Chhath Puja Photo Editing बेस्ट Apps | Editing Screat Tips

मुझे लगता है। शायद आप Chhath Puja Photo Editing के लिए बेस्ट एप्लीकेशन या फिर कोई ऐसा तरीका ढूंढ रहे हो। जिससे मोबाइल से ही छठ पूजा के लिए कंप्यूटर लैपटॉप के जैसा फोटो एडिटिंग कर सको। तो आप बिल्कुल परफेक्ट पोस्ट पर आए हो।

Chhath Puja photo editing,

यहां पर आप जानोगे Chhath Puja Photo Editing के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन के नाम और छठ पूजा फोटो एडिटिंग के Secret टिप्स के बारे में, जिससे आप अपने मोबाइल से लैपटॉप और कंप्यूटर के जैसा Photo Editing कर सकोगे। तो चलिए बिना टाइम बर्बाद किए जानते हैं। Chhath Puja Photo Editing के लिए बेस्ट एप्लीकेशन और सेक्रेट टिप्स के बारे में।

Chhath Puja के लिए Photo Editing क्यों करें।

1. फोटो को आकर्षक बनाने के लिए।

फोटो को आकर्षक बनाने के लिए – अगर आप छठ पूजा वाली फोटो को एडिटिंग करते हो। तो बहुत ही ज्यादा अच्छा और आकर्षक लगता है। जिसे देखने वाले लोग आपकी फोटो के ऊपर आकर्षित होते हैं। और सोचता है। वाह क्या एडिटिंग है।

2. Socal Media के लिए।

छठ पूजा आने पर हर कोई अपना छठ पूजा के लिए फोटो एडिटिंग करके स्टोरी और पोस्ट के रूप में लगाते हैं। इसलिए आप भी अपना छठ पूजा फोटो एडिटिंग स्किल story या पोस्ट के रूप में सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। ताकि आपका फ्रेंड्स और रिलेटिव आपका एडिटिंग स्किल देखकर इंस्पायर हो।

3. Friends को दिखाने के लिए।

बहुत सारे लोग अपना एडिटिंग स्केल सोशल मीडिया के जरिए आपको दिखाना चाहते हैं। तो आप भी छठ पूजा वाली फोटो को एडिटिंग करके सोशल मीडिया के जरिए अपने फ्रेंड्स को दिखा सकते हो। ताकि वह भी अपना फोटो एडिटिंग करवाने के लिए आपसे कहे।

4. यादगार बनाने के लिए।

छठ पूजा फोटो एडिटिंग करके आप अपने छठ पूजा को यादगार बना सकते हैं। और उसे आने वाले टाइम में बार-बार देखकर याद कर सकते हो।

5. पैसा कमाने के लिए।

Chhath Puja Photo Editing करके आप पैसा भी कमा सकते हो। इसके लिए आपको अच्छी एडिटिंग स्किल सीखना पड़ेगा। सबसे अलग हटकर छठ पूजा फोटो एडिटिंग करना होगा।

Navi App Se Paisa Kaise Kamaye? प्रतिदिन ₹1500 कमाओ

ताकि लोगों को आपका एडिटिंग स्किल अपनी और अट्रैक्ट कर सके और वह अपना फोटो आपको एडिटिंग करने के लिए दे जिसके लिए आप पैसा चार्ज कर सकते हो।

Chhath Puja Photo Editing के लिए सबसे Best Apps

  1. PicsArt इस एप्लीकेशन का उपयोग करके आप छठ पूजा हो या अन्य कोई भी पर्व, किसी भी तरह से फोटो को एडिटिंग कर सकते हो। जैसे – फोटो का Background Remove करना, Background का Color Grading करना, New Clip Add करना इत्यादि
  2. Adobe Lightroom – इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी तरह से एडिटिंग किए गए फोटो को अच्छी तरह से एडजस्ट कर सकते हो। जैसे Lighting, Colour Grading, HD quality यह सभी आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपनी फोटो में ऐड कर सकते हैं।
  3. Snapseed – इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी फोटो का ब्राइटनेस, सैचुरेशन, कंट्रास्ट, शार्पनेस, फोटो में से अनवांटेड पार्ट , बैकग्राउंड स्मूथ ब्लर, अपने फोटो में बेहतर बेहतर फिल्टर और अपने फोटो का बैकग्राउंड पीसी के जैसा रिमूव कर सकते हो। जिससे आपका फोटो बहुत ही High Quality और प्रोफेशनल दिखेगा।
  4. VSCO – इस एप्लीकेशन का उपयोग कर आप अपने फोटो में बहुत ही अच्छा फिल्टर और प्रीसेट लगा सकते हो। जिससे आपका फोटो बहुत ही ज्यादा सुंदर और आकर्षक दिखेगा। जिसे देखने के बाद आपका दोस्त बोलेगा। वाह यार यह फोटो कौन से App में एडिट किए हो। जरा मुझे भी बताओ।
  5. Remini – इस एप्लीकेशन का जितना तारीफ करो उतना ही ज्यादा कम है। सिंपल भाषा में कह सकते हो मुर्दे में जान डालना। इसी एप्लीकेशन का काम है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने पुराने और धुंधले फोटो को बिल्कुल ही Ultra HD Quality में कन्वर्ट कर सकते हो। एप्लीकेशन का रिजल्ट आप देख सकते हैं।
Chhath puja photo editing

उपयुक्त सभी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप छठ पूजा के लिए Photo Editing बहुत ही अच्छी तरह से कर सकते हो। और मैं भी अपनी किसी भी फोटो को एडिटिंग करने के लिए इन्हीं पांच एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता हूं। जो मैंने आपको प्रोवाइड किया।

Chhath Puja Photo Editing का Scrate Tips।

1. परफेक्ट बैकग्राउंड कैसे चुनें?

छठ पूजा वाली फोटो हो या अन्य कोई भी फोटो सुनिश्चित करें। कि उसका बैकग्राउंड सबसे अच्छा हो। तभी आप एक अच्छा फोटो एडिटिंग कर पाओगे। किसी भी तरह के बैकग्राउंड को HD Quality में डाउनलोड करने के लिए आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो।

2. फोटो में रंगों का जादू: छठ पूजा थीम।

कोई भी फोटो का एडिटिंग करने के बाद वह तभी अच्छा दिखेगा। जब उसका कलर ग्रेडिंग सही तरह से होगा। इसलिए कोई भी फोटो एडिटिंग करने के बाद उसको सही तरह से कलर ग्रेडिंग करो। इसके लिए उपयुक्त पांच एप्लीकेशन ही काफी है।

3. फिल्टर का जादू: अपनी तस्वीरों को दें नया रूप

अगर आपको सही तरीके से फोटो में Colour Grading करना नहीं आता है। तो आप छठ पूजा फोटो एडिटिंग में फिल्टर का इस्तेमाल करना। क्योंकि फिल्टर में पहले से कलर ग्रेडिंग किया हुआ आता है।

और आपको उपयुक्त पांच एप्लीकेशन के अंदर बहुत सारा फिल्टर मिल जाएगा। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने chhath puja फोटो को नया रूप दे सकते हो।

4. फोटो को क्रॉप कैसे करें?

PicsArt एप्लीकेशन में अपने फोटो का बैकग्राउंड ऐड करना। जिस फोटो का Beckground Remove करना चाहते हो। वह फोटो ऐड करना। Remove BG के ऑप्शन पर क्लिक करना और कुछ सेकंड में आपके फोटो का बैकग्राउंड बहुत ही अच्छी तरह से Erase हो जाएगा।

Mutual Fund में Demat Account कैसे खोले। – पूरी जानकारी हिन्दी में,

Photo Editing करने के बाद ये भी करें।

छठ पूजा फोटो एडिटिंग करने के बाद आप अपने एडिटिंग किए गए फोटो को इस एप्लीकेशन के अंदर इंपोर्ट करके अपने फोटो को बिल्कुल हाई क्वालिटी में प्राप्त कर सकते हो क्योंकि फोटो को एडिटिंग करते टाइम फोटो का क्वालिटी को हो जाता है इसीलिए आप अपनी फोटो का क्वालिटी बढ़ाने के लिए इस एप्लीकेशन का उपयोग करें।

Photo Editing के लिए PNG फोटो Download कैसे करें।

Chhath Puja Photo Editing के लिए आपको बहुत सारे पीएनजी इमेज की आवश्यकता पड़ेगी। तभी आप एक बेहतर छठ पूजा फोटो एडिटिंग कर पाओगे। तो इसके लिए आप इस एप्लीकेशन से छठ पूजा फोटो एडिटिंग के लिए कोई सा भी पीएनजी क्लिप टेक्स्ट और फोटो High Quality में डाउनलोड कर सकते हो। वह भी बिल्कुल फ्री में,

ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें। हिन्दी में

FAQ – Chhath Puja Photo Editing कैसे करें।

छठ पूजा फोटो एडिटिंग के लिए बैकग्राउंड कहां से डाउनलोड करें?

Chhath Puja photo editing के लिए बैकग्राउंड आप SearchImageMan और Pictpices एप्लीकेशन से डाउनलोड कर सकते हो। इन दोनों एप से Full HD में इमेज डाउनलोड होता है।

छठ पूजा फोटो एडिटिंग के लिए सबसे बेस्ट एप कौन सा है?

छठ पूजा फोटो एडिटिंग के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है। 1. PicsArt 2. Adobe lightroom 3. ramni 4. Snapseed 5. VLCO यह पांच एप्लीकेशन सबसे बेस्ट है छठ पूजा फोटो एडिटिंग के लिए

छठ पूजा फोटो एडिटिंग पीएनजी कहां से डाउनलोड करें

Chhath Puja photo editing के लिए पीएनजी आप searchimage man एप्लीकेशन से डाउनलोड कर सकते हो। जहां पर फुल एचडी में प्रत्येक इमेज डाउनलोड होता है।

Conclusion

यहां तक पढ़ने के बाद आप Chhath Puja Photo Editing के लिए वह सभी एप्लीकेशन और Scrate टिप्स के बारे में अच्छी तरह से जान गए होंगे। जिससे आप बेहतर तरह का Chhath Puja Photo Editing कर पाओगे।

अगर यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगे थे। अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करना। ताकि वह भी आपके तरह अपनी फोटो को छठ पूजा के शुभ अवसर पर एडिटिंग करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सके।

इसी तरह के हेल्पफुल पाली पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर कर लेना। अपना कीमती समय कुछ सीखने में लगाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। इसी तरह से अपना समय बर्बाद ना करें। और हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश करें।

Leave a Comment