गलत UPI Payment Refund करने के 3 आसान तरीके। 100% Refunded ✅

UPI Payment Refund करने के 3 आसान तरीके। 100% Refunded ✅
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Email

Upi payment refund : अगर आपसे गलती से किसी के यूपीआई नंबर या किसी के अकाउंट नंबर पर पैसे ट्रांसफर हो गए हैं। तो घबराने की कोई बात नहीं, यहां पर मैंने जो तरीका बताएं उसे तरीके का उपयोग करके आप अपने पैसे को 100% गारंटी रिफंड ले सकते हो।

क्योंकि यहां पर मैंने पैसे रिफंड लेने के कई सारे तरीके के बारे में बताया है। जिससे  खोया हुआ। पैसा 100% आपके बैंक अकाउंट में रिफंड आ जाएगा। और यहां पर मैंने एक ऐसा भी तरीका बताया है।

जिससे अगर आप अपने द्वारा गलत नंबर पर पेमेंट किए गए। रिफंड वाली कंप्लेंट बैंक में करते हो और बैंक वाले जल्दी एक्शन नहीं लेता है। तो बैंक वाले आपको प्रतिदिन का हजार रुपया जुर्माना के तौर पर देगा।

आइए सबसे पहले जानते हैं। UPI Payment Refund के लिए क्या करें। कौन-कौन से तरीके से आप गलत UPI Payment Refund अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

UPI Payment Refund के लिए क्या करें?

गलत नंबर पर किए गए upi payment refund करने के लिए जो सबसे पहले और कारगर तरीका है। वह बैंक में कंप्लेंट करना। 

1. Bank में कंप्लेंट कैसे करें।

बैंक में कंप्लेंट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाना है। वहां पर जाने के बाद बैंक के कर्मचारी या फिर बैंक मैनेजर से Dispute Form मांग लेना। इस फॉर्म को सावधानी पूर्वक फुल करके बैंक के कर्मचारी या फिर बैंक मैनेजर को जमा कर देना।

और फॉर्म देते समय बता देना कि मैंने गलती से इतना रुपया इस नंबर पर ट्रांसफर कर दिया है। अब यह रुपया मुझे रिफंड चाहिए। अब बैंक जब आपका Form पर एक्शन लेगा और वह पता लगाएं कि आपका पैसा कहां पर है किसके अकाउंट में गया और इन Case अगर आपका भाग्य अच्छा हो तो बैंक मैनेजर के द्वारा ही आपके अकाउंट में आपका पैसा रिफंड आ जाएगा।

बैंक कर्मचारी या मैनेजर ना सुने तो क्या करे।

लेकिन अगर बैंक में आप Dispute Form जमा करते हो। और बैंक के कर्मचारी या फिर बैंक मैनेजर कोई एक्शन नहीं लेता है। और ना ही आपकी सुनता है। तो आप सीधा उस ब्रांच के खिलाफ RBI के Banking ओ को कंप्लेंट कर सकते हो।

जब आप आरबीआई के Banking Ombudsman को उस बैंक या ब्रांच के खिलाफ कंप्लेंट करोगे। तो जिस दिन आप बैंक में कंप्लेंट किए हो। उस दिन से लेकर जब तक वह बैंक आपकी कंप्लेंट पर एक्शन नहीं लेगा। तब तक बैंक, आपको प्रतिदिन हजार रुपया जुर्माना देगा। और इस तरह से आपके कंप्लेंट पर एक्शन लेने में जितना लेट बैंक करेगा उतना ज्यादा पैसा बैंक आपको देगा।

लेकिन अगर इस तरीके से भी ना आ रहा हो तो आप दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते हो जो सिर्फ आप अपने घर बैठकर ही कंप्लेंट कर सकते हो।

2. फोन नंबर से शिकायत कैसे करे।

इसके लिए आप 1800-120-1740 इस नंबर पर कंप्लेंट कर सकते हो। उसे पर बता सकते हो। कि मुझसे गलती से इस यूपीआई नंबर पर इतना रुपया ट्रांसफर हो गया है। तो इस कॉलिंग बूथ के कर्मचारी आपसे जिस टाइम आपने पेमेंट किया था।

वह टाइम पूछेगा और जिस पर आपने पेमेंट किया हो उसका अकाउंट नंबर या फिर यूपीआई आईडी पूछेगा और आपका कंप्लेंट दर्ज कर देगा। दूसरा तरीका तो यह हो गया अगर यह तरीका भी काम ना करे। तो आप तीसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते हो। जिससे गारंटी शॉप प्रतिशत आपका पैसा रिफंड होगा तो होगा। और वह तरीका है। NPCI

3. NPCI पर Complant कैसे करें।

UPI Payment Refund करने के 3 आसान तरीके। 100% Refunded ✅
  1. अपने मोबाइल में उपस्थित किसी भी गूगल ब्राउज़र में सर्च कर लेना एनपीसीआई।
  2. एनपीसीआई के ऑफिशल साइट को ओपन कर लेना।
  3. थ्री लाइन पर क्लिक करके get in lonch पर क्लिक करना।
  4. फिर Upi Complant पर क्लिक करके Tranjection पर क्लिक करना।
  5. और issue में Incorrectly transferred to another account सिलेक्ट कर लेना।

अब आप फॉर्म को सावधानी पूर्वक फुल करना इसमें आपको ट्रांजैक्शन आईडी मांगेगा, यूपीआई आईडी डालना, जितना अमाउंट ट्रांसफर किया हो वो डालना, ट्रांजैक्शन का डेट डालना, ईमेल आईडी डालना, रजिस्टर मोबाइल नंबर डाल देना और पासबुक को अपडेट करके उसका फोटो अटैच कर देना और सबमिट कर देना।

इतना सब कुछ करने के बाद 2 से 3 वर्किंग डेज के अंदर आपका टोटली रुपया आपके अकाउंट में डिपॉजिट हो जाएगा।और उसके साथ ही आप कुछ और तरीका का भी इस्तेमाल कर सकते हो। जिससे हो सकता है आपका गलत Upi Payment Refund आ जाए।

4. Upi payment refund पाने के अन्य तरीके

आपने जिस किसी के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किए हो। उससे आप बात कर सकते हो। क्योंकि आप अगर यूपीआई एप्लीकेशन से पैसा ट्रांसफर किए हो तो उसका फोन नंबर तो जरूर होगा तो उससे आप संपर्क कर सकते हो और उससे बात पैसा रिटर्न मांग सकते हो अपने मजबूरी बता कर।

जिससे अगर वह अच्छा आदमी होगा तो जरूर आपका पैसा रिटर्न कर देगा।या फिर आप जिस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पैसा ट्रांसफर किए हो उसके हेल्प एंड सपोर्ट में जाकर उसको भी कंप्लेंट कर देना कि मुझसे गलती से इस नंबर पर इतना रुपया ट्रांसफर हो गया है।

कृपया मेरे द्वारा ट्रांसफर किए गए रुपए को मेरे अकाउंट में रिफंड करने की कोशिश करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी बना रहूंगा तो इस तरह से आप रिक्वेस्ट डाल सकते हो।

रिफंड के लिए आवश्यक दस्तावेज

रिफंड पाने के लिए जरूरी दस्तावेज है आपका ट्रांजैक्शन आईडी बैंक का स्टेटमेंट बैंक का पासबुक जिसके अकाउंट में अपने पैसा भेजे उसके अकाउंट का नंबर या फिर यूपीआई नंबर आपका आधार कार्ड। यह सभी जरूरी डॉक्यूमेंट है। जो आपके पैसे को रिफंड करने में उपयोगी होगा।

UPI Payment Refund में कितना समय लगता है?

अगर आपने अपनी गलती से किसी अनजाने नंबर पर पैसा ट्रांसफर कर दिया हो तो इसमें ज्यादा टाइम तो जरूर लगेगा हो सकता है। की कम समय में आपका upi payment refund आ जाए लेकिन ज्यादातर इसमें l5 से 6 दोनों का या फिर एक से दो महीने का भी टाइम लग सकता है।

UPI Payment Refund नाम मिलने पर क्या करें।

अब किसी भी तरह से अगर रिफंड ना मिले तो इसके लिए आप कानून की मदद ले सकते हो अपने पुलिस स्टेशन में जाकर के कंप्लेंट कर सकते हो। उसे व्यक्ति के खिलाफ जिसके अकाउंट में अपने पैसे ट्रांसफर किए हैं तो इसमें आपका पुलिस ज्यादा मदद कर सकता है।

गलत यूपीआई पेमेंट के कारण

गलत नंबर या गलत यूपीआई नंबर पर पेमेंट हो जाने के बहुत सारे कारण है उनमें से जो प्रमुख कारण है जो सबसे ज्यादा लोग गलती करते हैं। जिसके कारण से उसका पैसा दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।

वह अकाउंट नंबर डालने में गलती करना। यूपीआई आईडी डालने में गलती करना। नेटवर्क स्लो हो जाना। मोबाइल हैंग करना। अकाउंट नंबर मोबाइल नंबर यूपीआई आईडी नंबर को सही तरीके से चेक नहीं करना यह सभी वह कारण है। जिसके कारण आपका पैसा दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में चला जाता है।

इसलिए जब भी आप अपने किसी रिलेटिव के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करें। तो एक बार नहीं दो से तीन बार अकाउंट नंबर जिसके द्वारा आप पैसे ट्रांसफर कर रहे हो उसे बार-बार चेक कर लो फिर जाकर पैसे ट्रांसफर करो।

सही यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करो जो सबसे ज्यादा ट्रस्टेड हो। जैसे Phonepe, Google Pay, Bhim UPI और Paytm यह सभी High Sequre UPI Payment Apps है। आप यूपीआई पेमेंट करने के लिए इन सभी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो।

इस तरीके से पैसा भेजो।

पैसा गलत अकाउंट में न जाए इसके लिए आप एक तरीके का use कर सकते हो सबसे पहले आप जिसे भी पैसा ट्रांसफर कर रहे हो। उसके अकाउंट में सिर्फ ₹1 ट्रांसफर करो और फिर उसे पता करने को कहो कि आपके अकाउंट में ₹1 गया है। या फिर नहीं, अगर चला गया है।

तो फिर जितना रुपया ट्रांसफर करना चाहते हो उतना रुपए ट्रांसफर कर दो अन्यथा आपको तभी पता चला जाएगा कि आपका ₹1 उसके अकाउंट में गया है। या फिर नहीं गया है। अगर नहीं गया है। तो आप अकाउंट नंबर रिक check करो। और पुनः भेजो।

Conculation

मैं उम्मीद करता हूं। कि इस पोस्ट के माध्यम से आप अपने खोए हुए पैसे को वापस पाने में मदद मिली हो। अगर यह पोस्ट UPI Payment Refund कैसे ले। आपको हेल्पफुल लगा हो तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर कर देना ताकि अगर वह भी गलती से किसी को भी यूपीआई के जरिए पेमेंट कर दिया है।

तो अपना रिफंड अपने अकाउंट में इन सभी तरीके का इस्तेमाल करके ले सके। इसी तरह के और भी हेल्पफुल वाली पोस्ट पढ़ने के लिए हर वेबसाइट को फॉलो कर सकते हो। और निम्नलिखित में दिए गए पोस्ट पढ़ सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें।

Online Survey Job से पैसा कैसे कमाए। प्रतिदिन ₹1000 कमाओ।

Mutual Fund में Demat Account कैसे खोले। – पूरी जानकारी हिन्दी में,

YouTube Chenal में Custom URL कैसे लगाएं। – पूरी जानकारी हिन्दी में,

FAQ – UPI Payment Refund कैसे ले।

UPI भुगतान वापस कैसे प्राप्त करें?

यूपीआई पेमेंट को वापस पाने के लिए आप जिस अप एप्लीकेशन से पेमेंट करते हो उसे पर जाकर के कंप्लेंट कर सकते हो कि मुझसे गलती से पेमेंट हो गया है कृपया यह रिपेयर मुझे रिफंड कर दीजिए तो आपका पैसा रिफंड हो जाएगा नहीं तो आप एनपीसीआई का सहायता ले सकते हो उसे 100% आपका पैसा रिफंड हो जाएगा।

क्या हमें UPI का पैसा वापस मिल सकता है?

जी हां यूपीआई से गलत ट्रांजैक्शन होने पर आप 24 घंटे के अंदर में अपने बैंक अकाउंट में अपना पैसा रिफंड ले सकते हो इसके लिए आप एनपीसीआई की साइट पर जाकर के आपको कंप्लेंट दर्ज करना पड़ेगा उसके बाद 24 घंटे के भीतर आपके अकाउंट में आपका पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।

मैं गलत नंबर पर भेजे गए पैसे कैसे रिकवर करें?

जी हां गलत नंबर पर भेजे गए पैसे 100% गारंटी रिकवर हो सकता है इसके लिए आप बैंक का सहायता ले सकते हो या फिर अपने मोबाइल के जरिए एनपीसीआई की वेबसाइट पर जाकर के कंप्लेंट दर्ज कर सकते हो जिससे आपका पैसा 24 से 48 घंटे के अंदर ही आपके बैंक अकाउंट के अंदर रिफंड आ जाएगा।

गलत ट्रांजेक्शन रिफंड कैसे करें?

गलती से किए गए ट्रांजैक्शन को रिफंड करने के लिए आप एनपीसीआई की साइट पर जाकर के अपना रिफंड कंप्लेंट दर्ज करना पड़ेगा जिसमें आपसे transaction ID पूछेगा यूपीआई आईडी मांगेगा ट्रांजैक्शन टाइम मांगेगा अमाउंट भरना पड़ेगा यह सभी बेसिक डिटेल फील करने के बाद 24 घंटे की भीतर आपके अकाउंट में आपका रिफंड आ जाएगा।

अगर मैंने गलती से UPI पेमेंट कर दिया है तो क्या होगा?

अगर आपने गलती से यूपीआई पेमेंट कर दिया है तो घबराने की कोई बात नहीं एनपीसीआई की मदद से आप अपने यूपीआई पेमेंट को दोबारा रिफंड ले सकते हो। इसके लिए आप
1. Google में टाइप करना NPCI, वेबसाइट को ओपन कर लेना।
2. 3 लाइन पर क्लिक करके get in lonch पर क्लिक करना
3. UPi Complant पर क्लिक करके Tranjection पर क्लिक करना
4. और Isshu में इनकरेक्टली ट्रांसफर टू अनदर अकाउंट सिलेक्ट करके Form को सावधानी पूर्वक फील कर देना आपका पैसा रिफंड आ जाएगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Email

1 thought on “गलत UPI Payment Refund करने के 3 आसान तरीके। 100% Refunded ✅”

Leave a Comment