गेम खेलकर पैसा कैसे कमाए। ये सवाल हर एक उस व्यक्ति के मन में सदैव उठता है। जो अपने घर बैठे गेम खेलकर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं। और शायद आप भी गेम खेलकर पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हो। और जनना चाहते हो की गेम खेलकर पैसा कैसे कमाएं।
तो यहां पर मैंने जो जानकारी आपको दिया है। उससे आप 100% अपने घर बैठे ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमा सकते हो। क्योंकी यहां पर मैने ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने से रिलेटेड उन सभी टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताया हैं। जिससे आप गेम खेलकर ऑनलाइन बहुत ही जल्दी पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते हो।
गेम खेलने का सही तरीका।
देखो नॉरमल गेमिंग तो हर कोई कर सकता है। और इसके लिए बहुत सरे प्ले स्टोर पर गेम एप्लीकेशन भी मौजूद है। बट अगर आपको गेम खेलकर पैसा कमाना है। तो आपको सबसे अलग और यूनिक करना होगा। ताकि जो भी व्यूअर आपको देखें।
तो उसे यह रियलइज हो की, आप जो कर रहे हो। वो जल्दी नहीं कर सकता। मतलब आपका गेम प्ले उसको पुरी तरह से अपनी ओर अट्रैक्ट कर लेना चाहिए। अब जब बीबर का आपके गेम प्ले के प्रति अट्रैक्शन बढ़ेगा। तो मजबूरन आपके गेम प्ले को लाइक करेेगा।
और उसे अपने दोस्तों के बीच शेयर भी करेेगा। जिससे आपका फैन फॉलोअर बढ़ेगा और उसके बाद आप अच्छी खासा इनकम कर सकते हैं। जैसे डायनेमो, अजय नगर,
Table of Contents
गेमिंग में Noob से Pro कैसे बने।
देखो जब आप कोई गेमिंग एप्लीकेशन में गेम खेलते हो तो पहली बार अच्छी तरह से नहीं खेल पाओगी। पर लगातर उसी गेम को ट्राई करते रहोगे। तो आप एक दिन जरुर उस गेम को बहुत ही अच्छी तरह से खेल पाओगे। इसीलिए कोई भी गेम एप्लीकेशन चूज करो तो स्टाटिंग में उसे पहले समझो।
बहुत सारे वीडियोस देखो बहुत सारे टिप्स देखो। और उस अपनाओ मुझे पता है। की उस टिप्स और वीडियोस में बताया गए। तरीके से आप एक दिन में गेम खेलना नहीं सिख पाओगे। लेकिन बार बार परिशराम करने से आप एक ना एक दिन जरुर उस तरह से गेमिंग करना सिख जाओगे। इसीलिए आज जितने भी प्रो प्लेयर हैं।
वह भी आपकी तरह एक दिन नोब था। और वह भी यही सोच रहा था की कैसे हम प्रो बने लेकिन सिर्फ सोचने बस से वो प्रो नहीं बन गया। इसके लिए उस गेमिंग एप्लीकेशन को वो बर-बर खेला समझा हर एक टिप्स को ध्यान पूर्वक देखा और उसे अपनाया फिर जाके आज वाह प्रो प्लेयर बना है।
तो अगर आप भी प्रो प्लेयर चाहते हो। तो कई सरे टिप्स देखो वीडियोस देखो और उससे अपने गेम प्ले में अपनाओ। एक दिन में नहीं होगा लेकिन एक दिन जरुर होगा।
ब्लागिंग में सबसे ज्यादा पैसा किस कैटेगरी में है। | 5 High Paying Blogs Category
गेम खेलना सही से नहीं आता है।
अगर आप गेम प्ले में न्यू हो और आपको सही तरह से गेम प्ले नहीं आता है। तो भी आप गेम खेलकर अच्छी खासी इनकम कर सकते हो। क्योंकी आज जितने भी गेमिंग विडियोज देखने वाले विवर है। वह सभी बड़े गेमर को देखते हैं। तो उसके स्टाटिंग में खेलने के तरीके के बारे में जनना चाहते हैं।
की वह किस तरह से पहले खेलते थे। जिससे आप यह समझ सकते हो। कि अगर आप स्टारटिंग में हो और आपको सही तरह से गेम खेलना नहीं आता है। तो आप भी गेम प्ले करके इनकम कर सकते हो। बट कैसे करना है। आइए जानते हैं।
गेम खेल कर पैसा कैसे कमाए।
मान लीजिए आप एक गेमिंग वीडियो देखने वाले व्यूअर हो। और आप ऐसे गेमर का वीडियो देख रहे हो जो प्रो है। मतलब उसके जैसा आप सोच भी नहीं सकते हो। खेलना। तो आप यह सोचोगे की स्टारटिंग में ये कैसे खेल रहा था। आप उसके स्टाटिंग का वीडियोस देखोगे।
इसीलिए आप भी अगर न्यू हो तो अभी से चैनल स्टार्ट करो और उस पर गेमिंग वीडियोस डालना स्टार्ट करो जब धीरे-धीरे आप प्रो प्लेयर बन जाओगे। तो आपका गेमिंग वीडियो बूस्ट होगा। जिससे आपके व्यूअर को आपका वीडियो पसंद आएगा। और इस तरह से आप गेम खेलकर भी इनकम कर सकते हो।
तो आइए इस पोस्ट में गेम खेलकर पैसा कैसे कमाए के अंदर यह जानते हैं। की गेम खेलकर पैसा कमाने का कौन-कौन सा तारिका है।
गेम खेलकर पैसा कमाने के तरीके।
यूट्यूब से
अगर आप गेम खेलकर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो यूट्यूब सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकी यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जहां पर बहुत ज्यादा गेमर गेम प्ले वाले वीडियो डालता है। और उससे इनकम कर सकता है।
तो आप भी अगर स्टारटिंग में हो तो यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हो और उस पर गेमिंग से रिलेटेड वीडियो अपलोड कर सकते हो अभी जाओ आपका गेमिंग वीडियोस पापुलर होने लगेगा और आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम एक साल के अंदर में कंपलीट हो जाएगा।
तो आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हो। अप्रूवल मिलने के बाद आप गूगल अडसेंस के जरिए यूट्यूब से पैसा कामा पाओगे।
Top 20 Apps for Youtubers – जिसे प्रत्येक Youtuber उपयोग करता है।
फेसबुक से।
यूट्यूब की तरह फेसबुक भी गेमिंग वीडियोस के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। आप यहां पर भी अपना गेम प्ले वाले वीडियो को अपलोड करके अच्छी खासी इनकम जेनरेट कर सकते हो। क्योंकी जो वीडियो आप यूट्यूब पर अपलोड करते हो। उसी वीडियो को दो या तीन मिनट मेरी ट्रिम करके फेसबुक पर अपलोड करोगे।
और आपके लगातर वीडियो अपलोड से जब आपके फेसबुक पेज पर 5000 फॉलोअर और किसी भी तीन मंथ के अंदर में 60000 मिनट का वॉच टाइम कंपलीट होगा। तो फेसबुक की टीम आपके गेमिंग वीडियोस पर अपना एड रण करेगा। जिससे आपके वीडियो पर रण किए गए।
एड से कमाए गए। रुपए में से कुछ परसेंट कटकर फेसबुक का टीम रखेगा। और बाकी सभी आपको दे देगा तो और इस तरह से आप फेसबुक पेज पर गेमिंग वीडियो अपलोड करके भी पैसा कामा सकते हो।
फेसबुक से पैसा कैसे कमाए। (2025) – हर महीने – ₹20000 से ₹30000 इन तरीके से
इंस्टाग्राम से
इंस्टाग्राम पर गेमिंग वीडियोस को शॉर्ट वीडियो में कन्वर्ट करके यहां पर वीडियो अपलोड करके बहुत ही अच्छी का इनकम जेनरेट कर सकते हो। क्योंकी जब यहां पर आप वीडियो अपलोड करना स्टार्ट करोगे। और आपका अच्छा खासा फैन फॉलोइंग हो जाएगा।
तो आप इंस्टाग्राम से प्रमोशन के जरिए पैसा कामा सकते हो। क्योंकी इंस्टाग्राम पर ज्यादा फैन फॉलोइंग होने के बाद आपसे बड़े-बड़े गेम डेवलपर कॉन्टैक्ट करेेंगे। और वाह अपना गेम प्ले आपको करने के लिए कहेगा। जिसके लिए आप उससे पैसा ले सकते हो।
और इस तरह से आप इंस्टाग्राम से गेमिंग एप्लीकेशन का प्रमोशन करके पैसा कामा सकते हो। क्योंकी इंस्टाग्राम पर कोई ऐसा तारिका नहीं है। की डायरेक्ट इंस्टाग्राम आपको पैसा दे। इंस्टाग्राम आपको फेमस करता है। अपना फैन फॉलोइंग देता है। और
पैसा कमाने के लिए आपको उस फैन फॉलोइंग का इस्तेमाल करना पड़ेगा। उसके बाद ही आप इंस्टाग्राम से पैसा कामा पाओगे।
इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए | Instagram Se Paisa Kaise Kamae – In Hindi
ब्लॉगिंग से।
अगर आप गेम प्ले वीडियो बनाओगे या फिर बना रहे हो तो आपको गेमिंग एप्लीकेशन के विषय में अच्छी खासी जानकारी हो जाएगा। उसके बाद आप अपना एक ब्लॉग स्टार्ट करके भी पैसा कामा सकते हो। इसके लिए आपको बहुत सारे गेम एप्लीकेशन के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेना है।
और उसके बाद जो भी गेमिंग एप्लीकेशन आपको जैसा भी लगता है। उस एप्लीकेशन के बारे में अच्छी तरह से रिव्यू लिखो। बताओ की एप्लीकेशन कैसा है। किस तरह से परफॉर्म करता है। क्या मोबाइल डिवाइस के लिए उपलब्ध है। किस-किस में चलेगा मतलब की जो भी उस गेम एप्लीकेशन के विषय में बताना चाहते हो।
अपनी ब्लॉग पोस्ट के जरिए आप बता सकते हो। जिससे आपका ब्लॉग पोस्ट जब गूगल में रैंक करेेगा। और ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद करेेगा। तो आपके ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक आना स्टार्ट हो जाएगा। और उसके बाद आप अपने ब्लॉग को Google Adsence के लिए अप्लाई कर सकते हो।
अप्रूवल मिलने के बाद अपने ब्लॉग पोस्ट पर अडसेंस का एड लगाकर पैसा कामा सकते हो। जितना क्लिक्स आएगा उतना ज्यादा पैसा बनेगा। इस तरह से यहां पे गेम एप्लीकेशन के बारे में लिख करके पैसा कामा सकते हो जैसा अभी मैं कर रहा हूं।
ब्लागिंग में सबसे ज्यादा पैसा किस कैटेगरी में है। | 5 High Paying Blogs Category
स्पोंसर करके
अगर आप गेमिंग वीडियोस बनाते हो और इसके लिए आप यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमल करते हो। और यहां पर अगर आपका अच्छा खासा फैन फॉलोअर सब्सक्राइबर बढ़ जाता है। तो आप गेम एप्लीकेशन का स्पॉन्सर करके भी अच्छी खासी इनकम कर सकते हो।
क्योंकी जितने भी गेम डेवलपर हैं। वह सभी ऐसे ऐसे गामर्स को देखता है। जो अच्छा गेम प्ले करता है। और जिसके पास अच्छे खासे फॉलोअर हैं। उससे ईमेल के मध्यम से कॉन्टैक्ट करता है। और उसे अपने गेम एप्लीकेशन को प्रमोशन करने के लिए कहता है।
तो इसके लिए बड़े-बड़े गामर्स अपने फैन फॉलोइंग के हिसाब से उससे उस गेम एप्प को प्रमोशन करने के लिए पैसा लेता है। तो इस तरह से आप गेम एप्लीकेशन को प्रमोशन करके भी पैसा कमा सकते हो। लेकिन हां इसके लिए आपको अपने सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बढ़ाना होगा। और आपको अपना गेम प्ले एक प्रो प्लेयर की तरह करना होगा।
ताकि आपका गेम प्ले लोगों को अपनी और अट्रैक्ट कर सके। मतलब आपके वीडियो पर अच्छी खासी व्यूज भी आनी चाहिए। जितना ज्यादा व्यूज आएगा। उतना ज्यादा गेम डेवलपर आपको अपने गेम एप्लीकेशन को स्पोंसर करने के लिए पैसा देगा।
गेम खेलकर पैसा कमाने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन।
इससे रिलेटेड मैने कल ही ब्लॉग पोस्ट लिखा है। जिसमें मैने बताया है। कि Top 10 Gaming Apps For Android तो आप इस पोस्ट को पढ़ कर Best game Apps के बारे में जान सकते हो। और उस पर गेम खेलकर पैसा कामा सकते हो।
क्योंकी यहां पर मैने जो जो एप्लीकेशन के बारे में बताया है। वो सभी सबसे बेस्ट गेम एप्लीकेशन है। जिसको मैं खुद भी खेलता हूं। क्योंकी मुझे कार रेसिंग गेम एप्लीकेशन बहुत ही ज्यादा पसंद है।
कौन सा गेम सेलेक्ट करें।
सभी का चॉइस अलग-अलग है। मुझे कर रेसिंग गेम पसंद है। तो आपको दुसरा गेम पसंद होगा। चाहे कोई भी हो सकता है। अभी के टाइम में जो पापुलर गेम है। पब्जी, फ्री फायर, कार रेसिंग, मोटरसाइकिल रेसिंग, बस ड्राइविंग बहुत सरे गेम एप्स है।
उनमें से जो भी आपको पसंद आता है। आप वही गेम खेलो क्योंकी अपने पैशन के अनुसार जब गेम खेलोगे। तो उसे खेलने में मजा भी आएगा। और जब आप अपने इच्छा अनुसार गेम खेलोगे तो उससे सही तरीके से और अच्छी तरीके से खेल भी पाओगे।
जो आपको और आपके व्यूअर को अच्छा लगेगा। एक बात हमेशए याद रखना – जो आपको अच्छा लगेगा, वही दुसरे व्यक्ति को भी अच्छा लगेगा।
Conculaion
तो यहां पर मैने आपको बताया है। की गेम खेलकर पैसा कैसे कमाए से रिलेटेड बहुत सरे टिप्स एंड ट्रिक्स, जिससे आप गेम खेलकर बहुत ही अच्छी खासी इनकम कर सकते हो। वो भी अपनी घर बैठे, तो अगर आपको हमारा यह पोस्ट हेल्पफुल लगे तो इससे अपने दोस्तों को भी शेयर कर देना
ताकि अगर वो भी घर बैठे कुछ नहीं कर रहा है। तो इस पोस्ट को पढ़ कर अपने मोबाइल में गेम खेलकर उसी से पैसा कामा सके। ताकि वह अपना पॉकेट खर्चा और अपने घर का खर्चा निकल सके। जिससे उसके परिवार को भी उसके ऊपर गर्व हो की घर बैठे कुछ ना कुछ मोबाइल से पैसा कामा रहा है।
क्योंकी प्रत्येक मां-बाप को अपने बेटे से एक उम्मीद होता है। की उसका बेटा उससे भी ज्यादा रूपया कमाए। तो आप अपने घर का एक ऐसे लाल हो। जिसके ऊपर आपके मां-बाप का उम्मीद टिका हुआ है।
इन्हें भी पढ़े।
Top 5 Car Game for Android | 5 Best Car Racing Game
Top 10 Fantasy Cricket Apps | कौन सा फैंटेसी क्रिकेट ऐप है। आपके लिए बेस्ट?
ब्लागिंग में सबसे ज्यादा पैसा किस कैटेगरी में है। | 5 High Paying Blogs Category
FAQ – गेम खेलकर पैसा कैसे कमाए।
कौन सा गेम ऐप असली पैसे देता है?
Winzo, 91 Club, MPL, Zupee Ludo,Swagbug or spin to win यह सभी रियल में पैसा देने वाला गेम एप्लीकेशन है। यह सभी एप्लीकेशन आपके साथ कोई भी धोखाधड़ी नहीं करता है। और आपको रियल में पैसा कमाने का मौका देता है। जिससे आप अपने बैंक अकाउंट में आसानी से विड्रोल भी ले सकते हो।
भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला गेम कौन सा है?
इंडिया में नंबर वन पैसा कमाने वाला गेम एप्लीकेशन की लिस्ट में है Winzo Zupee Ludo, dream11, My 11 Curcle, MPL यह सभी इंडिया का सबसे नंबर वन गेमिंग एप्लीकेशन के लिस्ट में आता है। जो रियल में पैसा देता है।
फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है 2024 में?
फ्री में पैसा कमाने का मौका कोई भी एप्लीकेशन नहीं देता है। लेकिन हां जब आप उसमें साइन अप करते हो तो कुछ रुपए खेलने के लिए आपको देता है। लेकिन उस रुपए से आप ज्यादा दिन तक खेल नहीं पाओगे। इसके लिए आपको अपने बैंक से उस गेम में रुपए ऐड करने होंगे। और उसके बाद ही आप खेल पाओगे। चाहे कोई भी गेमिंग एप्लीकेशन हो।
बिना पैसे लगाए पैसे कमाने वाला गेम कौन सा है?
बिना पैसे लगाए पैसे कमाने वाला ऐप के लिस्ट में आता है। यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर इन सभी प्लेटफार्म से आप बिना पैसे लगाए पैसा कमा सकते हो। क्योंकि यह सभी बिल्कुल फ्री है। यहां पर आप फ्री में बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हो।
1 दिन में 1000 रुपए कैसे कमाएं?
1 दिन में हजार रुपए कमाने के लिए आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का चयन करना पड़ेगा। जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, वीडियो एडिटिंग, फ्रीलांसिंग, एप डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजाइन और आर्ट डिजाइन इन सभी के माध्यम से आप एक दिन में 1000 ही नहीं। बल्कि 1000 से ज्यादा रुपए भी कमा सकते हो।
क्या मैं गेम खेलकर असली पैसे कमा सकता हूं?
जी हां गेम खेल कर असली पैसा कमाया जा सकता है। इसके लिए आपको ट्रस्टेड गेमिंग एप्लीकेशन को चुनना होगा। जैसे – विंजो, dream11, MPL, इन सभी गेमिंग एप्लीकेशन के जरिए आप गेम खेल कर भी पैसा कमा सकते हैं।
1 दिन में ₹2000 कैसे कमाएं?
1 दिन में 2000 पैसा कमाने के लिए आप निम्नलिखित काम कर सकते हैं।
1. ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
2. एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।
3. ईबुक सेल कर सकते हैं।
4. यूट्यूब पर वीडियो बना सकते हैं।
5. इंस्टाग्राम पर रेल बना सकते हैं।
6. फेसबुक से पैसा कमा सकतेहैं।
7. ऑनलाइन सर्वे ज्वाइन कर सकते हैं।
8. फ्रीलांसिंग कर सकते हैं।
9. वेबसाइट डेवलप कर सकते हैं।
10. ग्राफिक डिजाइन करसकते हैं