Google Drive Me Photo Kaise Save Kare शायद आप भी यही जानना चाहते हैं। क्योंकि आज जितने भी व्यक्ति हैं। सभी अपने पर्सनल फोटो को Sequre और हमेशा हमेशा के लिए सेव करके रखना चाहते हैं। ताकि अगर मोबाइल से फोटो Delete हो जाए। या फिर मोबाइल रिसेट हो जाए। या मोबाइल ही कहीं पर क्यों ना खो जाए। तो भी वह अपनी फोटो को आसानी से निकाल सके।
तो यहां पर जो मैंने ये तरीका बताया है। Google Drive Me Photo Kaise Save Kare इससे आप अपने फोटो को हमेशा हमेशा के लिए 100% सुरक्षित और सेव करके रख सकते हो। जिससे अगर आपका मोबाइल भी कहीं पर गिर जाएगा। तो भी आप नए मोबाइल में अपने सभी पुराने फोटो को हाई क्वालिटी में निकाल सकते हो।
तो आइए विस्तार पूर्वक जानते हैं। कि Google Drive Me Photo Kaise Save Kare और इससे जुड़े सभी प्रॉब्लम के बारे में।
Table of Contents
गूगल ड्राइव क्या है।
गूगल ड्राइव एक ऑनलाइन स्टोरेज है। जहां पर आप अपने फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट अर्थात किसी भी फाइल को हमेशा हमेशा के लिए 100 प्रतिशत सुरक्षित रख सकते हो। और गूगल ड्राइव एक क्लाउड बेस सर्विस है। तो इसे आप कहीं से भी किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर से एक्सेस कर सकते हो।
गूगल ड्राइव का इस्तेमाल क्यों करें।
- 100 प्रतिशत सुरक्षित – गूगल ड्राइव आपके फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट को 100% सुरक्षित रखता है।
- All Time Save – गूगल ड्राइव पर आपका फोटो वीडियो और सभी डॉक्यूमेंट एक बार सेव करने पर वह हमेशा हमेशा के लिए save हो जाता है। जिससे अगर खुद से डिलीट नहीं करोगे तो वह कभी भी डिलीट नहीं होगा।
- कही से भी assess – गूगल ड्राइव पर उपस्थित फोटो वीडियो को आप कभी भी किसी भी समय कहीं से भी किसी भी मोबाइल कंप्यूटर से एक्सेस कर सकते हो।
- स्टोरेज – Google Drive आपको अपने फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट को Save और सुरक्षित करने के लिए 15 जीबी स्टोरेज फ्री में प्रोवाइड करता है। अगर आप इन्हें ज्यादा इंक्रीस करना चाहते हो तो आपको गूगल ड्राइव का स्टोरेज खरीदना पड़ेगा।
- फाइल शेयर – Google drive में उपस्थित किसी भी फाइल को आप कहीं पर भी शेयर कर सकते हो।
- ऑफलाइन एसेस – गूगल ड्राइव पर उपस्थित किसी भी फोटो वीडियो को आप ऑफलाइन भी एक्सेस कर सकते हो। मतलब फाइल को देख सकते हो। किसी को भेज भी सकते हैं।
गूगल ड्राइव में फोटो सेव करने के फायदे।
अगर आप Google Drive में अपने फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट को एक बार save कर देते हो। तो वह हमेशा हमेशा के लिए सुरक्षित हो जाएगा। अब चाहे
- आपके मोबाइल की गैलरी से फोटो वीडियो और डॉक्यूमेंट डिलीट हो जाए।
- या फिर आपका फोन रिसेट हो जाए।
- या फिर आपका फोन कहीं पर गिर जाए।
- या फिर आपका फोन चोरी हो जाए।
- या खराब ही क्यों ना हो जाए।
तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं होगा। आप जो जो फोटो गूगल ड्राइव पर सेव करोगे। वह सभी फोटो आप नए मोबाइल खरीदने के बाद उस मोबाइल के अंदर डाउनलोड कर पाओगे।
लेकिन इसके लिए आपको अपने गूगल ड्राइव के अंदर जिस जीमेल आईडी को यूस करोगे। वह जीमेल आईडी और उसका पासवर्ड आपको याद रहना चाहिए। तब आप अपने नए मोबाइल में भी अपने पुराने फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट को आसानी से डाउनलोड कर पाओगे।
अब अगर यहां तक अगर आपने पढ़ लिया है। तो आपको पता चल गया होगा कि गूगल ड्राइव का इस्तेमाल हमें क्यों करना चाहिए और गूगल ड्राइव इस्तेमाल करने से क्या-क्या फायदा होता है। अब आईए जानते हैं हमारे इस पोस्ट Google Drive Me Photo Kaise Save Kare।
गूगल ड्राइव पर खाता बनाएं।
गूगल ड्राइव में खाता बनाने के लिए आपके पास जीमेल आईडी होना चाहिए। अगर आपके पास जीमेल आईडी है। तो आप आसानी से गूगल ड्राइव पर खाता बना सकते हैं। लेकिन नहीं है। तो आप इस तरह से जीमेल आईडी क्रिएट कर सकते हो।
मोबाइल में जीमेल आईडी बनाने के कई सारे तरीके हैं। जैसे आप यूट्यूब के जरिए जीमेल आईडी बना सकते हो। प्ले स्टोर, गूगल क्रोम, अन्य ब्राउज़र और जीमेल एप इन सभी के जरिए जीमेल आईडी आसानी से क्रिएट कर सकते हो। बट यहां पर मैं आपको गूगल ब्राउज़र का इस्तेमाल करके Gmail ID Kaise Banaye यह बताऊंगा तो आईए जानते हैं।
गूगल अकाउंट कैसे बनाएं?
अगर आप निम्नलिखित स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करेंगे। तो आप आसानी से एक Professional Gmail Account बना पाओगे।
- Step 1. अपने मोबाइल में Chrome Browser के अलावा दूसरे किसी भी Browser को ओपन करना।
- Step 2. आपके सामने इस तरह का Sign In का बटन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर देना।
- Step 3. पुनः आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा। न्यू अकाउंट बनाने के लिए Create Account पर क्लिक करना। पॉप अप में तीन ऑप्शन दिखाई देगा। Gmail ID Create करने के लिए।
- अगर आप अपनी पर्सनल यूज के लिए जीमेल आईडी बनाना चाहते हो तो For my presnal use ऑप्शन को सेलेक्ट करना।
- अगर आप अपने बच्चों के लिए जीमेल आईडी क्रिएट करना चाहते हो तो For my child ऑप्शन सेलेक्ट करना।
- अगर अपने बिजनेस के लिए जीमेल आईडी क्रिएट करना चाहते हो तो for work or my business ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना।
पॉप में दिखाए गए ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा।
यहां पर आप अपना पहला नाम और लास्ट नाम डाल देना। नेक्स्ट कर देना। अगले पेज में आपको अपना Date Of Birth और Gender डालकर नेक्स्ट करना। फिर अगले पेज में इस प्रकार आपके नाम से रिलेटेड कुछ Gmail Id शो करेगा।
आपको जो पसंद आए वह सेलेक्ट कर लेना अगर पसंद नहीं आए तो आप अपने अनुसार क्रिएट कर लेना।
- इसके लिए आप Create your own gmail address पर क्लिक करना।
- अपना कस्टम जीमेल आईडी डालने के बाद नेक्स्ट कर देना।
- अगले पेज में आपको अपने जीमेल आईडी के लिए हाय सिक्योरिटी पासवर्ड डालना।
- ध्यान रहे ऐसा पासवर्ड डालना जिसे किसी को अंदाजा ना हो और आपको वह हमेशा याद रहे।
- पासवर्ड डालने के बाद जो भी टर्म्स एंड कंडीशन है उन सभी को एक्सेप्ट करते जाना
- आपका जीमेल आईडी बनाकर तैयार हो जाए।
इस तरह से जीमेल आईडी क्रिएट करने के बाद अब आपको अपने Gmail Id को Google Drive के अंदर लॉगिन करना है। इसके लिए आपके मोबाइल में Google Drive App मौजूद होना चाहिए।
अक्सर आजकल प्रत्येक मोबाइल में Google Drive App कंपनी की तरफ से ही ऐड कर दिया जाता है। फिर भी अगर आपके मोबाइल में Google Drive App नहीं है। तो आप इस Google Drive लिंक पर क्लिक करके Google Drive App आपको डायरेक्ट प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
गूगल ड्राइव में लॉग इन करें।
अपने मोबाइल में Google Drive App को ओपन करना। अपने द्वारा क्रिएट किए गए Gmail ID को सेलेक्ट कर लेना। जीमेल आईडी सेलेक्ट करते ही Google Drive App में आप सक्सेसफुली लॉगिन कर जाओगे।
इसमें किसी तरह का कोई पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि Google Drive App गूगल का ही प्रोडक्ट है। तो वह आपके Gmail Id के पासवर्ड को पहले ही डिडक्ट कर लेता हूं। और ऑटोमेटिक की लॉगिन हो जाता है।
गूगल ड्राइव अप में फोल्डर बनाएं।
गूगल ड्राइव में कोई भी फोटो अपलोड करने से पहले फोल्डर बनाना बहुत ही अति आवश्यक है। जिससे आप जो भी फोटो अपलोड करोगे वह आपके द्वारा क्रिएट किए गए फोल्डर के अंदर शिफ्ट होता जाएगा।
जिसे आगे चलकर आपको याद रहेगा। कि आपके कौन से फोटो को किस फोल्डर में ऐड किया है। जिसे आप आसानी से देख पाओगे। तो आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं। Google Drive App में फोल्डर कैसे बनाएं।
गूगल ड्राइव आपके होम स्क्रीन पर इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा। फोल्डर बनाने के लिए + New पर क्लिक करना।
पुनः आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा।
Folder के ऑप्शन पर क्लिक करके जो नाम अपने फोल्डर का रखना चाहते हो। नाम ऐड करके फोल्डर बना लेना।
तो इसी स्टेप को फॉलो करके आप कई सारे फोल्डर आसानी से क्रिएट कर सकते हो। फोल्डर क्रिएट करने के बाद लिए जानते हैं। कि Google Drive Me Photo Kaise Save Kare
Google Drive Me Photo Kaise Save Kare
google drive में कोई भी फोटो अपलोड करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करेंगे। तो आसानी से फोटो अपलोड कर पाएंगे। google drive के होम स्क्रीन पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा पहले Scan और दूसरा Plus New।
- Scan – इस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो को स्कैन करके google drive पर आसानी से अपलोड कर सकते हो। जैसे अगर आपकी गैलरी में कोई फोटो मौजूद नहीं है। और आपके सामने कोई डॉक्यूमेंट है। तो आप उसको स्कैन करके google drive पर अपलोड कर सकते हो।
- + New – इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप गूगल ड्राइव पर अपने गैलरी से फोटो आसानी से अपलोड कर सकते हो।
इमेज में दिखाए गए अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आप अपनी गैलरी में रीडायरेक्ट हो जाओगे। जहां पर जो भी फोटो आप google drive के अंदर अपलोड करना चाहते हो। उसे सेलेक्ट करना।
उपयुक्त इमेज में दिखाए गए सबसे ऊपर राइट कॉर्नर में सिलेक्ट ऑप्शन पर क्लिक कर देना।
अब जितना फोटो सेलेक्ट किए रहेंगे। वह सभी फोटो गूगल ड्राइव के अंदर अपलोड होना स्टार्ट हो जाएगा। लेकिन इस तरह से google drive app पर फोटो अपलोड करने में एक प्रॉब्लम हमेशा आता है। अगर आप अच्छे नेटवर्क एरिया में नहीं हो।
आपकी मोबाइल का नेटवर्क सही से नहीं चल रहा है। तो यहां पर जल्दी अपलोड नहीं होगा। और होगा भी तो काफी ज्यादा टाइम लेगा। और कभी-कभी अपलोड रिजेक्ट भी हो जाएगा। इस प्रॉब्लम को फिक्स करने के लिए आपको यह तरीका अपनाना है।
ब्राउजर से फोटो अपलोड करें।
अगर आप google drive पर किसी ब्राउजर का इस्तेमाल करके फोटो अपलोड करेंगे। तो वह बहुत ही फास्ट अपलोड होगा। भले ही आपके मोबाइल का स्पीड ही क्यों ना कम हो।
तो mobile browser से google drive पर फोटो अपलोड करने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो करना। आप बहुत आसानी से google drive पर अपना फोटो अपलोड कर पाओगे।
- Step 1. किसी भी गूगल ब्राउज़र के अंदर Drive सर्च करना
- Step 2. गूगल ड्राइव का ऑफिशल साइट को ओपन करना।
- Step 3. जिस gmail id पर फोटो अपलोड करना चाहते हो वह सेलेक्ट करेंगे। तो आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा।
- Step 4. New के ऑप्शन पर क्लिक करोगे। तो अपलोड फाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर देना।
- Step 5. अपने गैलरी से जो फोटो अपलोड करना चाहते हो उन सभी को सेलेक्ट कर लेना।
- Step 6. और अपलोड कर देना।
तो इस तरह से अगर आप फोटो अपलोड करेंगे। तो बहुत ही फास्ट अपलोड होगा।
अब इसका क्या कारण है। google drive app से फोटो अपलोड जल्दी नहीं होता है। और ब्राउज़र से बहुत फास्ट होता है। मुझे भी ज्ञात नहीं है। बट यह तरीका बहुत ही ज्यादा कारगर सिद्ध होता है।
अगर आप google drive app से फोटो अपलोड करते हो तो जल्दी नहीं होता है। तब आप google browser का इस्तेमाल करना। कोई भी फाइल कितनी बड़ी क्यों ना हो। बहुत फास्ट अपलोड होगा।
तो इस तरह से आप google drive पर अपने फोटो को अपलोड करके 100% सेफ एंड सिक्योर कर सकते हो। और इस तरह से अपलोड किए गए फोटो जब तक आप अपने से डिलीट ना कर दो। आपका फोटो कभी भी डिलीट नहीं होगा। चाहे आपका मोबाइल क्यों ना खो जाए। आप नए मोबाइल में इन सभी फोटो को डाउनलोड कर पाओगे।
अब अगर आप google drive के कुछ और फीचर्स के बारे में जानना चाहते हो तो यहां पर मैंने कुछ Most Important Features के विषय में जानकारी दिया है। जिसे Use करके आप Google Drive के अंदर अपनी फोटो को अच्छी तरह से व्यवस्थित कर सकते हो।
फोटो को व्यवस्थित करें।
google drive पर जब भी हम कोई फोटो अपलोड करते हैं। वहां पर एक बार में कई सारे फोटो मार्क करने की वजह से अलग-अलग कैटेगरी का फोटो google drive में अपलोड हो जाता है। जिसे अलग-अलग करने के लिए आप google drive पर उपस्थित फोटो को मार्क करेंगे। तो आपके सामने इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा।
इस पर जैसे क्लिक करोगे तो आप अपने द्वारा सेलेक्ट किए गए सभी फोटो को अलग फोल्डर में ऐड कर पाओगे।
गूगल ड्राइव से फोटो शेयर करें।
कई बार जो फोटो google drive पर उपस्थित होते हैं। वह हमारे गैलरी के अंदर मौजूद नहीं होता है। तो in case हम कैसे google drive से फोटो किसी को शेयर करेंगे। तो इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना। google drive पर मौजूद कोई भी फोटो आसानी से आप शेयर कर पाओगे।
- Step 1. जो फोटो शेयर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना।
- Step 2. google drive के पेज पर सबसे ऊपर राइट कॉर्नर में 3 डॉट पर क्लिक करना।
- Step 3. एक पॉप में Send a Copy ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना।
- Step 4. आप जिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना चाहते हो। लाइक whatsapp, facebook, gmail, बुलुथ इस फीचर्स के माध्यम से आसानी से फोटो शेयर कर सकते हो।
Google Drive Most Important Features
google drive app में आप किसी फोटो या फोल्डर को सेलेक्ट करते हैं। तो लेफ्ट राइट कॉर्नर में 3 डॉट दिखाई देता है। जिस पर क्लिक करते हैं। तो आपके सामने इस तरह का कई सारे फीचर दिखाई देते हैं।
तो आइए इन सभी फीचर्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।
1. Image Share का उपयोग करें।
इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप दूसरे पर्सन के gmail id पर अपने google drive के अंदर मौजूद किसी फोल्डर के अंदर मौजूद सभी फोटो को एक क्लिक में सामने वाले को भेज सकते हो।
इस फीचर का फायदा तब होता है
जब आप किसी को 100, 150 फोटो शेयर करना चाहते हो। तब अगर व्हाट्सएप या अन्य किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक-एक फोटो को शेयर करते हो। तो उसमें बहुत ही ज्यादा डाटा उपयोग होता है।
तो इस तरीके से आप google drive के अंदर वह सभी फोटो ऐड करके दूसरे पर्सन के ईमेल आईडी पर सिर्फ एक क्लिक के अंदर सारा फोटो भेज सकते हो। इसमें आपके मोबाइल का डाटा जरा सा भी ज्यादा कंज्यूम नहीं होता है। क्योंकि आप उसे एक ईमेल भेज रहे हो। और ईमेल के जरिए सारा फोटो ऑटोमेटिक चल जाता है।
2. Manage Access का उपयोग
इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने द्वारा शेयर किए गए गूगल ड्राइव लिंक को मैनेज कर सकते हो। यानी कि आप जिस पर्सन को गूगल ड्राइव के फोटो का लिंक शेयर करोगे। सिर्फ वही पर्सन उसे देख पाएगा
अगर वह व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए गूगल ड्राइव लिंक को दूसरे को शेयर करता है। तो दूसरा व्यक्ति उस फोटो को देख नहीं पाएगा। मतलब आप जिस व्यक्ति को लिंक शेयर करोगे। सिर्फ वही व्यक्ति आपके लिंक को एक्सेस करके फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट देख पाएगा।
इस फीचर का फायदा तब होता है।
जब आप किसी को अपने किसी इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट का लिंक शेयर करते हो। और वह बंदा आपके द्वारा शेयर किए गए डॉक्यूमेंट के लिंक को दूसरे व्यक्ति को शेयर कर देता है। तो ऐसे में वह तीसरा बांदा आपके डॉक्यूमेंट को नहीं देख पाएगा।
डायरेक्ट आप जिसे गूगल ड्राइव का लिंक शेयर करोगे। सिर्फ वही व्यक्ति उस लिंक को एक्सेस करके फोटो और वीडियो को देख पाएगा। दूसरा कोई नहीं।
3. Added to star का उपयोग
अगर आपके गूगल ड्राइव में बहुत सारा फोल्डर है। और उनमें से कुछ-कुछ ऐसे फोल्डर हैं। जो सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है। और उसे आप गूगल ड्राइव के होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर रखना चाहते हो।
तो ऐसे में यह फीचर्स का इस्तेमाल आप कर सकते हो। आप अपने इंपॉर्टेंट फोल्डर को Added To Star फीचर का उपयोग करके star mark कर सकते हो। जिससे आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए फोल्डर सबसे ऊपर सो होगा।
4. Copy Link का उपयोग
इस फीचर का उपयोग करके आप अपने फोल्डर, फोटो वीडियो का लिंक कॉपी करके दूसरे पर्सन को शेयर कर सकते हो। और जिसे आप शेयर करोगे वह उस लिंक पर क्लिक करके आपके द्वारा शेयर किए गए फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट को अपने मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर पाएगा।
इसका फायदा तब होता है।
जब आप अपने किसी फ्रेंड या रिलेटिव को अपने कई सारे फोटो शेयर करते हो। तो इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने फ्रेंड को एक साथ कई सारे फोटो का लिंक क्रिएट करके भेज सकते हो। और आपका फ्रेंड उस लिंक पर क्लिक करके आपके द्वारा भेजे गए सभी फोटो को आसानी से डाउनलोड कर पाएगा।
5. Rename का उपयोग।
इस फीचर का उपयोग करके आप अपने फोल्डर का नाम चेंज कर सकते हो।
6. Change Colour का उपयोग।
इस फीचर का उपयोग करके आप अपने फोल्डर का कलर चेंज कर सकते हो। ताकि आपको हमेशा याद रहे कि किस कलर के फोल्डर में कौन सा फोटो रखा है।
7. Add Shortcut to Drive का उपयोग।
इस फीचर का इस्तेमाल करके आप किसी फोल्डर को ओपन करने के लिए एक शॉर्टकट रास्ता बना सकते हो। मान लीजिए आपके पास एक इंपॉर्टेंट फोल्डर है। जिसके अंदर आप बहुत सारे फोटो फाइल को ऐड करके रखे हो।
अब इस फीचर की वजह से आप उस इंपॉर्टेंट फोल्डर में इंटर करने के लिए एक नया फोल्डर बना सकते हो। जैसे उस नए फोल्डर पर क्रिएट क्लिक करोगे। तो आप अपने इंपॉर्टेंट फोल्डर के अंदर इंटर कर जाओ।
इस फीचर का फायदा तब होता है।
जब आप अपने किसी हिडन फोटो को गूगल ड्राइव पर अपलोड करते हो और उसे गूगल ड्राइव पर हाइड करना चाहते हो। तो Shortcut to Drive का इस्तेमाल करके एक नए फोल्डर के अंदर अपने हिडन फोल्डर को छुपा सकते हो।
8. Move का उपयोग।
इस पिक्चर का इस्तेमाल करके आप अपने किसी फोटो वीडियो फोल्डर को किसी अन्य फोल्डर के अंदर स्थानांतरित कर सकते हो। मतलब अपनी कई सारे फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट को एक फाइल के अंदर अपलोड कर दिए हो। तो उनसे भी डॉक्यूमेंट वीडियो फोटो को अलग-अलग करने के लिए मूव फीचर का उपयोग किया जाएगा।
जिससे आप अपने द्वारा सेलेक्ट किए गए फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट को अलग-अलग फाइल के अंदर ट्रांसफर कर सकते हैं। इस फीचर का उपयोग गूगल ड्राइव के अंदर बहुत ही ज्यादा किया जाता है।
9. Detals an activity का उपयोग।
इस पिक्चर का उपयोग करके आप किसी फोल्डर के बारे में जानकारी ले सकते हो। कि उस फोल्डर के अंदर कितना एमबी फोटो वीडियो Use किया गया है। वह सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
10. Add to Home Screen का उपयोग
इस फीचर्स का इस्तेमाल करके आप अपनी किसी भी गूगल ड्राइव फोल्डर को अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर शो कर सकते हो। जहां पर आपका एप्लीकेशन सभी मौजूद होता है।
वहां पर गूगल ड्राइव का फोल्डर दिखाई देगा। जिससे आप Google Drive App को ओपन ना करके डायरेक्ट फोल्डर पर क्लिक करोगे तो गूगल ड्राइव के अंदर मौजूद वह सभी फोटो दिखाई देगा जो उस फोल्डर के अंदर मौजूद होगा।
11. Remove का उपयोग।
अगर आप गूगल ड्राइव पर उपस्थित कोई फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट फोल्डर पिक्चर्स वगैरा-वगैरा को डिलीट करना चाहते हो। तो यह रिमूव वाला फीचर बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। इस फीचर का उपयोग करके आप किसी भी फोल्डर वीडियो डॉक्यूमेंट को चुटकियों में रिमूव कर सकते हो।
तो यह था कुछ google drive app के अंदर मौजूद important features जिसे उपयोग करके आप google drive के अंदर अपने फोटो वीडियो को अच्छी तरह से व्यवस्थित कर सकते हो।
इन्हें भी पढ़े।
Google Authenticater App क्या है। हर Mobile User को जानना चाहिए। वर्ना
Top 10 Fantasy Cricket Apps | कौन सा फैंटेसी क्रिकेट ऐप है। आपके लिए बेस्ट?
ब्लागिंग में सबसे ज्यादा पैसा किस कैटेगरी में है। | 5 High Paying Blogs Category
फोटो बेचकर पैसा कैसे कमाए? | प्रतिदिन 5$ से 10$ तक।
Conclusion
उम्मीद करता हूं। कि हमारे इस पोस्ट Google Drive Me Photo Kaise Save Kare आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित हुआ होगा और इस पोस्ट से आपको जरूर कुछ नया सीखने को मिला होगा।
अब आप इसे अपने जानने वाले रिलेटिव या दोस्त को भी शेयर कर दो ताकि वह भी जानकारी प्राप्त कर सके की Google Drive Me Photo Kaise Save Kare।
वह अपनी फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट को हमेशा हमेशा के लिए गूगल ड्राइव में सेव करके रख सके। इसी तरह से हर रोज कुछ नया सीखने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो कर लो।
जैसे जब भी यहां पर कुछ नई जानकारी वाली पोस्ट अपलोड होगा। तो उसका नोटिफिकेशन आपके मोबाइल में जाएगा।