आज के टाइम में Shorts Video देखना किसको पसंद नहीं। अगर एक बार Shorts Video देखने लग जाए तो उसे छोड़ने का मन ही नहीं करता है। इसीलिए आज बहुत सारे प्लेटफार्म
जैसे – Instagram, Facebook, Snapchat, Tiki, Like, Tiktok, Mozz, Snake ये सभी अपने प्लेटफार्म पर यूजर को Shorts Video बनाने और देखने का मौका देती है। क्योंकि आज के टाइम में Shorts Video बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
सभी प्लेटफार्म अपने Popularity के लिए अपने प्लेटफार्म पर Shorts Video लाना स्टार्ट कर दिया है। तो YouTube भी कहां पीछे हटने वाला है। इन सभी को देखते हुए
YouTube ने भी हाल ही के दिनों में अपने प्लेटफार्म पर Shorts Video यूजर के लिए प्रोवाइड कर दिया है। जहां पर यूजर अपना शॉट्स वीडियो YouTube के फीचर्स के साथ बना भी सकते हैं। और देख भी सकते हैं।
Shorts Video क्या है।
YouTube Video यानी कि कम समय में बनाया गया वीडियो, यह सिर्फ 15 से 60 सेकंड का वीडियो होता है। जिसमें लंबी जानकारी छोटी वीडियो के साथ जारी किया जाता है। इस वीडियो को आप अपनी अनुसार किसी भी तरह से एडिटिंग कर सकते हो।
जैसे अलग से कोई म्यूजिक ऐड करना, कोई इफेक्ट ऐड करना, कहीं पर कट लगाना इस तरह के बहुत सारे फीचर्स के इस्तेमाल से एक बेहतर शॉर्ट्स वीडियो क्रिएट कर सकते हो।
अब अगर आप YouTube यूजर हो तो आपको तो पता ही होगा। कि YouTube आपने प्लेटफार्म पर प्रति दिन कुछ न कुछ अपडेट करते ही रहता है। तो अभी YouTube ने अपने शॉट्स Viwer के लिए एक ऐसा अपडेट दिया है। जिसकी कल्पना आज तक कोई भी प्लेटफार्म ने भी नहीं किया होगा। जहां पर आप Aaj Tak प्रति दिन Daily News देखते थे
वहीं पर अब आप YouTube Shorts Video का भी आनंद ले पाएंगे। समझे नहीं, अब आप अपने टीवी में भी YouTube Shorts Video देख पाएंगे। जी हाँ, जिस तरह से आप मोबाइल में YouTube Shorts वीडियो देखते हो। उसी तरह से अब आप Tv में भी बरी स्क्रीन में अपने परिवार के साथ बैठकर YouTube Shorts Video का आनंद ले सकते।
YouTube Shorts Video Update
7 नवंबर 2022 को यह अपडेट YouTube ने अपने पोस्ट में दिया है। जिसमें यूट्यूब ने बताया है। या अपडेट अभी उसी टीवी में दिखाया जाएगा जो 2019 के बाद लांच हुआ होगा। तो अगर आपने-अपने घर में 2019 के बाद में टीवी लगवाए हो तो
उसमें भी आपको YouTube Shorts Video देखने को मिल सकता है अगर 2019 के पहले वाले टीवी आपके घर में लगा होगा तो उसमें फिलहाल अभी यह फीचर्स नहीं आएगा लेकिन जल्दी आ जाएगा।
और साथ ही YouTube अपनी पोस्ट के जरिए यह भी अपडेट दिया है। कि फिलहाल अभी जिस तरह से आप अपने मोबाइल में YouTube Shorts वीडियो को देख रहे हो। उसी तरह से आप अपने टीवी में भी YouTube Shorts Video देख पाएंगे।
जिस तरह से आपके मोबाइल में YouTube Shorts Video के साइड में डिस्क्रिप्शन लाइक एंड सभी बटन मिलता उसी तरह से आपको टीवी में भी देखने को मिलेगा। तो यूट्यूब अपने अपडेट के साथ नए नए फीचर्स टीवी में भी लाने वाला है।
तो अगर आपके घर में टीवी हैं और उसमें शॉट्स वीडियो चल रहा है तो मोबाइल की वजह टीवी में ही शॉट्स वीडियो का आनंद उठाइए और अगर आपने अभी तक टीवी नहीं खरीदे हैं तो खरीद लीजिए
क्योंकि मोबाइल से ज्यादा कंफर्टेबल टीवी में दिखाई देगा। जाकिर आपके टीवी में अभी यूट्यूब सर्च वीडियो नहीं चल रहा है तो इंतजार कीजिए यूट्यूब अपने अपडेट के साथ सभी टीवी के लिए शॉर्ट्स वीडियो स्टार्ट कर देगा।
TV में YouTube Shorts Video कैसे देखें
सिंपल तरीका है। जिस तरह से आप YouTube में Shorts Video देखते हो उसी तरह से आप tv में भी Shorts वीडियो देख सकते हो। जस्ट आपको अपने tv में यूट्यूब ओपन करना और वहां पर आपको YouTube Shorts का ऑप्शन मिल जाएगा तो आप वहां से टीवी में YouTube Shorts Video देख सकते हो।
Conclusion
उम्मीद करता हूं। कि आपके लिए हमारा यह पोस्ट काफी जगह हेल्पफुल साबित हुआ होगा। अगर इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी तरह का कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले। और अगर आप चाहते हैं। कि इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। तो
आप बेझिझक इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो। ताकि वह भी जान सके कि, अब मोबाइल के अलावा टीवी में भी YouTube में YouTube Shorts लॉन्च कर दिया है। तो आज किस पोस्ट में यही थी कुछ जानकारी जो मैंने आपके साथ शेयर किया है।
Voter ID Card बनाने का आसान तरीका – जानें सही तरीका! Tranding Tech 13 Sep 2024
[…] YouTube Shorts अब आपके टीवी स्क्रीन पर: जानिए कै… […]