Ai Se Video Kaise Banaye – Ai Video Editing in Hindi

हमारे इस Article पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, 
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जानेंगे Ai Se Video Kaise Banaye तो अगर आप Ai Video कैसे बनाया जाता है। पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आप इस आर्टिकल को बिना Skip किए Continue लास्ट तक जरुर पढ़ लेना। 

आपको Ai Se video Kaise Banaye पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। जिससे आप अपना खुद का Ai Video बहुत ही आसानी से क्रिएट कर सकते हो। तो आइए जानते हैं कि किस तरह से हम Ai Video बना सकते हैं।

Artificial Intelligence

दोस्तों आज के टाइम में Aiartificial intelligence ) बहुत ही तेजी से हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। यहां तक कि आज के टाइम में प्रत्येक वीडियो क्रिएटर अपने फेस को ना दिखाते हुए ai के माध्यम से वीडियो बनाकर हर एक सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल भी हो रहा है। 
 
क्योंकि ai से वीडियो बनाने में ना ही फेस दिखाना पड़ता है। नई कांटेक्ट के बारे में सोचना पड़ता है। और ना ही बोलना पड़ता है। यहां पर आप फ्री में Ai से वीडियो बना सकते हो। इसलिए आज के टाइम में बहुत सारे ऐसे भी वीडियो क्रिएटर हैं। जो Ai के जरिए बहुत फेमस हुए हैं। और हो भी रहे हैं। जिस तरह से अभी Ai वायरल हो रहा है। आगे आने वाले टाइम में यह बहुत ही ज्यादा Grow होगा। 

इसीलिए आज के टाइम में अगर आप Ai का इस्तेमाल करना सही से सीख जाएंगे। तो आगे आने वाले टाइम में आप भी उन सभी वीडियो क्रिएटर की तरह आगे बढ़ पाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको Ai के बारे में सही तरीके से जानकारी प्राप्त करना होगा। कि किस तरह से यहां पर वीडियो बनाया जाता है। तो आइए Step By Step जानते हैं। कि Ai Se Video Kaise Banaye

Ai Se Video Kaise Banaen

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है कि इसमें ना ही आपको आपका कांटेक्ट लगता है। ना ही आपको अपना फेस दिखाना पड़ता और ना ही आपका वॉइस लगता है। तो इसीलिए सबसे पहले आपको ऐसे वीडियो बनाने के लिए कांटेक्ट लेना। पड़ेगा जो आपको गूगल में बहुत सारे मिल जाएगा। अब जिस भी तरह का वीडियो बनाना चाहते हैं। आप गूगल में उस कंटेंट को सर्च कर लेना
 
 
For Example:- यहां पर मैं एक मोटिवेशनल वीडियो बनाना चाहता हूं। इसके लिए मैं गूगल में सर्च करूंगा Motivational Quotes और बहुत सारे आर्टिकल आएंगे और फोटो भी, तो वहां पर जो मुझे अच्छा लगेगा मैं उसे नोट या फिर अपनी मोबाइल में कॉपी कर लूंगा।
 

Best Text To Voice Converter Site

अब Text को Voice में कन्वर्ट करने के लिए मैं Google में सर्च करूंगा Text to voice converter मेरे सामने बहुत सारे टेक्स्ट को वॉइस में कन्वर्ट करने वाला वेबसाइट ओपन होगा। वहां पर जो वेबसाइट ट्रस्टेड और Free होगा। उस वेबसाइट को ओपन करूंगा और वहां पर अपने मोबाइल में कॉपी किए गए कांटेक्ट को Past कर दूंगा Past करने के बाद उसे मैं वॉइस में कन्वर्ट करके डाउनलोड कर लूंगा। 
 
अब टेक्स्ट को वॉइस में कन्वर्ट करने के लिए तो गूगल पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट है। जो Pad भी है। और Free भी है। लेकिन मुझे तो उस वेबसाइट को यूज करना हैं। जहां पर मैं Free में अपने टेक्स्ट को वॉइस में कन्वर्ट कर सकू। तो इसके लिए मैं एक – दो ऐसे फ्री वेबसाइट का नाम बता देता हूं। जिससे टेक्स्ट को Free में वॉइस में कन्वर्ट किया जा सके।
एंड यहां से भी मैं उस वेबसाइट पर जा सकता हूं। जहां से मैं अपने टेक्स्ट को वॉइस में कन्वर्ट कर सकूं। 
Free website to convert text to voice
1234567
 
अभी तक मेरा Ai Se Video Kaise Banaye के लिए कांटेक्ट और वॉइस तो बन चुका है। अब Ai फोटो जनरेट करना होगा। तो आइए जानते है। कि AI Photo Kaise Banaye ? 
 

Ai Photo Kaise Banaye in Hindi

अब ai फोटो बनाने के लिए मैं गूगल में सर्च करूंगा। Lexica.io हमारे सामने कुछ ऐसे वेबसाइट ओपन होंगे। जहां से हम ai फोटो जनरेट कर सकते हैं। लेकिन मुझे Lexica.io ओपन करना है। क्योंकि यहां से मैं बहुत ही हाई क्वालिटी में Ai फोटो बना सकता हूं। इसीलिए मैं इसी वेबसाइट को ओपन करूंगा और मेरे सामने इस वेबसाइट का इंटरफेस कुछ इस तरह से ओपन होगा।

अब मुझे जिस भी तरह का Ai Image चाहिए। लैक्सिका को इंग्लिश में बताना पड़ेगा। क्योंकि लेक्सिका को हिंदी अभी नहीं आती है। तो इसीलिए इसे इंग्लिश में ही बताना पड़ेगा। कि मुझे किस तरह का इमेज चाहिए। 
 
 
लेकिन मुझे तो इंग्लिश आता नहीं, तो मैं गूगल में सर्च करूंगा Translate मुझे हिंदी को इंग्लिश में कन्वर्ट करना है। तो मैं भाषा सेलेक्ट कर लूंगा। हिंदी टू इंग्लिश, अब मेरा कोंटेक्ट तो मोटिवेशनल वाला है। तो मुझे एक ऐसा ही Ai आदमी बनाना होगा। जो मोटिवेशनल स्पीकर के जैसा हो। तो इसके लिए मैं टाइप करूंगा।
स्टेज पर एक युवा आदमी सफेद शर्ट काला कोट और काला पजेमा पहनकर खड़ा हो और उसके हाथ में माइक हो जिसमें वह कुछ बोल रहा हों 
 
अब इसका इंग्लिश मुझे गूगल कुछ इस तरह से बना करके देता है। A young man standing on the stage wearing a white shirt, black coat and black pant and holding a mic in which he is speaking something 
 
मुझे कुछ इस तरह का इमेज चाहिए। तो मैंने इसे कॉपी करके लेक्सिका को कमान दिया। तो लेक्सीका ने कुछ इस तरह का Ai Image बना कर दिया। तो इसे मैंने अपनी गैलरी में बिना किसी प्रॉब्लम के सेव कर लिया। अब मेरा Ai Image तो जनरेट हो गया। अब हम Ai Se Video Kaise Banaye यह जानेंगे।
 

Ai Se Video Kaise banaen in Hindi

अब Ai से वीडियो बनाने के लिए, फिर से गूगल में सर्च करेंगे। did.io गूगल में जैसे इसको मैने सर्च किया तो, मैं डायरेक्ट डीआईडी डॉट आईओ के वेबसाइट पर पहुंच गया। तो वहां पर मुझे इसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह से देखने को मिला। 

अब मुझे तो यहां पर अपना Ai Video बनाना था। तो मैं क्रिएट फ्री एआई वीडियो पर क्लिक करूंगा। तो जैसे ही मैंने क्रिएट फ्री एआई वीडियो पर क्लिक किया। तो मैं दूसरे पेज पर पहुंच गया। अब यहां पर मुझे Ai Video बनाना है। तो इसके लिए मुझे सबसे पहले इसमें अपने जीमेल आईडी से साइनअप करना पड़ेगा। 
 
तो नीचे में मुझे Guest का ऑप्शन मिला। तो मैंने उस पर क्लिक किया। तो लॉगइन एंड साइनअप का मुझे ऑप्शन दिखा। उस पर क्लिक करके मैंने अपने एक जीमेल आईडी को यहां से साइन अप कर लिया। 
 

Note – जैसे ही मैंने अपनी जीमेल आईडी से यहां पर साइनअप किया तो मुझे Free में 20 क्रेडिट मिल गया। अब एक वीडियो बनाने में मुझे एक क्रेडिट देना पड़ेगा। तो मैं अपने एक जीमेल आईडी से यहां पर 20 वीडियो आराम से बना सकता हूं। 

मुझे सबसे ऊपर दिखा Create Video मैंने उस पर क्लिक किया। तो मुझे बहुत सारे Ai Images दिखा। जो उतना खास नहीं दिख रहा था। तो मैंने उसको एस्केप किया। तो साइड में मुझे Add का बटन show हुआ। तो मैंने उस पर जैसे ही क्लिक किया। मैं अपनी गैलरी में पहुंच गया। वहां से मैं उस इमेज को सिलेक्ट कर लिया। जिसे मैंने लैक्सिका से बनाया था। 

जैसे ही मैंने इमेज सेलेक्ट किया। मुझे वॉइस ऐड करने को बोल रहा था। तो मुझे दिखा स्क्रिप्ट, स्क्रिप्ट पर मैंने एक बार क्लिक किया। तो मुझे ऑडियो का ऑप्शन मिल गया। यहां पर अपलोड यू वन वॉइस पर मैंने क्लिक किया। तो मैं अपने ऑडियो फाइल में पहुंच गया। यहां पर मैंने अपने उस ऑडियो को सेलेक्ट कर लिया जिससे मैंने टेक्स्ट से वॉइस में कन्वर्ट किया था। 
 
5 सेकंड इंतजार करने के बाद मुझे ऊपर में Gunrate Video का ऑप्शन हाईलाइट दिखा तो मैंने उस पर क्लिक कर दिया। अब मेरा वीडियो जनरेट हो रहा था। फिर थोड़ी देर इंतजार करने के बाद जनरेट का ऑप्शन हाईलाइट हुआ। तो मैंने उस पर क्लिक कर दिया। जैसे मैंने क्लिक किया मेरा वीडियो बन चुका था। मैंने कुछ इस तरह के प्रोसेस को फॉलो करके वीडियो तो बना लिया लेकिन अब इसको डाउनलोड करना था। 
 

Video download kaise karen

अब मुझे अपने वीडियो को डाउनलोड करना था अपने गैलरी में, लेकिन यहां पर कोई ऑप्शन नहीं दिख रहा था। तो मैंने वीडियो को प्ले किया। जैसे ही मैंने वीडियो को प्ले किया। तो साइड में मुझे डाउनलोड का ऑप्शन दिखा। उस पर मैंने क्लिक करके अपने वीडियो को अपने गैलरी में बिना किसी समस्या के सेव कर लिया। 
 
तो इस तरह से मैंने बिना अपना फेस दिखाए, बिना किसी कांटेक्ट के बारे में सोचें, बिना अपने वॉइस के एक Ai Video तैयार कर लिया। अब इसे मैंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब पर शेयर कर दिया। तो वहां पर मुझे अच्छे खासे फॉलो वर और सब्सक्राइबर मिल गए। 
 
तो मुझसे मेरे कुछ फॉलो वर और सब्सक्राइबर ने पूछा कि आपने यह Ai Se Video Kaise Banaen, Ai Kiya hai, ai Kiya hai, 
 
मतलब कि बहुत सारे क्वेश्चन तो इसलिए मैंने सोचा कि क्यों ना इन सभी क्वेश्चन का आंसर एक आर्टिकल के जरिए दिया जाए। ताकि मेरे जितने भी Follower और सब्सक्राइबर है। उन सभी के क्वेश्चन का आंसर एक आर्टिकल से मिल जाए। इसीलिए मैंने Ai Se Video Kaise Banaye आर्टिकल को अपने साइट के जरिए अपने सभी फलोंवर और सब्सक्राइबर के लिए प्रस्तुत किया है। 
 
तो अगर आप भी उन सभी Subscriber और Follower में से एक हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए शायद हेल्पफुल साबित हुआ हो। 
 

Conclusion

मुझे उम्मीद है। कि आप इस आर्टिकल से समझ गए होंगे। कि Ai Se Video Kaise Banaye और अब आप बिना किसी प्रॉब्लम के बिना फेस, बिना वॉइस, बिना कांटेक्ट के Ai के जरिए वीडियो क्रिएट कर पाएंगे। और उस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके अपना फॉलो वर सब्सक्राइबर और इनकम बढ़ा पाएंगे। 
 
आर्टिकल अगर हेल्पफुल लगे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कर देना। और अगर इस तरह के और भी आर्टिकल पढ़ना चाहते हों तो इस आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में हमें बता देना। मैं आपके टॉपिक के अनुसार आर्टिकल पब्लिश करने की पूरी कोशिश करूंगा। आपका प्यारा भाई Manjesh
 

FAQ - Ai Se Video Kaise Banaye

Que – क्या मैं एआई से वीडियो बना सकता हूं?

Ans – हां, आप AI से बहुत कम समय मे काफी बेहतरीन और आकर्षक वीडियो बना सकते हो।

Ques – ए आई वीडियो कैसे बनाएं?

Ans – सबसे पहले Did.io की साइट पर जाए। और अपने Gmail ID से Singnp करे। फिर Create Video पर क्लिक करके अपना Cractor Select करे। अब Add Voice पर क्लिक करके Voice Add करे। फिर Gunrate Video पर क्लिक करेंगे तो आपका वीडियो बन के Radey हो जायेगा।

Ques – क्या एआई वीडियो बना सकता है?

Ans – हां, AI Video बना सकता है। आप जो भी वीडियो बनाना चाहते हो वो Video Ai से कुछ ही मिनट में बना सकते है।

Ques – एआई वीडियो हिंदी में फ्री कैसे बनाते हैं?

Ans – फ्री में Ai Video बनाने वाला web बहुत है।

  1. Pictory
  2. Luman5
  3. Invideo
  4. Did.io

उपयुक्त सभी वेब पर आप Free में Video बना सकते हो।

Que – कौन सी एआई फ्री में वीडियो जेनरेट कर सकती है?

Ans – Pictory, InVideo और Lumen5 इन तीनो Free Ai Site से आप फ्री में Video बना सकते हो। यह तीनों साइट बिल्कुल ही मुक्त है।

Ques – सबसे अच्छा एआई कौन सा है?

Ans – पहले Chetgpt इससे आप ऑनलाइन टेक्स बातचीत कर सकते हो।

दूसरा मिड जर्नी इससे आप बहुत ही अच्छी तरह का image डिजाइन कर सकते हैं।

Dall e – उनसे भी आप बहुत अच्छी क्वालिटी का इमेज जनरेट कर सकते हो।

3 thoughts on “Ai Se Video Kaise Banaye – Ai Video Editing in Hindi”

Leave a Comment