जिस तरह से आप हमारे इस वेबसाइट पर यह जानने के लिए आए हैं। कि, यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं आपके ही तरह दुनिया में बहुत सारे ऐसे युवा हैं। जो प्रतिदिन यूट्यूब और गूगल पर सर्च करता रहता है। की। यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और पैसा कैसे कमाए
लेकिन उसको अच्छी नॉलेज ना मिलने के कारण वह सिर्फ सोचता ही रह जाता है। कभी कुछ कर नहीं पाता। तो अगर आप भी कुछ इस तरह के युवा में से आते हैं। और आप भी यह सोचते हैं। कि यूट्यूब चैनल कैसे खोलें और पैसा कैसे कमाए तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं।
यहां पर मैं आपको यूट्यूब चैनल बनाने से लेकर पैसा कमाने तक का पूरा प्रोसेस बिल्कुल आसान शब्दों में बताया है। लेकिन हां उसके लिए आपको इस आर्टिकल को अच्छी तरह से कंटिन्यू लास्ट तक पढ़ना होगा तभी आपको पता चलेगा कि यूट्यूब चैनल से पैसा कैसे कमाया जाता है।
तो चलिए बिना टाइम बर्बाद किए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं। और आपको बताते हैं। कि, आप किस तरह से अपने मोबाइल से एक प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
यूट्यूब चैनल बनाने से पहले आप यूट्यूब के बारे में थोड़ा बहुत जान लो तो काफी बेहतर होगा
यूट्यूब क्या है ?
यूट्यूब संयुक्त राज्य अमेरिका का एक वीडियो प्लेटफार्म है। जहां पर लोग वीडियो देखकर कुछ सीखते भी हैं। और यूट्यूब के साथ पंजीकृत करके अपना नॉलेज, टैलेंट और स्कील का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करके दूसरे के साथ शेयर भी करते हैं।
यूट्यूब को किसने बनाया ?
संयुक्त राज्य अमेरिका के एक पैपेल कंपनी के तीन पूर्व कर्मचारी स्टीव चेन, जावेद करीम और चाल हैल ने मिलकर 14 फरवरी 2005 में यूट्यूब को बनाया था। जिसे गूगल ने नवम्बर 2006 में 1.65 अरब डॉलर में खरीद लिया।
यूट्यूब चैनल क्या है ?
अगर आपके मन में यही डाउट है। कि, यूट्यूब चैनल क्या है। तो आपको पता होना चाहिए कि, यूट्यूब पर अपना वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में इंवॉल्व होना पड़ेगा। यानी कि यूट्यूब पर अपना एक चैनल क्रिएट करना होगा तभी आप यूट्यूब पर अपना नॉलेज, स्कील और टैलेंट का वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हो।
यूट्यूब चैनल क्यों बनाएं ?
यूट्यूब चैनल बनाने से पहले आपको यह अवश्य जान लेना चाहिए कि मुझे यूट्यूब चैनल क्यों बनाना है।
अपना स्किल शेयर करना – अगर आपके पास कोई टैलेंट, नॉलेज या स्किल है। जिसे आप कुछ लोगों तक पहुंचाना चाहते हो तो इसके लिए आपको यूट्यूब चैनल बनाना ही पड़ेगा। तभी आप अपने टैलेंट और स्कील को लोगों तक वीडियो के जरिए पहुंचा सकते हो।
अपना इंटरेस्ट चुनना – यूट्यूब ही एकमात्र ऐसा प्लेटफार्म है। जहां पर आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार वीडियो बनाकर लंबे समय तक काम कर सकते हो। और अपना इंटरेस्ट लोगों के साथ शेयर कर सकते हो।
टारगेट ऑडियंस तक पहुंचना – अगर आप दुनिया के सभी व्यक्ति के बीच अपना नाम प्रसिद्ध करना चाहते हो। तो, आपको यूट्यूब पर आना ही होगा क्योंकि यूट्यूब ही एकमात्र ऐसा प्लेटफार्म है। जहां पर आपको पूरी दुनिया देखती है।
बिजनेस को ग्रोथ मिलेगी – अगर आप एक बिजनेसमैन है। तो आपको अपने शॉप पर विजुअल ट्रैफिक के साथ-साथ ऑनलाइन ट्रैफिक की भी जरूरत पड़ेगी। इसलिए आपको यूट्यूब चैनल के जरिए अपने बिजनेस को प्रदर्शित करके ऑनलाइन ट्राफिक पा सकते हो।
आई होप कि आपको पता चल गया होगा कि, यूट्यूब चैनल क्यों बनाए।
इन्हे भी पढ़े 👇
यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए क्या चाहिए।
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल के साथ साथ ईमेल आईडी भी होना चाहिए। जिससे आप यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। अगर आपके पास ईमेल आईडी नहीं है। तो आप इस वीडियो को देखकर एक प्रोफेशनल ईमेल आईडी बना सकते हो।
अब बिना टाइम वेस्ट किए बात करते हैं। यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं मोबाइल से।
अपने मोबाइल में यूट्यूब ऐप को ओपन करना है। AND सबसे ऊपर राइट साइड में LOGO पर आपको क्लिक करना है।
Your Channel – पर आपको क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने How You|| Appear का ये पेज ओपन होगा।
Pictures – में आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए LOGO या अपना PHOTO दोनों में से कुछ भी लगा सकते हो। कोई इशू नहीं है।
Name – में आपको अपने यूट्यूब चैनल का एक यूनिक नाम डालना है।
यूट्यूब चैनल के लिए यूनिक नाम कैसे खोजें ?
कुछ हो या ना हो लेकिन यूट्यूब चैनल का यूनिक नाम होना बहुत ही अत्यंत जरूरी है। क्योंकि यूनिक नाम से यूट्यूब चैनल सबसे टॉप सर्च में आता है। यूनिक नाम का मतलब है। ऐसा नाम जो यूट्यूब पर और किसी का ना हो,
आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम बिल्कुल ही आसान वर्ड का रखना होगा। जिससे अगर कोई देखे तो उसे एक बार में ही आपके यूट्यूब चैनल का नाम याद रह जाए। हो सके तो, यूट्यूब चैनल का नाम 1 से 2 वर्ड का ही रखें और बिल्कुल सिंपल वर्ड का इस्तेमाल करें।
Create Channel – पर क्लिक करें। अब आपका यूट्यूब चैनल बन चुका है। अब आप यूट्यूब के पार्टनर प्रोग्राम में इंवॉल्व हो चुके हो। जिससे अब आप यूट्यूब पर अनलिमिटेड वीडियो अपलोड कर सकते हो।
Channel Settings – अब आपके सामने एक चैनल सेटिंग का पेज ओपन होगा। यहां पर आप अपने यूट्यूब चैनल का BANNER और LOGO लगा सकते हो। और अपने यूट्यूब चैनल का नाम भी चेंज कर सकते हो
Discription – आप अपने यूट्यूब चैनल पर किस केटेगरी का वीडियो अपलोड करेंगे। वह सभी आप यहां पर लिखकर अपने YouTube Viewers को बता सकते हो, ताकि उन्हें पता चल सके कि, आप अपने यूट्यूब चैनल पर किस कैटेगरी का वीडियो अपलोड करोगे। आप अपने यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन जरूर लिखना।
Privacy
Keep All My Subscription Private – उसे आप On ही रखें। ताकि आप जब किसी के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करेंगे। तो उसका चैनल आपके चैनल के नीचे SHOW नहीं करेगा।
Keep all my saved playlist private – इसे भी आप On ही रखें। ताकि आप जब किसी प्लेलिस्ट को सेव करेंगे तो, उसे आपका यूट्यूब Viewer देख नहीं पायेगा। इसीलिए इसे ऑन ही रखें तो बेहतर होगा।
क्रोम में यूट्यूब चैनल कैसे खोलें ?
अब आपको अपने चैनल को कस्टमाइज करने के लिए CHROME BROWSER या किसी GOOGLE BROWSER को अपने मोबाइल में ओपन करना है। इसमें आपको सर्च करना है। YouTube Studio आपके सामने आपके यूट्यूब चैनल का स्टूडियो ओपन हो जाएगा। कुछ इस तरह से,
यूट्यूब चैनल को कस्टमाइज कैसे करें ?
यूट्यूब चैनल को कस्टमाइज करने के लिए सबसे नीचे सेटिंग के आइकन पर क्लिक करना है। आपके सामने सेटिंग का पॉप अप ओपन होगा।
Basics Info
Country of residence – इसमें आपको अपना कंट्री सेलेक्ट करना हैं। अन्यथा यूट्यूब को पता नहीं चलेगा कि, आपका यूट्यूब चैनल किस कंट्री से हैं। इसलिए आप अपना कंट्री जरूर सेलेक्ट करें। ताकि यूट्यूब को पता चल सके और वह आपके कंट्री के अंदर के लोगों तक आपके वीडियो कांटेक्ट को पहुंचा सके।
Keyboard – यूट्यूब चैनल को यूट्यूब में टॉप सर्च में नहीं आने का कारण यही कीवर्ड है। अगर आप अपने यूट्यूब चैनल में यह कीवर्ड फील नहीं करेंगे। तो, आपका यूट्यूब चैनल यूट्यूब एप्लीकेशन में टॉप में नहीं आएगा। इसीलिए आप अपने यूट्यूब चैनल पर जिस भी केटेगरी का वीडियो अपलोड करते हो उस केटेगरी से रिलेटेड शॉर्ट कीवर्ड इसमें जरूर ऐड करें।
आपका यूट्यूब चैनल यूट्यूब एप्लीकेशन के टॉप सर्च में आ जाएगा
Advance Settings – इसमें सिर्फ एक ही सेटिंग Important है। Do you want to set your channel as Made for Kids? अगर आप बच्चों के लिए वीडियो बना रहे हैं। तो Yes पर सेलेक्ट करें। नहीं तो No सेलेक्ट करें।
Features Eligibility – इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है। मोबाइल नंबर वेरीफाई करते ही आप अपने यूट्यूब वीडियो में कस्टम थंबनेल लगाने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे। साथ ही लाइव स्ट्रीम और अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में एक्सटर्नल लिंक ऐड कर पाएंगे।
बस इतना सब कुछ करने के बाद आपका यूट्यूब चैनल पूरी तरह से कस्टमाइज हो जाएगा और यूट्यूब एप्लीकेशन के टाॅप सर्च वार में आना स्टार्ट हो जाएगा। बस अब आप को अपने यूट्यूब चैनल पर रेगुलर वर्क करना है। और वीडियो अपलोड करते रहना है। और कभी भी वीडियो अपलोड करना बंद नहीं करना है।
यूट्यूब चैनल कैसे शुरू करते हैं ?
तो आइए आपका यह डाउट भी क्लियर ही कर देता हूं। यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए आपके पास मोबाइल, ट्राइपॉड, माइक और एक बैकग्राउंड का होना अति आवश्यक है। क्योंकि दिन प्रतिदिन हर केटेगरी में कंपटीशन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अगर आपको आगे जाना है। तो नॉलेजेबल कंटेंट के साथ-साथ क्वालिटी कॉन्टेंट भी देना होगा।
1000 सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाए ?
स्टार्टिंग में सभी यूट्यूबर का यही Focus होता है। जल्दी से जल्दी 1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं। सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए तो बहुत सारा SOURCE है। लेकिन आपको स्टार्टिंग में अपने कंटेंट के दम पर 1000 सब्सक्राइबर लाना है। अगर आपके कांटेक्ट के दम पर 1000 सब्सक्राइबर आ जाएंगे तो, वह 10,000 होने में टाइम नहीं लगेगा। इसीलिए अपने कांटेक्ट पर हमेशा फोकस रखना। क्योंकि यूट्यूब पर कांटेक्ट ही KING होता है।
यूट्यूब पर वॉच टाइम क्या होता है।
यूट्यूब वीडियो को जितनी देर तक पब्लिक देखती है। उसी Duration को वॉच टाइम कहा जाता है।
यूट्यूब पर व्यू कैसे बढ़ाएं ?
अपने यूट्यूब वीडियो पर View बढ़ाने के लिए आप अपने वीडियो में टाइटल, टैग और डिस्क्रिप्शन अच्छी तरह से भर कर अपलोड करें। हमेशा सर्चेबल टॉपिक पर वीडियो बनाए। ताकि आपके यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ने का चांसेस बढ़ जाएगा। नहीं तो आप सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते हैं। जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने यूट्यूब वीडियो Link शेयर करके VIEW बढ़ा सकते हैं।
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या है ?
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का बेस्ट Time आप खुद ही पता कर सकते हैं। आपको यह अनुमान लगाना होगा कि, लोग किस टाइम ज्यादा मोबाइल देखता है। और किस टाइम लोग फ्री होता है। उसी टाइम आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करें। क्योंकि यूट्यूब का यह नियम है। अगर आप के वीडियो पर स्टार्टिंग में VIEW ज्यादा मिल जाता है। तो उस वीडियो का वायरल होने का चांस बढ़ जाता है।
यूट्यूब चैनल बनाकर कितना कमा सकते हैं।
रही बात यूट्यूब चैनल बनाकर पैसा कमाने की तो इसका अनुमान लगाना बहुत ही मुश्किल होगा। क्योंकि यूट्यूब चैनल बनाकर हम जितना सोच नहीं सकते उससे कई गुना ज्यादा कमा सकते हैं। क्योंकि यूट्यूब पैसा कमाने का Source है। यूट्यूब के जरिए हम इससे अच्छी खासी Earning कर सकते हैं। जैसे अमेजॉन एफिलिएट, ब्लॉगिंग, फेसबुक और इंस्टाग्राम इत्यादि पर यूट्यूब के जरिए फैन फॉलोइंग बढ़ाकर पैसा कमा सकते हैं।
क्या एक यूट्यूब चैनल शुरू करना फ्री हैं।
हां, एक यूट्यूब चैनल शुरू करना बिल्कुल हीं फ्री है। इसमें किसी भी तरह का रुपया नहीं लगता हैं।
क्या एक यूट्यूब चैनल से अच्छा कमाया जा सकता है।
हां, एक यूट्यूब चैनल बनाकर अच्छी खासी इनकम की जा सकती है।
Colousion
जैसा कि – आपको इस पोस्ट में यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और पैसा कैसे कमाए सारा डाउट क्लियर हो गया होगा। अगर फिर भी किसी तरह का कोई प्रॉब्लम हो तो इस पोस्ट के नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताना। मैं आपकी कमेंट का रिप्लाई जरूर दूंगा। मिलते हैं एक और नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए आप इस वेबसाइट का दूसरा पोस्ट पढ सकते हैं। और अपना नॉलेज बढ़ा सकते हैं। थैंक यू बाय बाय
AdSense का Approval चाहिए। तो ये 5 Best Seo Friendly Blogger Templates 19 Jul 2024
[…] […]