Ration Card KYC Kaise Kare: Expert Tips और Common Mistakes से बचने का तरीका

अभी के टाइम में हर वह व्यक्ति जो अपने घर से बाहर प्रदेश में है। वह यूट्यूब और गूगल पर सर्च करता रहता है। कि मोबाइल से Ration Card Kyc Kaise Kare. क्योंकि सरकार के इस नए नियम के अनुसार अगर आप अपने राशन कार्ड में केवाईसी समय से पहले ना करेंगे।

Ration card kyc kaise kare

तो राशन कार्ड से आपका नाम कट जाएगा। और पुनः दोबारा नाम जुड़वाने के लिए आपको ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ेगा। जिसमें आपका समय और पैसा दोनों बर्बाद होगा। अब अगर ब्लॉक के चक्कर लगाने से आप बचाना चाहते हैं। तो मेरे ख्याल से यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होगा। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप तू जान सकते हो कि अपने मोबाइल से Ration Card Ekyc Kaise Kare जिससे आपका नाम आपके राशन कार्ड में से कभी भी नहीं हटेगा। तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि…

राशन कार्ड केवाईसी क्यों करें।

देखो सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति के लिए Ration Card Ekyc कराना इसीलिए अनिवार्य कर दिया है। कि लोग अपनी मर्जी के अनुसार राशन लेते थे। यानी कि जिसके राशन कार्ड के अंदर जितना मेंबर था। उससे अधिक पैसे देकर भी डीलर से राशन लेता था। और इसके अलावा लगभग 70% से ऊपर राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड में जो मेंबर ऐड थे।

उसमें कुछ-कुछ मेंबर वेरीफाइड नहीं था। जिसे आप Fake Mamber भी बोल सकते हो। और उसके नाम पर राशन कार्ड धारक प्रत्येक महीना राशन लेता था। क्योंकि अगर आप राशन कार्ड धारक हो तो आप ये जरूर जानते होगे की राशन लेते टाइम राशन कार्ड में उपस्थित मेंबर में से कोई भी मेंबर अंगूठा का निसान देकर राशन उठा सकता है।

मान लो – किसी राशन कार्ड धारक के राशन कार्ड में 5 या 6 मेंबर हैं। और उसमे सिर्फ एक ही मेंबर का आधार कार्ड वेरीफाई है। और 5 मेंबर का आधार वेरीफाइड नहीं है। तो वो एक मैंबर जिसका आधार कार्ड वेरीफाइड है। वह सिर्फ अपने अंगूठा का निशान लगाकर अपने साथ में उन 5 मेंबर के नाम से भी राशन उठा सकता है। जिसका राशन कार्ड में आधार वेरीफाइड नहीं है।

जिस भी व्यक्ति का राशन कार्ड में आधार वेरीफाइड नहीं है। उसका राशन कार्ड से मिलने वाले राशन पर कोई हक नहीं है। अगर ऐसे व्यक्ति को राशन मिलता है। तो यह उचित नहीं है। इसी वजह से सरकार ने यह नया नियम लागू किया है। राशन कार्ड में उपस्थित प्रत्येक मेंबर को अपना अपना Aadhar Verify करना होगा। तभी वह राशन कार्ड से मिलने वाले राशन ले पाएंगे। अन्यथा उसका नाम राशन कार्ड लिस्ट में से हट जाएगा।

Ration Card Kyc Kiya Hai

राशन कार्ड में केवाईसी क्यों करें। यह तो मैंने आपको बता दिया है। लेकिन राशन कार्ड केवाईसी क्या है। यह जानते हैं। देखो KYC का अर्थ होता है। Know Your Customer ( ग्राहक को जानो। ) अगर आपके नाम से राशन कार्ड है। और उसमें 5 या 6 मेंबर ऐड है। तो सरकार को कैसे पता चलेगा कि, आपके राशन कार्ड के अंदर जो मेंबर ऐड है।

वह एक्चुअल में आपका ही सदस्य हैं। अपने ग्राहक को जानने के लिए एक तरीका निकाला है। KYC का जिसमें ग्राहक को अपना आधार कार्ड वेरीफाइड करना पड़ता है। ताकि सरकार को पता चल सके। कि वह एक्चुअल में किसी निजी आदमी को ही राशन दे रहा है। न की किसी फ्रॉड आदमी को जिसका राशन कार्ड के अंदर नाम तो है बट आधार वेरीफाइड नही है।

Ration Card Kyc Ke Liye Jaruri Document

अगर आप अपनी राशन कार्ड में ई केवाईसी करना चाहते हो तो इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट है। केवल आधार कार्ड आप सिर्फ अपने आधार कार्ड के माध्यम से राशन कार्ड के अंदर ई केवाईसी कर सकते हो ऑफलाइन हो या फिर ऑनलाइन कहीं पर भी अगर आप जाते हो तो सिर्फ अपना आधार कार्ड के माध्यम से ही केवाईसी करवा सकते हो या फिर Offline भी कर सकते हो।

आधार कार्ड के अलावा दूसरा कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं लगता है। या फिर अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है। तो आप दूसरा कोई भी डॉक्यूमेंट ले सकते हो एग्जांपल पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और स्कूल का मार्कशीट ईटीसी

Ration Card Kyc Last Date

Ration Card Ekyc के लिए लास्ट डेट है। 30 सितंबर आथर्त 30 सितंबर के अंदर ही अपने राशन कार्ड में डीलर के माध्यम से या फिर ऑनलाइन निम्नलिखित तरह से ई-केवाईसी करवा ले अन्यथा आपका नाम राशन कार्ड पर से कट जाएगा। जिससे आगे चलकर तो बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। तत्पचात आप राशन कार्ड में अपना नाम जोर पाएंगे। अगर आप ration card ekyc करना चाहते हो। तो यहां पर मैंने आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बताया है कि Ration Card Kyc Kaise Kare

ऑफलाइन Ration Card Kyc Kaise Kare

Ration Card Ekyc Offline करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड लेकर राशन डीलर के पास जाना है। और वहां पर राशन डीलर आपके फिंगरप्रिंट के माध्यम से आपके राशन कार्ड में ई केवाईसी Update कर देगा। जिससे आप भविष्य में बिना किसी प्रॉब्लम के राशन कार्ड से राशन उठा सकते हैं। और इस प्रक्रिया से बहुत ही जल्दी ration card ekyc हो जाता है।

वैसे हर एक व्यक्ति को मेरे ख्याल से राशन कार्ड में ईकेवाईसी करने के लिए ऑफलाइन मध्य का ही प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि ऑफलाइन से राशन कार्ड केवाईसी भी फेल नहीं होता है। और ऑनलाइन से अगर आप राशन कार्ड में केवाईसी करते हो। तो वहां पर फेल होने का चांस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है।

फिर भी वे लोग ऑफलाइन केवाईसी नहीं कर सकते जो की परदेस या फिर अपने घर से बाहर रहते हैं। वह मजबूरन ऑनलाइन ई केवाईसी करना चाहता है। तो वह भी कर सकता है। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को अच्छी तरीके से फॉलो करना है।

Ration Card Ekyc Kare Kare Online

ऑनलाइन के जरिए अगर आप राशन कार्ड केवाईसी करना चाहते हैं। उसके लिए आप अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना।

स्टेप 1. एप्लीकेशन को जब आप फर्स्ट टाइम ओपन करोगे। इसका इंटरफेस कुछ इस प्रकार से दिखेगा यहा पर आपको दुकान का क्रमांक पूछेगा। जो राशन डीलर का दुकान है। उसका क्रमण पूछेगा इसे आप खाद्य सामग्री के ऑफिशल वेबसाइट से आसानी से निकाल सकते हैं।

राशन कार्ड Kyc Kaise Kare

दुकान क्रमांक डालने के बाद जब आप आगे बढ़ोगे तो फिर से आपके सामने यह पेज ओपन होगा।

Ration cards Kyc Kaise Kare

स्टेप 2. यहां पर जब आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर की लोगों बटन पर क्लिक करेंगे। तो आपके फिंगरप्रिंट डिवाइस में लाइट चलेगा। जिस पर आप अपना फिंगरप्रिंट रखेंगे। फिर आपके सामने इस एप्लीकेशन का डैशबोर्ड ओपन होगा जिसका इंटरफेस कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा।

स्टेप 3. अब यहां पर आप केवाईसी पर क्लिक करके अपना राशन कार्ड नंबर इंटर करेंगे।

और आगे बढ़ेंगे फिर आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा। जिसमें राशन कार्ड में उपस्थित प्रत्येक मेंबर का नाम होगा। और किसका किसका केवाईसी हुआ है और किसका नहीं हुआ है। वह सभी कुछ यहां पर आपको पता चलेगा। अगर यहां पर आपका केवाईसी नहीं हुआ है। तो आप नहीं वाले बटन पर क्लिक करेंगे।

स्टेप 4. अब यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर इंटर करेंगे। जिस पर से डिजिट का ओटीपी fill करने के बाद आपका Submit हो जाएगा। जिसका Intetrface आपके सामने कुछ प्रकार से दिखाई देगा।

तो आप कुछ इस प्रकार से अपनी मोबाइल से परदेश या अपने घर से बाहर रहकर भी राशन कार्ड में अपना ई केवाईसी कर सकते हो। और राशन कार्ड से मिलने वाले प्रत्येक लाभ का हिस्सा बन सकते हैं।

Ration Card Kyc Satus Check Kaise Kare

इसके लिए आप अपने मोबाइल में मेरा राशन ऐप इंस्टॉल करो और उसमें Aadhar Seeding वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना राशन नंबर डाल करके आप ही पता कर सकते हो कि आपका राशन कार्ड में उपस्थित मेंबर का Ration Card Kyc कंप्लीट हुआ है। और किन-किन मेंबर का kyc कंप्लीट नहीं हुआ।

FAQ - Ration Card Kyc Kaise Kare

Ques – राशन कार्ड की केवाईसी कैसे
Ans – इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जाना है। और वहां से आप राशन कार्ड ekyc करवा सकते हो। और राशन कार्ड से मिलने वाले प्रत्येक लाभ ले सकते हो।

Ques राशन कार्ड की केवाईसी क्यों हो रही है।
Ans – राशन कार्ड की केवाईसी केन्द्र सरकार ने इसलिए करना अनिवार्य कर दिया है। क्योंकि राशन में फर्जीवाड़ा बहुत ज्यादा हो रहा था। जैसे कि किसी एक व्यक्ति के राशन कार्ड में उपस्थित मेंबर में किसी-किसी का आधार सत्यापित नहीं था तो यह मेंबर फर्जी लिस्ट में आ जाता है और इस तरह के मेंबर नाम से भी राशन उठता था।  इसीलिए केंद्र सरकार ने यह नियम लागू किया है। कि प्रत्येक राशन कार्ड धारी को अपना आधार सत्यापित करना ही होगा।

Ques – खाद्य सुरक्षा में केवाईसी कैसे करें।
Ans – अगर आप खाद्य सुरक्षा में केवाईसी करना चाहते हैं। तो आपको अपने राशन कार्ड और आधार नंबर के साथ अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जाना है। और वहां पर आप खाद्य सुरक्षा में केवाईसी कर सकते हो खाद्य सुरक्षा का मतलब राशन कार्ड केवाईसी ही होता है।

Ques – कार्ड की केवाईसी कैसे करें।
Ans – देखो आप अपनी राशन कार्ड की केवाईसी दो तरीकों से कर सकते हो पहले तरीका ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन
offline – राशन कार्ड में ऑफलाइन केवाईसी करने के लिए आपको अपने नजदीकी डीलर के पास जाना है। और उनसे संपर्क करके आप अपने राशन कार्ड में ऑफलाइन केवाईसी करवा सकते हो बिना किसी प्रॉब्लम के
online – राशन कार्ड में ऑनलाइन केवाईसी करने के लिए आपको अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन WPPDS  को डाउनलोड करना होगा। और इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन राशन कार्ड में केवाईसी कर सकते हो।

Ques – राशन कार्ड में आधार कार्ड कैसे जोड़े
Ans – राशन कार्ड में आधार नंबर लिंक करने के लिए आपको किसी सीएससी सेंटर या फिर ब्लॉक जाना पड़ेगा। जहां पर आप अपने राशन कार्ड में आधार कार्ड जोड़ सकते हो। या फिर इसके लिए आप अपने गांव में उपस्थित किसी भी परिचित व्यक्ति से संपर्क करके भी जैसे की मुखिया, वार्ड सदस्य और समिति इन सभी के माध्यम से भी राशन कार्ड में आधार कार्ड जोड़ सकते हो।

Ques – राशन कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट कैसे करें।
Ans – राशन कार्ड में अगर आप अपना बायोमैट्रिक अपडेट करना चाहते हैं। इसके लिए आप राशन कार्ड और अपना आधार कार्ड लेकर अपनी नजदीकी राशन डीलर के पास जाना है। जहां से आप राशन लेते हैं। और उसे बोलना है। कि मुझे अपने राशन कार्ड में अपना बायोमैट्रिक अपडेट या फिर आधार कार्ड अपडेट करना है तो वह esly आपके राशन कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट कर देगा।

Conclusion

आशा है। कि मेरा यह पोस्ट Ration Card Kyc Kaise Kare आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित हुआ होगा। क्योंकि इस पोस्ट के अंदर मैंने Ration Card Kyc Kaise Kare से रिलेटेड सभी प्रॉब्लम के बारे में अच्छी तरीके से बताया है। कैसे आप राशन कार्ड का ऑनलाइन और ऑफलाइन केवाईसी करवा सकते हो। अब अगर यह आर्टिकल आपके लिए हेल्प साबित हुआ है। तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर कर देना। ताकि वह भी यह पता कर सके की Ration Card Kyc Kaise Kare और वह भी अपने राशन कार्ड में केवाईसी कर सके। By By Dost

3 thoughts on “Ration Card KYC Kaise Kare: Expert Tips और Common Mistakes से बचने का तरीका”

Leave a Comment