थोड़ी देर इंतजार करोगे। आपके फोटो का फेस स्वैप हो जाएगा और उसे अपनी गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या रीमेकर एआई फेस स्वैप फ्री है?
नहीं, Remaker AI free नहीं है। इसमें कोई भी फोटो एडिटिंग करने के लिए Credit की जरूरत पड़ती है। लेकिन जब आप Remaker AI में अपनी जीमेल आईडी से Login करोगे।
तो 30 क्रेडिट फ्री में मिलेगा। इसका Use करके आप फोटो को एडिटिंग कर सकते हो।
सबसे अच्छा एआई कौन सा है?
Ai आज हर जगह अच्छा हो गया है। कोई भी प्लेटफार्म हो सभी में अगर AI काम कर रहे हैं। तो वह सभी बेहतरीन काम कर रहा है। इसलिए हम कह सकते हैं।
हर जगह AI अच्छा ही है। चाहे वह फोटो एडिटिंग हो या वीडियो एडिटिंग हो हर किसी में अगर Ai काम करें तो वह अच्छा ही है।
एक अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप कौन सा है?
Picart एक अच्छा फोटो एडिटिंग App है। क्योंकि इसके अंदर फोटो Editing के लिए सभी Features मिल जाता है। जिससे प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग कर सकते हो।
फोटो एआई में चेहरा कैसे बदलें?
अपने मोबाइल में उपस्थित Chorme के अंदर सर्च करना Remaker AI सबसे ऊपर आने वाले साइट को ओपन कर लेना। Face Swap पहले फीचर पर क्लिक करके सबसे पहले जिस फोटो में फेस चेंज करना चाहते हो।
वो फोटो सेलेक्ट कर लेना और जिस फोटो का फेस लेना चाहते हो। वह फोटो सेलेक्ट करना। Swap पर क्लिक करना थोड़ी देर इंतजार करने के बाद आपका face swap वाला फोटो बनकर तैयार हो जाएगा