Google Adsense Account कैसे बनाऐ। इस पोस्ट में आप यही जानेंगे तो दोस्तों अगर हम बात करें। कि, दुनिया का नंबर वन Advertisement Platform कौन है। तो Google Adsense का ही नाम आता है। क्योंकि आज जितने भी ब्लॉगर या यूट्यूबर है। सभी अपने पोस्ट या वीडियो में Adsense के Ads लगाकर ही इनकम करते हैं।
इसीलिए अगर आप इस कंफ्यूजन में हो कि अपने वेबसाइट या यूट्यूब पर Google Adsense का Ads लगाना चाहिए या नहीं। तो मेरा सलाह है। आप बेझिझक लगाओ। आगे चलकर भी कोई प्रॉब्लम नहीं होगा लेकिन इसके लिए आपको Account Adsense के पॉलिसी के अनुसार काम करना होगा। अगर आप इसके पॉलिसी के विरुद्ध काम करते हो तो, आपका Adsense Account बिना किसी रीजन के सस्पेंड या रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
तो आइए सबसे पहले Google Adsense के पॉलिसी के बारे में जानते हैं कि Google Adsense Account यूज करने के लिए इनके किन-किन पॉलिसी का ध्यान रखना चाहिए। ताकि आगे चलकर भी आपके Adsense Account के साथ कोई प्रॉब्लम ना हो।
Google Adsense Account बनाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
Google Adsense के Terms and Conditions के अनुसार आपको निम्नलिखित बातों को ध्यान रखना है।
- Google Adsense के उपयोगकर्ता का उम्र 18 वर्ष प्लस होना चाहिए।
- एक Google Adsense में सिर्फ एक ही income प्लेटफॉर्म link होना चाहिए।
- एक व्यक्ति के पास सिर्फ एक ही Adsense Account होना चाहिए।
- एक Address पर भी एक ही ऐडसेंस अकाउंट मौजूद होना चाहिए।
- अगर Google Adsense की तरफ से कोई प्रॉब्लम आती है। तो इसकी सूचना Google Adsence के सिवा और किसी को नहीं देना चाहिए।
- Google Adsense का प्रयोग सिर्फ व्यवसाय या व्यापार में ही करना चाहिए।
- Google Adsense के एड पर ads Publisher का क्लिक नहीं होना चाहिए।
- Google Adsense के Ads पर illegal तरीके से क्लिक नहीं होना चाहिए।
- Google Adsense का Ctr 5 से 15 के बीच ही रहना चाहिए।
अगर आप इन सभी Google Adsense के Terms and Conditions को अच्छी तरह से फॉलो करते हो तो। मैं आपको गारंटी देता हूं। कि लाइफ में कभी भी आपके Adsense Account के साथ कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगा।
अब आपको GoogleAdsense के सभी Terms and Conditions के बारे में पता चल गया होगा। तो आइए अब बात करते हैं। What is a Adsense Account – ऐडसेंस अकाउंट क्या है। और उसके बाद स्टेप बाय जानेंगे। कि Google Adsense Account कैसे बनाएं?
Adsense Account क्या है। - What is a Adsense Account
Google Adsense, Google का एक एडवर्टाइजमेंट प्रोग्राम है। या कहे तो एक ऐड नेटवर्क है। जो अपने विज्ञापन प्रदर्शित कर्ताओं को अपने वेबसाइट या वीडियो पर ऐड पब्लिश करने का मौका देती है। जिसके जरिए यूट्यूबर यह ब्लॉगर अपने-अपने वेबसाइट या वीडियो पर Google Adsense का Ads लगा कर पैसा कमाते हैं।
Google Adsense पैसा कैसे देता है।
जब कोई बड़ी बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए गूगल एडवर्ड में अपना प्रोडक्ट प्रमोट करता है। तो गूगल उस प्रोडक्ट को Google Adsense के जरिए हम जैसे यूट्यूबर या ब्लॉगर के वेबसाइट या वीडियो पर उस Product के Ads को दिखाता है।
जिससे उस ads का 100% रेवेन्यू में से 55 प्रतिशत रेवेन्यू हम जैसे ब्लॉगर या युटुब क्रिएटर को देता है। और बाकी के 45% गूगल खुद रख लेता है। और इसी तरह से Goggle Adsense हम सभी क्रिएटर को पैसे देता है। तो आइए इसको विस्तार पूर्वक एक एग्जांपल से समझते है।
सबसे पहले तो आप ये जान लो कि Publisher और Advertiser होते क्या है।ताकि आपको आगे एग्जांपल को समझने में प्रॉब्लम नहीं होगी और अच्छी तरह से आप एग्जांपल को समझ पाएंगे
Publisher – जिसके पास अपना वेवसाइट या यूट्यूब चैनल होता है। जो अपने YouTube विडियो या Website के पोस्ट पर ऐड पब्लिस करता है जैसे कि मैं एक पब्लिशर हूं।
Advertiser – जो अपना प्रोडक्ट गूगल या किसी अन्य प्लेटफार्म के द्वारा प्रमोट करवाता है। उसे Advertiser बोलते हैं। जैसे कि जो ads मेरे वेवसाइट पर आता है वह ads जिस कंपनी का होता है वह का Advertiser है
AdSense से हमे पैसा कैसे मिलता है।
तो मान लीजिए कि, आपके पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है। जिसे आप सेल करने के लिए YouTube या Website के जरिए 20000 लोगों को उस प्रोडक्ट के विषय में बताना चाहते हैं। ताकि लोग आपके उस प्रोडक्ट को buy कर सके। तो ऐसे में ये इंपॉसिबल है। कि आप एक-एक करके सभी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर जाकर उससे संपर्क करके अपने प्रोडक्ट का एडवरटाइजमेंट उसके पोस्ट या वीडियो पर करेंगे।
तो इसी को देखते हुए Google एक Adwords नाम का प्लेटफार्म लॉन्च किया है। जहां पर प्रोडक्ट सेलिंग करने वाले व्यक्ति उस Google Adwords का इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट को बहुत सारे लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
तो मान लीजिए आपने अपने प्रोडक्ट का फीचर्स 20000 लोगों को दिखाने के लिए Google Adwords में 10000 रुपए दिए। तो अब गूगल आपके उस प्रोडक्ट से रिलेटेड यूट्यूब वीडियो और वेबसाइट ( जिस पर Adsense का Ads चल रहा हो ) पर अपने Google Adsense के जरिए आपके उस प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट show कराऐगा।
अब अगर मेरे वेबसाइट पर आपके उस प्रोडक्ट से रिलेटेड कोई आर्टिकल या पोस्ट होगा तो Google अपने Google Adsense के जरिए आपके प्रोडक्ट का ऐड मेरे वेबसाइट पर भी Show कराएगा।
ऐसे में अगर मेरी वेबसाइट के द्वारा आपके प्रोडक्ट के ऐड पर 20000 बार क्लिक हो जाएंगे तो Google Adwords में आपने जो अपने प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए 10000 रूपये Pay किए थे। तो अब गूगल उस 10000 का 70% यानी कि 7000 रुपये मुझे देगा और बाकी के बचा 30% यानी कि ₹3000 वो खुद रख लेगा।
हालांकि गूगल ऐडसेंस अभी वेबसाइट डेवलपमेंट करने वालों को 70% रुपया देता है। और Youtube Creater को 55% देता है। और इसी तरह से गूगल अपने Google Adsense के जरिए सभी ब्लॉग क्रिएटर या युटुब क्रिएटर को रुपया देता है। शायद अब आपको Google Adsense कैसे पैसा देती है। पता चल गया होगा।
Google Adsense Account बनाने के लिए क्या क्या होना चाहिए।
Google Adsense Account बनाने के लिए आपके पास Mobile या Cumputar और एक Gmail ID का होना अनिवार्य है। साथ ही आपके पास एक परमानेंट एड्रेस भी होना चाहिए। और आपके नाम से दूसरा गूगल ऐडसेंस अकाउंट नहीं होना चाहिए। और
यह भी सुनिश्चित कर लें कि, आपके एक एड्रेस पर दूसरा Adsense Account नहीं होना चाहिए। तो आप आसानी से Google Adsense का न्यू अकाउंट Create कर सकते हो तो आइए अब स्टेप वाइज बात करते हैं। Google Adsense Account कैसे बनाएं Make Google Adsense Account
Google Adsense New Account कैसे बनाएं।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी गूगल ब्राउज़र को ओपन कर लीजिए। और Google Adsense लिखकर सर्च कीजिए। उसके बाद Google Adsense के ऑफिशल साइट पर जाए वहां पर आप Google Adsense Account Sign up के ऑप्शन पर क्लिक करना। उसके बाद आप एक बिल्कुल न्यू और फ्रेस Gmail ID सेलेक्ट करना। एंड आपके सामने कुछ इस तरह का Register Google Adsense फार्म ओपन होगा। इस फॉर्म को आप सावधानीपूर्वक फिल करना।
#1. Your Site – अगर आपके वेबसाइट का नाम www.trandingtech.com है। तो इस बॉक्स में आप trandingtech.com ही डालें अगर आपका वेबसाइट ब्लॉग स्पॉट पर है। तो आप trandingtech.blogspost.com ही डालें।
या फिर अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है तो I don’t have a site yet बॉक्स को चेक मार्क करें।
#2. Get more out of Adsense – इसमें आप Yes, send me customize help and preferences suggestion ही सेलेक्ट करें ताकि आपके ऐडसेंस से रिलेटेड किसी भी तरह का हेल्पफुल ई-मेल हो तो आपके ईमेल आईडी पर प्राप्त हो जाए। अन्यथा अगर आप इसको सेलेक्ट नहीं करते हैं तो ऐडसेंस की तरफ से कोई भी ईमेल आपकी ईमेल आईडी पर प्राप्त नहीं होगा।
#3. Your payment country/territory – इसमें आप जैसे ही अपना Country सेलेक्ट करोगे तो नीचे में Terms and Conditions का एक फॉर्म ओपन होगा। उसको Read करने के बाद उसके Terms and Conditions को Accept करना और Start using Adsense पर क्लिक कर देना।
क्लिक करने के बाद आपके सामने अपने ऐडसेंस अकाउंट को सेटअप करने के लिए 3 स्टेप आएगा और उन सभी 3-step को आपको अच्छी तरह से फिल करना है। पहला स्टेप Customer Information इसको जैसे ही आप ओपन करोगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का New Adsense Account पेज ओपन होगा
Account Type – इसमें आप Individual ही रहने दे।
Name and Address – इसमें जो नाम आपके बैंक अकाउंट या ID Card में है। वही नाम इसमें डालें।
Address 1 – 2 – इसमें जो आपके ID Card जैसे पैन कार्ड या आधार कार्ड पर जो एड्रेस है वही एड्रेस इसमें फिल करें। ध्यान रखना कोई गलती ना हो। एक भी वर्ड की गलती आपके लिए भारी पड़ सकती है।
Town/City – इसमें आप अपने District ( जिला ) का नाम सेलेक्ट करें।
Postcode – इसमें आप अपने एरिया का पिन कोड डालें जो आपके आधार के बैक साइड में 6 डिजिट का कोड है वही कोड यहां पर फिल करें।
State – इसमें आप अपने स्टेट ( राज्य ) नाम सेलेक्ट करें।
Phone Number – यह ऑप्शनल है। तो इसमें मोबाइल नंबर देना या ना देना वह आप पर डिपेंड करता है। but मेरे हिसाब से इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दे देना चाहिए। क्योंकि हो सकता है। आगे चलकर आपके ऐडसेंस अकाउंट के साथ कोई प्रॉब्लम आए तो उसमें आपका मोबाइल नंबर जरूर काम आएगा।
एंड उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना तो आपका Customer Information का फॉर्म सबमिट हो जाएगा तो अब आपका Adsense Account बनकर तैयार हो चुका है। और आपका पब्लिशर आईडी भी जनरेट हो चुका होगा।
अपने वेबसाइट को ऐडसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए आपको आगे का दो स्टेप को फॉलो करना होगा।
अब दूसरे स्टेप में See how ads look on your site इसको फिल करना है वैसे तो यह ऑप्शनल है। तो आप इसको छोड़ भी सकते हो बस इसमें आपको अपने साइट का नाम डालना है
तीसरे स्टेप में आपको एक HTML Code दिया जाएगा उस कोड को कॉपी करके आपको अपने ब्लॉगर के एचटीएमएल कोड के अंदर </Head> के ऊपर Past करना है। पेस्ट करने के बाद आपको फिर से अपने Adsense Account में आना है।
और वहां पर Request Review पर क्लिक कर देना एंड Google Adsense का रोबोट आपके वेबसाइट को थोड़ी देर रिव्यू करेगा और ऐडसेंस के लिए आपका वेबसाइट Applying हो जाएगा और यही प्रोसेस WordPress में भी है।
निष्कर्ष Google Adsense Account कैसे बनाएं ?
इस आर्टिकल में मैंने Google Adsense क्या है। Google Adsense पैसा कैसे देती है। Google Adsense का Terms and Conditions क्या है। Google Adsense Account कैसे बनाएं। एक कंपलीट इंफॉर्मेशन दी है। जिसे पढ़कर आप अपने लिए Google Adsense का अकाउंट आसानी से Create कर सकते है।
FAQ Google Adsense Account kaise Banaye?
उम्मीद करता हूं। की इस आर्टिकल से आपको Google Adsense Account Kaise Banaye कंप्लीट इंफॉर्मेशन मिल गई होगी। अगर किसी भी तरह का कोई प्रॉब्लम आए तो इस आर्टिकल के नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताना और आर्टिकल यूज़फुल लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर देना ताकि वह भी अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए Adsense Account Create कर सके।
trandingtech.com से जुड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
Blog Ke Liye Article Kaise Likhe - इस तरह से लिखोगे तो 1 No पर Rank करोगे। 24 Jul 2024
[…] […]