Remini App का Ads कैसे बन्द करें? || एक नया तरीका।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Email

मेरे ख्याल से शायद आप भी Remini App के अंदर आने वाले Ads से परेशान होकर। इंटरनेट पर सर्च किए हो Remini App का Ads कैसे बंद करें? और वह भी फ्री मे, बिना कोई पैसा लगाए। तो आप बिल्कुल परफेक्ट पोस्ट पर क्लिक किए हो।

Remini App का Ads कैसे बंद करें।

क्योंकि यहां पर मैंने Remini App मैं आने वाले एड को ब्लॉक करने का तरीका विस्तार पूर्वक और आसान भाषा में समझाया है। जिससे आप Remini App का एड्स ब्लॉक करके Remini App को बिंदास use कर सकते है।

तो यह सबसे पहले जानते हैं। Remini App क्या है? ताकि आप भी जान सको की Remini App से क्या – क्या होता है?

Remini App क्या है? ( Whats is Remini app )

यह ऐसा ऐप है। जिसकी मदद से आप अपने किसी भी धुंधली और पुरानी फोटो को अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में Enhance कर सकते हो। इस एप्लीकेशन में AI ( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ) काम करती है।

जो आपके किसी भी तरह के पुरानी से पुरानी गंदी से गंदी फोटो को एचडी क्वालिटी में Enhance करने के साथ-साथ उसका बैकग्राउंड भी फोटो के हिसाब से ब्लर करके एडजस्ट कर देता है। जो एकदम रियलिस्टिक लगता है।

Remini App से आप क्या कर सकते हो

  1. धुंधली फोटो को साफ कर सकते हो।
  2. पुरानी फोटो को Full HD Quality में Enhance कर सकते हो।
  3. कई प्रकार की अच्छा-अच्छा इफेक्ट लगा सकते हो।
  4. बैकग्राउंड को Blur कर सकते हो।
  5. फोटो का कलर चेंज कर सकते हो।

Remini App में Ads क्यों आते हैं?

अभी के समय में आप हो या मैं, किसी न किसी तरह से पैसे कमाने के बारे में ही सोचते हैं। चाहे कोई भी तरीका हो। तो इसी बात से साफ हो जाता है। कि Remini app के अंदर ऐड इसी वजह से आता है। क्योंकि Remini App के ओनर को इस Remini से पैसा कमाना है।

क्योंकि उसने इस ऐप के अंदर फीचर्स लाने और डेवलप करने में बहुत सारे पैसे इन्वेस्ट किए हैं। तो जाहिर सी बात है। जब वह इस एप्लीकेशन के अंदर ऐड शो करेगा। तभी तो उसका इस एप्लीकेशन के जरिए इनकम होगा यही कारण है। Remini App के अंदर ऐड आने का, अभी के टाइम में प्ले स्टोर पर 95% एप्लीकेशन पर ऐड आता है। और सिर्फ 5% एप्लीकेशन ऐसा है। जो Ads फ्री है।

Remini App में Ads आने का कारण क्या है?

  1. एप डेवलपमेंट करने में – Remini App में लगातार अपडेट करने और नया-नया फीचर ऐड करने में पैसे की जरूरत होती है सो इसी कारण से रिमिनी आपके अंदर ऐड आता है जिससे इसका डेवलपर्स उसे ऐड से कमाए गए रुपए का उपयोग करके इस ऐप के डेवलपमेंट में खर्च कर सके।
  2. Remini App सर्वर का खर्च – Remini App को चलाने के लिए सर्वर का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें बहुत ज्यादा खर्च होता है तो रिमिनी अप अपने एड के जरिए कमाई गए रूपों से उसे खर्च की भरपाई करता है।

Remini App के ऐड से छुटकारा पाने के फायदे।

बिना रुकावट फोटो एडिटिंग – Remini App में फोटो एडिटिंग करते टाइम बीच-बीच में ऐड आने से बहुत ज्यादा समय लगता है। अगर ऐड नहीं आएगा। तो समय भी बचेगा और बहुत तेजी से आप अपनी फोटो को एडिटिंग भी कर पाओगे।

तेजी से लोडिंग – Remini में ऐड आने के बाद उसे लोड होने में थोड़ा टाइम लगता है। अब जब ऐड नहीं आएगा तो टाइम नहीं लगेगा और Remini बहुत ही अच्छा और स्मूथ चलेगा।

बेहतर यूजर इंटरफेस – एड आने से फोटो एडिट करने में मजा नहीं आएगा। और Remini के अंदर ऐड नहीं आएगा। तो आपका पूरा फोकस आपके Photo Editing पर होगा। तब बहुत ही अच्छी तरह से फोटो को एडिटिंग कर पाओगे। और Remini का इंटरफेस भी अच्छा दिखेगा।

इंटरनेट डाटा की बचत – एड आने में और ऐड को लोडिंग होने में मोबाइल का बहुत ज्यादा डाटा इस्तेमाल होता है। अब ऐड अगर नहीं आएगा। तो आपके मोबाइल का डाटा भी नहीं खर्च होगा।

मोबाइल हैंग – एड आने से मोबाइल पर भी बहुत ज्यादा लोड पड़ता है। जिससे मोबाइल कभी कर हैंग भी होने लगता है। तब जब ऐड नहीं आएगा तो मोबाइल हैंग होने का भी डर नहीं रहेगा। और Remini Apps को आप बहुत ही अच्छी तरह से Use भी कर पाओगे।

Remini App का Ads बंद कैसे करें?

Remini App में आने वाले ऐड को आप दो तरीकों से बंद कर सकते हो। और यह दोनों तरीका बहुत ही ज्यादा यूज़फुल है। जिसे आप Remini App के अंदर आने वाले किसी भी प्रकार के ऐड को हमेशा हमेशा के लिए बंद कर सकते हो।

1. Remini Premium सब्सक्राइब करना

इस तरीके से आप Remini के अंदर आने वाले किसी भी तरह के ऐड को हमेशा हमेशा के लिए बंद कर सकते हो लेकिन इसमें आपको पैसे की जरूरत होगी। अगर आपके पास बजट है।

आप Remini App का ज्यादा Use करते हो। और आप इसमें पैसे लगाना चाहते हो तो आप भेज दीजिए किसका सब्सक्रिप्शन लेकर Ads फ्री रिमिनी एप्लीकेशन का Use कर सकते हो। इसका सब्सक्रिप्शन कुछ इस प्रकार से हैं।

₹290 प्रति सप्ताह ,₹990 प्रति महीना।

2. थर्ड पार्टी Ads Blocker का इस्तेमाल करना

इस तरीके का उपयोग करके आप फ्री में Remini App के अंदर आने वाले किसी प्रकार के ऐड को हमेशा हमेशा के लिए बंद कर सकते हो। इसके लिए आप पर निम्नलिखित चरण को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपने मोबाइल में सेटिंग करो Remini App के अंदर कभी भी ऐड नहीं आएगा।

  1. अपने मोबाइल का सेटिंग ओपन करना।
  2. सेटिंग के सर्च बार में dns सर्च करना।
  3. Private DNS पर क्लिक करना।
  4. Pravite DNS provider Hostname पर क्लिक करके dns.adguard.com कॉपी करके पेस्ट कर देना।
  5. अब Save कर देना।

इतना सब कुछ करने के बाद कोई भी एड आने वाला एप्लीकेशन उसे करना किसी भी एप्लीकेशन के अंदर ऐड शो करेगा ही नहीं। और यह जब तक यह डीएस सेटिंग आपके मोबाइल में उपस्थित रहेगा

तब तक किसी भी एप्लीकेशन के अंदर ऐड नहीं आएगा। चाहे कोई भी एप्लीकेशन हो। तो आप इन दोनों तरीकों का उपयोग करके Remini App के अंदर आने वाले किसी प्रकार की एड्स को हमेशा हमेशा के लिए बंद कर सकते हो और Remini एप्लीकेशन का बिना ऐड उपयोग कर सकते हो।

Aadhar Card Correction – घर बैठें आधार कार्ड सुधार कैसे करें। – Hindi Me

सौचालय के लिए मोबाइल से आवेदन: सीधा पैसा आपके बैंक में!

Note – dns.adguard.com यह थर्ड पार्टी अड ब्लॉकर dns है। जिसे मैं आपको लंबे समय use के लिए नहीं कहूंगा। क्योंकि थर्ड पार्टी होने के कारण इसे use करने से आपके मोबाइल में कुछ भी खतरा हो सकता है। जिससे मोबाइल हिट होना। मोबाइल का चार्ज कम टिकना। डाटा जल्दी खत्म होना, मोबाइल हैंग होना।

यह सभी हो सकता है। अगर इस Dns को आपको Use करना ही है तो। सिस्टम आपको यह एप्लीकेशन चल रहे हो जैसे Remini या कोई भी ऐड आने वाला एप्लीकेशन उस टाइम इस Dns को एक्टिवेट कर दो और एप्लीकेशन को उसे करने के बाद dns को ऑटोमेटिक पर सेलेक्ट कर दो। कोई प्रॉब्लम नहीं होगा। और मैं भी ऐसा ही करता हूं।

Conclusion

अगर आप यहां तक पढ़ चुके हो तो आप Remini App को फ्री में बिना एड के Use करने के बारे में जान गए होंगे। अब आप इस तरह से Remini App को बिना किसी ऐड आए। लंबे समय तक फ्री में Use कर पाओगे

अगर यह जानकारी आपको हेल्प लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कर दें। ताकि अगर वह भी फोटो एडिटिंग करने के लिए Remini App का इस्तेमाल करता है। तो वह भी Remini App के अंदर आने वाले ऐड को कुछ इस प्रकार से ब्लॉक करके use कर पाए।

इस आर्टिकल से रिलेटेड अगर आपके मन में किसी तरह का कोई समस्या हो या कुछ कहना हो तो इसे पोस्ट के नीचे कमेंट जरुर कर देना मैं आपके कमेंट का जवाब बहुत ही जल्द देने की कोशिश करूंगा।

मिलते हैं। एक और नए कमल के आर्टिकल के साथ तब तक के लिए आप हमारे वेबसाइट में उपस्थित बहुत सारे जानकारी वाले पोस्ट को पढ़कर बहुत सारी जानकारी ले सकते हो। अपना कीमती और मूल्यवान समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इसी तरह से आप हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखने रहे और दूसरों को सीखते रहें।

FAQ – Remini App का ads बंद कैसे करें।

विज्ञापन को बंद कैसे करें?

सबसे आसान और अच्छा तरीका है एक ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल करें। यह ऐड ब्लॉकर आपके मोबाइल के स्क्रीन पर आने वाले किसी भी प्रकार के एड्स को ब्लॉक कर देता है। जैसे कुछ Adblocker का नाम ये रहा Adblock,uBlock Origin ओर Adguard.

मेरे एंड्रॉइड फोन में विज्ञापन क्यों आ रहे हैं?

एंड्रॉयड फोन में ऐड आने का बहुत सारे कारण है। उनमें से कुछ कारण प्रमुख है। free apps, browser, website कभी-कभी इन सभी के कारण मोबाइल स्क्रीन पर ऐड आने लगते हैं।

बार-बार ads को कैसे हटाएं?

dns.adguard.com का use करके बार बार आने वाले ads को हटा सकते हो।

मोबाइल में अनचाहे विज्ञापनों को कैसे रोकें?

Mobile में आने वाले अनचाहे ads को किसी ads blocker dns का use करके रोक सकते हो।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Email

1 thought on “Remini App का Ads कैसे बन्द करें? || एक नया तरीका।”

Leave a Comment