Kinemaster se paisa kaise kamaye

Kinemaster Se Paisa Kaise Kamaye 2025 | महीने का ₹15000 से ₹25000 तक

Kinemaster Se Paisa Kaise Kamaye थोड़ा अजीब लग रहा होगा ना। कि जिस एप्लीकेशन से हम Video Editing करते हैं। आखिर किस तरह से हम उसी एप्लीकेशन से पैसा कमा सकते हैं।

इस पोस्ट के अंदर आपको विस्तार पूर्वक जानकारी मिलेगा। कि जिस एप्लीकेशन से आप अब तक वीडियो एडिटिंग करते आ रहे हो। उसी एप्लीकेशन की मदद से अपने घर बैठे पैसा भी कमा सकते हो।

बट कैसे कमाना है। और किन-किन तरीकों से कमाना है। वह सभी जानकारी यहां पर मैंने आपको प्रोवाइड किया है। तो आईए जानते हैं। Kinemaster Se Paisa Kaise Kamaye विस्तार पूर्वक।

Table Of Contents
  1. काइनमास्टर क्या है।
  2. फ्रीलांसिंग से पैसा कमाए।
  3. YouTube से पैसा कमाए।
  4. इंस्टाग्राम से पैसा कमाए।
  5. फेसबुक पेज से पैसा कमाए।
  6. वीडियो एडिटिंग कोर्स सेल करके कमाए।
  7. वेबसाइट बनाकर पैसा कमाए।
  8. स्टॉक वीडियो वेबसाइट से पैसा कमाए।
  9. किनेमास्टर मास्टर बनने के टिप्स:
  10. क्या कीनेमास्टर पूरी तरह से फ्री है?
  11. विडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाएं?
  12. कीनेमास्टर की कीमत कितनी है?
  13. किनेमास्टर फ्री में कैसे इनस्टॉल करें?
  14. क्या कीनेमास्टर कॉपीराइट फ्री है?
  15. सबसे अच्छी वीडियो एडिटिंग ऐप कौन सी है?
  16. क्या 2024 में वीडियो एडिटिंग सीखने लायक है?
  17. वीडियो एडिटिंग की सैलरी कितनी होती है?

काइनमास्टर क्या है।

किनेमास्टर एक Best mobile video editing app है। जिसका उपयोग करके आप किसी भी तरह के Video Editing कर सकते हो। और वह भी अपने मोबाइल से। इस एप्लीकेशन के अंदर में आपको वह सभी Video Editing के Featurs एडिटिंग टूल, ग्राफिक्स, फोंट, ट्रांजैक्शन और एलिमेंट मिल जाएंगे। जो एक प्रोफेशनल वीडियो को एडिटिंग करने के लिए चाहिए। इसलिए काइन मास्टर भी top video editing apps के लिस्ट में आता है।

लेकिन यहां पर हम जानेंगे। कि Kinemaster Se Paisa Kaise Kamaye क्योंकि काइन मास्टर से सिर्फ हम वीडियो एडिटिंग नहीं कर सकते हैं। बल्कि यहां से हम ढेर सारे पैसा भी कमा सकते हैं। तो आईए जानते हैं।

काइन मास्टर से पैसा कमाने के तरीके।

आप जानते हो। कि काइन मास्टर से प्रोफेशनल लेवल का वीडियो एडिटिंग होता है। इसीलिए काइन मास्टर से हम वीडियो एडिटिंग करके अपने घर बैठे अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। इसके लिए आप इन सभी प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हो।

फ्रीलांसिंग से पैसा कमाए।

किनेमास्टर की मदद से आप फ्रीलांसिंग करके भी पैसा कमा सकते हो। अगर आपको Kinemaster से बहुत ही अच्छी खासी Video Editing करना आता है। तो आप फ्रीलांसिंग से अपने घर बैठे बहुत ही अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हो।

बट इसके लिए आपको काइन मास्टर में Professional Video Editing करना आना चाहिए। तभी यह पॉसिबल है। अगर नहीं आता है। तो आप YouTube पर वीडियो एडिटिंग के कई सारे Video Toturail देख सकते हो। अब यह तो मैं यहां पर आपको विस्तार पूर्वक नहीं बता सकता की Video editing kaise sikhe

क्योंकि यहां पर हम बात कर रहे हैं। Kinemaster Se Paisa Kaise Kamaye। फिर भी यहां पर मैं Video Editing सीखने के लिए कुछ हिंट दे देता हूं। जिससे आप बहुत जल्दी वीडियो एडिटिंग सीख सकते हो।

वीडियो एडिटिंग सीखने के तरीके।

वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए आप इन Youtube Chenal को फॉलो करें। Professional Video Editer की YouTube Channel को फॉलो करें। जिस वीडियो का एडिटिंग अच्छा लगे। उसे अपने फोन में डाउनलोड करें। और काइन मास्टर एप से उस वीडियो के जैसा एडिटिंग करने की कोशिश करें।

एक बार में नहीं होगा। लेकिन बार-बार करने पर एक बार जरूर होगा। स्टार्टिंग में आप शॉर्ट वीडियो एडिटिंग करना सीखे। और ऐसे Shorts Editing Video को सेलेक्ट करें। जिसमें बेसिक एडिटिंग हो क्योंकि स्टार्टिंग में आपको सबसे पहले बेसिक एडिटिंग के बारे में जानना होगा। उसके बाद आप आगे बढ़ते जाना।

Best Freelancing Site

अगर आपको काइन मास्टर से बहुत ही अच्छी तरह से Video Editing करना आता है। तो आप कई सारे फ्रीलांसर प्लेटफार्म को ज्वाइन कर सकते हो। कुछ best freelancing platforms का नाम यहां पर मैं दे रहा हूं।

  1. Upowork
  2. Linkdine
  3. Fiverr
  4. guru
  5. Toptal

आप इन Top five freelancing websites में अपना Account Create कर लेना। और अपने प्रोफाइल को अच्छे से सेटअप करना। ताकि जो भी क्लाइंट आपसे वीडियो एडिटिंग करवाने के लिए आपके प्रोफाइल पर आए तो। उसे आपके प्रोफाइल देखकर ही आधे से ज्यादा अंदाजा हो जाए। कि अगर वह आपसे Video Editing करवाएगा। तो उसके लिए बहुत ही ज्यादा बेनिफिट होगा।

Quora Se Paisa Kaise Kamaye in Hindi

Freelancing से पैसा कमाने का तरीका।

अपने Freelancing Profile पर कुछ Best Video Editing करके अपलोड करें। ताकि वह क्लाइंट आपका video editing skills देखकर उस वीडियो से अंदाजा लगा सके की। आप किस तरह से वीडियो एडिटिंग करेंगे।

स्टार्टिंग में आप एक वीडियो के ₹100, ₹200, ₹300 रुपए चार्ज कर सकते हो। क्योंकि स्टार्टिंग में आपको सबसे पहले अपना नेटवर्क बिल्ड करना है। जब आप ढेर सारे क्लाइंट से जुड़ जाएंगे। और वीडियो एडिटिंग काफी अच्छी तरह से करने लगोगे। तो अपना चार्ज धीरे-धीरे बढ़ाते जाना।

और इस तरह से आप काइन मास्टर से फ्रीलांसिंग करके भी अपने घर बैठे बहुत ही अच्छी खासी इनकम कर सकते हो। क्योंकि आज यह सभी वीडियो एडिटर फ्रीलांसिंग के जरिए इतना ज्यादा पैसा बना रहा है।

वो फ्रीलांसर जो हर महीने लाखों कमाते है।

Newmotionmedia

क्लाइंट से एक वीडियो एडिटिंग करने के लिए ₹40000 तक चार्ज करते हैं। और यह प्रतिघंटे लगभग 18 डॉलर इनकम करते हैं।

Gaurav Kumar

यह अपने क्लाइंट से एक Video Editing करने के 55000 तक चार्ज करते हैं। और यह लगभग प्रति घंटे 100 डॉलर की इनकम करते हैं। इस तरह के कई सारे और भी फ्रीलांसर हैं। जो फ्रीलांसिंग करके बहुत ज्यादा इनकम करते हैं। जैसे – Drashti, Shivam, Rohit, Aadita इत्यादि

YouTube से पैसा कमाए।

Kinemaster Se Paisa Kaise Kamaye 2025 | महीने का ₹10000 से ₹25000 तक
Kinemaster Se Paisa Kaise Kamaye 2025 | महीने का ₹10000 से ₹25000 तक

Kinemaster से Video Editing करके पैसा कमाने के लिए YouTube सबसे बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि आज के टाइम में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं। जो यूट्यूब पर सर्च करते हैं। कि Kinemaster Se Video Kaise Banaen तो आप इस तरह के व्यक्ति को Kinemaster video editing skills सिखा सकते हो।

अगर आप दूसरे से अलग बेहतर वीडियो एडिटिंग करके YouTube पर अपलोड करेंगे। तो लोग ( जिसे वीडियो एडिटिंग सीखना है। ) आपसे जुड़ेंगे। मतलब आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करेंगे।

यूट्यूब से पैसा कैसे मिलेगा।

इस तरह से आपके Youtube Chenal पर किसी एक साल के अंदर में 4000 घंटे का watch time और 1000 सब्सक्राइबर पूरा हो जाए। तो आप अपने यूट्यूब चैनल को Google Adsense के लिए Apply कर सकते हो। जिसका Approval मिलने के बाद आप यहां से पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते हो।

ऐसा नहीं है। कि आप यूट्यूब पर काम करोगे। तो सिर्फ यूट्यूब से ही पैसा आएगा नहीं। आप जिस जिस प्लेटफार्म में से पैसा कमाओगे। YouTube उन सभी प्लेटफार्म से पैसा कमाने में बहुत ज्यादा मदद करेगा।

क्योंकि YouTube के जरिए आप उन सभी प्लेटफार्म पर ट्रैफिक भेज सकते हो। जहां से पैसा कमाओगे। और ज्यादा विजिटर जाने के बाद आपका इनकम भी बढ़ जाएगा। इसीलिए यूट्यूब का इस्तेमाल आप अन्य प्लेटफार्म से पैसा कमाने के लिए भी कर सकते हैं।

यूट्यूब स्पॉन्सरशिप से पैसा कमाए।

यूट्यूब पर जब फैन फॉलोइंग ज्यादा बढ़ जाएगा। तो आपसे बहुत सारे वीडियो एडिटर, कंपनी, ब्रांड और डेवलपर अपने वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन का प्रमोशन करने के लिए कहेगा। जिसके लिए आप एक Video Editing App को प्रमोशन के लिए

अपने YouTube Subscriber और वीडियो पर आने वाले व्यूज के हिसाब से 50-50 हजार तक भी चार्ज कर सकते हो। और इस तरह से आप यूट्यूब चैनल के जरिए स्पॉन्सरशिप से भी पैसा कमा सकते हो।

इंस्टाग्राम से पैसा कमाए।

आजकल top video editor भी इंस्टाग्राम पर shorts video editing करके अपना फैन फॉलोइंग बढ़ा के काफी अच्छी खासी इनकम जनरेट कर रहा है। क्योंकि इंस्टाग्राम एक best social media platforms है। जहां पर आजकल फेसबुक और यूट्यूब के मुकाबले ज्यादा Contant Creater उपलब्ध है।

तो इसीलिए आप भी काइन मास्टर से एडिटिंग किए गए वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड करके अपने इंस्टाग्राम पेज पर फॉलोवर बढ़ाकर पैसा कमा सकते हो। अगर आपको नहीं पता कि इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं। और Instagram Se Paisa Kaise Kamaye तो आप यहां पर क्लिक करके इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने से लेकर पैसा कमाने का पूरा तरीका जान सकते हो।

फेसबुक पेज से पैसा कमाए।

Kinemaster Se Paisa Kaise Kamaye 2025 | महीने का ₹10000 से ₹25000 तक
Kinemaster Se Paisa Kaise Kamaye 2025 | महीने का ₹10000 से ₹25000 तक

Kinemaster से Editing किए गए। जिस वीडियो को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड करोगे। उसी वीडियो को Facebook Page पर भी अपलोड करके पैसा कमा सकते हो। बस Video Editing Skills आपका सबसे अलग और हट के होना चाहिए।

जिससे आपका एडिटिंग किए गए। वीडियो लोगों के दिल को भा जाए। मतलब लोग भी आपकी तरह एडिटिंग करना चाहे। अगर आप ऐसा करोगे। तो आप सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर बहुत जल्दी Grow कर जाओगे। जाहिर सी बात है। अगर जल्दी ग्रो होंगे। तो जल्दी फैन फॉलोइंग भी आएगा और फैन फॉलोइंग आएगा तो जल्दी पैसा भी कमा पाओगे।

फेसबुक पेज से पैसा कमाने तरीका।

इन स्ट्रीम एड्स से कमाए।

अगर आप अपने फेसबुक पेज पर 5000 Follower और किसी भी पिछले दो महीने के अंदर में 60000 मिनट का Watch time कंप्लीट कर लेते हो। तो फेसबुक टीम आपके फेसबुक पेज को Monetize कर देता है जिससे आपके प्रत्येक वीडियो पर ऐड चलना शुरू हो जाएगा। और इस तरह से आप Facebook Page से पैसा कमा सकते हो।

स्पॉन्सरशिप से कमाए

स्पॉन्सरशिप आपको यूट्यूब और इंस्टाग्राम के अलावा फेसबुक पर भी मिलता है। यहां पर भी अगर आपका फॉलोअर अच्छा खासा होगा। और आपके प्रत्येक वीडियो पर अच्छी खासी व्यू आयेंगे। तो वीडियो एडिटिंग से रिलेटेड कंपनी ब्रांड अपने एप्लीकेशन को आपके द्वारा प्रमोशन करवाएगा। जिसके लिए आप उस कंपनी ब्रांड से अपने फैन फॉलोइंग के हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते हो। और इस तरह से आप फेसबुक पेज के द्वारा स्पॉन्सरशिप से भी पैसा कमा सकते हो।

एफिलिएट मार्केटिंग से कमाए

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाते हो तो फेसबुक पेज आपको बहुत ही ज्यादा हेल्प करेगा। आप जिस भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक अपने फेसबुक पेज पर शेयर करोगे। उस प्रोडक्ट के Raw Photos और Videos लेकर उसका एक अच्छी तरह से वीडियो एडिटिंग कर लेना।

और उस वीडियो को Facebook Page पर अपलोड करने से पहले उसके डिस्क्रिप्शन में Affiliate Link लगा देना। और फेसबुक पेज पर अपलोड कर देना। जिससे अगर विजिटर आपके वीडियो को देखकर अट्रैक्ट होंगे। तो वह आपके एफिलिएट लिंग से प्रोडक्ट जरूर बाय करेंगे।

जिससे आपका एफिलिएट कमिशन मिलेगा। तो इस तरह से आप फेसबुक पेज के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसा कमा सकते हो।

फेसबुक पेज सेल करके कमाए।

इस तरीके से भी काफी लोग फेसबुक से पैसा कमा रहे हैं। ऐसे बहुत सारे व्यक्ति को मैंने देखा है। कि अपने फेसबुक पेज को बेचकर भी अच्छी खासी इनकम कर रहे हैं। इसके लिए आप अपने किसी एक फेसबुक पेज को पॉपुलर कर लेना। उसके बाद अपने उस फेसबुक पेज के द्वारा दूसरे किसी भी फेसबुक पेज पर फॉलोवर बढ़ाकर उस पेज को बेच के भी पैसा कमा सकते हो।

क्योंकि आज किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी व्यक्ति के लिए फॉलोवर इंक्रीज करना बहुत ही ज्यादा कठिन हो रहा है। तो आज भी इस तरह की बहुत सारे व्यक्ति हैं। जो पॉपुलर – पॉपुलर फेसबुक पेज को बाय करने के लिए 10 से 20000 ₹30000 तक भी देने को तैयार हो जाता है।

तो आप इस तरह से अपने फेसबुक पेज को sell करके भी घर बैठे पैसा कमा सकते हो। और एक बार मैं आपको फिर कहता हूं। यह पॉसिबल तभी होगा। जब आप सबसे अलग और सबसे बेहतर वीडियो एडिटिंग करोगे। इसके साथ ही आपको पेशेंस रखना पड़ेगा। क्योंकि ऑनलाइन पैसा कमाने में समय लगता है।

वीडियो एडिटिंग कोर्स सेल करके कमाए।

Kinemaster Se Paisa Kaise Kamaye 2025 | महीने का ₹10000 से ₹25000 तक
Kinemaster Se Paisa Kaise Kamaye 2025 | महीने का ₹10000 से ₹25000 तक

आजकल हर किसी को Video Editing सीखना पसंद है। मेरे ख्याल से ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा। जो मोबाइल के बारे में थोड़ा बहुत जानता है। वह video editing skills को सीखना नहीं चाह रहा होगा। प्रत्येक व्यक्ति कुछ ना कुछ स्किल लेकर कुछ ना कुछ करने की सोच रहा है।

तो आप अपने video editing skills को जीरो से लेकर Advance video editing का corse बनाकर उसे sell करके भी पैसा कमा सकते हो। और इस तरह के video editing course वाले एड इंस्टाग्राम, युटुब और फेसबुक पर बहुत सारे देखने को मिलता है।

जिसमें वीडियो एडिटर अपने वीडियो एडिटिंग का कोर्स बनाकर यूट्यूब इंस्टाग्राम पर pad ads चलाकर अपने कोर्स को sell करता है। और उससे पैसा कमाता है। तो आप भी अपने वीडियो एडिटिंग का कोर्स बनाकर इस तरह से यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर Pad Ads के द्वारा उससे प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हो।

वेबसाइट बनाकर पैसा कमाए।

Kinemaster से एडिटिंग किए गए वीडियो को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करके भी पैसा कमा सकते हो। बट किनेमास्टर से एडिटिंग किए गए वीडियो को वेबसाइट पर डालकर paisa kaise kamaye वह जानते हैं।

मान लीजिए – आप kinemaster app का वीडियो एडिटिंग करके अपने वेबसाइट पर अपलोड कर देते हो। अब काइन मास्टर के ऑनर को अपने kinemaster app को प्रमोशन करने के लिए वीडियो चाहिए। तो काइनमास्टर का ऑनर गूगल पर किनेमास्टर प्रमोशन के लिए बेहतर वीडियो सर्च करेंगे।

तो इसमें काइन मास्टर के ओनर को आपके द्वारा एडिटिंग किए गए वीडियो मिलता है। वह वीडियो डायरेक्ट डाउनलोड नहीं करेंगे। क्योंकि ऐसा करने पर आप उसे copyright strike दे सकते हो। जिससे उसका बहुत बड़ा नुकसान होगा। तो वह आपके द्वारा एडिटिंग किए गए वीडियो को खरीदेगा। जिसके लिए आप उनसे पैसा चार्ज कर सकते हो।

और इस तरह से आप Kinemaster से Video Editing करके भी वेबसाइट के जरिए पैसा कमा सकते हो। क्योंकि आज के टाइम में हर कोई ब्रांड कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोशन के लिए अच्छी वीडियो एडिटिंग करवाना चाहता है। इसका फायदा आप इस तरह से उठा सकते हो।

स्टॉक वीडियो वेबसाइट से पैसा कमाए।

काइन मास्टर से एडिटिंग किए गए वीडियो से पैसा कमाने के लिए आप कई सारे stock video sites का भी इस्तेमाल कर सकते हो। जैसे अभी के टाइम में best stock video sites है।

  1. Pixabay
  2. Pixels
  3. Shutterstock
  4. Vimeo
  5. iStock

तो आप इन सभी best stock video sites पर अपने एडिटिंग किए गए वीडियो को अपलोड करके पैसा कमा सकते हो। क्योंकि यहां पर पहले से मौजूद बहुत ज्यादा ट्रैफिक होता है। जहां पर किसी को भी आपका वीडियो पसंद आता है।

और वह आपकी वीडियो को पैसे देकर खरीदेगा। तो उसका कमीशन आपको भी मिलेगा। तो इस तरह से आप स्टॉक वीडियो वेबसाइट से भी पैसा कमा सकते हो।

अब शायद आपको पता चल गया होगा। कि Kinemaster Se Paisa Kaise Kamaye तो आप इन सभी तरीकों से काइन मास्टर से पैसा कमा सकते हो। क्योंकि काइन मास्टर एक Professional video editing app free है। जिसके अंदर आप किसी भी तरह से वीडियो एडिटिंग कर सकते हो। अब आईए जानते हैं। काइन मास्टर वीडियो एडिटर बने का तरीका।

किनेमास्टर मास्टर बनने के टिप्स:

Kinemaster Se Paisa Kaise Kamaye 2025 | महीने का ₹10000 से ₹25000 तक
Kinemaster Se Paisa Kaise Kamaye 2025 | महीने का ₹10000 से ₹25000 तक

किनेमास्टर के सभी फीचर्स जाने।

Kinemaster के अंदर बहुत ज्यादा Featurs है। उन सभी को आपको शुरू से लेकर के एडवांस्ड लेवल तक सीखना पड़ेगा। कि कौन-कौन से Featurs का इस्तेमाल करके किस-किस तरह का वीडियो एडिटिंग हो सकता है। मतलब उन सभी फीचर्स को याद करना पड़ेगा।

ताकि जब भी आप Video Editing करना शुरू करें। तो आपको पता चले की वीडियो के किसी भी स्पेशल पार्ट को एडिटिंग करने के लिए कौन सा फीचर्स बेहतर रहेगा। यह आपको हमेशा याद रहना चाहिए तभी आप एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग कर पाओगे।

अलग-अलग स्टाइल के वीडियो बनाएं।

इंस्टाग्राम और युटुब पर एडिटिंग किए गए। Shorst Video को देखें। जो भी वीडियो एडिटिंग पसंद आए तो उस तरह से पहले Video Shoot कर ले। फिर जिस तरह से Instagram और YouTube पर देखें गए वीडियो एडिटिंग किया गया हो। उस तरह से अपने खुद के वीडियो को भी एडिटिंग करने की कोशिश करें।

क्योंकि एडिटिंग किए गए। वीडियो को देखने से आप उस तरह का एडिटिंग नहीं कर पाओगे। जब उस तरह के एडिटिंग करने के लिए कोशिश करोगे तब होगा। क्योंकि देखने से अगर सब कुछ हो जाता तो आज प्रत्येक एडिटिंग किए गए वीडियो देखने वाले व्यक्ति, Video Editer होता। इसीलिए देखने से नहीं होगा, करने से होगा। You can do it

अपनी एडिटिंग स्पीड बढ़ाएं।

शुरुआत में आपका एडिटिंग स्पीड ज्यादा नहीं होगा। लेकिन धीरे-धीरे जब सीखते जाओगे। तो आप अपने एडिटिंग स्किल को बढ़ाते जाना।

ट्रेंडिंग वीडियो को एडिटिंग करे।

आप देखे कि सोशल मीडिया पर किस टाइप के एडिटिंग किए गए वीडियो वायरल हो रहा है। आप उस तरह के भी वीडियो को एडिटिंग करने की कोशिश करें। एक बार में नहीं होगा लेकिन बार-बार करने से जरूर होगा।

अन्य वीडियो एडिटर्स से सीखें।

बहुत सारे Top Video Creater हैं। उनसे Video Editing सीखने की कोशिश करें। Socal Media Platform के द्वारा उनसे जुड़े उनसे जानकारी ले कि Kinemaster Se Video Editing Kaise Karen

वीडियो एडिटिंग करने का तरीका क्या-क्या है। किन-किन तरीकों से वीडियो एडिटिंग किया जाए। Profesnal Video Editing Kaise Karen ये सभी जानकारी ले। और उनसे सीखने की कोशिश करें।

तो आप इस तरह से Kinemaster Video Editing करना सीख सकते हो। और Kinemaster से घर बैठे Video Editing करके पैसा कमा सकते हैं।

Conculation

मुझे उम्मीद है। कि अब आपको पता चल गया वह भी Kinemaster Se Paisa Kaise Kamaye और किन-किन तरीकों से पैसा कमा सकते हो। सब कुछ आपको मालूम हो गया होगा। अगर आपको हमारा यह पोस्ट Kinemaster Se Paisa Kaise Kamaye पसंद आए तो

इसे अपने दोस्तों को भी शेयर कर देना ताकि वह भी Kinemaster Video Editing करके पैसा कमाने के बारे में जान सके। और काइन मास्टर से Video Editing करके पैसा कमा सके।

Kinemaster Me Video Kaise Banaye | KineMaster Tutorial for beginners – in Hindi

फोटो बेचकर पैसा कैसे कमाए? | प्रतिदिन 5$ से 10$ तक।

ब्लागिंग में सबसे ज्यादा पैसा किस कैटेगरी में है। | 5 High Paying Blogs Category

Top 10 Fantasy Cricket Apps | कौन सा फैंटेसी क्रिकेट ऐप है। आपके लिए बेस्ट?

FAQ – Kinemaster Se Paisa Kaise Kamaye

क्या कीनेमास्टर पूरी तरह से फ्री है?

नहीं, काइन मास्टर पूरी तरह से फ्री नहीं है। इसमें कुछ एडवांस फीचर्स है। जिसके लिए आपको रुपया Pay करना पड़ता है। उसके बाद आप

किनेमास्टर के Additional Features का इस्तेमाल कर सकते हो। लेकिन काइन मास्टर के फ्री वर्जन में भी आपको बहुत सारे फीचर्स मिलता है। जो एक Professional Video को एडिटिंग करने के लिए काफी है।

विडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाएं?

Video Editing से पैसा अपने निम्नलिखित तरह से कमा सकते हैं।
1. YouTube पर Video Editing Tutorial सिखा करके पैसा कमा सकते हो।
2. Freelancing से पैसा कमा सकते हो।
3. Facebook Page से पैसा कमा सकते हैं।
4. Instagram से पैसा कमा सकते हो।
5. वीडियो एडिटिंग कोर्स सेल करके पैसा कमा सकते हैं।
6. Video Editing App को Promotion करके पैसा कमा सकते हो

कीनेमास्टर की कीमत कितनी है?

किनेमास्टर की कीमत लगभग ₹800 प्रति मंथ है। और एक ईयर का इसका सब्सक्रिप्शन चार्ज₹4000 लगभग पड़ता है।

किनेमास्टर फ्री में कैसे इनस्टॉल करें?

अपने मोबाइल में उपस्थित प्ले स्टोर या एप स्टोर से काइन मास्टर फ्री में डाउनलोड कर सकते हो। और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या कीनेमास्टर कॉपीराइट फ्री है?

जी हां काइन मास्टर पूरी तरह से कॉपीराइट फ्री है। आप इसके किसी भी एलिमेंट, फीचर्स को अपने वीडियो में उपयोग कर सकते हो। किसी तरह का कोई प्रॉब्लम नहीं होगा।

सबसे अच्छी वीडियो एडिटिंग ऐप कौन सी है?

सबसे बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप के लिस्ट में सबसे पहले काइन मास्टर का ही नाम आता है। इसलिए हम कह सकते हैं कि काइन मास्टर सबसे बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप है। लेकिन कुछ लोग किनेमास्टर से बेहतर वीडियो एडिटिंग Capcut एप्लीकेशन के अंदर करते हैं। तो आप Capcut का भी उपयोगकर सकते हैं।

क्या 2024 में वीडियो एडिटिंग सीखने लायक है?

जी बिल्कुल 2024 तो क्या 2025 में भी वीडियो एडिटिंग सीखना चाहिए। क्योंकि वीडियो एडिटिंग एक ऐसा स्कीम है। जिसे सीखने के बाद आप कई तरीके से पैसा कमा सकते हो। इसीलिए वीडियो एडिटिंग सिखाना बहुत आवश्यक है।

वीडियो एडिटिंग की सैलरी कितनी होती है?

यह बात ना हीं पूछो तो बेहतर है। आज इंडिया में बहुत सारे वीडियो एडिटर दिन के करीब 10 हजार रुपया बना रहे हैं। और एग्जांपल मैंने आपको पहले ही बता दिया की वीडियो एडिटर एक-एक दिन में$100 तक बना रहा है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *