Top 20 Apps for Youtubers क्या आप जानते हैं। कि एक यूट्यूबर के लिए Most Important Application कौन-कौन से हैं। एक YouTuber के मोबाइल में कौन कौन से एप्लीकेशन का रहना अनिवार्य है। तो इस पोस्ट में मैंने Top 20 Apps for Youtubers के बारे में बताया है।
तो अगर आप एक यूट्यूबर हैं। या फिर आगे चलकर YouTuber बनना चाहते हैं। तो आपको पता होना चाहिए कि, एक यूट्यूबर के लिए Most और Important एप्लीकेशन कौन कौन सा है। तो अगर आप वाकई में यह जानने के लिए इच्छुक हो की Top 20 Apps for Youtubers तो आज का यह पोस्ट आप कंप्लीट जरुर पढ़ लेना। इस पोस्ट के लास्ट में आपको पता चल जाएगा कि, एक Youtuber के लिए सबसे जरूरी और डेली यूज होने वाला एप्लीकेशन कौन कौन सा है।
दोस्तों प्ले स्टोर, ऐप्स स्टोर और गूगल में बहुत सारे एप्लीकेशन है। जिनमें से यूनिक और बेहतर एप्लीकेशन को ढूंढना बहुत ही मुश्किल होता है। इसके लिए हम YouTube, Google या फिर अन्य Social Media प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं। और वहां से उस एप्लीकेशन का Review पहले चेक करते हैं। और उसके बाद भी उस एप्लीकेशन का यूज करते हैं।
इसलिए यहां पर मैं एक ब्लॉगर होने के साथ-साथ एक YouTuber भी हूं। तो मुझे पता है। कि एक यूट्यूबर के लिए Most और Important एप्लीकेशन कौन-कौन से हैं। जिससे Youtuber अपने YouTube Video से रिलेटेड सारा काम कर सके। तो उसी Top 20 Apps for Youtubers को यहां पर मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूं। जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल से रिलेटेड सारा वर्क कर सको।
Application क्या होता है। What is Application
यह तो आपको पहले से ही पता होगा। अगर नहीं पता तो, मैं जानकारी के लिए आपको बता देता हूं। एप्लीकेशन एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है। जिसके अंदर विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जाती है। जो Play Store या App Store पर उपलब्ध होने के कारण हम अपने मोबाइल और टेबलेट में यूज कर सकते हैं।
तो यार चलिए बिना टाइम वेस्ट किए उन सभी 20 Most Important एप्लीकेशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं। जो एक YouTube Creator के मोबाइल मे होना अनिवार्य है। तो आइए सबसे पहले बात करते हैं। Thumbnail बनाने के लिए सबसे Best है।
Best Thumbnail Maker App for YouTube
Pixellab
- इसमें आप अलग से Custom Fonts Add कर सकते हो।
- किसी भी Text को 3D में Convert कर सकते हैं।
- अपने अनुसार किसी भी Layar को Lock या Unlock कर सकते हो।
- किसी भी Text को Embose कर सकते हो।
- किसी भी तरह का Torn Papar Create कर सकते हो।
- Edit किया हुआ Images का Project बनाकर Save कर सकते हो।
और सबसे Most और Important Features आप अपने द्वारा Edit किया हुआ। Image को Ultra Quality में Save कर सकते हो। इस तरह के और भी Most और Important फीचर्स आपको इस एप्लीकेशन के अंदर मिल जाएगा। जिससे आप एक Professional तरह का YouTube Thumbnail Create कर सकते हो।
मेरे हिसाब से खासतौर पर इस एप्लीकेशन को Youtuber के लिए ही बनाया गया है। अगर आप एक YouTube Creator हैं। तो आप इस एप्लीकेशन का अपनी YouTube वीडियो के लिए Thumbnail Create करने में इस्तेमाल जरूर करना।
Pictpicks
एक प्रोफेशनल तरह का Thumbnail बनाने के लिए आपको बहुत सारे Elements की जरूरत पड़ेगी। जैसे किसी फोटो का Png, Photos, Arrow, Beckground, Torn Paper e.t.c. इस तरह के Images के डाउनलोड करने के लिए आपके मोबाइल में एक एप्लीकेशन होना चाहिए। अब शायद आप सोच रहे होंगे। कि इसे तो हम Google से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
हां, आप इस तरह के Images को गूगल से भी डाउनलोड कर सकते हो। लेकिन Google से किसी Images को डाउनलोड करने पर व Quality नहीं मिलेगा, जो Quality इस Applications से किसी Images को डाउनलोड करने पर मिलेगा। इस एप्लीकेशन से किसी भी Images को आप High Quality में डाउनलोड कर सकते हो। और उसे अपने Thumbnail में यूज कर सकते हो। इस एप्लीकेशन का मुझे यह फीचर्स काफी मस्त लगा। इसमे आप अपने अनुसार Images का Size, Ratio, Color, Type, Format, Time मैनेज कर सकते हो।
मान लीजिए आपको कोई Png Images Download करना है। तो इस एप्लीकेशन में एक Features, File Format का है। इसमें जाकर Png Type को Select कर लेना। अब जो भी image इस एप्लीकेशन में सर्च कर करोगे। वह सिर्फ और सिर्फ Png में ही आएगा। और उसे आप सिर्फ एक क्लिक में डाउनलोड भी कर सकते हो। इसीलिए आप इस Application का इस्तेमाल जरूर करना। मैं भी इस एप्लीकेशन का बहुत दिनों से इस्तेमाल कर रहा हूं।
PhotoRoom
तो इसमें आप किसी भी फोटो को अच्छी तरह से बैकग्राउंड रिमूव करने के साथ-साथ अपने फोटो का किसी भी Format में Design कर सकते हैं। जैसे- Logo, Profile Pic, Socal Media Pic, Marketplace Pic e.t.c. इसमें आपको इन सभी का Format Default मिल जाता है। जिससे आप अपने किसी भी Pictures को आसानी से किसी भी Format में डिजाइन कर सकते हैं।
और इस एप्लीकेशन का मुझे यह Features बहुत अच्छा लगा। इसमें आप एक साथ कई फोटो को सेलेक्ट करके Beckground Remove कर सकते हैं। और उन सभी फोटो को एक साथ सिर्फ एक क्लिक में ही अपने गैलरी में Save कर सकते हैं।
Lightroom
इसके लिए आप Lightroom Application का उपयोग कर सकते हो। इसमें आप बिना Images का Quality Low हुए। अच्छी तरह से Thumbnail का Color Grading कर सकते हो। और आपका Thumbnail एक Professional Thumbnail के जैसा लगेगा।
Best Camera App for Video Recording
Open Camera
अक्सर सभी YouTuber अपने यूट्यूब वीडियो शूट करने के लिए इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। इस एप्लीकेशन का प्ले स्टोर पर अभी वर्तमान में 243000 लोगों के द्वारा 4.0 की रेटिंग दी गई है। और इसे 50 मिलियन प्लस लोगों ने डाउनलोड करके रखा है। तो आप समझ सकते हो कि Open Camera एप्लीकेशन वीडियो शूट करने के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है।
Best Screen Recorder with Audio for Android
YouTube Video Editing के लिए तो Open Camera सही है। लेकिन Screen Recordings लिए.
Screen Recoder - XRecoder
इसमें आप किसी भी Object को ड्रा करके हाईलाइट कर सकते हो। इस एप्लीकेशन का प्ले स्टोर पर 5 मिलियन लोगों के द्वारा 4.7 का रेटिंग दिया गया है। इसे 100 मिलियन प्लस लोगों ने Download करके रखा है। तो आप समझ सकते हो कि, यह Mobile Screen Recoding के लिए सबसे Best Application हैं।
Best Free Audio Editing App for Android
Lexis Audio Editor
तो इसलिए अगर आप YouTube पर मोटिवेशनल टेक्नोलॉजी या Voice Over का वीडियो बनाते हैं। तो आपको Lexis Audio Editor एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इस एप्लीकेशन का प्ले स्टोर पर 99000 हजार लोगों के द्वारा 4.4 की रेटिंग दी गई है। और इसे 10 मिलियन प्लस लोगों ने डाउनलोड करके रखा है। तो आप इसे समझ सकते हैं। कि, ये एप्लीकेशन वॉइस एडिटिंग के लिए के लिए कितना Popular है।
Best free video editing app for Android?
Kinemaster
- Video Editing के लिए अलग-अलग Format मिल जाएगा।
- इसमें Unlimited Layer Add कर सकते हो।
- Video में Color Grading कर सकते हो।
- अलग से बहुत सारा Features और Animation Add कर सकते हो।
- इसमें आपको Clip Graphic का Features मिल जाएगा
इस तरह के और भी बहुत सारा Features मिल जाऐगा जिससे आप एक Professional Video Editing कर सकते हो। और इसे Play Store पर 5 मिलियन प्लस लोगों के द्वारा 4.2 की रेटिंग दी गई है। इसे 100 मिलियन प्लस लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रखा है। तो इससे आप समझ सकते हैं। कि यह कितना Popular Video Editing Application है।
Powerdirector
- इसमें आप किसी भी Sakky Video का Stabilizes कर सकते हो।
- वीडियो के किसी भी भाग को कहीं से भी Cut कर सकते हो।
- कितना भी धुंधला वीडियो क्यों ना हो उसे आप क्लियर कर सकते हो
- इसमें आपको बहुत सारा Professional Element और Animation मिल जाता है।
- इसमें आपको पहले से No Copyright फोटो, वीडियो और म्यूजिक मिल जाएगा।
- Powerdirector Application में ही आपको Video Clips मिल जाएगा।
- अपने वीडियो में कितना भी Leyar लगाओगे। Lag नहीं करेगा।
- Powerdirector किसी भी Android में Support करता है।
- कितना ही Long Video क्यों ना हो Export Fail नहीं होगा।
- इसमें आप अपनी वीडियो को 1080P में Export कर सकते हो।
इस तरह के और भी बहुत सारे Features Powerdirector में आपको मिल जाएगा। जिससे आप एक Professional Video Editing कर सकते हो। इसे प्ले स्टोर पर 5 मिलियन लोगों के द्वारा 4.4 की रेटिंग दी गई है और उससे 100 मिलियन प्लस लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रखा है तो इसे आप समझ सकते हैं कि यह कितना Most और Popular Video Editing Application है। इससे आप अपने YouTube Video को बहुत ही अच्छी तरह से Editing कर सकते हो।
Best Voice Recorder App for Android 2024
एक Professional तरह का Voice Recod करने के लिए आप अपनी मोबाइल के Default Voice Recoder का Use कर सकते हो। इसमें आप प्रोफेशनल तरह का Voice Recod फिर भी आप एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो
Voice Pro
मस्त Application है। लेकिन यह Pad है। तो आप इसका Mod Version फ्री में Google से Download करके Use कर सकते हो। इसमें आप Professional तरह का Voice Recod तो कर ही सकते हो। उसके साथ साथ आपको Voice Pro Applications में बहुत सारा Features मिल जाएगा। जिसका Use करके आप अपने Voice में Noice Cancel और Voice को मधुर बना सकते हो। बाकी आप इस Application का इस्तेमाल करना। आपको पता चल जाएगा।
YouTube SEO Tools free Download
Tubebuddy
इसके साथ इस Applications का एक Features मुझे बहुत ज्यादा Most Important लगा। जो शायद आपके लिए भी काफी ज्यादा Important होगा। इस एप्लीकेशन से आप किसी भी Keyword को Find कर सकते हो। कि उस Word का Search Volumes कितना है। Completion कितना है। इससे आपको आईडिया हो जाएगा कि, आपको अपनी वीडियो में किस Keyword का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे आपका Video YouTube पर जल्दी Grow करें।
इसे प्ले स्टोर पर 290000 लोगों के द्वारा 4.2 की Rating दी गई है। इस एप्लीकेशन को 1 मिलियन प्लस इन लोगों ने डाउनलोड करके रखा है। तो इससे आप सोच सकते हो कि, ये एप्लीकेशन कितना Popular और Important है।
VidaQ for YouTube
यह एप्लीकेशन भी Tubebuddy के जैसा ही हैं। इसमें भी अपने YouTube Channel को पूरी तरह से Analytics कर सकते हो। आप पता कर सकते हो। कि, आप अपने YouTube Channel में क्या गलती कर रहे हो। और किस तरह से सुधार सकते हो। सब कुछ इस एप्लीकेशन के अंदर आपको पता चल जाएगा। लेकिन यह Tubebuddy से थोड़ा सा अलग है। इसमें आपको प्रतिदिन आपके YouTube Channel से Related तीन टॉपिक YouTube Video बनाने के लिए मिलेगा। तो आप इस Application का भी इस्तेमाल जरूर करना।
YouTube Studio
इस Application से आप अपनी Video को पूरी तरह से Analytics कर सकते हो कि, आपकी Video से कितना Income हुआ है। कहां से Traffic आ रहा है। कितना Watchtime आया है। कितना Subscriber आया है। इस तरह के और भी बहुत कुछ अपने वीडियो के बारे में पता कर सकते हो। तो इसलिए आप इस Applications को अपने मोबाइल में जरूर रखना। YT Studio Applications एक Youtuber के लिए काफी Important Application है।
Tag You
क्योंकि YouTube Video रैंक होने में Tag का काफी ज्यादा महत्व है। अगर हम अपनी वीडियो में Tag Add करते हैं। तो हमारे Video का YouTube पर जल्दी Grow होने का Chance बढ़ जाता है। इसीलिए आप इस Application से किसी भी Ranking Video का Tag Copy करके अपने Video में Use करके अपनी वीडियो को YouTube पर Viral कर सकते हो।
Universal Copy
इसके लिए आप Universal Copy Application को इस्तेमाल करके अपनी YouTube Video के सभी Keyword को एक साथ Copy करके अपने YouTube Video में Use कर सकते हो। तो अगर आप एक YouTuver है। तो आप इस Universal Copy Application का इस्तेमाल जरूर करना काफी फायदेमंद Application है।
Best Free Intro Maker App without Watermark
Legend-Animated Text Intro
Best Free Translation App for Android
Google Translate
Best Note-Taking App for Android
Notebook
तो आप इस Application का इस्तेमाल अपने YouTube Video के Discretion, Tital या अन्य कोई Important Word लिखने के लिए कर सकते हो। इस Applications को प्ले स्टोर पर 3 मिलियन प्लस लोगों के द्वारा 4.7 का रेटिंग दिया गया है। और इसे 100 मिलियन प्लस लोगों ने डाउनलोड किया है। तो आप इसी से पता कर सकते हो। कि यह कितना Most और Important Application है। तो आप ColorNote Notepad Not to do Applications का इस्तेमाल कर सकते हो।
Conclusion
उम्मीद करता हूं। आपको यह पोस्ट काफी ज्यादा Important और Helpful लगा हो। इस पोस्ट से Related अगर आपके मन में कोई सवाल यह सुझाव हो तो इस पोस्ट के नीचे Comments Box में जरूर बताना मैं आपके Comments का Reply देने की पूरी कोशिश करूंगा जानकारी Helpful लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर Share कर देना। ताकि उन्हें भी पता चल जाए कि एक Youtuber को कौन-कौन से Application Use करना चाहिए।
यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Google Assistant क्या है। और Use कैसे करें। - पूरी जानकारी हिन्दी में, 25 Jul 2024
[…] Top 20 Apps for Youtubers – जिसे प्रत्येक Youtuber उपयोग क… […]
Ration Card KYC Kaise Kare: Expert Tips और Common Mistakes से बचने का तरीका 26 Jul 2024
[…] […]