Keyword Research क्या है। आज के इस पोस्ट में हम Best Keyword Research Tool के बारे में बात करेंगे। जिससे आप अपने वीडियो पोस्ट को गूगल में जल्दी रैंक कर पाएंगे। क्योंकि किसी भी वीडियो पोस्ट को गूगल या अन्य किसी भी सर्च इंजन में जल्दी रैंक कराने के लिए सही कीवर्ड का चयन करना बहुत जरूरी होता है। बिना Searchable Keyword के कोई भी नई जानकारी वाली वीडियो या पोस्ट Google में जल्दी रैंक नहीं करता है।
अगर आप भी अपने किसी भी वीडियो या पोस्ट को Google में जल्दी रैंक कराना चाहते है। तो आज का यह पोस्ट Continues लास्ट तक जरूर पढ़ लेना एंड आपको पता चल जाएगा कि Keyword Research Kaise Kare और आप अपने वीडियो पोस्ट के लिए सही तरह से Keyword Research कर पाएंगे। तो आइए सबसे पहले जानते हैं। कि Keyword Research क्या है।
Keyword Research क्या है।
Keyword कितने प्रकार का होता है?
Keyword Research Kaise Kare
What is Keywords - Keyword क्या है?
Keyword Research क्यों जरूरी है।
गूगल Content को Index कैसे करता है?
डॉक्टर के जगह पर Content Creater,मेडिकल के जगह पर Google का Storage,दवाई के जगह पर Content,हेल्पर के जगह पर Google का Robot,कस्टमर के जगह पर Visiter,
Keyword Research करने का सही तरीका।
Best Keyword Research Tools Pad
- Ahrefs
- SEmrush
- Moz Pro
- UberSuggest
- Keywordtool.io
- SEOockpit
- KWFinder
- Alexa
Best Free Keyword Research Tool
- Keywordintent.io
- Wordtraker.com
- Ubersuggest
- Answer The Public
- Google Keyword Planner
- Keyword Shitter
- Google Trends
- Rank Tracker
- Google Search Console
- Soovle
अगर आप स्टार्टिंग में हो तो आप इसमें से टॉप 5 कीवर्ड पिक करके अपने पोस्ट में ऐड कर सकते हो। क्योंकि इस Keyword का यहां पर सर्च बोलियम भी बहुत कम है। और कंपटीशन भी बहुत कम है। तो इसीलिए आप यह Keyword पिक कर सकते हो।
Conclusion
उम्मीद करता हूं। कि मेरे द्वारा बताए गए Keyword Research Kaise Kare आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित हुआ होगा अगर इस पोस्ट्स रिलेटेड आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल यह सुझाव हो तो पोस्ट के नीचे कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें। और अगर यह आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगे तो उसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कर देना। ताकि वह भी आपकी ही तरह यह जान सके कि Keyword Research Kaise Kare
4 thoughts on “Keyword Research Kaise Kare | Best Keyword Research Tool – In Hindi”