अगर आप Zebpay App से पैसा कैसे कमाए। जानने के लिए उत्सुक हो तो मेरा यह पोस्ट आपको Zebpay app से पैसा कमाने के बारे में कंप्लीट जानकारी देगा। जिससे आप Zebpay app का इस्तेमाल करके अपने घर बैठे ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि zebpay में एक खास बातें पैसे कमाने का हैं। जो किसी भी Earning Apps के अंदर आज तक मौजूद नहीं हुआ। इसका डिसकस मैने आगे किया है। इसलिए इस पोस्ट को पूरा कंपलीट जरूर पढ़ना
ताकि आपको Zeb pay app से पैसा कमाने में कोई प्रॉब्लम ना हो। तो आइए सबसे पहले जानते हैं zebpay app kya hai
Zebpay Kya Hai
Zebpay crypto exchange प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म पर आप अपने रुपए को कई तरह के क्रिप्टो करेंसी में बदलकर पैसा कमा सकते हो। यह App अपने प्लेटफार्म पर क्रिप्टो खरीदने, बेचने, उधार देने की भी सुविधा अपने उपयोगकर्ता को देता है। जिससे उपयोगकर्ता ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके।
Zebpay के फायदे
- यह मोबाइल और कंप्यूटर यूजर के लिए यूजर फ्रेंडली है। आप इसी कंप्यूटर और मोबाइल दोनों एक्सेस कर सकते हो।
- यह ऐप प्रत्येक क्रिप्टो करेंसी को क्रिप्टो ग्राफ नामक एक सिक्योर फाइल में रखता है। जो क्रिप्टो को हैकिंग से बचाने में मदद करता है।
- इसके साथ ही यह ऐप है। 2- Fector Authetication का भी सुविधा उपलब्ध कराता है जिससे इस ऐप का सुरक्षा और ज्यादा बढ़ जाता है।
- इस ऐप में बहुत तेजी से अपने बैंक से रुपया डिपॉजिट कर सकते हो। और बहुत तेजी से अपने बैंक में रुपया withdraw भी कर सकते हो।
- इस ऐप को आप मोबाइल ऐप के द्वारा एक्सेस कर सकते हो। जिससे आप कहीं से भी Zebpay App में ट्रेडिंग कर सकते हो।
- यह आप आपको 24 x 7 कस्टमर सपोर्ट किसी भी लैंग्वेज में उपलब्ध करवाता है। जिससे किसी प्रकार के प्रॉब्लम के बारे में जानना बहुत ज्यादा आसान हो जाएगा
- Zebpay App अपने यूजर को Raffral Program भी Provide करता है। जिसकी वजह से आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
Zebpay App उपयोग करने के उपयुक्त सभी फायदे आपके लिए हो सकते हैं। लेकिन अभी आप एक चीज के बारे में नहीं समझ रहे होंगे। की क्रिप्टोकरंसी और क्रिप्टो ग्राफ क्या है। तो लिए इसके बारे में भी जान लेते हैं।
क्रिप्टो करेंसी और क्रिप्टो ग्राफ क्या है।
क्रिप्टो करेंसी
एक Digital और Vurtual मुद्रा है। जो सिर्फ ऑनलाइन के माध्यम से ही उपयोग किया जा सकता है। इसे हम अपने पास नहीं रख सकते हैं। यह वास्तविक जीवन में नोट के भांति उपलब्ध नहीं हैं। इसका लेनदेन हम सिर्फ ऑनलाइन ही कर सकते हैं। और
क्रिप्टो ग्राफ
क्रिप्टोकरंसी को सिक्योर करने का एक टेक्नोलॉजी उपकरण जो क्रिप्टोकरंसी को हैकर के द्वारा हैक होने से बचाता है। मतलब क्रिप्टोकरंसी को हाई सिक्योरिटी प्रदान करने वाले सिस्टम को क्रिप्टो ग्राफ कहा जाता है।
क्रिप्टो करेंसी और क्रिप्टोग्राफ को आसानी से समझने के लिए आप यह एग्जांपल पढ़ सकते हो।
क्रिप्टो करेंसी और क्रिप्टो ग्राफ क्या है। उदाहरण
क्रिप्टोकरंसी के अंदर बहुत प्रकार की करेंसी पाए जाते हैं। जैसे आपके हाथ में या आपके सामने कंप्यूटर या मोबाइल है। तो इसे आप Crypto Currency बोल सकते हो। और इसके अंदर लगे। सभी कॉम्पोनेंट पार्ट्स को करेंसी कह सकते हो।
मतलब क्रिप्टो करेंसी के अंदर बहुत प्रकार की करेंसी पाए जाते हैं। जैसे Bitcoin, Saga, Thena, Ether, Pax Gold, Binance Coins, Bitcoins Cash इत्यादि
अगर आप यहां तक पढ़ चुके हो। तो Crypto crancy kya hai आपको जानकारी हो गया होगा। अब आइए जानते हैं। Zebpay App में अकाउंट बनाने से लेकर पैसा कमाने तक का पूरा प्रोसेस
Zebpay app download कैसे करें।
zebpay app download करने के लिए आप अपने मोबाइल में उपस्थित प्ले स्टोर या एप स्टोर में zeb pay app लिखकर इस एप्लीकेशन को आसानी से अपने मोबाइल के अंदर इंस्टॉल कर सकते हो।
Zebpay App में अकाउंट बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज।
Zebpay App में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास यह सभी जरूरी दस्तावेज होना चाहिए तभी आप Zebpay App के अंदर अकाउंट बना करके पैसा कमा सकते हो।
- आधार में लिंक किए गए मोबाइल नंबर।
- एक एक्टिव जीमेल आईडी।
- आपका अपना पैन कार्ड।
- खुद का बैंक अकाउंट नंबर।
- आधार कार्ड भी होना चाहिए।
अगर यह सभी डॉक्यूमेंट आपके पास उपस्थित हैं। तो आप Zeb pay App में आसानी से अकाउंट क्रिएट कर सकते हो।
Zebpay App में अकाउंट कैसे बनाएं।
Zebpay में आप पर निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके आसानी से अकाउंट क्रिएट कर सकते हो।
खाता खोलने की प्रक्रिया
- अपने मोबाइल में Zebpay App को ओपन करोगे तो इस तरह का ऑप्शन ओपन होंगे।
- Login & start your journey with Zebpay इस पर क्लिक करना।
- नेक्स्ट पेज में Create One here पर क्लिक करोगे तो आपके सामने अकाउंट क्रिएशन का यह फॉर्म ओपन होगा।
उपयुक्त फॉर्म को आप सावधानी पूर्वक fill करना।
- Country – अपना कंट्री कोड सेलेक्ट करके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर कर देना
- Name – जो भी आपके आधार और पैन कार्ड पर नाम उपस्थित हो वह नाम यहां पर इंटर करना।
- Email Id – जो भी आपका पर्सनल ईमेल आईडी हो वह ईमेल आईडी यहां पर डालना।
- Set 4 Digit Pin – यहां पर आप कोई हाई सिक्योरिटी चार डिजिट पी इंटर कर देना जब आप जीप ऐप को ओपन करोगे। तो यह सिक्योरिटी pin डालोगे तभी एप्लीकेशन ओपन होगा।
- Rafferal Code – अकाउंट क्रिएट करते टाइम यह रेफरल कोड डालने के बाद आपको इंस्टेंट आपके अकाउंट में 100 क्रिप्टोकरंसी मिल जाएंगे।
- Terms and condition और I’m not a robot बॉक्स को ✅ करके साइन अप बटन पर क्लिक करोगे तो नेक्स्ट पेज इस तरह का ओपन होगा।
यहां पर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर सिक्स डिजिट कोड Zebpay App के द्वारा भेजा जाएगा। आपके मोबाइल पर भेजे गए कोड और Email पर भेजे गए।
कोड को इंटर करके कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना। इतना सब कुछ करने के बाद Zebpay App के अंदर आप सक्सेसफुली अपना Account Create कर पाओगे।
अब आपको Zebpay App के अंदर फुल केवाईसी करना है। तभी आप इस App के अंदर ट्रेडिंग और crypto currency exchange करके पैसा कमा पाओगे।
बट इससे पहले हम सभी के मन में एक क्वेश्चन हमेशा रहते हैं। हम किसी भी एप्लीकेशन के अंदर अपना पर्सनल डॉक्यूमेंट ऐड करते हैं। तो हम कई बार सोचते हैं। कि कहीं मेरे साथ कोई फ्रॉड ना हो जाए। क्या यह एप रियल है। या नहीं, तो आप zebpay App मे अपना पैन कार्ड लगाएं या नहीं पढ़कर अपना कंफ्यूजन दूर कर सकते हैं।
Zebpay ऐप में Pan Card लगाए या नहीं।
Zebpay से पैसे पैसा कमाने के लिए आपको केवाईसी कंप्लीट करना बहुत अनिवार्य है। इस ऐप के अंदर आप अपना पैन कार्ड बेझिझक लगा सकते हो। कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगा।
क्योंकि प्ले स्टोर पर 5 लाख लोगों के द्वारा इसे डाउनलोड किया गया है। और 117000 लोगों ने इस एप्लीकेशन को 3.7 का रेटिंग दिया है। और यह एप्लीकेशन अपनी तरफ से क्रिप्टो ग्राफ हाई सिक्योरिटी उपकरण का भी उपयोग करता है।
तो हमारा सुरक्षा 100% हाई सिक्योर हो जाता है। इस एप्लीकेशन के अंदर हम अपना पैन कार्ड बेझिझक दे सकते हैं। कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगा।
Zebpay App KYC प्रक्रिया।
Zebpay App में लोगिन करने के बाद केवाईसी कंपलीट करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करके बहुत ही आसानी से केवाईसी कंप्लीट कर सकते हो।
- Zebpay App के होम स्क्रीन को ओपन करें।
- लेफ्ट कॉर्नर में 3 लाइन पर क्लिक करके Verify Identity & KYC पर क्लिक करना।
- नेक्स्ट पेज में आपसे nationaly और residency country पूछा जाएगा। तो आप दोनों में India सेलेक्ट कर लेना।
- अगले पेज में आपको identity verification करना पड़ेगा। जिसके लिए आपके सामने तीन ऑप्शन सो होंगे।
- * ID Document – इसमें आपको अपना आईडी वेरीफिकेशन के लिए पैन कार्ड का फ्रंट फोटो खींचकर अपलोड करना पड़ेगा।
- * Address Verification – address verification के लिए आप अपने आधार कार्ड का फ्रंट और लेफ्ट साइड का फोटो क्लिक करके यहां पर अपलोड कर देना।
- * Deceleration – आप कौन से बैंक अकाउंट से बैलेंस इसमें ऐड करेंगे। वह यहां पर सेलेक्ट करना पड़ेगा। और आप क्या काम करते हैं। वह भी सेलेक्ट करना पड़ेगा।
- अगर आपका बैंक अकाउंट Presnal Savings Account है। तो आप Personal Saving सेलेक्ट करना और अगर आप कोई काम नहीं करते हैं। तो आप Self Employees सेलेक्ट कर लेना
Quora Se Paisa Kaise Kamaye | Daily ₹6500 आसान तरीका।
तो इस तरह से आप जब Zebpay App का Full KYC कर सकते हो। अब आपको एक से दो दिन का टाइम लगेगा। और Kyc सक्सेसफुली अपडेट हो जाएगा। इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना पड़ेगा तो उसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
Zebpay App में बैंक अकाउंट लिंक कैसे करें।
- 1. यहां पर जो भी आपके बैंक अकाउंट में नाम है। वह नाम सही तरीके से फिल करना।
- 2. जिस बैंक में आपका अकाउंट है। उस बैंक का नाम यहां पर सेलेक्ट करना।
- 3. अपने बैंक का सही तरीके से अकाउंट नंबर फिल करना
- 4. पुनः अपने बैंक का अकाउंट नंबर डालना।
- 5. प्रत्येक ब्रांच का एक-एक आईएफएससी कोड होता है। तो आपके पासबुक पर भी उपस्थित होगा। तो अपने बैंक का आईएफएससी कोड यहां पर इंटर करना।
- 6. अगर आपके पास आपके बैंक का चेक बुक है। या फिर स्टेटमेंट है। तो इन दोनों में से कोई एक का फोटो खींचकर यहां पर अपलोड करना।
- 7. फिर आप Save bank details पर क्लिक कर देना।
तो इस तरह से आप Zebpay App में अपना Bank Account Links कर सकते हो। और जब भी आप Zebpay App में क्रिप्टो करेंसी बाय करोगे। तो इसी बैंक अकाउंट से आप पैसा इसमें डिपॉजिट भी करोगे। और इसी बैंक अकाउंट में Zebpay App के द्वारा पैसा विड्रोल भी करोगे।
Zebpay पर पैसे कैसे जमा करें?
जेबपे ऐप में पैसा डिपॉजिट करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करेंगे। फिर आप आसानी से इसके अंदर पैसा डिपॉजिट कर पाएंगे।
- Zebpay App के होम स्क्रीन पर उपस्थित लेफ्ट कॉर्नर में 3 लाइन पर क्लिक करना
- बैंक के ऑप्शन पर क्लिक करके नेक्स्ट पेज में उपस्थित Make Deposit पर क्लिक करना।
- फिर अगले पेज पर Instant Deposit का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर जैसे ही आप क्लिक करोगे आपके सामने इस तरह का इंटरफेस ओपन होगा।
अब आप अपने मोबाइल में जो भी यूपीआई एप्लीकेशन यूज करते हो लाइक Paytm, Phonepe, Google Pay, Bhim UPI, Mobikwik इन सभी से जिस तरह से आप किसी व्यक्ति के अकाउंट नंबर से रुपया भेजते हो। वह फीचर ओपन कर लेना।
अगर आप यूपीआई पेमेंट के लिए Phonepe का इस्तेमाल करते हो तो आप यह प्रक्रिया कर सकते हो।
- फोनपे को ओपन करना
- To Bnak / UPI Id पर क्लिक करके add bank account details पर क्लिक करना।
- उपयुक्त फोटो में दिखाए गए बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना।
- अकाउंट नंबर और IFSC Code कोड डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना।
फिर आप जितना रुपया अपने Zebpay App में डिपाजिट करना चाहते हो। वह रुपया इंटर करके Phonepe के द्वारा रुपया भेज देना। तो इस तरह से आप Zebpay App के अंदर रुपया Deposit कर सकते हो।
ध्यान रखना – क्रिप्टो करेंसी खरीदने से पहले आपके zebpay wallet में रुपया होना चाहिए। तभी आप कोई भी crypto currency खरीद पाओगे।
क्रिप्टो करेंसी से पैसा कैसे कमाए।
क्रिप्टो करेंसी से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको क्रिप्टो खरीदना पड़ता है। जैसे आप Zebpay App के होम स्क्रीन ओपन करोगे। तो इस तरह का इंटरफेस शो होता है।
यहीं से आपको पिक करना है कि कौन सा currency खरीदने पर आपको प्रॉफिट होगा। इसके लिए आप जो भी करेंसी खरीदना चाहते हो। उस पर क्लिक करेंगे। तो इस तरह का पेज ओपन होगा।
यहां पर देखना। पिछले 24 घंटे में कितने रुपया का प्रॉफिट दिया है। या पिछले तीन दिन में कितने रुपया का प्रॉफिट दिया। यह सभी यहां से एनालिसिस करके बाय करेंगे। तो आपको बेनिफिट होगा।
91 Club से पैसा कैसे कमाए? Daily ₹5000 से ₹7000 तक।
मान लीजिए अपने कोई करेंसी ₹100 में खरीदा है। और 24 घंटे बाद उस क्रेंसी का प्राइस ₹170 हो गया। अब आपको प्रॉफिट करने के लिए यह करेंसी ₹170 में बेचना पड़ेगा। जैसे आप यह बेच दोगे तो ₹170 आपके बैंक अकाउंट में डिपॉजिट हो जाएंगे। तो इस तरह से आप क्रिप्टो करेंसी बाय एंड सेल करके पैसा कमा सकते हो।
Raffer करके पैसा कैसे कमाए।
Zebpay का यह फीचर्स आपको बहुत ज्यादा पैसा कमा कर देने वाला है। क्योंकि स्टार्टिंग में मैं जिस Scrate Tips के बारे में बात किया था। Zebpay App का यह वही सेक्रेट टिप्स है। क्योंकि आज तक मैंने ऐसा कोई भी Earning Apps नहीं देखा।
जिसके अंदर Raffer करने पर 14500 रुपए का Raffer Income होता हो। और यह एप्लीकेशन उतना इनकम आपको देता है। अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने किसी एक फ्रेंड को रेफर करते हो तो। आपको 14500 का बेनिफिट होगा। लेकिन कैसे होगा वह थोड़ा टफ है। तो आईए जानते हैं। Raffer के द्वारा 14500 पाने का तरीका क्या-क्या है।
Zebpay App आपको ही नहीं। बल्कि आपके फ्रेंड को भी बेनिफिट देता है।
Raffer करने से Benefit
मान लीजिए आपके पास दो फ्रेंड है। दोनों को आप Zebpay App का रेफर लिंक शेयर करते हो। तो पहले फ्रेंड आपके Raffer Link से App ना डाउनलोड करके प्ले स्टोर से डायरेक्ट एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है। और उसमें अकाउंट क्रिएट करने के बाद जब वह करेंसी बाय करेंगे। तो उसे कोई भी बेनिफिट नहीं होगा। लेकिन वहीं पर
दूसरा फ्रेंड आपके Raffer Link से Zebpay App को डाउनलोड करता है। और अपना अकाउंट क्रिएट करने के बाद केवाईसी और बैंक अकाउंट लिंक करते हैं। फिर जो भी करेंसी वह बाय करेगा तो उसे आपके Rafferal Link की वजह से 50% तक का डिस्काउंट मिलेगा। मतलब जो करेंसी ₹100 का है। उसे वह ₹50 में खरीद पाएगा।
और इस तरह से अगर आपका दोस्त 1 साल के अंदर में 3 करेंसी खरीद के उसमें प्रॉफिट करके उसे Sell कर देता है। तो आपको प्रति एक रेफरल ₹14500 अपने zebpay wallet के अंदर मिल जाएंगे। जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं। इस तरह से आप रेफर करके किसी एक फ्रेंड के द्वारा ₹14500 कमा सकते हो।
Zebpay App से पैसा कमाने का अन्य तरीका।
अगर आप अपने डेली लाइफ में गूगल पर बहुत सारे पोस्ट पढ़ते हो बहुत सारे न्यूज़ चैनल आर्टिकल पढ़ते हो। तो आप Zebpay App के द्वारा Brave Browser का इस्तेमाल करके भी पैसा कमा सकते हो। जैसे अगर आप Brave Browser के अंदर कोई न्यूज़ आर्टिकल पढ़ते हो। जिस पर AdSense का Ads चल रहा हो। या कोई भी ऐड चल रहा हो। तो उसके द्वारा आपको Brave BAT Coin देता है।
लेकिन brave browser के अंदर automatic ads block करने का features उपलब्ध है। तो आप जिस भी वेबसाइट पर जाओगे। तो brave उस वेबसाइट का automatic ads off कर देता है। और Brave आपको BAT Coin तभी देगा।
जब आप कोई वेबसाइट पढ़ रहे हो तो उस पर Ads भी चलना चाहिए। अब किसी भी वेबसाइट पर ऐड ऑन करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें।
- ब्रेव के टॉप कॉर्नर में सिंह के फेस के जैसा दिखाएगा। आइकन पर क्लिक करना।
- जिस भी वेबसाइट पर आप Visit कर रहे हो। उसका नाम आएगा। और उसके नीचे एक On / Off का बटन दिखाई देगा।
अगर यह ऑन रहेगा। तो आप जिस वेबसाइट पर विजिट करोगे। उस पर Ads नहीं आएगा। इसको आपको ऑफ कर देना। जैसे ऑफ करोगे। वेबसाइट पर ऐड दिखना स्टार्ट हो जाएगा। और उसके बाद Brave आपको BAT Coin देना स्टार्ट कर देना।
इसके बाद आप Brave Browser को Zebpay App के साथ लिंक कर देना। जिससे brave browser के द्वारा जो भी BAT कमाओगे। वह Indian rupees में convert होकर zebpay App के द्वारा आपके बैंक अकाउंट में आता रहेगा। तो इस तरह से आप zebpay App के द्वारा brave browser से भी पैसा कमा सकते हो।
Zebpay से जुड़े जोखिम।
Zebpay App एक online crypto currency exchange प्लेटफार्म है। जहां पर आप अपने रुपए को crypto currency में change करके ट्रेडिंग करते हो। और ट्रेडिंग से जुड़ा सभी प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा रिस्क होता है। तो यहां पर भी बहुत ज्यादा रिस्क है।
क्योंकि कब आपके द्वारा लगाए गए रुपए ज्यादा होगा कब लॉस होगा यह कोई नहीं जानता है। इसीलिए zebpay भी एक High Risk Trading Platform है। तो यहां पर आप अपने आर्थिक स्थिति को देखते हुए खेले।
बट यहां पर मैं Zebpay App से पैसा कमाने के ऐसे तरीके बताएं। जिसमें आपको इन्वेस्ट करना नहीं पड़ता है। तो आप इस तरीके से Zebpay App का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हो। जिसमें बिना रिस्क Profit ही Profit है।
Refer Karke Paise Kamane Wala Apps | रेफर करें और पैसे कमाएं। ₹1000 प्रति दिन
Navi App Se Paisa Kaise Kamaye? प्रतिदिन ₹1500 कमाओ।
Upstox Se Paisa Kaise Kamaye | How to Earn Money From Upstox – in Hindi
Conclusion
उम्मीद है। कि मेरा यह पोस्ट Zebpay App से पैसा कैसे कमाए। आपके लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल साबित हुआ हो। अगर यह पोस्ट आपको हेल्प लगा हो। तो अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें।
ताकि वह भी zebpay app का उपयोग करके अपने घर बैठे पैसा कमा सके। बाकी अगर आप ऑनलाइन इनकम से रिलेटेड अपने किसी भी टॉपिक पर पोस्ट चाहते है। तो कमेंट जरुर करना।