Quora Se Paisa Kaise Kamaye देखो अगर आपको प्रश्न पूछना और किसी भी प्रश्न का उत्तर देना अच्छा लगता है। तो आप यह चीज करके Quora जैसे प्लेटफार्म से पैसा भी कमा सकते हो। लेकिन यहां पर हम बात करेंगे कि
Quora से और Quora जैसे प्लेटफार्म पर क्वेश्चन और आंसर करके किन-किन तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। ताकि आपको Quora प्लेटफार्म से पैसा कमाने के लिए जो भी तरीका पसंद आए उस तरीके का Use करके आप यहां से पैसा कमा सके।
Quora Kya Hai
Quora एक प्रश्न और उत्तर साइट है। यहां पर आप किसी भी टॉपिक के से रिलेटेड प्रश्न पूछ सकते हैं और किसी भी टॉपिक से रिलेटेड प्रश्न का उत्तर भी आप दे सकते हैं।
कह सकते हो Quora ज्ञान का बाजार है। यहां पर आपको दुनिया का वह सभी प्रश्न का उत्तर मिलेगा। जो आप जानना चाहते हो। इसलिए इन्हें प्रश्न उत्तर साइट कहा जाता है।
इस साइट पर आप अपने मन में उपस्थित जो भी प्रश्न करोगे कोई ना कोई व्यक्ति आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देगा क्योंकि Quora दुनिया के मोस्ट पॉपुलर साइट में 81 नंबर पर आता है।
और यहां पर 12 करोड़ से भी ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक प्रति Month आता है। तो आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हो कि आपकी पूछे गए एक सवाल का जवाब एक व्यक्ति नहीं बल्कि हजारों व्यक्ति भी दे सकता है। अपने-अपने अंदाज़ में।
Quora Partner Program क्या है।
Quora Partner Program एक Monetazition क्षेत्र है। जिसे ज्वाइन करके आप Quora प्लेटफॉर्म से पैसा कमा सकते हो। इसके लिए आप जब किसी भी प्रश्न का उत्तर सही-सही दोगे। और लोगों को आपका उत्तर अच्छा लगेगा।
और वह अपना प्रतिक्रिया पॉजिटिव देगा। जैसे की आपके उत्तर को लाइक करेगा। कमेंट करेगा। और एक लाख लोग जब देखेगा। तो Quora की टीम आपके प्रोफाइल को चेक करेगा। और अगर आप Quora Partner Program में ज्वाइन होने के लिए एलिजिबल होंगे।
तो Quora की Team आपको Email करेगा। कोरा पार्टनर प्रोग्राम में ज्वाइन होने के लिए, जब आप यहां पर ज्वाइन हो जाओगे। तब Quora आपके उत्तर पर अपना एडवर्टाइजमेंट शो करेगा।
जिससे उस एडवर्टाइजमेंट से मिलने वाले कुछ पैसे Quora खुद रखेगा। बाकी सभी आपको दे देगा जिसे आप Payple के जरिए अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हो।
Quora पर सवालों के जवाब कैसे दें।
Quora पर बहुत सारे प्रश्न पूछे जाते हैं उन सभी प्रश्न का उत्तर आपको पहले से तो मालूम नहीं होगा। इसके लिए आप Chetgpt, Google और gemini और बहुत सारे ऐसे ट्रस्टेड एप्लीकेशन YouTube, और Sikho Apps
इन सभी का उपयोग कर सकते हो। इन सभी की मदद से उस प्रश्न का उत्तर जानकर आप Quora पर आंसर दे सकते हो। तो यह तरीका परफेक्ट है। Quora पर पूछे गए किसी भी तरह के प्रश्नों का उत्तर देने के लिए
तो Quora से पैसा कमाने के लिए आप इस तरीके का उपयोग कर सकते हो।
Quora पर सफल होने के टिप्स?
आकर्षक और जानकारी पूर्ण उत्तर लिखने के तरीके Quora से पैसा कमाने के लिए आपको आकर्षक और जानकारी पूर्ण उत्तर लिखना होगा। इसके लिए आप ChetGPT और gemini का उपयोग कर सकते हो।
और यहां पर जो भी प्रश्न कोर पर पूछा गया उसे प्रश्न को gemini या चैट गुप्त में डालकर प्रश्न को कंप्लीट करने का सब हेडिंग के बारे में पूछना है। ChetGPT और gemini आपको कंप्लीट जानकारी दे देगा।
कि उस प्रश्न को सही उत्तर देने के लिए आपको कौन-कौन से सब हेडिंग का इस्तेमाल करना। Quora पर लोकप्रिय विषय कैसे खोजें? ऐसे प्रश्न खोजना है। जिसका आंसर आपको बहुत अच्छी तरीके से बताओ।
जिसके बारे में आप बहुत ही डिटेल में पाठक को समझ सको। कैसे प्रश्न को आपको चयन करके उसका उत्तर देना।
Quora से पैसा कमाना बहुत ही ज्यादा आसान है। अगर आप इस आर्टिकल में दिए गए तरीके से काम करते हैं। तो Quora से काफी जल्दी पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते हैं।
क्योंकि यहां पर मैंने Quora Se Paisa Kaise Kamaye से रिलेटेड ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में भी बताएं है। जिससे आप बहुत ही तेजी से काफी अच्छी खासी Income Gunrate कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं। की Quora Se Paisa Kaise Kamaye
अपनी प्रोफाइल को आकर्षक कैसे बनाएं?
Quora पर जल्दी growth के लिए आप अपने प्रोफाइल को प्रोफेशनल प्रोफाइल में कन्वर्ट करना होगा। अच्छी तरह से बायो नेम फोटोस लगाना। ताकि लोगों को लगे की, हां यह सब कुछ जानता है।
क्योंकि हम सभी के पास एक कॉमन शक्ति होती है। जिससे हम सामने वाले व्यक्ति को देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं। कि यह क्या कर सकता है। किस तरह का है। कैसा इसका बिहेवियर है।
तो इसीलिए जितना परफेक्ट आपका प्रोफाइल रहेगा उतना ज्यादा Viwer आपसे कनेक्ट होगा।
Quora Se Paisa Kaise Kamaye
Quora से आप कई सारी तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। तो आइए Quora Se Paisa Kaise Kamaye के सभी तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।
जिससे कोड से पैसा कमा सके। Quora से पैसा कमाने के कई तरीके में से पहला तरीका है। Quora Space बनाकर पैसा कैसे कमाए।
1. Quora Space से पैसा कैसे कमाए।
बिना Quora Space बनाए। आप Quora से पैसा नहीं कमा सकते। क्योंकि Quora Monatization से कमाई करने के लिए भी Quora Space की जरूरत होती है।
लेकिन इसके अलावा अगर आपके पास ऑनलाइन कमाई करने के अन्य सोर्स है। जैसे कि यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ब्लॉगिंग और एफिलिएट मार्केटिंग लेकिन यहां पर ट्रैफिक नहीं आ रहे हैं। जिससे आपका इनकम इन सभी प्लेटफार्म से नहीं हो रहा है।
तो आप Quora Space की मदद से इन सभी प्लेटफार्म पर Traffic को भेज कर उनसे भी पैसा कमा सकते हो। क्योंकि यहां पर 12 करोड़ से भी ज्यादा ट्रैफिक है। तो अगर आप Quora Space बनाकर
• Remini App का Ads कैसे बन्द करें? || एक नया तरीका।
किसी के भी प्रश्न का उत्तर देने के साथ-साथ लास्ट में उस प्रश्न से रिलेटेड अपने यूट्यूब वीडियो या ब्लॉग पोस्ट या फिर इंस्टाग्राम reel का लिंक भी ऐड कर देते हो। और यह भी कह देते हो कि
ज्यादा जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। तो अगर वह आपके उत्तर को पढ़कर सेटिस्फाइड होगा। तो वह विजिटर आपके दिए गए लिंक पर अवश्य क्लिक करेगा।
क्योंकि आपका उत्तर उस प्रश्न के बारे में अच्छी तरह से समझता है। इसीलिए वह उस प्रश्न से रिलेटेड ज्यादा जानने के लिए आपके दिए गए लिंक पर क्लिक जरूर करेगा।
इससे आपका यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुक ब्लॉगिंग एफिलिएट मार्केटिंग जैसे प्लेटफार्म पर ट्रैफिक बढ़ेगा। जिससे आप पैसा कमा पाएंगे। आइए जानते हैं की Quora Space कैसे बनाएं। क्योंकि बिना Quora Space बनाए आप Quora से पैसे कमा ही नहीं सकते।
Quora Space कैसे बनाए।
स्कोडा स्पेस बनाने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें जिससे आप आसानी से कोर स्पेस बना पाएंगे। 1. लॉगिन करें। सबसे पहले आप Quora अकाउंट पर लॉगिन करें। या साइन अप करके Quora अकाउंट क्रिएट कर ले।
2. नया स्पेस बनाए। – Quora के होम पेज पर तीन आदमी वाला Logo दिखाई देगा उस पर क्लिक करोगे तो Your Space के नीचे क्रिएट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना।
Name – जो आप कोड स्पेस का नाम रखना चाहते हैं वह नाम यहां पर डालें।
Berif description – इसमें आप कोर स्पेस के अंदर जिस भी कैटिगरी के प्रश्न के उत्तर देंगे वह सभी केटेगरी से रिलेटेड कीबोर्ड डाले। जिससे कि विजिटर को पता चले की इस Quora Space पर किस तरह के प्रश्न का उत्तर मिलेगा।
इतना सब कुछ करने के बाद Create पर क्लिक करेंगे। तो आपका Quora Space Account बन जायेगा।
Quora Space को कस्टमाइज करें।
अब ज्यादा ट्रैफिक और जल्दी Growth के लिए आपको अपनी Quora Space को अच्छी तरह से कस्टमाइज्ड करना। जिससे कि विजिटर को लगे की प्रोफेशनल लोगों का प्रोफाइल है।
यहां पर अच्छी नॉलेज वाली आंसर मिलेगी। इसीलिए अपने Quora Space को प्रोफेशनल लोगों की तरह कस्टमाइज करना। कोरा पार्टनर प्रोग्राम में कैसे शामिल हों?
2. Quora Partner Program से पैसा कमाए।
Quora Partner Program से पैसा कमाने के लिए Quora Space की जरूरत होती है। तभी आप Quora Space के द्वारा ही किसी के प्रश्नों का उत्तर दे। सकते हो।
जब आप Quora Space के जरिए। किसी के भी प्रश्न का सही उत्तर सही तरीके से और बेहतर देते हो। और आपके द्वारा दिए गए। किसी भी एक प्रश्न के उत्तर पर 1 लाख से अधिक लोगों की पॉजिटिव प्रतिक्रिया आता है।
तो कोरा पार्टनर प्रोग्राम की टीम आपको ईमेल करता है। कोरा पार्टनर प्रोग्राम में ज्वाइन होने के लिए। जब आप कोरा पार्टनर प्रोग्राम में ज्वाइन हो जाते हो। तो आपके द्वारा दिए गए उत्तर पर quora के टीम ads शो करता है।
जिससे होने वाले कमाई में से Quora कुछ परसेंट काटकर बाकी रुपया आपको दे देता है। जिस पैसे को आप Payple के जरिए अपने बैंक खाते में ले सकते हो।
3. Website बनाकर पैसा कमाए।
अगर आप quora पर उपस्थित प्रश्नों का उत्तर देते ही हो तो आप ब्लॉगर या वर्ल्ड प्रेस पर अपना ब्लॉग स्टार्ट करके वहां से भी कमाई कर सकते हो। क्योंकि quora पर जो प्रश्न का उत्तर आप देते हो।
उसी को कॉपी करके आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर डालकर उस पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेकर उससे अच्छी खासी इनकम कर सकते हो। जिससे Quora और आपका वेबसाइट एक साथ मैच करेगा।
तो कोरा से ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा जाएगा। क्योंकि quora का उत्तर और आपकी वेबसाइट का उत्तर एक ही है। तो यहां से ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर 100% जाएगा।
• Online Survey Job से पैसा कैसे कमाए। प्रतिदिन ₹1000 कमाओ।
लेकिन इसमें आपको एक चीज करने की जरूरत पड़ेगी। Quora पर उपस्थित किसी भी प्रश्न का उत्तर आपको संक्षिप्त में देना होगा। और ब्लॉग पर आपको कोई प्रश्न का उत्तर डिटेल में देना होगा।
ताकि Quora पर उपस्थित डिजिटल आपके उत्तर को आधी अधूरा पढ़कर आगे जानने के लिए उसे आप अपनी वेबसाइट पर रेडिरेक्ट कर सकते हो।
लेकिन Quora पर आप किसी भी प्रश्न का उत्तर सही तरीके से और अट्रैक्टिव तरीके से देना। ताकि विवर को आपका उत्तर बहुत ही ज्यादा पसंद आए। जिससे वह आगे का उत्तर जानने के लिए आपके वेबसाइट पर भी आ जाए।
4. Raffer करके पैसा कमाए।
अगर आप बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन Use करते हो। जो Raffer पर करने पर पैसा देता है। जैसे की Google Pay, Phonepe, Navi App, Grow App, Upstok, Paytm या और भी बहुत सारे एप्लीकेशन है।
अगर आप इस तरह के एप्लीकेशन से रेफर करके पैसा कमाना चाहते हो। तो Quora आपको बहुत ही ज्यादा मदद करेगा। यहां पर आप उस एप्लीकेशन से रिलेटेड क्वेश्चन खोजना और उस क्वेश्चन का सही तरीके से जवाब देना।
• Gb WhatsApp का इस्तेमाल करें या न करें। यह सवाल आपको हैरान कर देगा?
मतलब एप्लीकेशन को अच्छी तरह से रिवील करना। ताकि विवर उस एप्लीकेशन को पैसा कमाने के लिए Use जरूर करें। और उसके लास्ट में अपना रेफरल लिंक लगा देना। जिस पर क्लिक करके वह अपना अकाउंट क्रिएट करेगा।
तो उससे आपका इनकम होगा। Quora से Raffer & Earn करके पैसा कमाने का यह तरीका मैंने इसलिए बताया क्योंकि Quora पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है। इसीलिए यहां से कुछ ही दिनों के अंदर आपको बहुत ही अच्छी खासी रिजल्ट देखने को मिल सकता है।
5. Socal Media पर Follower बढ़ाकर
मैंने आपको बताया कि Quora पर लगभग मंथली 12 करोड़ से अधिक विजिटर हैं और इनका 700 करोड़ प्लस कीवर्ड daily गूगल में रैंक करता है। तो आप इसका फायदा अपने सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए कर सकते हो।
और सोशल मीडिया के जरिए आप पैसा कमा सकते हो। कई बार जब हम सोशल मीडिया पर नया अकाउंट बनाते हैं। तो Follower Gain करने में बहुत ही ज्यादा मेहनत करना पड़ता है। लेकिन Quora एक ऐसा तरीका है।
• Colour Prediction Game से पैसा कैसे कमाए।
जिसे Use कर आप कुछ ही दिनों के अंदर अपने सोशल मीडिया पर बहुत ही अच्छी खासी फॉलोअर बढ़ा सकते हैं। अब फॉलोअर बढ़ेगा तो पॉपुलर पॉपुलर ब्रांड का स्पॉन्सर आना स्टार्ट हो जाएगा। जिससे आप अपने सोशल मीडिया के जरिए स्पॉन्सरशिप से पैसा कमा सकते हो।
Quora से फॉलोवर बढ़ाने का भी वही तरीका है आप जो भी चीज अपने सोशल मीडिया पर करते हो जैसे की रियल बनाते हो या फिर स्टोरी पोस्ट करते हो तो उसे रिलेटेड घोड़ा पर क्वेश्चन सर्च करो।
• Voter ID Card बनाने का आसान तरीका – जानें सही तरीका!
उसका जवाब दो और नीचे में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लिंक लगा दो। इस तरीके से आप सोशल मीडिया पर कुछ दिनों के अंदर बहुत ही अच्छी खासी फॉलोअर पा सकते हो।
6. वेबसाइट बनाकर पैसा कमाए।
वेबसाइट बनाकर भी आप Quira प्लेटफार्म के जरिए बहुत ही अच्छी खासी इनकम कर सकते हो। और वह भी कम से कम समय में, इसके लिए आप जिस टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखते हो।
उस टॉपिक को Quora में सर्च करना। जैसे की आपने ब्लॉक पोस्ट लिखा Quora Se Paisa Kaise Kamaye तो Quora प्लेटफार्म पर जाकर सर्च करना Quora Se Paisa Kaise Kamaye और इस प्रश्न का उत्तर आधा अधूरा कम से कम 400 से 500 शब्द में देना है। और लास्ट में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
इतना लिखने के बाद इसमें अपने वेबसाइट के उसे पोस्ट का लिंक डाल देना जिस पोस्ट में Quora Se Paisa Kaise Kamaye से रिलेटेड जानकारी कंप्लीट हो। और ध्यान रखना कि quora के जिस भी प्रश्न का उत्तर आप दोगे।
वह उत्तर ऐसा देना कि जिसे पढ़ कर Viwer मजबूरन आपके दिए गए ब्लॉग पोस्ट के लिंक पर क्लिक करें ही करें। तो इस तरह से आप वेबसाइट बनाकर भी पैसा कमा सकते हैं।
7. Quora से पैसा कमाने के अन्य तरीके।
Quora से पैसा कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन सभी में यही तरीका काम करता है। कि दूसरे प्लेटफार्म का उपयोग करके Quora के माध्यम से उस पर ट्रैफिक भेज कर पैसा कमा सकते हैं।
- वेबसाइट बनाना हो।
- एफिलिएट मार्केटिंग करना हो।
- ई बुक सेल करना हो।
- यूआरएल शॉर्ट नोट से पैसा कमाना हो।
- यूट्यूब चैनल से पैसा कमाना हो।
- ब्रांड प्रमोशन करके पैसा कमाना हो।
सभी में आप Quora के Traffic का उपयोग करके ही पैसा कमा सकते हो। Quora से आप जिस जिस तरह से पैसा कमान था। वह सभी तरीका मैने यहां पर आपको बता दिया है।
Quora पर आम गलतियां और उनसे बचने के तरीके।
Quora से अगर पैसा कमाना चाहते हो तो यह निम्नलिखित गलतियां कभी भी मत करना अन्यथा आप quora से एक भी रुपया नहीं काम पाओगे।
- असंबंधित सवाल पूछना – जब आपका सवाल प्रश्न से रिलेटेड ना हो तो उपयोगकर्ता आपके सवाल को अनदेखा कर देगा इसीलिए अपने सवालों को हमेशा छोटा और विषय से रिलेटेड स्पष्ट रखें। ताकि उपयोगकर्ता को आपके सवाल समझ में आ जाए और वह आपके सवाल का जवाब दे पाए।
- खराब ढंग से लिखा गया सवाल – Quora पर जब आप कोई सवाल करते हो। तो अगर वह सही तरीके से न पूछा गया हो तो यूजर्स के लिए समझना मुश्किल हो जाता है। इसीलिए अपने सवालों को सावधानी पूर्वक और त्रुटि को ध्यान में रखते हुए अच्छी तरीके से लिखो ताकि जो भी आपके सवाल को पढ़ें। तो उस अच्छे से समझ में आ जाए।
- बहुत लंबा या छोटा जवाब देना – जब आप किसी भी प्रश्न के जवाब लंबा देते हो तो वह बीबर को बहुत ज्यादा बोर कर सकता है। या फिर बहुत छोटा देते हो तो आपके उत्तर को सही तरीके से नहीं दर्शाता है। इसीलिए जिस भी प्रश्न का जवाब दो उसे पॉइंट व पॉइंट में जवाब दो। ताकि यूजर आपके जवाब से बोर भी ना हो। और उस जल्दी समझ में भी आ जाए।
• 91 Club से पैसा कैसे कमाए? Daily ₹5000 से ₹7000 तक।
तो यह था Quora Se Paisa Kaise Kamaye से रिलेटेड महत्वपूर्ण जानकारी जिसकी मदद से आप कोड से 100% रुपया अर्न कर पाओगे वह भी बहुत ही जल्दी।
Conclusion – Quora Se Paisa Kaise Kamaye
अगर आपको मेरा यह पोस्ट Quora Se Paisa Kaise Kamaye से अच्छी नॉलेज मिली हो जिससे आपको बड़ा से पैसा कमा सको तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी शेयर कर देना ताकि वह भी अपनी तरह जान सके की Quora Se Paisa Kaise Kamaye
और वह Quora प्लेटफॉर्म की मदद से घर बैठे पैसा कमा सके। अब इस तरह की हेल्पफुल वाली पोस्ट और भी पढ़ना चाहते हो तो नीचे दिए गए पोस्ट को रीड कर सकते हो और ऑनलाइन पैसा कमाने से रिलेटेड जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
FAQ – Quora Se Paisa Kaise Kamaye
Quora पर लोग कैसे कमाते हैं?
Quora पर लोग निम्नलिखित तरीके से पैसा कमाते हैं। कोड स्पेस बनाकर, कोरा पार्टनर प्रोग्राम में ज्वाइन होकर , Quora एडवर्टाइजमेंट से, ई बुक सेल कर के, एफिलिएट मार्केटिंग करके, फेसबुक ग्रुप बनाकर, यूट्यूब चैनल बनाकर, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स इंक्रीज करके, वेबसाइट के जरिए और एप्लीकेशन रेफर करके इस तरह के कई सारे तरीके से Quora से लोग पैसा कमाते हैं।
क्या मुझे Quora से पैसे मिल सकते हैं?
जी हां Quora से पैसा मिल सकते हैं। इसके लिए आप Quora Space लोगों के प्रश्नों का उत्तर देकर और Quora के पार्टनर प्रोग्राम में ज्वाइन होकर अपने उत्तर पर एडवर्टाइजमेंट चलकर Quora से पैसा कमा सकते हैं।
मुझे पैसा कमाना है गूगल में क्या करूं?
गूगल से पैसा कमाना चाहते हो तो आप निम्नलिखित तरीके से कमा सकते हो। 1. ब्लॉग बनाकर 2. एफिलिएट मार्केटिंग करके 3. सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़कर 4. फेसबुक के जरिए 5. इंस्टाग्राम के जरिए 6. यूट्यूब के जरिए 7. ई बुक सेल करके 8. फ्रीलांसिंग करके 9. यूआरएल शॉर्ट नोट से
इन सभी तरीके का उपयोग करके आप गूगल से अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।
क्या आप क्वोरा पर लिखकर पैसा कमा सकते हैं?
जी हां आप Quora पर लिखकर भी पैसा कमा सकते हो। क्योंकि Quora एक क्वेश्चन आंसर वेबसाइट है। जहां पर बहुत सारे व्यक्ति क्वेश्चन पूछता है। तो आप उस क्वेश्चन का आंसर सही तरीके से देते हो। तो Quora की टीम आपको कोरा पार्टनर प्रोग्राम में ज्वाइन कर लेता है। जिससे आपके उत्तर पर एड शो करता है। जिससे कमाई होने वाला कुछ रुपया Quora की टीम अपने पास रखते हैं। और बाकी सभी आपको सेंड कर देता है। जिससे आप Payple के जरिए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।
क्वोरा पर सवालों के जवाब देकर पैसे कैसे कमाए?
Ouora पर सवालों का जवाब देकर आप पैसा कमा सकते हो। इसके लिए कोरा स्पेस क्रिएट करना पड़ेगा। उसके बाद आप जिस भी क्वेश्चन का आंसर दोगे। और आपके आंसर पर जितना पॉजिटिव रिस्पांस लोगों के द्वारा आएगा। तो Quora का टीम आपके उस आंसर पर ऐड शो करेगा। जिसके जरिए आप पैसा कमा पाओगे।
क्या क्वोरा जवाबों के लिए पैसे देती है?
नहीं, Quora जवाबों के लिए पैसा नहीं देता है। आपके जवाबों पर आने वाले एडवरटाइजमेंट का पैसा देता है। जब तक आपके जवाब पर ऐड शो नहीं होगा। आपको पैसा नहीं मिलेगा। और ऐड शो तभी होगा। जब आपके जवाब पर 1 लाख से अधिक लोग पॉजिटिव रिस्पांस देगा। यानी कि लाइक कमेंट्स और आपके जवाब को शेयर करेगा।
Pingback: Top 5 Car Game for Android | 5 Best Car Racing Game
Pingback: 91 Club से पैसा कैसे कमाए? Daily ₹5000 से ₹7000 तक।
Pingback: Kinemaster Se Paisa Kaise Kamaye 2025 | महीने का ₹15000 से ₹25000 तक Tranding Tech