Online Survey Job से पैसा कैसे कमाया जाता है इस पोस्ट के माध्यम से आपको Complete जानकारी मिलेगा। जिससे आप अपने घर बैठे Online Survey Job करके बहुत ही अच्छा खासा इनकम जनरेट कर सकते हो।
क्योंकि आज हर कोई अपने घर बैठकर पैसा कमाने के बारे में सोचता रहता है। और नए-नए तरीका ढूंढता है। कहीं से कुछ रूपया आ जाए बैठे-बैठे तो बहुत बेहतर है। ऑनलाइन पैसा कमाने में से एक तरीका है। Online Survey Job, जिससे आप महीने में लाखों तो नहीं।
लेकिन प्रतिदिन 2 से 3 घंटे काम करके 500 से 600 सौ रुपया पॉकेट खर्चा जरूर निकाल सकते हो। तो चलिए विस्तार पूर्वक जानते हैं। Online Survey Job करके पैसा कैसे कमाए।
Online Survey क्या है?
ऑनलाइन सर्वे एक डिजिटल फॉर्म है। जिस पर प्रश्नों की एक श्रृंखला होती है। और उनमें उपस्थित प्रत्येक प्रश्न किसी न किसी व्यवसाय या उत्पाद से जुड़ा होता है। और उस प्रश्न के माध्यम से उस व्यवसाय और उत्पाद के बारे में लोगों से प्रतिक्रिया ली जाती है। जिससे लोगों की प्रतिक्रिया के अनुसार व्यवसाय और उत्पाद में बदलाव किया जाए। और इसी को ऑनलाइन सर्वे कहा जाता है।
मान लीजिए – आपने एक किराना दुकान खोला है। इसमें अपने अपने मुताबिक सभी सामान भर दिए हो। अब जब कोई ग्राहक आपकी दुकान पर आता है। और वह अपने अनुसार सामान मांगते हैं। तो वह सामान आपकी दुकान में उपस्थित नहीं होता है।
Colour Prediction Game से पैसा कैसे कमाए।
ऐसे में उसे टाइम वह सामान उपस्थित नहीं होने के कारण ग्राहक आपकी दुकान से दूसरे दुकान जाएगा। जहां पर आपका लॉस होगा। इसीलिए शॉप पर ग्राहक को आने से पहले ही सर्वे के माध्यम से ग्राहक और बहुत सारे लोगों ( जो सर्वे में उपस्थित प्रश्नों का उत्तर देता है। जैसे आप और मैं ) से पूछा जाता है।
किराने दुकान में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट कौन सा है। किराना दुकान में कौन-कौन सा प्रोडक्ट रखें। अब किराने दुकान से रिलेटेड प्रतीक प्रश्न का उत्तर सर्वे के माध्यम से दुकानदार को पहले ही मिल जाता है जिससे वह अपनी दुकान के अंदर वह सभी सामान ग्राहक के आने से पहले ही रख लेते हैं जिससे आगे चलकर वह ग्राहक को प्रोवाइड कर कर मुनाफा कर सके।
Online Survey क्यों किए जाते हैं?
Online Survey इसलिए जरूरी है। क्योंकि सभी कंपनी को अपने प्रोडक्ट सेवाओं और उत्पाद को बेहतर बनाने के लिए लोगों से प्रतिक्रिया की आवश्यकता होती है। और लोगों के प्रतिक्रिया के अनुसार ही कंपनी अपने सेवाओं को बेहतर बना सकते हैं। ताकि आने वाले टाइम में कंपनी का सेवा मार्केट में ज्यादा से ज्यादा चल सके ।
जिससे वह मुनाफा कमा सके। इसीलिए Online Survey करना बहुत जरूरी है। कंपनी को अपने प्रोडक्ट सेवा और उत्पादन से कमाई हो या ना हो लेकिन अपने सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लोगों की प्रतिक्रिया में वह सबसे ज्यादा रुपया इन्वेस्ट करते हैं ताकि वह आगे चलकर अपने सेवाओं को लोगों के प्रतिक्रिया के अनुसार बेहतर बना सके।
Online Survey करने के फायदे?
जब आप किसी वेबसाइट के द्वारा किसी कंपनी के प्रोडक्ट उत्पादों को सर्वे करते हो तो आप जितना जल्दी और जितना अच्छा जवाब देते हो उसके अनुसार कंपनी आपको कुछ ना कुछ रुपया और कॉइन प्रोवाइड करता है। जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हो। और इस तरह आप जितना ज्यादा सर्वे जॉइन करोगे। उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा।
Online Survey से पैसा कैसे कमाए?
ऑनलाइन सर्वे के लिए बहुत सारे वेबसाइट उपस्थित हैं। उनमें से जो जो रियल और सच में पैसा देने वाला वेबसाइट है। उनमें से मैने Top 5 Online Survey Site को लिस्ट आउट किया है। जिससे आप निम्नलिखित दिए गए तरीकों से पैसा कमा सकते हो।
1. Swagbucks से पैसा कमाए।
Swagbucks एक पॉपुलर Survey Site है। जहां पर बहुत सारे ब्रांड और कंपनी का सर्वे उपलब्ध होता है। यहां पर आप किसी कंपनी या ब्रांड के उत्पादों के बारे में Survey देकर बहुत ज्यादा कॉइन Earn कर सकते हो। और सर्वे के अलावा वीडियो देखकर भी कॉइन कमा सकते हो। और उन कॉइन को गिफ्ट कार्ड में बदलकर अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हो।
2. Survey Janki से पैसा कमाए।
यहां पर भी बहुत सारे ब्रांड कंपनी के सर्वे उपस्थित रहते हैं। जिससे पूरा करके आप बहुत ज्यादा कॉइन कमा सकते हो। और उससे आप अपने Payple अकाउंट के द्वारा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।
3. Inbox Dollor से पैसा कमाए।
इस वेबसाइट पर आप सर्वे कर कर तो पैसा कम ही सकते हो। लेकिन उसके अलावा भी यहां पर बहुत सारे ऑप्शन है। पैसा कमाने का, उसमें से पहला है। ब्रांड का ईमेल पढ़ कर और कंपनी के द्वारा भेजे गए वीडियो देखकर भी बहुत सारे रूपये कमा सकते हो। और उन कॉइन को रुपया में बदलकर डायरेक्ट आप अपने बैंक अकाउंट में विड्रोल कर सकते हो।
4. Toluna से पैसा कमाए।
यह एक प्रसिद्ध सर्वे साइट है। जहां पर पॉपुलर पॉपुलर कंपनी और ब्रांड का सर्वे आता है। जिन सर्वे को पूरा करके आप कॉइन कमा सकते हो। और कॉइन को फ्लिपकार्ट और अमेजन के गिफ्ट कार्ड के रूप में ले सकते हो। इस तरह आप Toluna Survey साइट्स का उपयोग करके पैसा कमा सकते हो।
5. Life Point से पैसा कमाए।
इस वेबसाइट पर भी आपको बहुत सारे सर्वे मिलेगा। जिसे कंप्लीट करके आप बहुत ज्यादा रुपया कमा सकते हो। जितना ज्यादा आप यहां पर सर्वे कंप्लीट करोगे। उस अनुसार यहां पर आपके Coin दिया जाएगा। जिसे आप गिफ्ट कार्ड या फिर अपने बैंक अकाउंट में डायरेक्ट विड्रोल भी कर सकते हो।
तो यह था Top 5 Online Survey Site जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ज्यादा रुपया कमा सकते हो। जितना सर्वे कंप्लीट करोगे। जितना सही जवाब दोगे। उतना ज्यादा यहां पर आपको पैसा दिया जाएगा। डिपेंड आपके ऊपर करेगा। कि आप कितना टाइम देते और कितना ज्यादा रुपया कमा सकते हो।
इन्हें भी पढ़ें।
Aadhar Card Correction – घर बैठें आधार कार्ड सुधार कैसे करें। – Hindi Me
Paynearby BC Agent कैसे बनें। और एजेंट आईडी कैसे लें। Apply Kare
ज्यादा पैसा देने वाला Survey कैसे पाए।
किसी भी Online Survey Site से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले Account बनाना पड़ता है। लेकिन आपको ध्यान यह रखना है। कि जिस भी Survey Site पर आप रजिस्टर करो। वहां पर आपको अपना कंपलीट इनफॉरमेशन देना है। जब तक आप अपना कंप्लीट और सही तरीके से इनफॉरमेशन नहीं देंगे। तब तक आपको अच्छे-अच्छे और ज्यादा पैसे देने वाले सर्वे नहीं मिलेगा।
जिससे आप ज्यादा पैसा नहीं काम पाओगे। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा सर्वे पाने और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको सही तरीके से कंपलीट इनफॉरमेशन देना है। ताकि ब्रांड को आपके ऊपर विश्वास हो सके। और वह उस वेबसाइट के जरिए। आपको High Paying सर्व प्रोवाइड कर सके जिसे पूरा करके आप ज्यादा पैसा कमा सको। Online Survey देने से पहले एक खास बात याद रखना। जो भी जवाब देना अच्छा और सही जवाब देना।
मान लो एक Voiting प्रश्न है। ऑनलाइन सर्वे के लिए बेस्ट वेबसाइट कौन सा है?
उत्तर – 1.swagbugg 2. sarve Jaanki 3. inbox dollar 4.toluna अब 100 लोगों से यह प्रश्न पूछा गया। उनमें से 95 लोग Swegugg को वोट दिया। और आप inbox dollor को। आपको स्वैग बाग को वोट देने वाले लोगों की तुलना में कम पैसे मिलेंगे। क्योंकि आपने गलत जवाब चुना है। इसीलिए ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप सही तरीके से सर्वे का जवाब देना। तभी आप ज्यादा से ज्यादा कॉइन या पैसे कमा पाओगे।
Online Survey कहां-कहां मिलेगा
- Survey Website – यहां पर आपको वह सभी सर्वे मिलेगा जो हर किसी के लिए प्रोवाइड किया जाएगा जिसमें से आप भी उन सभी सर्वे का जवाब देकर पैसा कमा सकते हो और सर्वे के अलावा आपको बहुत सारे टैक्स भी मिलेगा जिसे कंप्लीट करके कॉइन कमा सकते हो।
- Email – अब जिस मेल आईडी से सर्वे वेबसाइट में अपना Account Create करोगे। उसे ईमेल आईडी पर आपको आपके नॉलेज के हिसाब से बहुत ज्यादा Survey Provide किया जाएगा। जिसे जितना जल्दी एक्टिव होकर कंप्लीट करोगे। उतना ज्यादा Survey आएगा और उतना ज्यादा पैसा आप काम पाओगे।
Online Survey Job से ज्यादा पैसा कैसे कमाए?
Online Survey Job से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको एनीटाइम एक्टिव रहना पड़ेगा। जब भी कोई सर्वे आपके ईमेल या उस वेबसाइट पर आए। उसे कंप्लीट करो। और सही तरीके से जवाब देकर कंप्लीट करना। ताकि आप ज्यादा पैसा कमा सको। एक यही तरीका है। सर्वे से ज्यादा पैसा कमाने का जितना ज्यादा आप सर्वे कंप्लीट करोगे। उतना ज्यादा यहां पर पैसा कमाओगे।
इसके अलावा बहुत सारे सर्वे वेबसाइट वीडियो और एप्लीकेशन टास्क को कंप्लीट करने का भी कॉइन और रुपया देता है। तो आप वह भी करके पैसा कमा सकते हो। तो आप कुछ इस प्रकार से अपने घर बैठे Online Survey कंप्लीट करके बहुत ही अच्छी खासी इनकम कर सकते हो।
FAQ – Online Survey Job से पैसा कैसे कमाए।
Online survey से पैसे कैसे कमाएं?
किसी भी ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करके प्रोफाइल कंप्लीट करें। दिए गए सर्वे को समय सीमा के अंदर कंप्लीट करें। उसके बाद सर्वे के अनुसार आपको पेमेंट दिया जाएगा। जिसे आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट और गिफ्ट कार्ड के जरिए ले सकते हो
पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी सर्वे साइट कौन सी है?
पैसा कमाने के लिए 1. Swagbucks 2. Toluna 3. Life Points सबसे अच्छा साइट है।
क्या सर्वे पैसा कमाते हैं?
जी हां, ऑनलाइन सर्वे देखकर आप बहुत ही अच्छा खासा इनकम कर सकते हो। लेकिन ज्यादा इनकम करने के लिए आपको बहुत सारे सर्वे कंप्लीट करना पड़ेगा। जितना सर्वे आप दोगे उतना ज्यादा पैसा कमा पाओगे।
ऑनलाइन सर्वे जॉब क्या हैं?
यह एक ऑनलाइन सर्वेक्षण कार्य है। जो व्यवसाय प्रोडक्ट और उत्पाद के विषय में लोग अपने-अपने राय या फिर प्रतिक्रिया बोल सकते हो। अपने-अपने हिसाब से देते हैं। और लोगों की प्रतिक्रिया के अनुसार कंपनी और ब्रांड जो उत्पाद का ओनर होता है। वह उसमें चेंज करता है
₹1000 रोज कैसे कमाएं?
अपने घर बैठे हजार रुपए रोज कमाने के लिए आप 1. ब्लॉगिंग कर सकते हो। 2. एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो। 3. ऑनलाइन सर्वे कर सकते हो। 4. फ्रीलांसिंग कर सकते हो और 5. यूट्यूब पर बनाकर भी रोज हजार रुपए से ज्यादा कमा सकते हो।
सर्वे लेने से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?
कोई कोई सर्वे Pad भी होता है। लेकिन बहुत सारे सर्वे फ्री भी होते हैं। अब pad सर्वे को जितना सर्वे ज्वाइन करने का चार्ज रहेगा। उतना ज्यादा वहां पर आप रुपया कमा भी सकते हो
Conclusion
शायद आप समझ गए होंगे। कि Online Survey से पैसा कैसे कमाए। इस पोस्ट के माध्यम से अगर आपको Online Survey से पैसा कमाने के बारे में कंप्लीट और सही तरीके से जानकारी मिल गया हो। तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। ताकि वह भी अपने घर बैठे 2 से 3 घंटे Online Survey करके पैसा कमा सके।
अब अगर आपको इस तरह के और भी कई तरीको से घर बैठे पैसा कमाना है। तो आप हमें फॉलो जरूर कर लेना। ताकि जब भी मैं नए तरीकों से पैसा कमाने वाले पोस्ट करूं। उसका नोटिफिकेशन सबसे पहले आपको मिले। और आप उन तरीकों से पैसा कमा पाए। अपना कीमती और बहुमूल्य समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।