Mutual Fund में Demat Account कैसे खोले। अगर आप वाकई में जानना चाहते हैं। तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ लेना। क्योंकि इस पोस्ट में मैंने Mutual Fund में Demat Account कैसे खोलें। कंप्लीट जानकारी दिया है। सो अगर आप बिगनर भी है। तो आप अच्छे से समझ जाएंगे। और Mutual Fund में अपना Demat Account अपने मोबाइल से ही ओपन कर पाएंगे।
Mutual Fund में Demat Account कैसे खोले।
आज के टाइम में दुनिया का 76 प्रतिशत व्यक्ति अपने Seving को अपने Bank या घर में ना रख कर Mutual Fund में निवेश करके यहां से अच्छी खासी Profit रिटर्न ले रहा है। क्योंकि उसे पता है। कि जो रुपया हम अपने घर या बैंक में रखेंगे। अगर उसी रुपया को हम किसी अच्छे जगह निवेश करें। तो
वहां से मुझे आने वाले टाइम में अच्छी खासी प्रॉफिट मिल सकता है। यह बात बिल्कुल रियल है। दोस्तों, अगर आप अपने Savings को अपने बैंक या अपने घर में ना रखकर किसी अच्छी जगह पर निवेश करेंगे। तो आने वाले टाइम में आप एक अच्छे लेवल पर होंगे।
Table of Contents
बैंक में रुपया क्यों नहीं रखें।
दोस्तों अगर आप अपने बैंक में रुपया रख रहे हैं। तो वहां पर आपको कम से कम तीन या चार प्रतिशत इंटरेस्ट मिलेगा। लेकिन अगर आप उसी रुपया को एक अच्छे जगह पर निवेश करेंगे। तो वहां से आपको मिनिमम 12 प्रतिशत से लेकर मैक्सिमम 30 प्रतिशत तक का रिटर्न मिलेगा। लेकिन इन सभी के लिए आपको सबसे पहले Demat Account ओपन करना होगा।
Mutual Fund में आप बिना Demat Account के भी निवेश कर सकते हो। लेकिन उसमें आपको लंबी प्रोसेस करना होगा। मतलब की आपको बैंक जाकर निवेश करना होगा। और इसके लिए आपको बार-बार फॉर्म फिल कर देना पड़ेगा। जितनी बार आप निवेश करेंगे। उतनी बार आपको फॉर्म फिल अप करना होगा तो
इससे बेहतर होगा। कि, आप अपना Demat Account ओपन कर लीजिए। और उसके बाद आप अपने Savings को Mutual Fund में निवेश करके यहां से आप अच्छी खासी रिटर्न ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं। कि
Mutual Fund में Demat Account कैसे खोले। But इससे पहले आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि Mutual Fund में Account Openings के लिए कौन कौन सा डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
Mutual Fund में Account Opening के लिए Require Documents?
- Aadhar Card or Voter ID, Passport
- Pan Card
- Account Number
- Bank IFSC Code
- Passport Size Photo
- Signature Pic
- Age 18+
Note – Mutual Fund में Demat Account ओपन करने के लिए आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक हो या ना हो चलेगा। अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं भी है। तब भी आप Mutual Fund में Account Open करके यहां पर आप Invest कर सकते हैं।
Mutual Fund में Demat Account कैसे खोले।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से Mutual Fund एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए। या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट आप Mutual Fund एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे आप ओपन करोगे। तो इसका इंटरफेस आपके सामने कुछ इस प्रकार Show होगा। जैसा कि आप इस इमेज में देख पा रहे हो।
यहां पर आप Continue with Other Email पर क्लिक करेंगे। अपना ईमेल आईडी डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके और पासवर्ड एंटर करके नेक्स्ट करेंगे। जो भी मोबाइल नंबर देना चाहते हो उसको सेंटर करके नेक्स्ट करना ओटीप वेरीफाई करने के बाद अपना पैन नंबर Enter करना।
अगर आपको पैन कार्ड Enter करने में डर लग रहा है। तो मैं आपको Sustifide कर दूं। कि किसी भी प्लेटफार्म पर INVEST करने के लिए पैन कार्ड Necessary है। बिना पैन कार्ड के आप किसी भी प्लेटफार्म पर इन्वेस्ट नहीं कर सकते है।
इसलिए यहां पर आपको पैन कार्ड नंबर डालना होगा। ये एप्स काफी पुराना और ट्रस्टेड एप्लीकेशन है। तो यहां पर आप अपना पैन नंबर बिना किसी प्रॉब्लम के Enter कर सकते हो।
पैन कार्ड इंटर करने के बाद पैन कार्ड का डिटेल शो होगा। Conforme I,m ( YOUR NAME ) पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का Persnal Details का फॉर्म ओपन होगा।
DATE OF BIRTH – अपने पैन कार्ड पर दिए गए जन्मतिथि यहां पर एंटर करना।
SELECT GENDER – अपना लिंग सेलेक्ट करना।
SELECT MARITAL STATUS – अगर आप सिंगल है तो सिंगल सेलेक्ट करना अगर आपने शादी कर लिया है तो मैरिड सेलेक्ट करना
SELECT OCCUPATION – अगर आप इंडिया से हैं। तो INDIAN सेलेक्ट करना। अगर आप इंडिया से नहीं है। तो NRI सेलेक्ट करना। नेक्स्ट करने के बाद Kyc Details का फॉर्म ओपन होगा।
KYC DETAILS FORM
OCCUPATION – आप जो भी काम करते हो अपना वर्क सेलेक्ट करना जैसे – Students, Business, Private Sector, Self Employ, Professional e.t.c.
INCOME – अपना एनुअल इनकम सिलेक्ट करना। 1 साल में कितनी इनकम होती हैं।
MOTHER’S NAME – अपने मां का नाम एंटर करना
FATHERS NAME – जो नाम आपके पैन कार्ड पर आपके पिताजी का है। Same वैसा ही नाम आपको यहां पर एंटर करना है। एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना। Nominee Add करने का कुछ इस तरह का फॉर्म ओपन होगा।
अगर आप Nominee Details Add करना चाहते हो तो आप YES पर टाइप करेंगे। और अपना Nominee Details ऐड करेंगे। लेकिन मेरा Suggested रहेगा। कि आप Nominee Details अकाउंट अप्रूव होने के बाद डालना
इसीलिए अभी मैं Nominee Details Skip कर रहा हूं। बाटा नॉमिनी डीटेल्स ऐड करना बहुत जरूरी है सो आप नॉमिनी डिटेल्स जरूर ऐड करना। नेक्स्ट करोगे तो बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए फॉर्म ओपन होगा।
Mutual Fund में आप जो भी बैंक सेलेक्ट करोगे। उसी बैंक से आप शेयर Buy और Sell करेंगे। तो आप जिस भी बैंक में नेट बैंकिंग जैसे Phonepe, Google Pay चला रहे होंगे। उसी बैंक को इसमें में लिंक करें।
अकाउंट नंबर enter करने के बाद आईएफएससी कोड डालें। और नेक्स्ट करें। आपके बैंक से रिलेटेड सभी डिटेल्स शो करेगा। चेक करने के बाद Conforme पर क्लिक करेंगे।
एंड दोबारा से आप अपना अकाउंट नंबर कंफर्म करेंगे। वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए Mutual Fund Applications आपके बैंक अकाउंट में ₹1 डिपॉजिट करेगा।
और आपका बैंक अकाउंट सक्सेसफुली वेरीफाई हो जाएगा। बैंक अकाउंट वेरीफाई होते ही आपको एक अपना सेल्फी खींचकर अपलोड करना होगा। नेक्स्ट करने के बाद
आपको एक 3 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड करना होगा। कैमरा का आइकन दिया जाएगा। उस पर टाइप करके आप 3 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड करेंगे। और अपलोड कर देंगे। ध्यान रखना वीडियो का फेस क्वालिटी Clear होना चाहिए। वीडियो अपलोड करने के बाद आपको अपने पैन कार्ड का फोटो बिल्कुल HD QUALITY में अपलोड करना होगा।
पैन कार्ड अपलोड करने के बाद आपको एड्रेस Verification के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट में से कोई एक डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करना।
जैसे- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस,
डॉक्यूमेंट सलेक्ट करने के बाद डॉक्यूमेंट को अपलोड करना।
म्यूचल फंड आपके डॉक्यूमेंट के अनुसार सभी एड्रेस ऑटोमेटिक ही ले लेगा। बस मोबाइल के नीचे स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा उसे ओके करना।
अब आपके सामने डिजिटल सिग्नेचर का फॉर्म ओपन होगा तो डिजिटल सिग्नेचर करने के लिए आप पर साइन इन बटन पर क्लिक करेंगे और अपना सिग्नेचर करके Save करेंगे। आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा।
Invest in Mutual Fund पर क्लिक करने के बाद नीचे आपको Let’s Get का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करना GROW APP को यूज करने के लिए 4 डिजिट का पिन सेट करना। फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा। ओटीपी Enter करने के बाद आपके सामने Successfully का एक पॉपअप आएगा।
Grow टीम आपके द्वारा दिए गए सभी डॉक्यूमेंट को रिव्यू करेगा। और सभी डॉक्यूमेंट सही होने पर एक-दो दिन में आपके अकाउंट को Active कर देगा। और आप Mutual Fund में निवेश कर सकेंगे।
Conclusion
इस पोस्ट में आपने जाना कि Mutual Fund में Demat Account कैसे खोले। उम्मीद करता हूं। कि यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित हुआ होगा। अगर इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी तरह का कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।
और इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर कर देना। ताकि वह भी जान सके कि Mutual Fund में Demat Account कैसे खोले।
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Pingback: Free में बिना Ads के YouTube विडियो कैसे देखै। - पूरी जानकारी हिन्दी में, Tranding Tech
Pingback: सौचालय के लिए मोबाइल से आवेदन: सीधा पैसा आपके बैंक में! Tranding Tech
Pingback: Chhath Puja Photo Editing बेस्ट Apps | Editing Screat Tips Tranding Tech