Google Authenticater App देखो दोस्त अगर आप अभी अपनी गूगल खाता को Sequre नहीं करोगे तो, आने वाले कुछ दिनों में हो सकता हैं। आपके साथ भी ऐसी प्रॉब्लम आ जाए। जो आज कई सारे व्यक्ति के साथ हो रहा है।
किसी का मोबाइल हैक हो रहा है। किसी का ईमेल आईडी हैक हो रहा है। किसी का यूट्यूब चैनल हैक हो रहा है। किसी का बैंक अकाउंट ही खाली हो गया। मतलब कुछ ना कुछ होते रहता है।
और यह सभी उन्हीं लोगों के साथ होते हैं। जो अपने मोबाइल सिक्योरिटी के लेकर निश्चित है। मतलब वह सोच रहे हैं। कि मैं अपने मोबाइल में टू स्टेप वेरीफिकेशन लगा दिया है। तो मेरा मोबाइल सुरक्षित है।
Table of Contents
लेकिन नहीं इतना ही से आपका मोबाइल सुरक्षित नहीं होता है। आपको कई सारे तरीके इस्तेमाल करने पड़ते अपने मोबाइल को Sequre करने के लिए।
Top 10 Fantasy Cricket Apps | कौन सा फैंटेसी क्रिकेट ऐप है। आपके लिए बेस्ट?
उन्हीं में से एक तरीका है। Google Authenticater App जिसे अपने मोबाइल में अप्लाई करते हो। तो आप अपने मोबाइल को 101% Sequre कर सकते हो। मतलब साधारण शब्द में कह सकते हो। की आपके सिवा कोई भी आपके गूगल खाता को Access नहीं कर पाएगा।
तो आइए विस्तार पूर्वक जानते है। Google Authenticater App के बारे में कि Google Authenticater App क्या है। और इसका यूज कैसे करें। और कैसे Google Authenticater से अपने खाता को High Sequre कर सकते है। सब कुछ विस्तार पूर्वक।
Google Authenticater App क्या हैं।
Google Authenticater App, गूगल के द्वारा बनाया गया। एक अकाउंट लॉगिन करने वाला हाई सिक्योरिटी ऐप है। जो ऑटोमेटिक 5 सेकंड के लिए 6 डिजिट कोड जनरेट करता है। और उस कोड का इस्तेमाल करके आप अपने खाते को एक्सेस कर सकते हो। यह एप्लीकेशन पूरी तरह से High Sequre है।
क्योंकि ये गूगल के द्वारा बनाया गया एप्लीकेशन है। जब आप किसी भी गूगल अकाउंट में Authencater एक्टिवेट कर देते हो। तो उस अकाउंट को अगर कहीं पर भी Login करोगे। तो जीमेल आईडी और पासवर्ड डालने के बाद आपके मोबाइल पर एसएमएस नहीं आएगा। बल्कि गूगल Authencator Apps में जनरेट किए गए कोड को डालना पड़ेगा।
तब जाकर आप अपने अकाउंट को लॉगिन कर पाओगे। जब तक आप गूगल ऑथेंटिकेटर एप के जरिए जनरेट किए गए कोड को नहीं डालोगे। आप अपने खाते को एक्सेस नहीं कर पाओगे। किसी भी हाल में नहीं
Google Authenticater App Download करने के लिए आप इस Download Button पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो।
Google Authenticater App DownloadGoogle Authenticater App के उपयोग
इस एप्लीकेशन का उपयोग करके आप अपने किसी भी गूगल खाता या सोशल मीडिया अकाउंट को पूरी तरह से High Sequre कर सकते हो। क्योंकि यह एप्लीकेशन आपके खाते को एक्सेस करने के लिए एक ऐसा ऑटोमेटिक सिक्स डिजिट का कोड जनरेट करते हैं।
जो हर एक 5 सेकंड में बदलता रहता है। जिस कोड को डालें। बिना कोई भी व्यक्ति आपके गूगल खाता या फिर अन्य किसी भी खाते को एक्सेस नहीं कर पाएगा। मतलब Login नहीं कर पाएगा।
Google Authenticater App का फायदे।
अगर आप Google Authenticater App का उपयोग करते हैं। तो आपको निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं। अपने जीमेल आईडी को भी Sequre कर सकते हो। इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर इन सभी को High Sequre कर सकते हो।
बैंक अकाउंट को भी Sequre कर सकते हो। किसी भी अन्य खाता को सुरक्षित कर सकते हैं। फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट को पूरी तरह से सुरक्षित कर सकते हैं। Hostinger अकाउंट को सुरक्षित कर सकते हैं।
गूगल ऑथेंटिकेटर का यूज कैसे करें।
Google Authenticater App का उपयोग आप निम्नलिखित जगह पर कर सकते हो।
Gmail ID को Sequre कैसे करें।
जीमेल आईडी को High Sequre करने के लिए अब Google Authenticater App का इस्तेमाल कर सकते हो। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे।
- स्टेप 1. अपने मोबाइल में उपस्थित Gmail App को ओपन करना।
- स्टेप 2. जिस जीमेल में Authenctor on करना चाहते हैं। उसके Manage Your Google Account पर क्लिक करना।
- स्टेप 3. सिक्योरिटी पर क्लिक करके 2 Step Verification पर क्लिक करना।
- स्टेप 4. ऑथेंटिकेटर के ऑप्शन पर क्लिक करके Set Up Authenticater पर क्लिक करना।
- स्टेप 5. क्यूआर कोड दिखाई देगा उसका स्क्रीनशॉट लेकर दूसरे मोबाइल में सेंड कर देना।
- स्टेप 6. गूगल ऑथेंटिकेटर एप में ऐसे जीमेल आईडी से साइन अप करना। जिसका Authenctor On ना हो।
- स्टेप 7. प्लस के आइकॉन पर क्लिक करके Scan a Qr Code पर क्लिक करना।
- स्टेप 8 . अपने द्वारा भेजे गए दूसरे मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन कर लेना।
आपके ईमेल आईडी में Google Authenticater Enable हो जाएगा। अब आप जब भी अपनी जीमेल आईडी को दूसरे डिवाइस से अपने डिवाइस में लॉगिन करोगे।
तो हर बार Google Authenticater App द्वारा जनरेट किए गए 6 डिजिट का कोड पूछेगा। ये कोड डालने के बाद ही आप अपने जीमेल आईडी को लॉगिन कर पाओगे। जो 100% सुरक्षित रहेगा।
Hostinger को सुरक्षित कैसे करें।
आप अपने Hostinger अकाउंट को दो आ Authenctor के द्वारा सुरक्षित कर सकते हो। एक Mobile Authenticate Methood का उपयोग करके और दूसरा Email Authenticate के द्वारा इन दोनों में से सबसे बेस्ट है। Mobile Authenticate Methood ,क्योंकि अगर आप ईमेल ऑथेंटिकेटर के द्वारा होस्टिंगर अकाउंट को सेटअप करते हो। तो इसमें प्रॉब्लम है।
कई बार होस्टिंगर अकाउंट को लोगिन करने में जब ऑथेंटिकेटर कोड डालने को रहेगा। तब आपके ईमेल पर जल्दी वह कोड आएगा ही नहीं। इसमें कभी सर्वर का समस्या हो जाता है। कभी Email ज्यादा हो जाने के कारण से नहीं आ पाता। मतलब जब आप होस्टिंगर अकाउंट को लोगिन करने लगोगे तो ऑथेंटिकेटर कोड ईमेल पर जल्दी आएगा ही नहीं।
Quora Se Paisa Kaise Kamaye | Daily ₹6500 आसान तरीका।
जिससे आप होस्टिंगर अकाउंट को लॉगिन नहीं कर पाओगे। तो इसीलिए होस्टिंगर अकाउंट को Sequre करने का सबसे बेस्ट तरीका है। मोबाइल एप ऑथेंटिकेटर। क्योंकि इसमें Google Authenticater App को ओपन करोगे तो कोड ऑटोमेटिक वहां पर आ जाएगा।
तो आईए जानते हैं। Hostinger में अकाउंट को Mobile Authenticate Methood से ऑथेंकेट कैसे करें।
- स्टेप 1. गूगल में होस्टिंगर को ओपन करके लॉगिन कर लेना।
- स्टेप 2. अकाउंट आइकॉन पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करना।
- स्टेप 3. मोबाइल एप्लीकेशन मेथड पर टेप करके इनेबल बटन पर क्लिक कर देना।
- स्टेप 4. आपकी ईमेल आईडी पर कंफर्मेशन कोड जाएगा ईमेल चेक करके कोड डालेंगे।
- स्टेप 5. कंफर्म करने के बाद मोबाइल अप ऑथेंटिकेटर के लिए तीन एप्लीकेशन सजेस्ट करेगा।
- स्टेप 6. गूगल ऑथेंटिकेटर पर क्लिक करना सामने कर कोड शो होगा।
- स्टेप 7. क्यूआर कोड का स्क्रीनशॉट लेकर दूसरे मोबाइल में सेंड कर देना
- स्टेप 8. Google Authenticator App ओपन करके Scan a QR Code पर क्लिक करना।
क्यूआर कोड स्कैन करते ही आपका होस्टिंगर अकाउंट Google Authenticater App के जरिए कनेक्ट हो जाएगा। जिससे आप जब भी होस्टिंगर अकाउंट को Login करोगे। तो गूगल ऑथेंटिकेटर कोड पूछेगा। कोड डालने के बाद ही आप अपने Hostinger अकाउंट को लॉगिन कर पाओगे।
Facebook को सुरक्षित कैसे करें।
फेसबुक में गूगल ऑथेंटिकेटर को इनेबल करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करना और उसके बाद आप फेसबुक में गूगल ऑथेंटिकेटर को इनेबल कर सकते और अपनी फेसबुक अकाउंट को High Sequre कर सकते हो।
- स्टेप 1. अपने फेसबुक ऐप को ओपन करके अपने अकाउंट को लॉगिन करना।
- स्टेप 2. टॉप राइट कॉर्नर में प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करके सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करना।
- स्टेप 3. सबसे टॉप में अकाउंट सेंटर पर क्लिक करके पासवर्ड एंड सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक कर देना।
- स्टेप 4. टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके Authenctor App पर क्लिक करना।
- स्टेप 5. Sequrity Key दिखाई देगा उसको कॉपी कर लेना।
- स्टेप 6. Google Authenticater App को ओपन करना ओर प्लस के आइकॉन पर क्लिक करके Enter a Setup Key पर क्लिक करना।
- स्टेप 7. 1. फेसबुक का नाम डालना 2. कॉपी किए गए Sequrity Key पेस्ट कर देना।
- स्टेप 8. गूगल ऑथेंटिकेटर एप में 6 डिजिट का कोड दिखाई देगा। उसको नोट कर लेना।
- स्टेप 9. फेसबुक के में नेक्स्ट करने के बाद इंटर की में 6 डिजिट कोड को डालकर नेक्स्ट कर देना।
अब आपका फेसबुक अकाउंट Google Authenticater App से कनेक्ट हो जाएगा अब जब भी फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन करोगे तो Google Authenticater App में 6 डिजिट का कोड जनरेट होगा। जिसे डालने के बाद आप फेसबुक अकाउंट को लॉगिन कर पाओगे। इसी तरह से आप किसी भी अकाउंट को गूगल ऑथेंटिकेटर एप के जरिए Sequre कर सकते हो।
इसी पर डिटेल में अगर जानकारी चाहिए तो आप YouTube का सहारा ले सकते हो। वहां पर वीडियो देख देख कर आप प्रक्रिया को कंप्लीट कर सकते हो और अपने सोशल मीडिया या फिर अपने किसी भी अकाउंट को गूगल ऑथेंटिकेशन अप के जरिए हाई सिक्योर कर सकते हो।
ब्लागिंग में सबसे ज्यादा पैसा किस कैटेगरी में है। | 5 High Paying Blogs Category
Google Authenticater App के बिना login कैसे करें।
जिस अकाउंट में आप गूगल ऑथेंटिकेटर इनेबल करोगे। उस अकाउंट को आप कभी भी गूगल ऑथेंटिकेटर एप के बिना Login नहीं कर पाओगे। चाहे आप कस्टमर केयर से बात करो या फिर कोई भी तरीका आजमा लो।
किसी भी तरह से आप उस अकाउंट को बिना Google Authenticater App में जनरेट किए गए कोड के के बगैर। एक्सेस नहीं कर पाओगे। अकाउंट को एक्सेस करने के लिए आपको Google Authenticater App के द्वारा जनरेट किए गए। कोड को डालना ही पड़ेगा। तभी अकाउंट को लॉगिन कर पाओगे।
Authenticater किस अकाउंट में Enable नहीं करना चाहिए।
Google Authenticater को Google Authenticater App में यूज किए गए ईमेल आईडी में इनेबल नहीं करना चाहिए। क्योंकि अगर आप Google Authenticater App में लॉगिन किए गए ईमेल आईडी में Google Authenticater इनेबल कर देते हो।
दूसरे किसी मोबाइल में Google Authenticater App में यूज किए गए ईमेल आईडी को लॉगिन करोगे तो लॉगिन नहीं होगा। क्योंकि उसके लिए Google Authenticater Code मांगेगा। जो आपके पास पहले से नहीं होगा। जिससे आप Google Authenticater App में यूस किए गए।
ईमेल आईडी को गूगल ऑथेंटिकेटर एप में लॉगिन नहीं कर पाओगे। इसीलिए आपको गूगल ऑथेंटिकेटर एप में इस्तेमाल किए गए ईमेल आईडी में Authenctor Enable नहीं करना चाहिए।
Remini App का Ads कैसे बन्द करें? || एक नया तरीका।
Google Authenticater App डिलीट हो गया तो क्या करें।
अगर आप किसी अकाउंट में Authenticater इनेबल कर चुके हो। और आपके मोबाइल से Google Authenticater App डिलीट हो गया हो। इसमें आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं आपको सिर्फ इतना ध्यान रखना है।
कि जिस अकाउंट में अपने गूगल ऑथेंटिकेटर इनेबल किया हो। उस अकाउंट के लिए गूगल ऑथेंटिकेटर एप में कौन से जीमेल आईडी यूज किए हो मतलब Google Authenticator App में यूज किए गए। जीमेल आईडी को आपको हमेशा याद रखना।
क्योंकि Google Authenticater App में यूज किए गए जीमेल आईडी पर जिस भी गूगल अकाउंट के लिए Google Authenticator code बनाओगे। वह हमेशा हमेशा के लिए रहता है। इसीलिए आप अपने मोबाइल में दोबारा से Google Authenticater App को इंस्टॉल कर लेना
Navi App Se Paisa Kaise Kamaye? प्रतिदिन ₹1500 कमाओ।
और जिस गूगल अकाउंट का उपयोग आप पहले गूगल ऑथेंटिकेटर एप में किए थे। उस Gmail ID को उसमें भी यूस करना। जैसे आप उस जीमेल आईडी को गूगल ऑथेंटिकेटेड अप में इस्तेमाल करोगे वहां पर उस अकाउंट के लिए कोड ऑटोमेटिक आ जाएगा।
अगर फिर भी आपसे ये प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हो पा रहा है। तो आप मुझसे ईमेल के जरिए संपर्क भी कर सकते हो। मैं आपकी प्रॉब्लम को 100% सॉल्व कर दूंगा।
Google Authenticater App
जब भी आप अपने किसी अकाउंट में गूगल ऑथेंटिकेटर एप के जरिए उसे प्रोक्टेक्ट करते हो। तो वह 100% सुरक्षित हो जाएगा। जिससे कोई भी आपके उस अकाउंट को अपने मोबाइल में लॉगिन करेगा। तो Google Authenticator code के बिना लॉगिन नहीं कर पाएगा।
इसीलिए गूगल ऑथेंटिकेटर से आपका अकाउंट 100% सुरक्षित हो जाता है। अब हो सकता है। आपने किसी अकाउंट में गूगल ऑथेंटिकेटर को इनेबल किया था। और आपने अपने मोबाइल को गलती से रिसेट कर दिया। या फिर नया मोबाइल चेंज कर दिया। या आपका गूगल ऑथेंटिकेटर एप आपके मोबाइल से डिलीट हो गया हो।
इस सिचुएशन में जब आप उसे अकाउंट को लॉगिन करोगे। तो अकाउंट लॉगिन के लिए Google Authentication code पूछेगा। बिना गूगल ऑथेंटिकेटर कोड यूज किए अकाउंट को लॉगिन नहीं कर पाओगे। तो इसीलिए आप एक चीज हमेशा याद रखना
Voter ID Card बनाने का आसान तरीका – जानें सही तरीका!
कि किसी भी अकाउंट में गूगल ऑथेंटिकेटर इनेबल करने से पहले Google Authenticater App में इस्तेमाल किए गए जीमेल आईडी को हमेशा हमेशा याद रखना। क्योंकि उसी से आप नए मोबाइल या दूसरे मोबाइल में उस जीमेल आईडी को लॉगिन कर पाओगे।
जिसमें गूगल authenticator लगा हो। क्योंकि एक बार गूगल ऑथेंटिकेटर अप में इस्तेमाल किए गए जीमेल आईडी पर जिस अकाउंट के लिए ऑथेंटिकेटर कोड क्रिएट होता है उसे जीमेल आईडी का कोड कभी भी डिलीट नहीं होता है।
आपने क्या सीखा।
मुझे उम्मीद है। कि अब आपको Google Authenticater App क्या है। के बारे में पूरी जानकारी हो गई होगी। कि किस तरह से आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो। और किस-किस तरह से कर सकते हो। इससे रिलेटेड किसी भी तरह का कोई प्रॉब्लम हो तो कमेंट बॉक्स में पूछना ना भूले।
कोई भी प्रॉब्लम हो तो बेझिझक पूछ सकते हो। मैं आपके कमेंट का रिप्लाई अवश्य दूंगा। बाकी अगर यह पोस्ट आपको हेल्प लगे। तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करो। ताकि अगर वह भी अपनी गूगल अकाउंट को Google Authenticater App के जरिए सुरक्षित करना चाहे तो इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से कर सके। जिससे उसका अकाउंट भी 100% सुरक्षित हो जाए।
इन्हें भी पढ़े।
Top 5 Car Game for Android | 5 Best Car Racing Game
FAQ- Google Authenticater App क्या है।
गूगल ऑथेंटिकेटर ऐप क्या है?
गूगल ऑथेंटिकेटेड अप गूगल के द्वारा बनाया गया एक हाई सिक्योरिटी ऑथेंटिकेटर एप है। जो उपयोगकर्ता के लिए 5 सेकंड पर 6 डिजिट का ऑटो कोड जनरेट करता है। जिसका उपयोग करके उपयोग करता अपने अकाउंट को एक्सेस करता है। जो पूरी तरह से हाई sequre रहता है। जिसका एक्सेस सिर्फ उपयोग करता ही कर सकता है।
गूगल ऑथेंटिकेटर क्या है और यह कैसे काम करता है?
Google Authenticater एक High सिक्योरिटी ऑटो जेनरेटेड कोड जनरेट करने वाला गूगल का ऐप है। जो उपयोग करता के लिए हाई सिक्योरिटी टाइम टू टाइम 6 डिजिट का ऑटो जेनरेटेड कोड प्रोवाइड करता है। जिसे Use किए बिना उपयोग करता अपने अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकता।
गूगल पुष्टि कोड क्या होता है?
जब आप गूगल खाता में या किसी भी खाते में लॉगिन करते हैं। या साइन अप करते हैं। तब गूगल पुष्टि करने के लिए आपको एक 6 डिजिटल या फिर 4 डिजिट का कोड भेजता है। जिसे आप गूगल पुष्टि कोड बोल सकते हो।
मैं 6 अंकों का गूगल कोड कैसे प्राप्त करूं?
गूगल का 6 डिजिट कोड प्राप्त करने के लिए आप गूगल के किसी भी अकाउंट में लॉगिन करोगे या फिर साइन अप करोगे तो आपको यह कोड प्राप्त हो जाएगा।
क्या मेरा गूगल अकाउंट सुरक्षित है?
अगर आपके अकाउंट में टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन है। और गूगल ऑथेंटिकेटर एप भी ऑन है। तो आपका गूगल अकाउंट 100% सुरक्षित है और गूगल खाता को रेगुलर आप चेक करते रहे। उसको अपडेट करते रहे। अपने पासवर्ड से।