Voter ID Card बनाने का आसान तरीका – जानें सही तरीका!

Voter ID Card बनाने का यह तरीका शायद ही आप जानते होंगे क्योंकि आज के इस डिजिटल इंडिया में हर व्यक्ति डिजिटल काम करना चाहता हैं। आज हमारे देश में करीब 90% से भी ज्यादा व्यक्ति अपने मोबाइल से अनेकों प्रकार का काम कर रहा है। कोई मोबाइल से पैसे कमा रहा है। तो कोई कंप्यूटर शॉप पर जाने की वजह खुद के मोबाइल से सरकारी कारोबार कर रहा है।

For Example :- कोई अपने मोबाइल से आधार कार्ड बना रहा है, तो कोई पैसे का लेनदेन कर रहे हैं!
इसी तरह से दिन प्रतिदिन डिजिटल की ओर बढ़ रही, इस digital इंडिया में हर व्यक्ति डिजिटल बन रहा है।

तो आज मैं आपको बताऊंगा की अगर आप अपने मोबाइल से अपना वोटर आईडी कार्ड बनाते हो, तो आपको किस तरह से सही Address Fill करना चाहिए।

 
ताकि आपका Voter ID Card आपके घर पर पहुंच जाए। इसलिए आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल होगा तो आप इस आर्टिकल को Last तक जरूर पढ़ना
बहुत से व्यक्ति जो अपने मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड बनाते हैं, उन सभी के साथ यह Problems बार-बार होता है। कि कोई बोलता है कि ?

1. मेरा वोटर आईडी कार्ड दूसरे पंचायत में चला गया है
2. मेरा वोटर आईडी कार्ड बार-बार रिजेक्ट हो जाता है 
3. मेरे वोटर आईडी कार्ड को बीएलओ अपॉइंटमेंट नहीं दे रहा है 
4. मेरा वोटर आईडी कार्ड मेरे घर पर नहीं आ रहा है 

तो आज के इस आर्टिकल में मैं उपयुक्त सभी प्रॉब्लम का Answer देते हुए Voter ID Card बनाने का सही तरीका बताऊंगा। ताकि आपको वोटर आईडी कार्ड बनाने में किसी भी तरह का कोई प्रॉब्लम ना हो। और आपका वोटर आईडी कार्ड 2 से 3 महीने के अंदर ही आपके घर पर आ जाए।

तो चलिए आपका बिना टाइम वेस्ट किए सब कुछ Step By Step बताते हैं।


तो सबसे पहला प्रॉब्लम सभी के साथ यह होता है। कि उसका वोटर आईडी कार्ड दूसरे पंचायत में चला जाता है।
 

Voter ID Card दूसरे पंचायत में जाने का कारण।

दोस्त अगर आपके साथ भी यह प्रॉब्लम होता है। आपका वोटर आईडी कार्ड दूसरे पंचायत में चला जाता है। तो आप जब अपना वोटर आईडी कार्ड अपने मोबाइल से बनाते। हो तो आप उसमें अपना एड्रेस गलत भर कर देते हो। इसीलिए आपका वोटर आईडी कार्ड दूसरे पंचायत में चला जाता है। हां मुझे मालूम है कि आप सोच रहे हो कि मैं अपनी वोटर आईडी कार्ड में बिल्कुल परफेक्ट ऐड्रेस डालता हूं लेकिन मैं करूंगा कि आप जो भी एड्रेस डालते हो दूसरे पंचायत में वोटर आईडी कार्ड जाने का कारण गलत एड्रेस फुल करना ही है तो आपको करना क्या चाहिए लिए जानते हैं

सही Voter ID कार्ड बनाने के स्टेप्स – आसान गाइड!

इसके लिए आपको अपने मम्मी पापा का वोटर आईडी कार्ड लेना है। और फिर आपको अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करना है। Voter Helpline डाउनलोड करने के बाद Open करना है। इस ऐप का इंटरफ़ेस कुछ इस तरह से सो होगा

इस ऐप में आपको अपने मम्मी पापा का वोटर आईडी कार्ड के EPIC नंबर को डालकर सर्च करना है। फिर आपके मम्मी या पापा के वोटर आईडी कार्ड का सभी डिटेल्स इस तरह से सो होगा

यहां से आपको Assembly Constituency नंबर और Part No को लिखकर रख लेना है। फिर आपको अपने मोबाइल में Crome Browser को Open करना है उसमें आपको NVPS लिखकर Search करना है। तो आपके सामने इस तरह का पेज Open होगा

यहां पर आपको download PDF पर  क्लिक करना है। उसके बाद आपको अपना State Select करके GO करना है। तो आपके सामने इस तरह का पेज Open होगा

यहां पर आप किस Assembly में रहते हैं। खोज कर Select करना है। फिर नीचे में आपको वो Part No Select करना है। जो आपके अपने मम्मी या पापा के Voter ID Card में से Part No लिखा था।
उसी नंबर को सेलेक्ट कर लेना है। फिर आपको Captcha Fill करना है। उसके बाद Viweपर क्लिक करना है। तो आपके मोबाइल में एक Pdf File डाउनलोड होगा। आप जैसे ही उस PDF File को Open  करेंगै। तो आपके सामने इस तरह का इंटरफेस Show होगा

यहां पर आपको अपना वोटर आईडी कार्ड बनाने में यही सब Address डालना है। जो आपके PDF File में Address दिया है,

Note :- जैसा Address PDF File में दिया गया है। Same वही Address  आपको अपना वोटर आईडी कार्ड बनाने में भी देना होगा। अन्यथा थोड़ा सा भी Word गलत हुआ। तो वह Voter ID कार्ड दूसरे पंचायत में चला जाएगा

वोटर आईडी कार्ड बार बार रिजेक्ट क्यों हो जाता है।

अगर आपका वोटर आईडी कार्ड बार-बार रिजेक्ट कर दिया जाता है। तो आप निम्नलिखित में कोई ना कोई गलती करते हो। इसीलिए
आपका वोटर आईडी कार्ड बार-बार रिजेक्ट हो जाता है,
1. Fake Document लगाते हो/
2. Documents Clear नहीं देते हो/
3. आधार कार्ड के अनुसार नाम नहीं डालते हो/
4. Documents का साइज 1 MB से 5 MB के बीच होना चाहिए/

मेरे Voter ID Card को BLO Appointed नहीं दे रहा है।

अगर आपके  Voter ID Card को BLO Appointed नहीं दे रहा है। तो आपको अपने BLO से Contect करना है। और उसे अपने वोटर आईडी कार्ड का Reffrence Number देना है। फिर आपके वोटर आईडी कार्ड को BLO Appointed दे देगा।

मेरा वोटर आईडी कार्ड मेरे घर पर नहीं आ रहा हैं।

अगर आपका वोटर आईडी कार्ड आपके घर पर नहीं आ रहा ह।  तो आपको अपने BLO से Contact करना है। या आप अपना EPIC Number को Voter Helpline ऐप में डालकर Search करना है। उसके बाद आपको अपने Voter ID Card में यह देखना है। कि 
 
आपके वोटर आईडी कार्ड और आपके अपने मम्मी पापा के वोटर आईडी कार्ड में Part Name दोनों एक ही है, या नहीं! अगर दोनों अलग-अलग होगा तो नहीं आएगा, अगर दोनों Part Name एक ही तरह का है, तो आपका वोटर आईडी कार्ड आपके घर पर जरूर आएगा।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको अपने मोबाइल से Voter ID Card बनाने के लिए कुछ सही तरीके बताए हैं। जो सभी व्यक्ति वोटर आईडी कार्ड बनाने में गलती करते हैं। 
 
I Hop कि आप फिर कभी वोटर आईडी कार्ड बनाने में इस तरह की गलती ना करोगे। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल हेल्पफुल लगा हो। तो आप हमें फॉलो जरूर कर लेना। तो मिलते हैं एक और नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए जय हिंद जय भारत

Leave a Comment