Blog Post

YouTube Chenal में Custom URL कैसे लगाएं। – पूरी जानकारी हिन्दी में,

अगर आप जानना चाहते हैं। कि YouTube Chenal में Custom URL कैसे लगाएं। तो आप हमारा यह आर्टिकल एंड तक जरूर पढ़ना। मैं गारंटी लेता हूं। कि अगर आप इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पूरा पढ़ लेते हैं। तो आपको दूसरा आर्टिकल पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सो इसीलिए आप इस आर्टिकल को एंड तक जरूर पढ़ना।

Guys जब मैंने गूगल पर सर्च किया कि, YouTube Chenal में Custom Url कैसे लगाएं। तो वहां पर मुझे बहुत सारे ऐसे आर्टिकल मिले जिन्हें पढ़ने में मुझे हंसी आ रहा था। क्योंकि आर्टिकल में लिखा ही कुछ ऐसा था। यार

आपका चैनल 1 साल पुराना होना चाहिए।
आपके चैनल में 5000 सब्सक्राइबर होना चाहिए।
आपका यूट्यूब चैनल अच्छे Leval में होना चाहिए।
आपका चैनल किसी वेबसाइट से लिंक होना चाहिए।

यह तो मैंने शॉर्ट में बताया है। पढ़ोगे तो हंसी रुकेगी ही नहीं।
साइट का नाम जानना चाहते हो। Sorry Guys माफ करना। नहीं बता सकता हूं। Eligial होगा।

गलत जानकारी देने वाले लोग।

अगर आप भी अपनी वेबसाइट के जरिए गलत Information वाली आर्टिकल लिख कर आगे बढ़ने की सोच रहे हो। तो यार मैं हाथ जोड़कर आपसे विनती करता हूं। कि आप ऐसा मत करो। कभी भी आगे नहीं बढ़ पाओगे।

अगर आप अपने अंदर के टैलेंट को लोगों के बीच शेयर करना चाहते हो। तो पहले अपने उन टैलेंट पर रिसर्च करो। कि आप जो Content लोगों के बीच शेयर करने जा रहे हो। वह सही है। या गलत, फिर जाकर उसे शेयर करो।

WhatsApp से पैसा कैसे कमाए। | How to Earn Money from WhatsApp हिंदी में,

सो इस तरह के कुछ आर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने सोचा कि क्यों ना इस टॉपिक पर एक अच्छा आर्टिकल लिखा जाए। जिसे पढ़ने के बाद आप जैसे Visiter अच्छी तरह से समझ जाए। और आप अपने यूट्यूब चैनल में बिना किसी टेंशन के कस्टम यूआरएल लगा सके।

तो सबसे पहले मैं आपको बता देता हूं। कि कस्टम URL लगाने के लिए आपके चैनल में क्या क्या होना चाहिए

 

Youtube Channel में Custom URL लगाने के लिए Requires

कस्टम Url लगाने के लिए आपको सबसे पहले यह देखना है। कि जो नाम आपके चैनल का है। उस नाम से दूसरा कोई चैनल भी हैं। अगर  है। तो क्या उस चैनल में कस्टम यूआरएल सेट हैं। अगर उस चैनल में कस्टम यूआरएल सेट होगा तो, आप उस नाम से दूसरा कस्टम यूआरएल नहीं बना सकते हो।

 

 

दूसरे व्यक्ति के चैनल का कस्टम URL कैसे चेक करें।

अगर आपको पता नहीं है। कि दूसरे व्यक्ति के चैनल में कस्टम URL लगा है। या नहीं, तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में YouTube को ओपन करना है। और जिसके भी चैनल का आप Custom URL चेक करना चाहते हो, उस चैनल को YouTube में Search करके Open कर लेना,

 

ओपन करने के बाद उस चैनल का लिंक कॉपी कर लेना है। अगर लिंक में उस चैनल का नाम मिलता है। तो समझ जाना उस चैनल में Custom URL सेट है। अगर लिंक में उस चैनल का नाम नहीं मिलता है। तो समझ जाना उस चैनल में कस्टम URL सेट नहीं है।

 

 

Custom URL Set Examples :- My YouTube Chenal 

जैसे कि मेरे चैनल का नाम है। Manjesh Smile अगर इसी नाम से दूसरा कोई व्यक्ति कस्टम यूआरएल सेट कर लेता है। तो मैं इस नाम से दोबारा कस्टम यूआरएल सेट नहीं कर पाऊंगा।
कस्टम यूआरएल लगाने के लिए आपके चैनल में 100 Subscriber होना चाहिए। और साथ ही आपका चैनल वेरीफाई भी होना चाहिए। और कुछ भी नहीं। चैनल पुराना हो या फिर नया Logo – Fogo लगा हो या नहीं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Youtube चैनल में कस्टम URL कैसे लगाएं।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी ब्राउजर को ओपन करके डेक्सटॉप मोड में कर लेना है। और वहां पर आपको यूट्यूब सर्च करके उसमें अपने चैनल को लॉगिन कर लेना है।
लॉग इन करने के बाद आपको अपने चैनल के Logo पर क्लिक करना है। और उसके बाद Create Studio पर आपको क्लिक करना है। Then आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस Show होगा।
YouTube Chenal में Custom URL कैसे लगाएं। - पूरी जानकारी हिन्दी में,
यहां पर आपको सबसे नीचे, सेटिंग के आइकन पर क्लिक करना है। फिर आपको General के नीचे Channel पर क्लिक करके राइट साइड में आपको Advance Setting का Option दिखाई देगा।
आपको उस पर क्लिक करना है। फिर ऊपर की ओर स्क्रोल करने पर आपको नीचे में Manage YouTube Account का ऑप्शन मिलेगा तो आपको उस पर क्लिक करना है। Then आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
YouTube Chenal में Custom URL कैसे लगाएं। - पूरी जानकारी हिन्दी में,
यहां पर आपके सामने आपके यूट्यूब चैनल के Logo के नीचे Chenal status and features का ऑप्शन Show होगा। तो आपको उस पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको कस्टम यूआरएल  के सामने
You are eligible for a custom URL claim it here के लिंक पर आप को क्लिक करना है। फिर आपके सामने एक नया पेज कुछ इस तरह से ओपन होगा। यहां पर आपके YouTube Chenal का यूट्यूब की तरफ से कस्टमाइज किया हुआ। URL आपको कुछ इस तरह से Show करेगा/
YouTube Chenal में Custom URL कैसे लगाएं। - पूरी जानकारी हिन्दी में,

अपने तरफ से URL Customize कैसे करें।

अगर आप अपने से अपने यूट्यूब चैनल का यूआरएल कस्टमाइज करना चाहते हो। तो आपको अपनी यूट्यूब चैनल के नाम के नीचे आपका नाम दिखाई देगा। तो आप उस पर क्लिक करके आप अपने यूट्यूब चैनल का Url अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हो।
YouTube Chenal में Custom URL कैसे लगाएं। - पूरी जानकारी हिन्दी में,
इतना सब कुछ करने के बाद, अब आपको I have read and agree to the custom url के बॉक्स में चेक मार्क लगा कर, Change URL पर क्लिक कर देना है। फिर आपके सामने एक नया कंफर्मेशन पेज कुछ इस तरह से ओपन होगा
यहां पर आपको कंफर्म यूआरएल का ऑप्शन मिलेगा उसके नीचे में आप पढ़ सकते हो यहां पर लिखा आऐगा कि Are you sow you want to the change your public url  इसका मतलब यह है। कि,
क्या आप अपने यूट्यूब चैनल का URL चेंज करना चाहते हो।अगर हां तो आपको Conform Choose पर क्लिक कर देना है। Conform Choose पर क्लिक करते ही, आपके यूट्यूब चैनल में Custom URL सेट हो जाएगा।
So Guys आप कुछ इस तरह से अपने यूट्यूब चैनल में कस्टम यूआरएल सेट कर सकते हो।

Q/A YouTube Chenal में Custom URL कैसे लगाएं। 

Ques – कस्टम यूआरएल कैसे सेट करें।

Ans – सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में यूट्यूब को डेक्सटॉप मोड में ओपन करके सेटिंग के आइकन पर क्लिक करना General पर क्लिक करना फिर Advance Setting का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके नीचे की ओर एस्क्रोल करना। Manage Your Account उस पर क्लिक करना
फिर Channel Status And Features का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने यू आर एलिजिबल फॉर ए कस्टम यूआरएल क्लेम हियर दिखाई देगा इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपके यूट्यूब चैनल का कस्टम यूआरएल मिल जाएगा और उसे आप सेट कर सकते हो।

Ques – अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करें।

Ans – यूट्यूब चैनल ग्रो करने के लिए सबसे पहला और महत्वपूर्ण आप अपने यूट्यूब वीडियो में जेनुइन जानकारी दो किसी भी वीडियो को शूट करने से पहले उस वीडियो के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करो और उसके बाद एक वीडियो बनाओ और उसके बाद आप अपने थमलेन को क्लिक केवल और अट्रैक्टिव बनाना जिसे लोग देखते ही क्लिक करें।
यह दोनों चीजें YouTube Channel को ग्रो करने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। बात रहती है। टाइटल टैग और डिस्क्रिप्शन की Tital तो आप अपनी वीडियो से रिलेटेड ही रखना। और डिस्क्रिप्शन में आप अपने वीडियो से रिलेटेड कुछ वर्ड लिख सकते हो।
मेन बात है। Tag की तो आप इसमें High Search Volume और Low Competition वाला कीवर्ड ऐड करना। इतना सब कुछ करने के बाद आपके यूट्यूब चैनल का ग्रो होने का चांसेस बढ़ जाएगा।

Ques – यूट्यूब में लिंक कैसे कॉपी करें।

Ans – यूट्यूब मैं किसी वीडियो क लिंक कॉपी करने के लिए आप उस वीडियो पर टाइप करके प्ले कर लेना और नीचे में आपको शेयर का ऑप्शन दिख रहा होगा। उस पर क्लिक करना जैसे आप क्लिक करोगे कॉपी लिंक का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप किसी वीडियो का लिंक कॉपी कर सकते हो

Ques – माय यूट्यूब चैनल लिंक किया है।

Ans – आप अपने यूट्यूब चैनल को ओपन कर लेना राइट साइड सबसे ऊपर कॉर्नर में आपको 3 पॉइंट दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना शेयर का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना और फिर कॉपी लिंक दिखाई देगा तो आप उस पर क्लिक करके आप अपने यूट्यूब चैनल का लिंक कॉपी कर सकते हैं। और यही है। आपके यूट्यूब चैनल का लिंक।

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूं। कि, मैंने जो इस पोस्ट YouTube Chenal में Custom URL कैसे लगाएं। में जानकारी दी है। वह आपको काफी हेल्पफुल लगा है। अगर इस पोस्ट में आपको कोई प्रॉब्लम हो या कुछ समझ में ना आया हो तो, आप इस पोस्ट के नीचे हमें कमेंट करके पूछ सकते हो, मैं आपके कमेंट का रिप्लाई अवश्य दूंगा।

यह पोस्ट YouTube Chenal में Custom URL कैसे लगाएं। अगर आपको हेल्प लगे तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कर देना ताकि वह भी अपने यूट्यूब चैनल में कस्टम यूआरएल सेट करके अपने यूट्यूब चैनल को प्रोफेशनल बना सके।

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *