मोबाइल से Bijli Bill कैसे देखें। | Bijli Bill Check ऐसे करें। – पूरी जानकारी हिन्दी में,

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Email

मोबाइल से Bijli Bill कैसे देखें। अगर आप जानना चाहते हैं। तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना क्योंकि इस पोस्ट में मैंने मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखें के विषय में कंप्लीट जानकारी दिया है। जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल से ही अपने घर बैठे Bijli Bill Check कर सकते हैं। 

तो अगर आप वाकई में अपने मोबाइल से ही अपने घर का बिजली बिल चेक करना चाहते हैं। तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ लेना एंड आपको पता चल जाएगा कि मोबाइल से Bijli Bill कैसे देखें। 

मोबाइल से Bijli Bill कैसे देखें।

दोस्तों आज के टाइम में बिजली हर एक घर में है। जिस गांव या शहर में बिजली पहुंचा है। वहां पर ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा कि अपने घर में बिजली का इस्तेमाल नहीं करता होगा आज बिजली से ही हर एक चीज होता है। जैसे 

कंप्यूटर चलाना हो तो बिजली होना चाहिए।
मोबाइल चार्ज करने में बिजली होना चाहिए।
घर में पंखा चलाने के लिए बिजली होना चाहिए।
लाइट जलाना हो तो बिजली होना चाहिए।
टी वी देखना हो तो बिजली होना चाहिए।
इस तरह के और भी बहुत सारे काम है। जिसमें बिजली का होना बहुत आवश्यक है। आज इस दुनिया में अगर बिजली नहीं होता तो हम इतना टेक्नोलॉजी में आगे नहीं बढ़ते बिजली के बिना आज कोई भी काम करना मुश्किल है। 
 
ऐसे में जब हम बिजली का इस्तेमाल करते हैं। तो महीने या 2 महीने में bijli bill भी भरना पड़ता है। लेकिन छोटे गांव या कस्बे में bijli bill check करने वाला जल्दी नहीं आता है। जिससे हमें यह पता नहीं चलता कि हमारे घर का  Bijli Bill कितना आया है।
 
यह प्रॉब्लम हमेशा से छोटे गांव या छोटे शहर के लोगों को आ रहा है। इसीलिए मैंने सोचा कि क्यों ना एक ऐसा तरीका बताया जाए जिससे आप अपने मोबाइल से ही अपने घर बैठे अपने घर का bijli bill देख सको क्योंकि आज के टाइम में एक मोबाइल फोन हर एक व्यक्ति के पास है। और आपके पास भी हैं।
इस पोस्ट में मैंने bijli bill check kaise kare दो तरीका बताया है। इसमें से आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल से अपने घर का Bijli Bill Check कर सकते हैं। तो आइए बिना टाइम बर्बाद किए स्टेप बाय जानते हैं। कि मोबाइल से Bijli Bill कैसे देखें। 
 
बिहार सरकार ने बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए इन्हें दो भागों में बांटा है। पहला भाग जो nbpdcl bill के नाम से जाना जाता है और दूसरा दक्षिणी भाग जो sbpdcl bill के नाम से जाना जाता है। 
 

Nbpdcl Bill और Sbpdcl Bill क्या है।

Nbpdcl Bill – Nbpdcl का फुल फॉर्म है। North Bihar Power Distribution Company Limited (उत्तर बिहार पावर वितरण कंपनी लिमिटेड)  इसका गठन बिहार सरकार के द्वारा 1 नवंबर 2012 को विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 14 के तहत किया गया था। इससे पता चलता है कि nbpdcl bill का इस्तेमाल उत्तरी बिहार में रहने वाले लोग ही कर सकते हैं।
 
 
Sbpdcl Bill – Sbpdcl का फुल फॉर्म है। South Bihar Power Distribution Company Limited (दक्षिणी बिहार पावर वितरण कंपनी लिमिटेड) इसका भी गठन बिहार सरकार के द्वारा 1 नवंबर 2012 को क्या गया था और दक्षिणी बिहार में रहने वाले लोग ही Sbpdcl Bill का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोट – ये एप्लीकेशन सिर्फ जो व्यक्ति बिहार में रहता है उसी के लिए हैं। अगर आप Other State से है। तो आपको प्ले स्टोर में दूसरा Applications मिल जाएगा तो आप उस Applications का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप बिहार से हैं। तो आप प्ले स्टोर से भी इस Application को डाउनलोड कर सकते हैं। 
 
बस आपको प्ले स्टोर को ओपन करना है। और सर्च बॉक्स में Nbpdcl Bill Check लिखकर सर्च करना है। और आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर आप डायरेक्ट इस DOWNLOAD NOW पर क्लिक करके nbpdcl bill चेक करने वाले एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो। 
 
एप्लीकेशन ओपन करने के बाद इंटरफ़ेस कुछ इस तरह से Show होगा। 
Instant Bill Payment – अगर आप अपने बिजली बिल का भुगतान जल्दी करना चाहते हैं तो आप Instant Bill Payment पर क्लिक करके अपने बिजली बिल पर उपस्थित कंज्यूमर नंबर & CA Number डालकर अपने बिजली बिल का भुगतान जल्दी कर सकते हो। 
 
Bill Details & Bill Payment – इससे आप अपने घर का या दूसरे व्यक्ति का भी बिजली बिल चेक कर सकते हो, जमा कर सकते हो और पिछले महीने कितना Bijli Bill जमा किया है। वह भी देख सकते हो। और साथ ही बिजली बिल डाउनलोड भी कर सकते हो। तो आइए इन सभी के बारे में एक-एक करके जानते हैं। 
 

Bijli Bill Check कैसे करें।

सबसे पहले आप Bill Details & Bill Payment पर क्लिक करें। अपने बिजली बिल पर उपस्थित कंजूमर नंबर या CA Number ( बिजली बिल काटने वाले व्यक्ति के द्वारा दिया गया बिजली बिल पर CA Number उपस्थित होगा ) या फिर आप ( बिल डीटेल्स एंड पेमट पर क्लिक करोगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा

यहां पर आप Consumer ID Help पर क्लिक करके भी पता कर सकते हो कि Bijli Bill पर CA Number / Consumer Number कहां लिखा रहता है। )
 
डालकर वेरीफाई पर क्लिक करें। फिर आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल कर Add Now पर क्लिक करें। आप ऑटोमेटिक हैं। एप्लीकेशन के होम पेज पर रीडायरेक्ट हो जाओगे। आप फिर से बिल डिटेल सेंड बिल पेमेंट पर क्लिक करेंगे। 
 
आपके सामने आपका नाम और कंजूमर नंबर आ जाएगा अब जैसे ही उस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस ओपन होगा।
 
यहां पर आपका कंजूमर आईडी और नाम दिखाई देगा अपने पिछले महीने कितने तारीख को बिजली बिल पे किया है वह बिल मंथ में आपको दिखाई देगा पे बिल अमाउंट में वर्तमान में आपका बिजली बिल कितना है। वह दिखाई देगा।
 
View DOWNLOAD Bill – इस पर क्लिक करके आप nbpdcl bill देख सकते हैं कि वर्तमान में आपका बिजली बिल कितना है।
 
View DOWNLOAD Recept – अपने कितना रुपया कितने तारीख को pay किया है। वह आप डाउनलोड रिसिप्ट पर क्लिक करके bill डाउनलोड कर सकते हो।
 
Pay Bill – इस पर क्लिक करके आप अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं।
 
Important – अगर आप Google Pay,  Phonepe या अन्य किसी एप्लीकेशन से बिजली बिल Pay करते हो तो जितना आपका बिजली बिल आया होगा आपको उतना रुपया पे करना होगा। लेकिन आप इस एप्लीकेशन से आपका जितना बिजली बिल आया है। उससे ज्यादा या कम रुपया भी Pay कर सकते हो।
मान लीजिए आपका बिजली बिल आया है। ₹550 और आपके पास हैं सिर्फ ₹400 और आप बिजली बिल पे करना चाहते हैं। इसमें आप इस एप्लीकेशन की मदद से 550 की जगह पर आप ₹400 Pay कर सकते हैं। 
 
लेकिन दूसरे एप्लीकेशन में ऐसा नहीं है। आपका जितना bijli bill आया होगा।  आपको उतना रुपया ही Pay करना होगा उससे कम या ज्यादा Pay नहीं कर सकते।
 
इसलिए इस एप्लीकेशन का यह फीचर्स मुझे बहुत ही ज्यादा अच्छा लगा। और आपको भी लगेगा।
 
दूसरा तरीका आप ऑनलाइन भी अपने मोबाइल से अपने घर का Bijli Bill Check कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं। कि ऑनलाइन अपने मोबाइल से Bijli Bill कैसे देखें।
 
पहले अपने मोबाइल में किसी गूगल ब्राउज़र को ओपन करके उसमें आप Nbpdcl Bill लिखकर सर्च करें आप nbpdcl की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट NBPDCL की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं। वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस Show होगा।

बिजली से रिलेटेड इस वेबसाइट पर आपको निम्नलिखित फीचर्स मिल जाएगा

बिजली बिल चेक करना, बिजली बिल पे करना, बिजली बिल का रिसिप्ट डाउनलोड करना, न्यू कनेक्शन के लिए अप्लाई करना, बिजली बिल से रिलेटेड किसी प्रकार की शिकायत करना, बिजली चोरी होने का कंप्लेंट देना, बिजली बिल ज्यादा आने पर मीटर चेंज करना, 

इस तरह के बहुत सारे फीचर्स दिया गया है। जो बिजली से रिलेटेड किसी प्रकार की प्रॉब्लम को फिक्स करने के लिए काफी है  
 
यहां पर सबसे पहले आपको अपना उपभोक्ता नंबर कंजूमर नंबर या सीए नंबर डालना है। और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना। आपका नाम और आपका bijli bill सब कुछ आ जाएगा। तो यहीं से आप अपना bijli bill देख सकते हो जमा भी कर सकते हो और डाउनलोड भी कर सकते हो। 
 
सब कुछ इस तरह से इन दोनों तरीके का यूज करके आप अपने घर का bijli bill चेक कर सकते हैं।

FAQ - मोबाइल से Bijli Bill कैसे देखें। | Bijli Bill Check ऐसे करें।

Ques – कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें।

Ans – आप जिस भी स्टेट से हैं उस स्टेट के बिजली प्रदाता अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर आप अपना कंजूमर नंबर डालकर सबमिट करेंगे तो आप का बिजली बिल आपको दिख जाएगा। 
 

Ques – बिजली का बिल कैसे चेक करें।

Ans –  अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करना और सर्च बार में टाइप करना nbpdcl bill सबसे ऊपर वाले एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना ओपन करने के बाद Bill Details & Bill Payment पर क्लिक करना अपना कंजूमर नम्मर डालकर सबमिट पर क्लिक करना। अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल देना Add Now पर क्लिक करना आपको अपना Bijli Bill दिखे जाएगा।
 

Ques – मैं अपना बिजली बिल कैसे डाउनलोड करूं। 

Ans – देखो हर एक स्टेट के बिजली बिल देखने के लिए अलग-अलग वेबसाइट जारी किया गया है। तो आप जिस भी स्टेट से है। उस स्टेट के ऑफिसियल साइट पर जाना और अपना कंजूमर नंबर डालकर जेसे ही सबमिट करोगे तो आप अपना बिजली बिल देख सकते हो जमा कर सकते हो और डाउनलोड भी कर सकते हो।
 

Conclusion

उम्मीद करता हूं। कि यह पोस्ट मोबाइल से Bijli Bill कैसे देखें। आपको काफी ज्यादा हेल्पफुल लगा होगा। अगर इस पोस्ट से रिलेटेड किसी प्रकार का कोई कंफ्यूजन है। तो कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूले आपके कमेंट का रिप्लाई अवश्य दूंगा। 
 
और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर देना ताकि वह भी इन दोनों तरीके का यूज करके उससे अपने घर का Bijli Bill Check कर सके और जमा भी कर सके। यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Email

Leave a Comment